रविवार, 30 अक्तूबर 2011

हर मोर्चे पर विफल है गहलोत सरकार : सांसद


हर मोर्चे पर विफल है गहलोत सरकार : सांसद

निकटवर्ती रेवतड़ा के दूदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

सायला रेवतड़ा के दूदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल सायला के स्नेह मिलन समारोह का आयोजन जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई, लूट, अपहरण व हत्या जैसी घटनाएं दिनों-दिन बढ़ रही हैं। कांग्रेस शासन में महिलाएं एवं आम-जन सुरक्षित नहीं है।

कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। इस मौके सांसद पटेल ने मौजूदा राज्य सरकार को असक्षम एवं असफल बताया। पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब जालोर विधानसभा क्षेत्र की जनता स्थानीय विधायक से हिसाब मांगेगी कि उन्होंने जालोर की जनता के लिए क्या कार्य करवाए हैं। पूर्व सरपंच नारायणसिंह राजपुरोहित ने रेवतड़ा में खारा पानी से निजात दिलाने की मांग की। मंडल अध्यक्ष कालूराम राजपुरोहित ने आभार भाषण देते हुए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष परशुराम राजपुरोहित व जबर सिंह ने किया। इस मौके पूर्व प्रधान हड़मतसिंह सोढ़ा, जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह, भवानीसिंह चम्पावत, मंडल उपाध्यक्ष उदयसिंह परमार, हाजाराम चौधरी, महामंत्री रगाराम देवासी, श्यामकरणसिंह, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेन्द्र माहेश्वरी, मंत्री जबरा राम माली व जबर सिंह राजपुरोहित सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत : रेवतड़ा में चुन्नीलाल राजपुरोहित हिराणी के सौजन्य में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के स्नेह मिलन समारोह में भाजपा मंडल सायला के नवनियुक्त अध्यक्ष कालूराम राजपुरोहित, उपाध्यक्ष उदयसिंह परमार, हाजाराम चौधरी, खेतसिंह राठौड़, परशुराम राजपुरोहित, जोमताराम हीरागर एवं मंडल महामंत्री रगाराम देवासी, श्यामकरणसिंह, मंत्री जबरा राम माली, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र माहेश्वर सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

गो-कल्याण महोत्सव : दूसरे दिन विधि विधान से किया यज्ञ, दी आहुतियां


गो-कल्याण महोत्सव : दूसरे दिन विधि विधान से किया यज्ञ, दी आहुतियां

गो पूजन के साथ हुआ शृंगार

संतों का होने लगा समागम, वक्ताओं ने कहा - सभी को आगे आना होगा गोसंवर्धन के लिए

रानीवाड़ा/सांचौर निकटवर्ती मनोरमा गोलोक तीर्थ नंदगांव में चल रहे सुरभि महामंत्र अनुष्ठान के तीसरे दिन शनिवार को साधकों ने गो पूजन के साथ यज्ञाग्नि में आहुतियां दी। गो ऋषि स्वामी दत्तशरणानंद महाराज के सानिध्य एवं वेदविद गंगाधर पाठक के आचार्यत्व में ब्राह्मणों ने वैदिक विधि विधान से यज्ञ किया। इस दौरान यज्ञ मंडल में सवत्सा गायों, बछड़ों और नंदी का पूजन किया गया। गोवंश को चांदी के आभूषण और वस्त्र भी पहनाए गए। इसके बाद यजमानों और ब्राह्मणों ने गोमाता की विधि विधान से पूजा की। स्वामी दत्त शरणानंद महाराज ने भी यज्ञाग्नि के दर्शन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्रवणसिंह राव ने बताया कि सुरभि महामंत्र अनुष्ठान 4 नवंबर तक चलेगा। इसके साथ ही भारतीय गो-कल्याण महामहोत्सव का दूसरा चरण शुरू होगा। जिसमें नामी कथाकार रमेश भाई ओझा गो-कथा करेंगे। इसके अलावा देश-प्रदेश से आने वाले साधु संत एवं मनीषी गोमाता के महत्व पर व्याख्यान देंगे।

संगोष्ठी का आयोजन

आयोजन समिति के सदस्य जानकी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गो-कल्याण महोत्सव के तहत 4 नवंबर से 10 नवंबर तक रोजाना शाम साढ़े तीन बजे से साढ़े छह बजे तक गो-संगोष्ठियों का आयोजन होगा। जिसमें देश के प्रमुख गो सेवी चिंतक, विचारक, विद्वान, वैज्ञानिक, यज्ञाचार्य, कृषि वैज्ञानिक, नेता एवं समाजसेवी हिस्सा लेंगे। संगोष्ठियों का केंद्रीय विषय ‘गाय द्वारा मानव जाति एवं समष्टि प्रकृति का कल्याण’ रहेगा। संगोष्ठी में कई संत-महात्मा भी शरीक होंगे।

तीन दिन में आए 30 हजार सैलानी


तीन दिन में आए 30 हजार सैलानी

शहर की होटलें फुल, लगातार बढ़ रही है पर्यटकों की संख्या


जैसलमेर  स्वर्णनगरी में इन दिनों बड़ी संख्या में देशी विदेशी सैलानी भ्रमण के लिए पहुंच रहे हैं। दीपावली के अगले दिन से ही सैलानियों की आवक बढ़ गई है। अनुमान के मुताबिक गत तीन दिनों में 30 हजार से अधिक देशी विदेशी सैलानी स्वर्णनगरी का भ्रमण करने आए हैं।

दीपावली के बाद स्वर्णनगरी में गुजराती सैलानियों की आवक एकाएक बढ़ जाती है। शहर के लगभग हर प्रमुख पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार दिखाई दे रहे हैं। वहीं पर्यटन व्यवसायी भी सैलानियों की आव भगत करने में मशगूल हैं। शहर की प्रमुख होटलें फुल हो चुकी हैं।

दीपावली के अगले दिन से ही लगातार सैलानियों की आवक बढ़ रही है। गत तीन दिनों में करीब 30 हजार से अधिक देशी विदेशी सैलानी स्वर्णनगरी पहुंच चुके हैं। सैलानियों की बंपर सीजन के चलते शहर स्थित बजट होटलें इन दिनों फुल चल रही है। वहीं तापमान में गिरावट आने के साथ ही विदेशी बजट सैलानियों की भी आवक बढ़ गई है। दीपावली के अवकाश के चलते आगामी दो-तीन दिनों में देशी पर्यटकों की संख्या बढऩे के भी आसार जताए जा रहे है।

पार्किंग में वाहन खड़े करने की जगह नहीं

शहर के सभी प्रमुख पार्किंग स्थल इन दिनों वाहनों से अट गए है। हनुमान चौराहा पार्किंग, दुर्ग पार्किंग, पटवा हवेली पार्किंग, गड़सीसर पार्किंग में वाहन पार्क करने की जगह नहीं मिल रही है। गुजरात से आने वाले सैलानी निजी वाहनों से आने के कारण शहर में इन दिनों वाहनों की रेलमपेल बढ़ गई है।

विदेशी सैलानी भी बढ़े

गत एक सप्ताह से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। तापमान में गिरावट के साथ ही विदेशी सैलानियों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। इन दिनों स्वर्णनगरी भ्रमण पर बजट क्लास विदेशी सैलानी पहुंच रहे है। इसी के साथ भी विदेशी पर्यटकों के ग्रुप भी बड़ी संख्या में जैसलमेर में आ रहे है।

"आमजन के हितो की रक्षा सर्वोपरि"



"आमजन के हितो की रक्षा सर्वोपरि"

जैसलमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस संगठन में महासचिव के तौर पर शामिल करने के बाद पहली बार जैसलमेर पहुंची सुनीता भाटी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यहां करीब सवा चार बजे पुराने चंुगी नाके के पास पहुंची भाटी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और उनका अभिनंदन किया और कांग्रेस की प्रदेश महासचिव बनने पर बधाई दी।

स्वागत से अभिभूत श्रीमती भाटी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस शासन के दौरान हर गरीब व आम आदमी के हितों की रक्षा होगी और सरकार हर वर्ग के लोगों को राहत पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने सरहदी जैसलमेर जिले की समस्याओं के बारे में कहा कि वे प्रदेश स्तर पर उन समस्याओं को उठाएंगी और जिले के विकास में हरसंभव सहयोग करेंगी।

इस दौरान यहां पहुंचे स्वामी प्रतापपुरी का उन्होंने आशीर्वाद लिया। यहां कार्यकर्ता शंकरलाल व्यास, शिवकुमार केवलिया, यासीन, मठार खां, शैतानसिंह, नाथुराम, गोपालसिंह, गणेश सुदा सहित कई कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की और स्वागत किया। स्वागत के बाद कार्यकर्ताओं के साथ में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचीं और लोगों के सहयोग के लिए आभार जताया।

पोकरण. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की महासचिव सुनीता भाटी के निर्वाचित होने के बाद शनिवार को पहली बार पोकरण आगमन पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जयनारायण व्यास सर्किल पर मालाएं पहना कर स्वागत किया। श्रीमती भाटी के शनिवार को दोपहर 12 बजे यहां पहुंचने पर व्यास सर्किल पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नंदकिशोर गांधी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मौलवी इस्माइल, महामंत्री आवड़दान उज्वल, जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री जगदीश व्यास, सरपंच इस्माइलखां मेहर गोमट, शिक्षाविद रामनारायण पुरोहित, जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस डेलीकेट बलवंतसिंह जोधा, कांग्रेस कार्यकर्ता व पूर्व सरपंच अलसाराम मेघवाल, हाथीसिंह एकां, शिवकुमार मेवाड़ा, हाजी कासमदीन, चंडीदान रतनू, वेणीदान, एडवोकेट मजीद मेहर, प्रदीपसिंह भाटी, केडी उज्वल सहित कार्यकर्ताओं ने उनका मालाएं पहना कर स्वागत किया।

भाटी ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने जयनारायण व्यास, बाबा साहब अंबेडकर व महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर मालाएं पहनाकर उन्हें नमन किया। इससे पूर्व लवां गांव में पूर्व उपप्रधान खिंवणी पालीवाल, पूर्व सरपंच जितेन्द्र पालीवाल, वासूदेव पालीवाल सहित ग्रामीणों ने उनका ढोल- नगाड़ों के साथ स्वागत किया तथा गुड़ बांट कर खुशी का इजहार किया।

रामदेवरा. प्रदेश कांग्रेस महासचिव पद पर निर्वाचित होने के बाद सुनीता भाटी शनिवार दोपहर एक बजे बाद रामदेवरा पहुंची। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से स्थानीय गणेश मंदिर परिसर के पास माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने गणेश मंदिर में पूजा करने के बाद बाबा की समाधि के दर्शन किए तथा मिश्री, पताशा व नारियल का भोग लगाया। मंदिर के पुजारी बद्रीनारायण छंगाणी ने पूजा-अर्चना करवाई व पवित्र झारी के जल का आचमन करवाया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष मोतीलाल पुरोहित, आंबाराम, पूनमचंद कुमावत, रामनिवास चौधरी, अरूण चाण्डक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

तीन माह से एएनएम ड्यूटी से नदारद

तीन माह से एएनएम ड्यूटी से नदारद

कुड़ला पंचायत का मामला 
रावतसर  कुड़ला गांव में नियुक्त एएनएम राजबाला सांखला पिछले तीन माह से ड्यूटी पर नहीं आ रही है। इससे ग्रामीणों को प्राथमिक इलाज के लिए भी भटकना पड़ रहा है। कुड़ला सरपंच रेखाराम चौधरी ने बताया कि एएनएम पिछले तीन माह से नहीं आ रही है। ग्रामीणों को इलाज के लिए शिव कर या बाड़मेर जाना पड़ता है। ऐसे में प्रसव तो दूर, प्राथमिक उपचार की सुविधा भी नहीं मिल रही है। शिव कर पीएचसी प्रभारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि इस बारे में उन्होंने एएनएम को नोटिस भी दिया लेकिन जवाब नहीं आया। इस बारे में ब्लॉक सीएमएचओ को सूचित कर दिया है। सिणधरी के बीसीएमएचओ डॉ.संजीव मित्तल ने बताया कि एएनएम के खिलाफ नोटिस निकाल दिया है। लेकिन अभी तक जवाब नहीं आया है। इस बारे में एक बार और नोटिस जारी किया जाएगा। उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

॥तीन माह से एएनएम का ड्यूटी पर नहीं आना गलत है। इस बारे में ब्लॉक सीएमएचओ से बात कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।ञ्जञ्ज डॉ. अजमल हुसैन, सीएमएचओ बाड़मेर।

धोरों के बीच लोक संगीत के साथ डिनर

धोरों के बीच लोक संगीत के साथ डिनर


जैसलमेर  स्वर्णनगरी में इन दिनों गुजराती सैलानियों की रेलमपेल लगी हुई है। प्रतिदिन 10 से 15 हजार गुजराती पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। परिजनों के साथ निजी व किराए के वाहनों में आने वाले ये सैलानी दिन भर शहर भ्रमण के बाद शाम को धोरों पर पहुंचकर लोक संगीत की धुनों के बीच डिनर का लुत्फ उठाकर दिन भर की थकान मिटा रहे हैं। पर्यटन व्यवसायी बताते हैं कि यहां आने वाले गुजराती सैलानी डेढ़ से दो दिन रुकते हैं। सुबह व दोपहर तक यहां पहुंचकर कुछ एक पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हैं। वहीं अगले दिन शहर सहित आसपास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हुए शाम को सम के मखमली धोरों पर पहुंचते हैं। जहां कैमल सफारी का लुत्फ उठाया जाता है। दो दिन की इस भाग दौड़ के भ्रमण की थकान वे धोरों के बीच बने रिसोर्ट में डांस डिनर व कैम्प फायर से मिटाते हैं।

सांझ होते ही धोरों पर भीड़

शाम होते ही सम व खुहड़ी के मखमली धोरों पर सैलानियों का जमावड़ा लग जाता है। ऊंट सवारी का आनंद उठाने के साथ साथ सूर्यास्त के अद्भुत नजारे को देखने के लिए हर कोई बेताब नजर आता है। करीब दो-तीन घंटे धोरों पर मस्ती के बाद सैलानियों के दल बुकिंग के अनुसार अपने रिसोर्ट पहुंचते हैं जहां उनके लिए भव्य डिनर पार्टी का इंतजाम होता है। लोक कलाकारों के दल उनके लिए शानदार प्रस्तुतियां देकर उनका मनोरंजन करते हैं और वे इस दौरान स्नेक्स व सॉफ्ट ड्रिंक का लुत्फ उठाते हैं। वर्तमान में सम व खुहड़ी में गुजराती सैलानियों के लिए राजस्थानी व्यंजन भी बनाए जा रहे हैं जिन्हें डिनर में परोसा जाता है।
जैसलमेर में देखने लायक कई स्थान है। छोटे से टूर प्लान में एक दो दिन में ही पूरा भ्रमण करना पड़ता है। साथ ही साथ एक पर्यटन स्थल को देखे बिना नहीं चलता। ऐसे में पूरा दिन थकावट भरा रहता है। मगर शाम के समय धोरों पर डांस व डिनर का लुत्फ पूरी थकान मिटा देता है।
अविनाश पटेल, गुजराती सैलानी

शराब ठेके पर प्रौढ़ शिक्षा अभियान का फर्नीचर!


शराब ठेके पर प्रौढ़ शिक्षा अभियान का फर्नीचर!

. बाड़मेर जिन दरी पट्टियों व स्टूलों पर बैठकर पहले जहां प्रौढ़ जन आखर ज्ञान लिया करते थे, उन पर अब शराब की महफिलें जमने लगी हैं। जोधपुर रोड पर स्थित बीएनसी चौराहे के नजदीक स्थित एक अंग्रेजी शराब के ठेके के पास बने हॉल में चलने वाले मयखाने में बाड़मेर प्रौढ़ शिक्षा समिति की दरी पट्टियां व स्टूलों पर दिनभर जाम छलकते हैं, पर संबंधित विभागों को इसकी खबर तक नहीं। भास्कर टीम की पड़ताल में यह बात सामने आई।

अभियान समायोजित हुआ, सामग्री का हिसाब नहीं : बाड़मेर प्रौढ़ शिक्षा समिति व अनौपचारिक शिक्षा अभियान पहले साक्षरता अभियान में और अब ‘साक्षर भारत मिशन 2012’ में मर्ज हो गया, पर ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले केंद्रों के फर्नीचर का हिसाब-किताब किसी के पास नहीं। सूत्रों के अनुसार बाड़मेर प्रौढ़ शिक्षा समिति व अनौपचारिक शिक्षा अभियान खत्म हुआ तो प्रेरकों को सरकारी सामग्री नजदीकी स्कूलों में जमा करवाकर प्राप्ति रसीद जमा करवाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद अधिकांश प्रेरकों ने सामग्री जमा ही नहीं करवाई और संबंधित अधिकारियों ने भी इसको लेकर सख्ती नहीं बरती। आज स्थिति यह है कि शिक्षा की अलख जगाने के लिए भेजी गई लाखों रुपए की सरकारी सामग्री शराब के ठेकों तक पहुंच गई है। इस संबंध में साक्षरता के संबंधित अधिकारी पीपी व्यास से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।

जिला आबकारी अधिकारी बोले, हमारी नहीं पुलिस की ड्यूटी : इस संबंध में जब जिला आबकारी अधिकारी गणेशाराम चौधरी से पूछा गया कि क्या अंग्रेजी शराब के ठेके के पास हॉल में बिठाकर शराब पिलाने के लिए कोई लाइसेंस जारी हुए हैं? इस पर उनका जवाब था कि आबकारी विभाग से शराब ठेके के लिए लाइसेंस दिए गए हैं, ठेके पर ठेकेदार शराब की बिक्री कर सकता है। अब ठेके के पास में यदि शराब परोसी जाती है तो इसके लिए पुलिस की ड्यूटी है पाबंद करे, हमारी नहीं।


यदि ऐसा है तो कार्रवाई करेंगे
॥यदि इस तरह से खुले आम बिना लाइसेंस शराब बार चल रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।’’ संतोष चालके, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर

कल ही पता करवाती हूं

॥यदि ऐसा है तो गंभीर मामला है। कल ही इसका पता करवाकर जांच करवाती हूं। यदि ऐसा मामला पाया जाता है तो आवश्यक कार्रवाई होगी।’’ डॉ. वीना प्रधान, जिला कलेक्टर, बाड़मेर।

फर्जी आईडी पर ली सिम से किया था पाक में संपर्क


फर्जी आईडी पर ली सिम से किया था पाक में संपर्क
श्रीगंगानगर सीमा पार से आ रही अवैध सामान की खेप लेने की फिराक में बीएसएफ के हाथ लगे निशानसिंह उर्फ सोनू ने किसी दूसरे व्यक्ति की आईडी पर सिम लेकर पाकिस्तान में कई बार संपर्क किया था। पुलिस, बीएसएफ और खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में निशानसिंह ने कुछ खास नहीं बताया है। निशानसिंह के कुछ बताने पर ही कार्रवाई आगे बढ़ सकती है। उससे सोमवार को फिर खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधि संयुक्त रूप से पूछताछ (जेआईसी) करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, अब तक हुई पूछताछ में सामने आया है कि निशानसिंह कई दिनों से पाकिस्तान से अवैध हथियारों व मादक द्रव्यों की खेप लेने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसने पाकिस्तान में हथियार और मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले गिरोह से संपर्क किया। पंजाब बॉर्डर पर चौकसी ज्यादा होने पर उसने डिलीवरी प्वाइंट बदल दिया, फिर मदेरां बॉर्डर पर डिलीवरी देना तय हुआ। यहां वह निर्धारित समय से कुछ लेट हो गया। इसी कारण पाकिस्तान की ओर से डिलीवरी देने आए लोग बार-बार सीमा पार तारबंदी के पास मंडराते रहे। उनकी हरकत बीएसएफ को नजर आ गई।

निशानसिंह से मिली सिम की कॉल डिटेल निकलवाने पर सामने आया है कि उसने यह सिम पंजाब के किसी ग्रामीण के नाम पर ली है। इससे बरामद हुई मोटरसाइकिल उसी की है। बीएसएफ ने 22 अक्टूबर की रात को मदेरां के पास बॉर्डर एरिया में निशानसिंह निवासी पल्लामेघा को पकड़ा था। इसी दौरान सीमा पार तारबंदी के पास पाकिस्तान के कुछ व्यक्ति सामान लेकर आए थे। निशानसिंह के अनुसार, वह अपने साथी के साथ पाकिस्तान से आने वाली हथियारों व मादक पदार्थों की खेप लेने आया था। बीएसएफ की कार्रवाई के दौरान उसका साथी फरार हो गया।

पूछताछ जारी

सीमा क्षेत्र में पकड़े गए युवक से अभी पूछताछ चल रही है। अगले दिनों में जेआईसी फिर शुरू होगी। इसमें मामला कुछ स्पष्ट होने की संभावना है।

रुपिंद्रसिंघ, एसपी, श्रीगंगानगर।

दिवाली के बाद गुलाबी ठंड ने दी दस्तक


दिवाली के बाद गुलाबी ठंड ने दी दस्तक

तापमान में भी गिरावट

बाड़मेर  दीपावली के साथ ही सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। आम दिनों में जहां सूर्य की तीखी किरणें लोगों के पसीने छुड़ाया करती थी वहीं अब सूर्य भी दक्षिण की ओर झुक गया है। जिससे दिनभर मौसम सुहाना बना रहता है। तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ठंडी हवाओं के कारण मौसम में गुलाबी ठंड घुलने लगी है। वहीं रात में ठंड से बचने के लिए लोगों ने रजाइयां बाहर निकाल ली है। मौसम में बदहाल के साथ ही सर्दी, जुकाम सहित मौसम जनित बीमारियों ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है। सर्दियों को लेकर बाजार में भी स्वेटर, जैकेट और शॉल की दुकानें सजनी शुरू हो गई है।

रात में रजाई की ओट : कुछ दिन पहले जहां लोग घर के आंगन और छत पर सोया करते थे वे अब बंद कमरों में सोने लगे है। वहीं रात में पंखे भी बंद कर देते है। रात ढलने के साथ बढ़ती ठंड के कारण लोगों को रजाई ओढऩी पड़ रही है।