सोमवार, 14 दिसंबर 2015

वाराणसी।हेमा उपाध्याय मर्डर: वाराणसी से मुख्य आरोपी साधु अरेस्ट, मोबाइल और ATM बरामद



वाराणसी।हेमा उपाध्याय मर्डर: वाराणसी से मुख्य आरोपी साधु अरेस्ट, मोबाइल और ATM बरामद  


मुंबई के हाई-प्रोफाइल चित्रकार हेमा उपाध्याय हत्याकांड में सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। आरोपी शिवकुमार राजभर उर्फ साधु को बड़ागांव थानाक्षेत्र के कविरामपुर गांव से स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया।

मुंबई पुलिस और एसटीएफ की वाराणसी इकाई के संयुक्त आपरेशन में यह सफलता मिली। बता दें कि चित्रकार हेमा उपाध्याय और उनके वकील हरीश भंबानी के शव शनिवार को कांदीवली के एक नाले में मिली थी। हेमा शुक्रवार की शाम से लापता थीं। सफाई कर्मचारी की सूचना पर मुंबई पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया और छानबीन शुरू की थी।

शिवकुमार के कब्जे से हेमा-हरिश के एटीएम और मोबाइल मिले

आरोपी शिवकुमार के कब्जे से हेमा और हरीश के कई एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। मुंबई पुलिस उसे साथ लेकर रात में रवाना होगी। कविरामपुर (बड़ागांव) निवासी शिवकुमार की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस ने लखनऊ में यूपी पुलिस के आला अफसरों से संपर्क साधा था। इस काम का जिम्मा वाराणसी एसटीएफ को सौंपा गया।

घर पहुंचते ही एसटीफ ने धरा

सोमवार सुबह कैंट रेलवे स्टेशन से शिवकुमार किसी साधन से बड़ागांव स्थित अपने घर पहुंचा। एसटीएफ उसके पीछे लगी हुई थी। मुंबई पुलिस की टीम के पहुंचते ही कविरामपुर में दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया शिवकुमार उर्फ साधु पिछले कई वर्षों से मुंबई के पश्चिमी कांदीवली इलाके में रह रहा था। वह फाइबर की मूर्तियां बनाने के एक कारखाने में काम करता था। बड़ागांव थाने में उससे पूछताछ चल रही है।

नई दिल्ली।PAK दौरे पर सुषमा स्वराज बोलीं- 'हरे' रंग की साड़ी पहनने पर सवाल क्यों? बताया इस रंग का राज



नई दिल्ली।PAK दौरे पर सुषमा स्वराज बोलीं- 'हरे' रंग की साड़ी पहनने पर सवाल क्यों? बताया इस रंग का राज


विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने पाकिस्तान दौरे को लेकर सोमवार को संसद में बयान दिया। सुषमा ने पहले राज्यसभा फिर लोकसभा में बयान दिया। लोकसभा में दिए बयान में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा- मेरी आलोचना करने वाले अजीब-अजीब आलोचनाएं करते हैं। साड़ी का रंग हरा क्यों था? उर्दू क्यों बोलीं? कुछ लोग कह रहे हैं कि आपने वहां उर्दू क्यों बोली? क्यों न बोलती? मेरे मुल्क की जबान है उर्दू।

बुधवार को हरी साड़ी पहनती हैं सुषमा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात के समय हरे रंग की साड़ी पहने होने के बारे में कहा कि बुधवार को इसी रंग की साड़ी पहनती हूं। स्वराज ने कहा कि उनके हरे रंग की साड़ी पहने होने पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बुधवार को इसी रंग की साड़ी पहनती हैं और उस दिन भी बुधवार ही था। उन्होंने कहा कि यह भी बात की जा रही है कि पाकिस्तान में वह उर्दू बोल रहीं थीं। उन्होंने ऐसा करने को सही बताते हुए कहा कि उर्दू सिर्फ पाकिस्तान की ही भाषा नहीं है वह हमारे मुल्क की भी जबान है तो वह उर्दू में क्यों नहीं बोलें।

पाकिस्तान दौरे पर सुषमा स्वराज का लोकसभा में बयान

- भारत और पाकिस्तान के बीच समग्र वार्ता फिर से शुरू करने को सही ठहराया। कहा- दोनों देशों के रिश्तों के कारण दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रहा है।

- दोनों देशों की समग्र वार्ता को 'फ्लिप फ्लॉप' कहना उचित नहीं है क्योंकि कूटनीति में ऐसा होता रहता है।

- सरकार, पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दूसरे पड़ोसी देशों के साथ भी संबंधों को प्राथमिकता दे रही है।

- भारत ने पाकिस्तान पर जोर दिया कि 26/11 मुंबई हमले के केस की कार्रवाई में तेजी लाई जाए।

- वार्ता बहाली और रद्द करना कूटनीति का हिस्सा है। इसे उतार-चढ़ाव के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।

- वार्ता को लेकर अगर ऐसे उतार-चढ़ाव को बार-बार नाकामी की संज्ञा दी जाएगी तो यह अच्छी बात नहीं है।

- मेरे उर्दू बोलने, मेरी साड़ी का रंग हरा होने पर सवाल उठ रहे हैं।

ओवैसी ने पूछा सवाल

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लोकसभा में बयान के बाद आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असादउद्दीन ओवैसी ने सवाल पूछा। उन्होंने कहा- 'मैं विदेश मंत्री से पूछना चाहता हूं कि भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुई यह द्विपक्षीय वार्ता अबाधित रहेगी'

संसद में हुआ जमकर हंगामा

लोकसभा में सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस सांसदों ने हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। इस बार हंगामे का कारण केरल में मंगलवार को होने वाला प्रधानमंत्री का एक कार्यक्रम है, जिससे राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को बाहर रखा गया है। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। वहीं हंगामे के चलते राज्यभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

बाड़मेर वतन से मोहब्बत ही ईमान का आधा हिस्सा - चिस्ती



हजारो हाथ उठे मुल्क के अमन और सलामती के लिए
बाड़मेर  वतन से मोहब्बत ही ईमान का आधा हिस्सा - चिस्ती

बाड़मेर 14 दिसम्बर। पीर सैयद हाजी आलीशाह पीर कम्भीर अहमद बुखारी के

सैहलाऊ उर्स में अकीदत मंदो का सैलाब उमड़ पड़ा। 50 हजार से अधिक जायरिनो

ने हाजरी दी। चारो ओर लोग ही लोग नजर आ रहे थे। रेत के टिब्बों पर एक

किलोमीटर तक पैर रखने की जगह भी नही थी। जंगल में मंगल हो गया। इस मौके

पर पीर सैयद जमाल्लुदीन चिस्ती ने अपनी तकरीर में कहा अपने वतन से

मोहब्बत करना ईमान का आधा हिस्सा हैं। हम सब आदम की औलाद है। हम में कोई

छोटा बड़ा नही, बडा वो है जो रब को ज्यादा याद करता है और गरीबो, मजलूमों

की हमेशा मदद करता है। इन्सानियत, भाईचारे और अपने मूल्क के लिए हर वक्त

कुर्बान होने का दिल में जज्बा पैदा करों। इस मौके पर पीर सैयद जाकिर

हुसेन अशरफी कादरी बड़ोदा ने कहा कि अल्लाह के वल्लियों का दरबार एक कौमी

एकता की मिशाल हैं। आप लोग देख रहे है इनकी मोहब्बत हिन्दु और मुसलमानो

की भारी तादात में इनकी मोहब्बत में जन सैलाब खीच लाया हैं। इनके दरबार

में कोई भेदभाव नही होता है, दरिया में हिरण भी पानी पी सकता है, शेर भी

पी सकता हैं और गीदड भी पी सकता हैं, इसी तरह इनके दरबार में हर अकीदत

मंद हाजरी देकर फैज हासिल कर सकता हैं। मौलाना आबेदुल्लाह हैदरी बासनी ने

अपनी तकरीर में कहा कि मेरे ख्वाजा के दरबार में अजयपाल जोगी बनकर आये और

वली बनकर गये। हिन्दुस्तान नही दुनिया भर के अकीदत फूल पेश करते हैं।

मेले से रहा माहौल:- उर्स के मौके पर जगह-जगह खाने पीने की स्टाले,

आकर्षण रोशनी से दरगाह शरीफ जगमग रही थी जो जायरिनो को आकर्षित कर रही

थी।

पांच लाख कर्नल, दो लाख चौहान की तरफ से घोषणा:- इस मौके पर हजारो की

तादाद में मौजूदगी में बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की तरफ

से दारूल उल्लूम अनवारे मुस्तफा के चार दिवारी के लिए सांसद कोटे से पांच

लाख रूपये व समाज सेवी तनसिंह चौहान ने दो लाख रूपये की घोषणा की। सांसद

व चौहान जयपुर होने पर उनके प्रतिनिधि के रूप में पूर्व सदर अशरफ अली

खिलजी द्वारा मंच पर उनकी तरफ से घोषणा की।

जायरिनो के आसू झलक पड़ेः- जिस वक्त दरगाह पर चादर चढाई जा रही थी उस वक्त

पीर सैयद नूरूल्लाह शाह बुखारी खुशुशी दुआ की, मूल्क में अमन, भाईचारे की

दुआ की और दुखियारी की मदद करने की दुआ के वक्त जायरिन अपने आसु रोक नही

पाये। हर एक अपने दिल की मुराद पुरी होने की दुआ कर रहा था।

पांच मौलाना की डिग्री से नवाजेः- इस अवसर पर धार्मिक हस्तियों के हाथो

से पांच मौलाना, सात कारी, एक हाफिज की डिग्री से नवाजे गये।

ये रहे उपस्थितः- इस मौके पीर सैयद, मोहीनुदीन अशरफी, सैयद अयूब अशरफी

लाडनू, मौलाना आदम, मौलाना अब्दुल मुस्तफा, मौलाना अब्दुल हकीम, सैयद

गुलाम शाह, सैयद मिठन शाह, पूर्व विधायक हरीसिंह सोढा, डॉ मोहनलाल डोसी,

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फतेहखांन, रामसर तहसीलदार रामदायल वर्मा, समाज

सेवी राजेन्द्रसिंह चौहान, एबीओ चौहटन युवराज कागा, एडवोकेट खुमानसिंह

सोढा, अकबर भाई सादली, फरीद भाई बडोदा, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के

पूर्व सदर असरफ अली खिलजी। आये हुए मेहमानो का शुक्रिया दरगाह कमेटी के

संरक्षक पीर सैयद नूरूल्लाह शाह बुखारी ने किया।

बाड़मेर,हस्तशिल्प संरक्षण के साथ मार्केंटिग विकल्प तलाशेंः नेहरा



बाड़मेर,हस्तशिल्प संरक्षण के साथ मार्केंटिग विकल्प तलाशेंः नेहरा
बाड़मेर, 14 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे हस्तशिल्प संरक्षण के साथ हस्त शिल्पियांे को प्रोत्साहित करने की दिशा मंे प्रयास करने की जरूरत है। इसके अलावा मार्केंटिग के विकल्प तलाशते हुए उनको आर्थिक लिहाज से अधिक फायदा दिलाया जाए। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने जिला उद्योग केन्द्र तथा ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान, बलदेव नगर की ओर से सोमवार को हस्तशिल्प सप्ताह के तहत आयोजित प्रदर्शनी के उदघाटन के अवसर पर यह बात कही।

जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने कहा कि हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करने के लिए अधिकाधिक स्वयं सहायता समूहांे का गठन करते हुए हस्तशिल्पियांे को जोड़ा जाए। राज्य सरकार की मंशा भी हस्तशिल्प को प्रोत्साहन देने की है। ऐसे मंे जिला उद्योग केन्द्र एवं अन्य सरकारी योजनाआंे से अधिकाधिक हस्तशिल्पियांे को लाभांवित करवाया जाए। उन्हांेने इस तरह के आयोजन के प्रयासांे को सराहनीय बताते हुए जिला प्रशासन की ओर से यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इससे पहले उन्हांेने हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उदघाटन किया। इस दौरान ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती रूमा देवी ने संस्था अध्यक्ष श्रीमती रूमा देवी ने ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे हस्तशिल्प के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए संस्थान की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर के महा प्रबंधक धनश्याम गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से दस्तकारो के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान ग्रामीण महिला दस्तकारों के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में केयर्न इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक खुरम नायब जीवीसीएस संस्थान के कार्यो की सराहना करते हुए हस्तशिल्पियो के लिए केयर्न की और से गरीब महिलाओं को सिलाई मशीनें इस कार्यक्रम में भेट की। कार्यक्रम के अंत मंे संस्था सचिव विक्रम सिंह ने सभी आगुतंको का आभार जताते हुए कहा कि आगामी नव वर्ष की शुरूआत में एक जनवरी को हस्तशिल्प प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम मंे केयर्न इंइिया के धुव्र नारायण, नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक माणक चन्द रेगर, सेवानिवृत कमाडेंट जोर सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक विशनाराम बाकोलिया, कन्या छात्रावास की अधीक्षक श्रीमती अमृत कोर, उद्यमी पुरूषोतम खत्री, छात्र संघ अध्यक्ष भुराराम गोदारा, नरसिंह बाकोलिया, नरसिंह कडवासरा, जिया राम, रेखाराम सारण, गोरव पनावड़ा, अजय चैधरी, केवला हिगडा महाबार,गणेश बोसिया महाबार, खेताराम नवाद, तीर्थ दास, मोहन सोलंकी, अश्विनी खत्री समेत कई हस्तशिल्पी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नरपतराज एवं आराधना ने किया। जिला कलक्टर समेत अन्य अतिथियांे ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इन महिलाआंे को मिली सिलाई मशीनेंः कार्यक्रम के दौरान केयर्न इंडिया की ओर से बबरी देवी, जेती देवी, मतीदेवी, चूनी देवी, ढेली देवी, केकूदेवी, कमला, लीलादेवी, तारोदेवी, दीपा देवी, गीता देवी एवं मरूओ देवी को सिलाई मशीन वितरित की गई।

बाड़मेर, जलदाय विभाग को कंटिजेंसी प्लान तैयार करने के निर्देश

बाड़मेर, जलदाय विभाग को कंटिजेंसी प्लान तैयार करने के निर्देश
-इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत के चलते आगामी समय मंे जलापूर्ति होगी बाधित, उच्च स्तर से मिले
निर्देशांे के अनुसार चार दिन मंे एक मर्तबा होगी जलापूर्ति।



बाड़मेर, 14 दिसंबर। आगामी समय मंे इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत के चलते पानी की आवक बाधित होने की स्थिति मंे शहर एवं आसपास के इलाकांे मंे जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जलदाय विभाग कंटिजेंसी प्लान तैयार कर लें। ताकि किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। इसके अलावा वृहद स्तर पर अभियान चलाकर अवैध कनेक्शन हटाए जाए। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने जिला मुख्यालय पर साप्ताहिक बैठक के दौरान बिजली,पानी व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि इंदिरा गांधी नहर मंे कई दिनांे तक जलापूर्ति बंद रहेगी। ऐसे मंे जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए समस्त प्रकार के वैकल्पिक इंतजाम कर लिए जाए। उन्हांेने कहा कि यथासंभव पानी का स्टोरेज भी कर लिया जाए, ताकि नहर मंे पानी की आवक नहीं होने की स्थिति मंे जलापूर्ति की जा सके। इस दौरान जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता लिच्छूराम चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार को कंटिजेंसी प्लान के तहत राज्य सरकार से अतिरिक्त बजट की आवंटित करने का अनुरोध किया गया है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के तहत मोहनगढ़ मंे निर्मित डिग्गी मंे 3845 क्यूबिक मीटर पानी का स्टोरेज किया जा सकता है। इससे बाड़मेर शहर एवं आसपास के इलाकांे मंे 21 दिन तक जलापूर्ति की जा सकती है। उन्होंने बताया कि भाड़खा मंे 26 टयूबवैल को तैयार किया जा रहा है। इससे आपातकालीन स्थिति मंे जलापूर्ति की जा सकेगी। इसी तरह बालोतरा इलाके मंे भी जलापूर्ति के लिए आपातकालीन योजना तैयार की जा रही है। बैठक के दौरान जिला कलक्टर नेहरा ने अवैध कनेक्शन काटने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस पर जलदाय विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि इसके लिए सूचियां बनाने का कार्य चल रहा है। अवैध कनेक्शन वाले लोगांे की सूची संबंधित उपखंड अधिकारी को सौंपी जा रही है, ताकि उनको पाबंद किया जा सके। इस दौरान अधिशाषी अभियंता ने बताया कि बाड़मेर शहर मंे हाइडेट से पानी के टैंकर भरवाने के लिए 1000 लीटर के लिए 50 रूपए की दर निर्धारित की गई है। जिला कलक्टर ने जर्जर पानी के होदांे को हटवाने अथवा उन पर अनुपयोगी लिखवाने के भी निर्देश दिए। बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे पर परिवार नियोजन के लिए शिविर लगाने संबंधित अनुमति के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया गया है। उन्हांेने बताया कि मिलावट रोकने के लिए 170 नमूने लिए गए है। इस दौरान जिला कलक्टर नेहरा ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए इनके निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करवाने एवं इसकी सूची संबंधित उपखंड अधिकारी अथवा तहसीलदार को देने के निर्देश दिए ताकि कार्याें का सत्यापन कराया जा सके।
टैंकरांे से होगी जलापूर्तिः नहर से जलापूर्ति बंद होने के दौरान जिन इलाकांे मंे पाइन लाइन से जलापूर्ति संभव नहीं हो पाएगी। वहां पर जलदाय विभाग टैंकरांे से जलापूर्ति करेगा। बैठक मंे रूडिप के अधिकारियांे को रायकालोनी की क्षतिग्रस्त सड़क, पाइप लाइन दुरस्त करने के निर्देश दिए गए।
30 दिसंबर तक हटेंगे अनुपयोगी विद्युत पोलः साप्ताहिक बैठक के दौरान डिस्काम के अधिकारियांे ने बताया कि शहर मंे अंडरग्राउंड केबल बिछाए जाने के बाद 50 किमी से 20 किमी क्षेत्र मंे अनुपयोगी विद्युत पोल एवं तार हटाने का कार्य कर लिया गया है। शेष कार्य 30 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता गोपाराम सिरवी ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे फीडर सुधार कार्यक्रम के तहत ढीले तारांे को सही करने अन्य कार्य करवाए जा रहे है। फीडरवार यह कार्यक्रम आगामी दो माह मंे पूरा कर लिया जाएगा।
पानी की होदियों की सफाई करने के निर्देशः जिला कलक्टर नेहरा ने बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियांे को जिले के समस्त पानी के जीएलआर की सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि पानी की होदियांे की सफाई करवाने के साथ उसकी फोटो पालना रिपोर्ट के साथ भिजवाई जाए।
पोलीथिन पकड़ने के निर्देशः बैठक के दौरान नगर परिषद के अधिकारियांे को बाड़मेर शहर मंे पोलीथिन की रोकथाम के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह स्टेशन रोड़ एवं अन्य इलाकांे मंे भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।

विद्यालयों में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए जालोर कलेक्टर ने

विद्यालयों में पेयजल की समुचित  व्यवस्था करने   के निर्देश दिए जालोर कलेक्टर ने 
 

जालोर साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर 14 दिसम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, कृषि एवं पशुपालन विभाग से सम्बन्धित साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में डाॅ. सोनी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि वे सरकारी कर्मचारियों के विरूद्ध की गई किसी भी कार्यवाही की सूचना सम्बन्धित विभाग को अवश्य उपलब्ध करवाये। उन्होंने सम्पर्क समाधान में 60 दिन से अधिक लम्बित मामलों में त्वरित कार्यवाही कर ऐसे मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को कहा कि वे ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करें जिनमें पानी की पर्याप्त व संतोषजनक व्यवस्था नहीं हैं। ऐसे विद्यालयों में जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के साथ मिलकर तुरन्त पानी की व्यवस्था करवाये। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 1440 मृदा कार्ड वितरित किये जा चुके हैं।

उन्होंने मनरेगा में कामों की संख्या बढाते हुए विद्यालय खेल परिसर के प्रस्ताव भी इसमें शामिल करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी को दिये। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा हाल ही में डिजायन की गई वेबसाईट में लेटा के खेसलों व भीनमाल की जूतियों जैसी हस्तशिल्प से सम्बन्धित वस्तुओं की जानकारी, उनके मिलने का स्थान व इससे सम्बन्धित सम्पर्क नम्बर को वेबसाईट में अपलोड करने के निर्देश भी उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सभी कार्यालयों में अनुपयोगी पडे सामान का 31 दिसम्बर तक निस्तारण कर 7 जनवरी तक इससे सम्बन्धित जानकारी भिजवाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना में चयनित होतीगांव व माण्डोली ग्राम से सम्बन्धित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से प्राप्त करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, पुलिस उप अधीक्षक शैतानसिंह, डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल.मेघवाल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000----

राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम से उचित मूल्य दुकानदारों को जोडा जायेगा

जालोर 14 दिसम्बर - राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम से जिले के उचित मूल्य दुकानदारों को जोडा जायेगा।

जिला कलक्टर (रसद) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम से जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को जोडा जायेगा ताकि अधिक से अधिक से अधिक लक्ष्य प्राप्त किये जा सकें। उन्होंने जिले के प्रत्येक उचित मूल्य दुकानदार को 31 मार्च, 2016 तक 5-5 नसबन्दी (महिला/पुरूष) केस करवाने के लक्ष्य आवंटित किये हैं।

उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे क्षेत्रा के प्रत्येक उचित मूल्य दुकानदार को आवंटित लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपने स्तर पर पाबन्द करना सुनिश्चित करें ताकि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को अधिक से अधिक सफल बनाया जा सकें।

---000---

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की ताज़ा खबरे जैसलमेर जिले से

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की ताज़ा खबरे जैसलमेर जिले से 
जिला कलक्टर ने समीक्षा बैठक मे दिए आवष्यक निर्देष
जैसलमेर 14 दिसम्बर/जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने सोमवार को पेयजल, विद्युत एवं मौसमी बीमारियों संबंधी की और आवष्यक निर्देष प्रदान किये।

जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विस्तार से समीक्षा की। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में कियोस्क निर्माण और हैल्थ प्रोवाइडर सभी जगह लगने की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की हिदायत दी गई। सीएमएचओ का उन्हें बताया कि एन.आर. एवं एम द्वारा साथ के सभी जिलों में बताए जा रहे नए आॅपरेषन थियेटर के क्रम मे ही जैसलमेर में भी ष्षीध्र ही नए आॅपरेषन थियेटर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने वर्तमान मे संचालित आॅपरेषन थियेटर में सभी इक्यूपमेन्टस और नई व्यवस्थाएं सुचारु करने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंने कामा सेन्टरकी सभी मषीने सुचारु संचालित व भवन के अंदर रिपेयरिंग कार्य भी त्वरित रुप से संपन्न करवाने की हिदायत दी।

उन्होंने सीएमएचओ से खाद्य निरिक्षक के संेपलिंग कार्यो की समीक्षा की तथा पिछली सेंपलिंग की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की हिदायत दी। पषुपालन विभाग को पषुओं की विभिन्न बीमारियों के उपाय नियमित रखें। उन्होंने संबंधित अभियंताओ को निर्देष दिए कि सीवरेज संबंधी कार्यो के प्रति पब्लिक जागृति के पैम्पलेट द्वारा संदेष को प्रभावी बनाए रखें। पीडब्लयूडी को निर्देष दिए गए कि षहर की बाहर की सडको किनारे बबूल, झाड-झखांड आदि पूरी तरह साफ करके सुनिष्चित किया जाए। सभी जगह देषी विदेषी मेहमानों की जानकारी के लिए हिंदी-अंग्रेजी में संदेष के लाईन बोर्ड भी षीघ्र लगाकर रिपोर्ट दे।

उन्होने सिटी पार्क के प्रवेष स्थल को सुचारु करने के साथ ही वहां अर्द्धचन्द्राकार बोर्ड स्थापित करने की हिदायत दी ताकि आने जाने वालों को तुरंत जानकारी हो सके तभी वहां रात्रि को लाईटिंग व्यवस्था भी सही रखी जाए। स्टेषन के सामने ही पार्क को भी साफ सफाई भी सुदृढ व्यवस्था स्थापित की जाए। उन्होने सोनार किले की सफाई, लाईटिंग व पानी गिरना बंद करन के कार्यो की समीक्षा की। ष्षहर के सडको के सफाई, गडढे भरने भी सुचारु करने के निर्देष दिए। उन्होने विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानो के बाहर प्लास्टिक बोर्डस हटाने पोलीथिन वगैर नहीं करने की व्यवस्था अतिक्रमण हटाने व बाईपास रोड पर मलबा आदि हटाने तथा पार्किंग व्यवस्था करने के भी निर्देष किए। उन्होने पानी के भी अवैध कनेक्षन काटने की हिदायत दी।

जिला कलक्टर ने महिला सुलभ ष्षौचालय के नियमित व सुचारु संचालन एवं व्यवस्था के निर्देष दिए। ष्षहर मे पोलीथीन कचरा आदि के लिए डस्टबीन व कचरा संग्रहन के लिए लोडिंग टैम्पो की समीक्षा की। उन्होने बताया कि कुछ दानदाता भी लोडिंग टैम्पो भंेट करना चाहते है। नगर परिषद सभी कचरा डंपिंग हटाकर षिफ्ट करें। उन्होने विद्युत अवैध कनेक्षन पूरी तरह हटान के कार्य की समीक्षा की तथा इसे नियमित रखने के निर्देष दिए। विद्युत अवैध कनेक्षनो की सिंगल एफआईआर दर्ज करने की हिदायत दी। उन्होने सभी विभाग व कार्यालयध्यक्षो को निर्देष दिए कि उपस्थिति रजिस्टर पूर्ति तथा मूवमेंट रजिस्टर भी सही रखें। इसके साथ ही राजसंपर्क के प्रकरणों की भी सही समय पर निस्तारण पालना सुनिष्चित रखी जाए।

---000---

जिला मुख्यालय पर गणतंत्रा दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा

अतिरिक्त कलक्टर षर्मा ने समय रहते सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण करने के लिए

अधिकारीगण को दिये निर्देष 26 जनवरी का होगे विविध कार्यक्रम

जैसलमेर, 14 दिसम्बर/जैसलमेर जिला मुख्यालय पर आगामी 26 जनवरी 2016 को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। प्रातः कालीन मुख्य समारोह एवं सांयकालीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में रखा गया है। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजनीय विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बिन्दुवार विचार विमर्श किया गया एवं विभिन्न अधिकारियों को अलग - अलग उत्तरदायित्व सौपे गए।

समय रहते सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण कर लेवें

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गंणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी एवं व्यवस्थाओं की बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण जिम्मेदारी के साथ बेहतर ढंग से करने के निर्देष प्रदान किये। उन्होंने पूर्व वर्षो के अनुरुप गरिमामय ढंग से राष्ट्रीय पर्व को मनाए जाने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें सौपे गए दायित्व का निर्वाहन पूर्ण जिम्मेदारी तथा गंभीरता के साथ समय पर सम्पादित करे। बैठक में मुख्यकार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जन सिंह, तहसीलदार जैसलमेर धर्मराज गुर्जर के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम हो और अधिक रोचक

अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने गणंतत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की वे राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रमों को रोचकपूर्ण बनाए। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों के लिए विशेष तैयारी करने एवं झाकी के विषय के चयन पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

समय पर करे कार्यक्रमों का चयन एवं रिहर्सल

बैठक में सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रिहर्सल पर विस्तार से चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विद्यालयों का चयन समय पर करे एवं निर्धारित समय पर ही रिहर्सल करना प्रारंभ कर दे। इसके साथ ही खेल कूद प्रतियोगिता के संबंध में भी चर्चा की एवं बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं नगर परिषद् के साथ बाॅलीबाल का मेच आयोजित होगा। इसके लिए खेल अधिकारी को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।

प्रशंसा पत्रो का सही हो चयन

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए की वे विशिष्ट सेवाओं के लिए जिन अधिकारियों,- कर्मचारियों को पुरूस्कृत करवाना चाहते है उसमें वास्तव में जिन्होंने विभाग में सराहनीय सेवाए दी हैं उनके नाम ही प्रस्तावित किए जावे एवं उपलब्धियों के संबंध में पूर्ण जानकारी सहित आवेदन पत्र 19 जनवरी तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत किए जावे।

ये होगे कार्यक्रम

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी 2016 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक की अवधि में जैसलमेर नगर में स्थित शिक्षण संस्थाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी और विद्यालयों से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए विद्यार्थी शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में पहुचेगें। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.05 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम ध्वजारोहण किया जायेगा। वे परेड का निरक्षण करेगे। दोपहर में खेल प्रतियोगिता होगी तथा सायं को स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।

समितियों के गठन पर चर्चा

बैठक में अलग अलग कार्यक्रमों के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपे गए। इसी प्रकार व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन किया जाकर उनके सयोजक , उपसयोजक एवं सदस्यों का निर्धारण किया जाकर उन्हे दायित्व सौपे गए व कहा गया कि वे पूर्ण जिम्मेदारी से उनका निर्वहन करे।

साफ सुथरा हो शहर

बैठक में नगरपरिषद के अधिकारी को निर्देश दिए की वे राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए षहिद पूनम सिहं स्टेडियम व पूरे षहर की समुचित साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे एवं समारोह से पूर्व पूरे शहर को साफ सुथरा कर दे एवं राष्ट्रीय पर्व पर ऐतिहासिक स्मारको पर रोशनी की व्यवस्था करे।

बैठक में समारोह को और अधिक रोचक बनाने एवं नवीन कार्यक्रमों को समावेश करने के लिए अधिकारियों ने अपनी और से सारगर्भित सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, जिला षिक्षा अधिकारी प्रताप सिंह कसवा, खेल अधिकारी लक्षमण सिंह तॅंवर, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिहं जाम आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।

---000---

पीसीओ, एसटीडी, ईमेल- इंटरनेट बूथ मालिको व एजेंटो को

रजिस्टर संधारण करने के दिये निर्देष


जैसलमेर, 14 दिसम्बर/जिले की लगने वाले भारत पाक सीमा पर पीसीओ, ईमेल इंटरनेट के माध्यम से अपराधिक गतिविधियों मे लिप्त आपराधिक आचरण करने वाले व्यक्ति अन्र्तराष्ट्रीय काल्स/संदेष का प्रयोग कर अपराधिक कृत्यो एवं राष्ट्रविरोधी गतिविधियों मे सलिप्त रहते है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विष्व मोहन षर्मा द्वारा एक आदेष जारी कर बताया कि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के दृष्टिगत रखते हुए एवं ऐसे व्यक्तियों के कारण जनसुरक्षा एवं षांति भंग होने की आंषका के मध्येनजर रखते हुए जिले के पीसीओ, एसटीडी ईमेल इंटरनेट मालिको व एंजेटो द्वारा अपने बूथ से किसी व्यक्ति को अंतराष्ट्रीय काॅल्स एवं सूचना का संप्रेषण करने से पूर्व निर्धारित प्रारुप मे एक रजिस्टर संधारण करने के लिए भारतीय दंड प्रकिया 1973 की धारा 144 के तहतजिला कार्यालय जैसलमेर के आदेष दिनांक 30 सितबंर से दो माह के लिए निर्दिष्ट करते हुए षासन से इस अवधि को छह माह के लिए बढाये जाने का निवेदन भी किया गया था। तदनुसार संयुक्त ष्षासन सचिव गृह आपदा प्रबन्ध विभाग जयपुर द्वारा इस कार्यालय के आदेषांक 30 सिंतबर की अवधि को अधिसूचना दिनांक 18 नवम्बर से 6 माह के लिए आगामी 30 मार्च 16 तक एतद् द्वारा बढा दिया गया है।

---000---

सडको पर वाहनो की गति सीमा निर्धारित
जैसलमेर, 14 दिसम्बर/जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा ने आदेष जारी कर ग्रामीण क्षेत्रो की सडको पर वाहनों की गति सीमा का निर्धारण किया है।

आदेषानुसार ग्रामीण क्षेत्र की सडक मार्गाे पर भारी वाहनो के लिए 45 किमी. प्रति घंटा गति सीमा रहगी। इसी तरह कार व जीप के लिए 60 किमी. प्रति घंटा और मोटर साईकिल की गति सीमा 56 किमी. प्रति घंटा निर्धारित की गई है।

मधुमेह जागरुकता क्रार्यक्रम

जैसलमेर, 14 दिसम्बर/चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम एन.पी.सी.एस के अंतर्गत दिसंबर माह मे मधुमेह जागरुकता कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

सीएमएचओ डाॅ एन.आर.नायक ने बताया कि इस मधुमेह जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत सभी व्यक्तियों की निःषुल्क मधुमेह जांच की जा रही है। यह कार्यक्रम बाहय रोग विभाग के समय में जवाहर चिकित्सालय जैसलमेर मं संचालित किया जा रहा है तथा यह 31 दिसंबर 15 तक निरंतर जारी रहेगा।

-महानरेगा योजनान्तर्गत 1326.84 लाख की स्वीकृतियां जारी
जैसलमेर, 14 दिसम्बर/जिले मे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पचंायत समिति सांकड़ा ग्राम पंचायत डिडाणियां में 14, बोडाना में 6 एवं मानासर में 7 कुल 27 कार्यों की 172.40 लाख की प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। इसी प्रकार पंचायत समिति जैसलमेर में आसकन्द्रा में 7, खीवसर में 22, काठौड़ी में 7, जवाहर नगर में 6, बरमसर में 13 तथा नेहडाई में 34 कुल 121 कार्यों की 589.70 लाख की प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इस प्रकार पंचायत समिति सम क्षेत्र की ग्राम पंचायत बईया में 23, पूनमनगर में 49, राघवा में 16, सोनू में 4, रायमला में 17 तथा ग्राम पंचायत तेजरावा में 22 कुल 131 कार्यों की 564.74 लाख की प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर जैसलमेर विश्वमोहन शर्मा ने बताया है कि इस प्रकार जिले की तीनों पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतो में कुल 279 कार्य 1326.84 लाख की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई है। श्री शर्मा ने आगे बताया कि इन कार्यों में नाडी कार्य, ग्रेवल रोड, खरंजा निर्माण एवं इण्टरलोकिंग सड़क तथा अपना खेत अपना काम योजना के कार्यों की स्वीकृतियां जारी की गई है। जिला कलक्टर शर्मा ने विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि स्वीकृत किये गये कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ कर अधिकाधिक श्रमिकों का नियोजन किया जावें।

---000---

नगर निकास न्यास मे भूखण्डों के आवंटन के लिए आॅनलाईन

आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर निर्धारित

जैसलमेर, 14 दिसम्बर/नगर विकास न्यास जैसलमेर की अमर षहीद सागरमल गोपा बहुउद्देषीय आवासीय योजना रामगढ रोड के प्रथम चरण 580 आवासीय भूखण्डों के आवंटन के लिए आवेदन करने की पूर्व मे आॅन -लाईन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर से बढाकर अब 28 दिसंबर 2015 निर्धारित की गई है।

सहायक अभियंता नगर विकास न्यास जैसलमेर साहेबराम ने बताया कि पंजीकरण षुल्क नकद चालान से एक्सेस बैंक मे जमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बैंक समय मे रखी गई है।

---000---







बाड़मेर जिला कलेक्टर की सह्रदयता। एक फोन पे बंद बस सेवा शुरू कराई तामलोर की

बाड़मेर जिला कलेक्टर की सह्रदयता। एक फोन पे बंद बस सेवा शुरू कराई तामलोर की 

बाड़मेर जिला कलेक्टर एम एल नेहरा की सह्रदयता आज युवाओ को देखने को मिली जब  ग्रुप फॉर पीपुल्स के बैनर तले सरहदी ग्राम पंचायत तामलोर में  बाड़मेर आगार द्वारा ग्रामीण बस सेवा अचानक बंद करने को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे ,जिला कलेक्टर ने ज्ञापन देने के तुरंत बाद आगार प्रबंधक को फोन करके तामलोर बस  सेवा बंद करने का रीजन जाना। जिला कलेक्टर ने प्रबंधक को तत्काल तामलोर बस स्टॉपेज पूण शुरू करने के निर्देश दिए ,जिला कलेक्टर ने कहा की जनता की समस्या का समाधान  चाहिए ,दस सालो से बाड़मेर जैसिंधार तक चलने वाली बस तामलोर होकर जैसिंधर जाती थी ,पिछले दिनों इसे अचानक बंद कर दिया ,जिससे ग्रामीणो को असुविधा होने से परेशान हो गए तथा ग्रुप फॉर पीपुल्स के माध्यम से जिला कलेक्टर तक बात पहुंचे ,कलेक्टर ने तत्काल समाधान कर दिया ,ज्ञापन देने ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,गडरारोड प्रधान तेजाराम कोडेचा ,तामलोर सरपंच हिन्दू सिंह ,देवी सिंह खारिया ,रमेश सिंह इन्दा ,दिलीप सिंह कपुरडी सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे ,ग्रामीण बस सेवा पूण शुरू करने पर जिला  आभार जताया ,

सावधान, स्मार्टफोन से हमेशा चिपके रहोगे तो हो जाएगी ये बीमारी!



जयपुर।सावधान, स्मार्टफोन से हमेशा चिपके रहोगे तो हो जाएगी ये बीमारी!


स्मार्टफोन पर दोस्तों के साथ चैट करना या इंटरनेट पर मनपसंद आर्टिकल्स पढ़ना किस को अच्छा नहीं लगता। लेकिन अगर आप एेसा हमेशा ही करते रहते हैं तो संभल जाइए क्योंकि आपकी ये आदत आपको बीमार बना सकती है।

नाॅर्थ लंदन की कामडेन काउंसिल के एक ताजा शोध में वैज्ञानिकों ने इस बात का खुलासा किया है कि स्मार्टफोन के कीपैड पर लगातार टाइप करते रहने वाले यूजर्स को 'टेक्सट नेक' या 'टेक्सट थंब' नामक भयानक बीमारियां जकड़ लेती हैं।

इन बीमारियों में लगातार इस्तेमाल आैर स्ट्रेन की वजह से यूजर्स की गर्दन या हाथ का अंगूठा में दर्द पैदा हो जाता है जो काफी समय तक बना रहता है आैर आसानी से जाता नहीं है।