बुधवार, 27 जून 2012

ग्रीन बाडमेर अभियान के तहत वृहद स्तर पर होगा पौधारोपण



ग्रीन बाडमेर अभियान के तहत वृहद स्तर पर होगा पौधारोपण 


बाडमेर, 27 जून। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने वशार ऋतु के मद्दे नजर जिले में ग्रीन बाडमेर अभियान चलाया जाकर वृहद स्तर पर पौधारोपण करने के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण कर रेगिस्तान में नखलिस्तान के सपने की सार्थक पहल की जाए। बुधवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक में उन्होने अभियान के लिए वन विभाग को व्यापक तैयारियां के निर्दो दिए। 
उन्होने अभियान के दौरान जिले में सरकारी तथा निजी िक्षण संस्थाओं, राजीव गांधी सेवा केन्द्रों, नरेगा के तहत निर्मित टांकों, उचित मुल्य की दुकानों तथा नगर पालिका बाडमेर तथा बालोतरा क्षेत्र में प्रत्येक घर के आगे एकएक पौधा लगाने के निर्दो दिए। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा में प्रत्येक फैक्ट्री में 5050 पौधे लगाकर उनके संरक्षण की हिदायत दी ताकि औद्योगिक प्रदूशर्ण से निजात मिल सकें। उन्होने बाड़मेर में ठोस कचरा निस्तारण के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए है। 
इस मौके पर डॉ. प्रधान ने कहा कि जिले के पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूषण रोकने के लिए ठोस कार्यवाही अति आवश्यक है। उन्होंने बाड़मेर में होटलों व अस्पतालों से निस्तारित ठोस कचरे के संबंध में उन्हें पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने गेहू रोंड पर ठोस कचरा के निस्तारण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने को कहा तथा समस्त शहर का कचरा संग्रहित कर यहां लाने के निर्देश दिए। 
उन्होने बताया कि ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक की थैलियां पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, इसलिए इसके प्रचलन पर रोक लगाने की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने चाय की दुकानों पर प्लास्टिक के कपों को भी सीधे नालों या नालियों में नहीं डालकर वहां कचरा पात्रों में संग्रहित करने के लिए संचालकों को पाबंद करने की हिदायत दी। उन्होंने केन्द्र सरकार गुटखों के पाउच पर रोक लगाने सम्बन्धी निर्णयों को भी कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होने आगामी दिनों में विद्यालय खुलने पर प्रार्थना सभाओं में बालकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने के निर्दो दिए। 
डॉ. प्रधान ने हरित बाडमेर के तहत व्यापक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग तथा अन्य विभागों की मांग के अनुरूप जिले की पारिस्थिति के अनुसार पौधे तैयार करने को कहा। साथ ही पूर्व में हरित राजस्थान के तहत किए गए पौधारोपण की जीवितता पर चर्चा की। 
बैठक में उपवन संरक्षक बी.आर. भादू समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
बैठक स्थगित 
बाडमेर, 27 जून। गुरूवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है। उक्त जानकारी उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आलोक पाण्डेय ने दी। 
0- 


-2- 
छतीसग के महामहिम राज्यपाल 
श्री भोखर दत्त आज बाडमेर आएगें 
बाडमेर, 27 जून। छतीसग के महामहिम राज्यपाल श्री भोखर दत्त अपनी एक दिवसीय यात्रा पर आज बाडमेर आएगें। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल श्री भोखर दत्त राजकीय वायुयान से प्रातः 7.00 बजे उतरलाई एयरफोर्स स्टोन पहुंचेगे। वे प्रातः 7.15 बजे उतरलाई से प्रस्थान कर प्रातः 9.45 बजे मुनाबाव पहुंचेगे। मुनाबाव से 11.30 बजे प्रस्थान कर वे 13.30 बजे जसाई जाएगें। जहां से 15.30 बजे प्रस्थान कर 16.00 बजे उतरलाई एयरफोर्स स्टोन पहुंचेगे। इसके बाद वे उतरलाई एयरफोर्स स्टोन से 16.15 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 
अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष 
दिनो तरवाडी कल समदडी आएगें 
बाडमेर, 27 जून। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दिनो तरवाडी भाुक्रवार को समदडी आएगें। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तरवाडी 29 जून को दोपहर 12.00 बजे आबूरोड से प्रस्थान कर दोपहर 3.00 बजे भांखरीवास, नया वास समदडी पहुंचेगे तथा सामाजिक कार्यक्रम में भारीक होने के बाद सायं 5.00 बजे रामदेवरा के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें