हजारो हाथ उठे मुल्क के अमन और सलामती के लिएबाड़मेर वतन से मोहब्बत ही ईमान का आधा हिस्सा - चिस्ती
बाड़मेर 14 दिसम्बर। पीर सैयद हाजी आलीशाह पीर कम्भीर अहमद बुखारी के
सैहलाऊ उर्स में अकीदत मंदो का सैलाब उमड़ पड़ा। 50 हजार से अधिक जायरिनो
ने हाजरी दी। चारो ओर लोग ही लोग नजर आ रहे थे। रेत के टिब्बों पर एक
किलोमीटर तक पैर रखने की जगह भी नही थी। जंगल में मंगल हो गया। इस मौके
पर पीर सैयद जमाल्लुदीन चिस्ती ने अपनी तकरीर में कहा अपने वतन से
मोहब्बत करना ईमान का आधा हिस्सा हैं। हम सब आदम की औलाद है। हम में कोई
छोटा बड़ा नही, बडा वो है जो रब को ज्यादा याद करता है और गरीबो, मजलूमों
की हमेशा मदद करता है। इन्सानियत, भाईचारे और अपने मूल्क के लिए हर वक्त
कुर्बान होने का दिल में जज्बा पैदा करों। इस मौके पर पीर सैयद जाकिर
हुसेन अशरफी कादरी बड़ोदा ने कहा कि अल्लाह के वल्लियों का दरबार एक कौमी
एकता की मिशाल हैं। आप लोग देख रहे है इनकी मोहब्बत हिन्दु और मुसलमानो
की भारी तादात में इनकी मोहब्बत में जन सैलाब खीच लाया हैं। इनके दरबार
में कोई भेदभाव नही होता है, दरिया में हिरण भी पानी पी सकता है, शेर भी
पी सकता हैं और गीदड भी पी सकता हैं, इसी तरह इनके दरबार में हर अकीदत
मंद हाजरी देकर फैज हासिल कर सकता हैं। मौलाना आबेदुल्लाह हैदरी बासनी ने
अपनी तकरीर में कहा कि मेरे ख्वाजा के दरबार में अजयपाल जोगी बनकर आये और
वली बनकर गये। हिन्दुस्तान नही दुनिया भर के अकीदत फूल पेश करते हैं।
मेले से रहा माहौल:- उर्स के मौके पर जगह-जगह खाने पीने की स्टाले,
आकर्षण रोशनी से दरगाह शरीफ जगमग रही थी जो जायरिनो को आकर्षित कर रही
थी।
पांच लाख कर्नल, दो लाख चौहान की तरफ से घोषणा:- इस मौके पर हजारो की
तादाद में मौजूदगी में बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की तरफ
से दारूल उल्लूम अनवारे मुस्तफा के चार दिवारी के लिए सांसद कोटे से पांच
लाख रूपये व समाज सेवी तनसिंह चौहान ने दो लाख रूपये की घोषणा की। सांसद
व चौहान जयपुर होने पर उनके प्रतिनिधि के रूप में पूर्व सदर अशरफ अली
खिलजी द्वारा मंच पर उनकी तरफ से घोषणा की।
जायरिनो के आसू झलक पड़ेः- जिस वक्त दरगाह पर चादर चढाई जा रही थी उस वक्त
पीर सैयद नूरूल्लाह शाह बुखारी खुशुशी दुआ की, मूल्क में अमन, भाईचारे की
दुआ की और दुखियारी की मदद करने की दुआ के वक्त जायरिन अपने आसु रोक नही
पाये। हर एक अपने दिल की मुराद पुरी होने की दुआ कर रहा था।
पांच मौलाना की डिग्री से नवाजेः- इस अवसर पर धार्मिक हस्तियों के हाथो
से पांच मौलाना, सात कारी, एक हाफिज की डिग्री से नवाजे गये।
ये रहे उपस्थितः- इस मौके पीर सैयद, मोहीनुदीन अशरफी, सैयद अयूब अशरफी
लाडनू, मौलाना आदम, मौलाना अब्दुल मुस्तफा, मौलाना अब्दुल हकीम, सैयद
गुलाम शाह, सैयद मिठन शाह, पूर्व विधायक हरीसिंह सोढा, डॉ मोहनलाल डोसी,
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फतेहखांन, रामसर तहसीलदार रामदायल वर्मा, समाज
सेवी राजेन्द्रसिंह चौहान, एबीओ चौहटन युवराज कागा, एडवोकेट खुमानसिंह
सोढा, अकबर भाई सादली, फरीद भाई बडोदा, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के
पूर्व सदर असरफ अली खिलजी। आये हुए मेहमानो का शुक्रिया दरगाह कमेटी के
संरक्षक पीर सैयद नूरूल्लाह शाह बुखारी ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें