बाड़मेर जिला कलेक्टर की सह्रदयता। एक फोन पे बंद बस सेवा शुरू कराई तामलोर की
बाड़मेर जिला कलेक्टर एम एल नेहरा की सह्रदयता आज युवाओ को देखने को मिली जब ग्रुप फॉर पीपुल्स के बैनर तले सरहदी ग्राम पंचायत तामलोर में बाड़मेर आगार द्वारा ग्रामीण बस सेवा अचानक बंद करने को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे ,जिला कलेक्टर ने ज्ञापन देने के तुरंत बाद आगार प्रबंधक को फोन करके तामलोर बस सेवा बंद करने का रीजन जाना। जिला कलेक्टर ने प्रबंधक को तत्काल तामलोर बस स्टॉपेज पूण शुरू करने के निर्देश दिए ,जिला कलेक्टर ने कहा की जनता की समस्या का समाधान चाहिए ,दस सालो से बाड़मेर जैसिंधार तक चलने वाली बस तामलोर होकर जैसिंधर जाती थी ,पिछले दिनों इसे अचानक बंद कर दिया ,जिससे ग्रामीणो को असुविधा होने से परेशान हो गए तथा ग्रुप फॉर पीपुल्स के माध्यम से जिला कलेक्टर तक बात पहुंचे ,कलेक्टर ने तत्काल समाधान कर दिया ,ज्ञापन देने ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,गडरारोड प्रधान तेजाराम कोडेचा ,तामलोर सरपंच हिन्दू सिंह ,देवी सिंह खारिया ,रमेश सिंह इन्दा ,दिलीप सिंह कपुरडी सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे ,ग्रामीण बस सेवा पूण शुरू करने पर जिला आभार जताया ,
बाड़मेर जिला कलेक्टर एम एल नेहरा की सह्रदयता आज युवाओ को देखने को मिली जब ग्रुप फॉर पीपुल्स के बैनर तले सरहदी ग्राम पंचायत तामलोर में बाड़मेर आगार द्वारा ग्रामीण बस सेवा अचानक बंद करने को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे ,जिला कलेक्टर ने ज्ञापन देने के तुरंत बाद आगार प्रबंधक को फोन करके तामलोर बस सेवा बंद करने का रीजन जाना। जिला कलेक्टर ने प्रबंधक को तत्काल तामलोर बस स्टॉपेज पूण शुरू करने के निर्देश दिए ,जिला कलेक्टर ने कहा की जनता की समस्या का समाधान चाहिए ,दस सालो से बाड़मेर जैसिंधार तक चलने वाली बस तामलोर होकर जैसिंधर जाती थी ,पिछले दिनों इसे अचानक बंद कर दिया ,जिससे ग्रामीणो को असुविधा होने से परेशान हो गए तथा ग्रुप फॉर पीपुल्स के माध्यम से जिला कलेक्टर तक बात पहुंचे ,कलेक्टर ने तत्काल समाधान कर दिया ,ज्ञापन देने ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,गडरारोड प्रधान तेजाराम कोडेचा ,तामलोर सरपंच हिन्दू सिंह ,देवी सिंह खारिया ,रमेश सिंह इन्दा ,दिलीप सिंह कपुरडी सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे ,ग्रामीण बस सेवा पूण शुरू करने पर जिला आभार जताया ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें