दिनांक 02.06.2012 को प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5 के लिये आयोजित तृतीय श्रेणी (प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय) अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा, 2012 का परिणाम एवं विज्ञापित पदों के दुगुने अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन हेतु उनके प्राप्तांकों की श्रेणीवार कटऑफ दिनांक 26.06.2012 को विभागीय वेबसाईट ूण्तंरचंदबींलंजण्हवअण्पद पर अपलोड करवा दी गई है। दस्तावेज सत्यापन के योग्य अभ्यर्थी उक्त वेबसाईट पर उपलब्ध विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे भरकर अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्णता, शौक्षणिक एवं प्रशौक्षिक योग्यता आदि की सत्यापित प्रतियां एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र की प्रति संलग्न कर मूल दस्तावेज के साथ व्यक्तिशः जिला परिषद कार्यालय में दिनांक 3 एवं 4 जुलाई 2012 को प्रातः 9.30 बजे उपस्थित होंवे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
एवं अति. परीक्षा नियन्त्रक
जिला परिषद, बाड़मेर
इस कार्यालय द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2012, की लिखित परीक्षा जो दिनांक 02.06.2012 को आयोजित हुई थी। उक्त परीक्षा में विज्ञापित रिक्तियों के दुगुने अभ्यार्थियों को निम्नलिखित कट ऑफ के अनुसार अपने मूल अभिलेखों के परीक्षण हेतु बुलाने के लिए चयन किया जाता है।
मूल अभिलेख परीक्षण हेतु इन अस्थाई (च्तवअपेपवदंस) रुप से चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा का विस्तृत आवेदन पत्र विभाग की वेबसाईट ॅण्तंरचंदबींलंजण्हवअण्पद से डाउनलोड कर, उसे पूर्ण रुप से भरकर, अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्णता, शौक्षणिक एवं प्रशौक्षिक योग्यता आदि दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र की प्रति संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ व्यक्तिशः जिला परिषद कार्यालय में दिनांक 03.07.2012 एवं 04.07.2012 को प्रातः 9.30 बजे आवश्यक रुप से उपस्थित होवें। अभिलेखों के परीक्षण एवं अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच के पश्चात पात्र अभ्यर्थियों की वरीयता सूची निर्धारित की जाकर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रकि्रया अपनाई जाएगी।
कट ऑफ माक्र्स
वर्गसामान्य शिक्षकविशोष शिक्षक
डत्टप्भ्प
सामान्य
सामान्य132.6786.9374.53
महिला117.00--69.27
विधवा85.33---
परित्यक्ता80.67---
अजा
सामान्य100.27---
महिला84.67---
विधवा101.20---
परित्यक्ता----
अजजा
सामान्य94.80---
महिला90.93---
विधवा----
परित्यक्ता----
अपिजा
सामान्य119.40-110.47-
महिला107.13---
विधवा57.73---
परित्यक्ता88.47---
विशेष पि. व.सामान्य122.33--
महिला111.60---
विधवा----
परित्यक्ता----
दण्डवत आरक्षण
पुरुषमहिला
उत्कृष्ट खिलाडी77.0077.00
भूतपूर्व सैनिक-
निशक्तजन ठसपदसकध्स्ट65.9387.20
निशक्त जन भ्प्-
निशक्त जन स्क्ध्ब्च्100.67112.53
परिणाम रोका गया निम्नांकित अभ्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका गया है 55100760, 55104363, 55106207,
55109820, 55109508
उपरोक्त कटऑफ अंक रिक्तियों के दुगुने अभ्यर्थियों के बराबर जारी किये गये है। कटऑफ अंकों के समान अथवा अधिक अंक प्राप्त करने का आशय अंतिम रुप से चयन नहीं है। अभ्यिर्थियों को विदित रहे कि उनकी अभ्यर्थिता बिलकुल अस्थाई (च्तवअपेपवदंस) है तथा इसका निर्णय अभ्यर्थी के शौक्षणिक, वर्ग एवं अन्य मूल अभिलेखों के परीक्षण उपरान्त ही निर्धारित होगा।
कृते जिला कलक्टर एवं
परीक्षा नियन्त्रक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें