रविवार, 30 अक्तूबर 2011

दिवाली के बाद गुलाबी ठंड ने दी दस्तक


दिवाली के बाद गुलाबी ठंड ने दी दस्तक

तापमान में भी गिरावट

बाड़मेर  दीपावली के साथ ही सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। आम दिनों में जहां सूर्य की तीखी किरणें लोगों के पसीने छुड़ाया करती थी वहीं अब सूर्य भी दक्षिण की ओर झुक गया है। जिससे दिनभर मौसम सुहाना बना रहता है। तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ठंडी हवाओं के कारण मौसम में गुलाबी ठंड घुलने लगी है। वहीं रात में ठंड से बचने के लिए लोगों ने रजाइयां बाहर निकाल ली है। मौसम में बदहाल के साथ ही सर्दी, जुकाम सहित मौसम जनित बीमारियों ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है। सर्दियों को लेकर बाजार में भी स्वेटर, जैकेट और शॉल की दुकानें सजनी शुरू हो गई है।

रात में रजाई की ओट : कुछ दिन पहले जहां लोग घर के आंगन और छत पर सोया करते थे वे अब बंद कमरों में सोने लगे है। वहीं रात में पंखे भी बंद कर देते है। रात ढलने के साथ बढ़ती ठंड के कारण लोगों को रजाई ओढऩी पड़ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें