सोमवार, 25 जून 2012

श्रीनगर में 'कर्फ्यू' का विरोध करने पर पब्लिक और पुलिस में भिड़ंत

श्रीनगर. श्रीनगर की ऐतिहासिक दो सौ बरस पुरानी पीर दस्तगीर साहिब दरगाह में सोमवार को जबर्दस्त आग लग गई। आग से दरगाह को काफी नुकसान पहुंचा है लेकिन 11वीं शताब्दी के मुस्लिम संत दस्तगीर साहिब के अवशेष पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आग में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन आग के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया।PHOTOS : श्रीनगर में 'कर्फ्यू' का विरोध करने पर पब्लिक और पुलिस में भिड़ंत 

श्रीनगर के खानयार इलाके के लोगों ने यह आरोप लगाया है कि आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम देर से पहुंची। हालांकि, फायर ब्रिगेड विभाग का कहना है कि लोगों ने ही उनके कर्मचारियों को काम करने से रोक दिया और उनकी गाड़ियां वगैरह तोड़ दीं।


दरगाह में आग लगने से नाराज लोगों ने आसपास से गुजर रहे वाहनों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालात को बेकाबू होता देख पुलिस ने सीआरपीएफ की मदद से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी। लेकिन इससे हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ गए और कर्फ्यू जैसे हालात से नाराज लोग सुरक्षा बलों से ही भिड़ गए। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियां बरसाईं। इस दौरान 24 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हो गए। प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। राज्‍य सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

जम्‍मू व कश्‍मीर के कुछ अलगाववादी संगठनों ने विरोध जताते हुए मंगलवार को बंद का ऐलान कर दिया है। दूसरी ओर, राज्‍य के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍लाह ने भी पीर दस्तगीर साहिब दरगाह के खाक होने पर दुख जताते हुए कहा कि वक्‍फ बोर्ड दरगाह का जल्‍दी से जल्‍दी निर्माण करवाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें