मंगलवार, 26 जून 2012

न्यांगली के भाई ने दी हत्या की सुपारी

न्यांगली के भाई ने दी हत्या की सुपारी
चूरू/सादुलपुर. चूरू में वर्चस्व की जंग थम नहीं रही है। अब वीरेन्द्र न्यांगली हत्याकांड के आरोपी श्यामसुंदर उर्फ श्यामलाल की हत्या की सुपारी दी गई है।

सुपारी वीरेन्द्र न्यांगली के सगे भाई नेपू सिंह व परिवार के उम्मेद सिंह ने दी। पुलिस ने रविवार रात हत्या की फिराक में घूम रहे तीन जनोंं ढिगारला निवासी देवेन्द्र सिंह राजपूत, हरियाणा निवासी शशि प्रताप उर्फ समरजीत उर्फ राहुल तथा रायल बास दादरी निवासी नरेश उर्फ अजय यादव को रेलवे स्टेशन के सामने से गिरफ्तार कर लिया। तीनों पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी दी। पुलिस को इनके पास से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। पुलिस फरार उम्मेद सिंह की तलाश कर रही है।

हथियारों से लैस थे
तलाशी में आरोपी देवीसिंह के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा, आधा दर्जन जिंदा कारतूस, शशि प्रताप के कब्जे से 9 एमएम की एक पिस्टल, दो मैग्जीन, 18 जिन्दा कारतूस, नरेश यादव के कब्जे से 7.65 एमएम की एक पिस्टल, दो मैग्जीन,12 जिन्दा कारतूस तथा गाड़ी के टूल बॉक्स में रखे 65 हजार रूपए मिले। बरामद किए गए रूपए हत्या की सुपारी के बतौर पेशगी लिए गए थे।

डकैती की साजिश रचते छह धरे
अजमेर. पुलिस ने रविवार रात को कोटा की कुख्यात गैंग के छह जनों कोटा निवासी इनायत, साजिद, रहीस उर्फ रिंकू, शेफ उर्फ सोयब, आसिफ तथा आशिक को डकैती की वारदात अंजाम देने से पहले दबोच लिया। यह लोग अजमेर जेल में विचाराधीन बंदी कोटा के सुपारी किलर शहजाद के इशारे पर वारदात को अंजाम देने अजमेर आए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें