सोमवार, 14 दिसंबर 2015

सावधान, स्मार्टफोन से हमेशा चिपके रहोगे तो हो जाएगी ये बीमारी!



जयपुर।सावधान, स्मार्टफोन से हमेशा चिपके रहोगे तो हो जाएगी ये बीमारी!


स्मार्टफोन पर दोस्तों के साथ चैट करना या इंटरनेट पर मनपसंद आर्टिकल्स पढ़ना किस को अच्छा नहीं लगता। लेकिन अगर आप एेसा हमेशा ही करते रहते हैं तो संभल जाइए क्योंकि आपकी ये आदत आपको बीमार बना सकती है।

नाॅर्थ लंदन की कामडेन काउंसिल के एक ताजा शोध में वैज्ञानिकों ने इस बात का खुलासा किया है कि स्मार्टफोन के कीपैड पर लगातार टाइप करते रहने वाले यूजर्स को 'टेक्सट नेक' या 'टेक्सट थंब' नामक भयानक बीमारियां जकड़ लेती हैं।

इन बीमारियों में लगातार इस्तेमाल आैर स्ट्रेन की वजह से यूजर्स की गर्दन या हाथ का अंगूठा में दर्द पैदा हो जाता है जो काफी समय तक बना रहता है आैर आसानी से जाता नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें