रविवार, 25 अक्तूबर 2015

समदड़ी पुलिस पर हत्या के मामले को दुर्घटना का रूप देने के प्रयास का आरोप

-

समदड़ी पुलिस पर हत्या के मामले को दुर्घटना का रूप देने के प्रयास का आरोप


ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। वृत के समदड़ी पुलिस पर हत्या के मामले को दुर्घटना का रूप देने

का प्रयास करने के संगीन आरोप का मामला सामने आया है। मामला कांकराला

गांव का है। कांकराला गांव के निवासी लक्ष्मणसिंह की 13 अक्टुम्बर को

कांकराला-खारवा सड़क मार्ग पर संदिग्ध हालात में घायल मिलने के बाद ईलाज

के लिये जोधपुर रैफर करने के दोरान मोत हो गई थी। मृतक के भाई मांगुसिंह

ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने इस्तगासा पेश कर समदड़ी पुलिस पर हत्या

के मामले को दुर्घटना का रूप देने का आरोप लगाते हुये लक्ष्मणसिंह की मोत

मुकदमा हत्या के जुर्म में दर्ज करने की मांग की है। मांगुसिंह ने बताया

कि समदडी पुलिस को उसी दिन लक्ष्मणसिंह की हत्या होने के बाबत रिपोर्ट दी

गई थी पर पुलिस ने गमजदा मृतक के परिजनो को अंधेरे में रखकर दुर्घटना में

मोत होना बताकर कागजो पर हस्ताक्षर करवा लिये गये। मृतक के भाई ने बताया

कि मोके पर भी किसी प्रकार की दुर्घटना होने के लक्षण नही है। साथ ही

मृतक के शव पर भी सिर के अलावा कही पर चोटो के कोई निशान नही थे। मृतक के

परिजनो ने पुलिस अधिक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर आरोपियो के

खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग की है।

बालोतरा। त्रयोदशी को सड़ला मामाजी के मंदिर पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब


बालोतरा। त्रयोदशी को सड़ला मामाजी के मंदिर पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की मन्नते मांगी।

विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भक्त-भाविकों ने बढ़-चढकर भाग लेकर दिया

आस्था का परिचय, 151 कन्याओं को भोजन करवाकर भेंट-पूजा अर्पित की।

-सुर सरिता में रात भर गोते लगाते रहे श्रोता।



ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। ग्राम पंचायत लालाणा के सड़ला नाडा क्षेत्र स्थित डूंगरसिंह जी

मामाजी के मंदिर पर त्रियोदशी के अवसर पर भोपाजी भूराराम चौधरी के

सानिध्य में विभिन्न धार्मिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित मेले में

क्षेत्र सहित दूर-दराज के श्रद्धालुओं ने धूप-दीप कर आरती की तथा

पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। नवरात्रा के उपलक्ष में मंदिर

पर रविवार को विभिन्न संत-महात्माओं के सानिध्य में कन्या भोजन का

कार्यक्रम संपन्न हुआ।

समाजसेवी श्रद्धालु मांगीलाल चौधरी ने बताया कि मंदिर पर घट स्थापना से

विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। धार्मिक

अनुष्ठानों में लालाणा, कुंपावास, कीटनोद, आसोतरा, मांगला, टेडा, बामसीन,

सिलोर, जेठंतरी, पारलू सहित दूर-दराज गांवों के श्रद्धालुओं ने उत्साह के

साथ भाग लेकर श्रद्धा का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि मंदिर पर हर रोज

मामोजी की प्रतिमाओं की विशेष आंगी सजाई के साथ सुबह-शाम आरती कर प्रसादी

वितरित की गई। वहीं रात्रि में दो घंटे तक सत्संग का कार्यक्रम आयोजित

हुआ, जिसमें क्षेत्र के ख्यातिप्राप्त गायकों ने सुमधुर भजनों की

प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। श्रद्धालु मांगीलाल चौधरी

ने बताया कि मंदिर पर त्रयोदशी के दिन रविवार को मेले का आयोजन किया गया,

जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना मन्नतें मांगी। भोपाजी

भूराराम चौधरी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को धर्म का प्रचार करने की अपील

करने के साथ धर्म-पुण्य करने का आह्वान किया। इस अवसर आयोजित कन्या भोजन

कार्यक्रम में 151 बालिकाओं को भोजन करवाकर भेंट-पूजा अर्पित की।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के

तहत की गई व्यवस्थाओं में कोटवाल कानाराम, गणेशाराम देवासी, नारायणसिंह

सोनगरा, राजूगिरी, तिलोकराम चौधरी, धनराज भाटी, सवाईसिंह भाटी, शंभूसिंह

सोनगरा, भंवरसिंह चांपावत, मिठुसिंह भाटी ने सहयोग प्रदान किया।

भजनों की स्वरलहरियों पर झूमें श्रोतारू डूंगरसिंह मामाजी के मंदिर पर

शनिवार रात्रि में आयोजित भजन संध्या में गायकों ने सुमधुर भजनों की

प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भोर तक बांधे रखा। गायक कलाकार दूदाराम संत,

धनराज सुथार बामसीन, कालूराम बंजारा व हड़मानाराम काग ने गणपति वंदन,

गुरुमहिमा, हेली, फकीरी, विरहणी व प्रभाति सहित विभिन्न देवी-देवताओं के

जीवन पर आधारित भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांधा। इस अवसर पर

राजेंद्रकरण, सूर्यकरण, चंद्रकरण, चतराराम, फूसाराम चौधरी मांगला,

लालूराम देवासी, रूपाराम चौधरी, जोगाराम प्रजापत, मोहनराम सुथार, तेजसिंह

पुरोहित व हिम्मतसिंह जेठंतरी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

टाइम बाउण्उ होकर काम करें अधिकारी-मुख्यमंत्री



’आपका जिला-आपकी सरकार’ कार्यक्रम में जिला अधिकारियों की बैठक

टाइम बाउण्उ होकर काम करें अधिकारी-मुख्यमंत्री

बाड़मेर/जयपुर, 25 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के साथ जनकल्याण एवं विकास की योजनाएं समय पर पूर्ण हों, इसके लिए जिला कलक्टर व जिला स्तरीय अधिकारी टाइम बाउण्ड होकर कार्य करें। साथ ही जनता व जनप्रतिनिधियों से प्रभावी संवाद बनाए रखें, ताकि उनकी समस्याओं एवं सरकार द्वारा किए जा रहे कार्याें की वस्तुस्थिति की उन्हें जानकारी रहे।

श्रीमती राजे रविवार को बाड़मेर कलक्टेªट के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने प्रशासनिक एवं फील्ड में कार्य कर रहे अधिकारियों से नियमित रूप से जनसुनवाई, रात्रि चैपाल, रात्रि विश्राम एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित समाधान तभी संभव है जब अधिकारी स्वयं अपने आप को उसमें इनवाॅल्व कर ले। ऐसा होने पर 70 प्रतिशत से अधिक काम तो अपने आप ही हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी जिले के सर्वांगीण विकास एवं वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए राज्य स्तर से लिए जाने वाले निणर्याें की भी समय-समय पर जानकारी देते रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन के लिए यह आवश्यक है कि अधिकारी सरकार के प्रतिनिधि के रूप में सदैव जनता के बीच रहकर उनके सुख-दुख में भागीदार बनें तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण को प्राथमिकता दें। उन्होंने कलक्टर को प्रत्येक बुधवार को न्यायालय में राजस्व प्रकरणों की सुनवाई के निर्देश दिए। इसी दिन उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपअधीक्षक भी संयुक्त रूप से अपने उपखण्ड में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का समाधान करें।

मिलावटखोरों के विरूद्ध हो सख्त कार्रवाई

श्रीमती राजे ने खाद्य पदार्थाें में मिलावट की घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दूध, घी, तेल आदि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि मिलावट की मौके पर ही जांच के लिए मोबाइल लैब को उपयोग में लें।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों निर्देश दिए कि वो इस बात की सुनिश्चितता करें कि प्रत्येक जिला अस्पताल में कम से कम एक महिला चिकित्सक आवश्यक रूप से उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस में तैनात होने वाले चिकित्साकर्मी पूर्ण प्रशिक्षित होने चाहिए, ताकि वे दुर्घटना में घायल एवं क्रिटिकल पेशेंट को बचाने में सहायक हो सके।

पानी व बिजली की चोरी रोकें

श्रीमती राजे ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे पानी की चोरी करने वालों के साथ सख्ती से निपटे तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी लोगों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र मंे पेयजल के लिए जहां आरओ प्लांट लगाये गये हैं, वे वास्तविक रूप में जनता के काम आएं इसकी सुनिश्चितता करें। उन्होंने विद्युत वितरण कम्पनियों को बिजली की चोरी रोकने तथा फीडर सुधार के जरिए बिजली की छीजत कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन

मुख्यमंत्री ने सभी स्कूलों में लड़कियों के लिए उनकी संख्या में अनुपात में शौचालय की व्यवस्था करने तथा सभी प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन जारी करने पर बल दिया। उन्होंने पानी की कमी वाले इस प्रदेश में ड्राई टाॅयलेट के विकल्प पर भी काम करने के निर्देश दिए।

श्रीमती राजे ने भामाशाह योजना के तहत लाभार्थियों के नामांकन, भामाशाह कार्डाें के वितरण की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसे जल्द पूरा करने तथा बीपीएल सूचियों के शुद्धिकरण के लिए अभियान के तहत कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने ई-हेल्थ कार्ड बनाने के लिए हेल्थ डेटा सर्वे का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार ने आरोग्य राजस्थान अभियान चलाया है, जिसके तहत दिसम्बर में सभी ग्राम पंचायतों पर स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे।

अधिकारियों की वास्तविक एसीआर जनता के हाथ में

जिला अधिकारियों के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री ने जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कागजों में तो सभी अधिकारियों की एसीआर अच्छी रहती है, परन्तु फील्ड में नियुक्ति अधिकारियों की एसीआर तो तब अच्छी मानी जाती है जब जनता कहती है कि यह अधिकारी काम के प्रति समर्पित है।

जिला कलक्टर श्री मधुसूदन शर्मा ने बैठक में जिले के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। बैठक राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम चैधरी, सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जिले के विधायक, अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशासनिक सुधार श्री राकेश वर्मा सहित संभाग एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

---

बाड़मेर बिजली गयी मुख्या प्रबंधक और मुख्य अभियंता को मीटिंग से बाहर कर दिया मुख्यमंत्री ने।।

बाड़मेर बिजली गयी मुख्या प्रबंधक और मुख्य अभियंता को मीटिंग से बाहर कर दिया मुख्यमंत्री ने।।


बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जिला अधिकारियो के साथ मेराथन बैठक के दौरान बिजली कुछ समय के लिए चली गयी  तो मुख्यमंत्री आग बगुला हो गयी।बिजली विभाग जे अधिकारियो को आड़े हाथो लेते हुए खूब खरी खोटी सुनाई। मुख्य प्रबंधक आरती डोगरा एयर मुख्य अभियंता प्रेमजीत धोबी को मीटिंग से बाहर कर दिया मुख्यमंत्री ने।मुख्यमंत्री ने कहा की जब मेरी मौजूदगी में बिजली टिपिंग कर रही हे पीछे  क्या बिजली देते होंगे ,उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा की सुधर जाओ व्यवस्थाओ में सुधर लो नही तो कुछ भी हो सकता हैं। 

बाड़मेर में धारा 144 ।फिर भी धरने जुलुस।मुख्यमंत्री हुई नाराज।।

 बाड़मेर में धारा 144 ।फिर भी धरने जुलुस।मुख्यमंत्री हुई नाराज।।


बाड़मेर मुख्यमंत्रीवसुंधरा राजे  के बाड़मेर प्रवास के दौरान बाड़मेर में धरा 144 लगाई गयी।इसके बावजूद मुख्यमंत्री के खिलाफ धरने प्रदर्शन होते रहे।कांग्रेस ने 144 का उल्लंघन कर बड़ी रैली तक निकाल ली।।मुख्यमंत्री बाड़मेर की प्रसानिक व्यवस्थाओ और कानून व्यस्वस्थाओ से खासी नाराज दिखी।

बाड़मेर : माथुर पोस्टर पर वसुंधरा राजे ने मांगी रिपोर्ट।।

बाड़मेर : माथुर पोस्टर पर वसुंधरा राजे ने मांगी रिपोर्ट।।


बाड़मेर बाड़मेर में ओम माथुर के पोस्टर क्या लगे राज्य की राजनीती में आग लग गयी ।।खुद माथुर हैरान। उन्जोने अपना खंडन जारी किया।वास्तविकता हे की ओम माथुर का कोई गट बाड़मेर में नही हे।ऐसे में वडुंधर राजे का चोंकना स्वाभाविक था।उन्होंने माथुर पोस्टर प्रकरण पर पूरी रिपोर्ट मांगी हैं।आखिर पोस्टर किसने लगाये।नगर परिषद् क्षेत्र में स्वीकृति दे गयी ।स्वीकृति नही ली तो पोस्टर हटाए क्यों नही।।मुख्यमंत्री यात्रा के दौरान विरोध की राजनीती हावी रही।कानून व्यवस्था पे कोई ध्यान नही गया मुख्यमंत्री जबरदस्त नाराज होक गयी।।कई आला अधिकारियो पर गाज गिरेगी आने वाले दिनों में।।।

बाड़मेर में शुरू हुआ सीएम राजे के खिलाफ पोस्टर वार, तीन दिवसीय दौरे के बीच कलह

बाड़मेर में शुरू हुआ सीएम राजे के खिलाफ पोस्टर वार, तीन दिवसीय दौरे के बीच कलह
बाड़मेर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अपने तीन दिवसीय बाड़मेर प्रवास के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। दो दिन पहले जसवंत सिंह के पोस्टर लगने और जगह जगह से मुख्यमंत्री के पुतले फूंकने का विवाद अभी थमा ही नहीं था की रविवार को ओम माथुर के समर्थकों ने माथुर के समर्थन में शहर में जगह जगह पोस्टर लगाकर विरोध को और तेज कर दिया है।



रविवार को शहर के मुख्य स्थानों पर लगाए गए इन पोस्टरों में तंज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर कसा गया। इन पोस्टरों में साफ़ तौर पर ये संकेत दिया गया है की बिहार चुनाव खत्म होने के बाद सूबे की राजनीति में बड़ा भूचाल आने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजदीकी ओम मा​थुर के समर्थन में बाड़मेर शहर भर में राजस्थान की भावी राजनीतिक भूचाल को आशंकित करते पोस्टर चस्पा किए गए हैं। इन पर 'बिहार चुनाव जाने दो, ओम माथुर को आने दो' और 'ओम माथुर आएंगे, खुशहाल राजस्थान बनाएंगे' जैसे स्लोगन लिखे गए हैं।



गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से राजस्थान सीएम को लेकर भाजपा में आं​तरिक कलह मची हुई है। इन पोस्टरों के सार्वजनिक होने के बाद इस पर अब मुहर भी लगती नजर आ रही है।

बाङमेर जिला कांग्रेस कमेटी ने बुलाई आपातकाल बैठक ओर मुख्यमंत्री के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन



बाङमेर जिला कांग्रेस कमेटी ने बुलाई आपातकाल बैठक ओर मुख्यमंत्री के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन




जिला कांग्रेस कमेटी बाङमेर द्वारा राज्यश की मुख्यमंत्री से बाङमेर की विभिन्न समस्याओं के सम्बध में मिलने ओर ज्ञापन देने का तीन दिन से समय मांगा लेकिन CM की हठधर्मिता से जिला कांग्रेस कमेटी को मिलने का समय नहीं दिया गया इसलिए आज पार्टी की आपातकाल बैठक बुलाई गई जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मोन जुलूस के साथ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया ओर अंहिसा सर्किल पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अपना ज्ञापन दिया ओर सरकार को चेताया की आपनें अपना अङियल रूख अपनाकर विपक्ष को दरकिनार किया ओर लोकतांत्रिक तरीके से दिये जा रहे उनके ज्ञापन को आपने ठुकरा दिया ओर विपक्ष की आवाज को दबांने का काम किया।

इसके बाद युवा कांग्रेस ओर NSUI के कार्यकर्ताओ द्वारा CM वसुंधरा राजे का गांधी चोक पर पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा जुलूस के साथ युवा कार्यकर्ताओ ने अहिंसा सर्कल से लेकर आदर्श स्टेडियम तक नारेबाजी की ओर जोरदार प्रदर्शन किया गया।

विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के AICC सचिव व पूर्व सांसद हरीश चोधरी पूर्व मंत्री अमीन खान,विधायक मेवाराम जैन,कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, गफूर अहमंद,PCC सचिव समां बांनो,पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल ,मदन प्रजापत, सभापति लूणकरण बोहरा,महीला कांग्रेस अध्यक्ष मृदुरेखा चोधरी,युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली, जिला प्रवक्ता मुकेश जैन NSUI जिलाध्यक्ष भूराराम सारण,किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रूपाराम सारण के अलावा सभी जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, ब्लाक अध्यक्ष व पदाधिकारी , सेवादल के पदाधिकारी,प्रधान,जिला परिषद सदस्य,पं सं सदस्य सरपंच,सभी विधानसभा युवा अध्यक्ष,तथा सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ओर युवा कार्यकर्ताओ नें भाग लिया।

नई दिल्ली।'मन की बात' में पीएम मोदी ने अंगदान को बताया महादान, 'इसे आगे बढ़ाने की जरूरत'



नई दिल्ली।'मन की बात' में पीएम मोदी ने अंगदान को बताया महादान, 'इसे आगे बढ़ाने की जरूरत'
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम में अंगदान को महादान बताते हुए इसे आगे बढ़ाने की जरूरत बताया।पीएम मोदी ने कहा कि हर साल लगभग 2.5 लाख लोगों को अंगदान की जरूरत होती है लेकिन हम सिर्फ 25 हजार तक ही पहुंच पाते हैं।



उन्होंने कहा कि अंगदान के क्षेत्र में तमिलनाडु अग्रिम पंक्ति में है। कई सामाजिक संस्थाएं बहुत अच्छा काम इस दिशा में कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अंगदान एक महत्वपूर्ण विषय है। केरल में अंगदान पर मुहिम चलाने वाली लड़कियों ने मुझे जागृत किया है।



इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। दोनों टीमें दो-दो मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर चुकी है। दोनों टीमों को शुभकामनाएं।



पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान की बात करत हुए कहा कि इस दिवाली पर हम अपने घरोंं के साथ-साथ वातावरण को भी स्वच्छ बनाएं।



इंडिया- अफ्रीका फॉरन समिट के आयोजन पर उन्होंने कहा कि भारत की धरती पर पहली बार इतने बड़े पैमाने पर आयोजन हो रहा है। 25 हजार से ज्यादा अफ्रीकन छात्र भारत में पढ़े हैं जो आज अफ्रीका के कई देश के नेता है, भारत में पढ़कर गए हैं।



उन्होंने कहा कि भारत-अफ्रिका को मिला दें तो हम दुनिया की एक तिहाई जनसंख्या है, भारत के करीब 27 लाख लोग, अफ्रिका में बसे हुए हैं।