रविवार, 25 अक्तूबर 2015

बाड़मेर में शुरू हुआ सीएम राजे के खिलाफ पोस्टर वार, तीन दिवसीय दौरे के बीच कलह

बाड़मेर में शुरू हुआ सीएम राजे के खिलाफ पोस्टर वार, तीन दिवसीय दौरे के बीच कलह
बाड़मेर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अपने तीन दिवसीय बाड़मेर प्रवास के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। दो दिन पहले जसवंत सिंह के पोस्टर लगने और जगह जगह से मुख्यमंत्री के पुतले फूंकने का विवाद अभी थमा ही नहीं था की रविवार को ओम माथुर के समर्थकों ने माथुर के समर्थन में शहर में जगह जगह पोस्टर लगाकर विरोध को और तेज कर दिया है।



रविवार को शहर के मुख्य स्थानों पर लगाए गए इन पोस्टरों में तंज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर कसा गया। इन पोस्टरों में साफ़ तौर पर ये संकेत दिया गया है की बिहार चुनाव खत्म होने के बाद सूबे की राजनीति में बड़ा भूचाल आने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजदीकी ओम मा​थुर के समर्थन में बाड़मेर शहर भर में राजस्थान की भावी राजनीतिक भूचाल को आशंकित करते पोस्टर चस्पा किए गए हैं। इन पर 'बिहार चुनाव जाने दो, ओम माथुर को आने दो' और 'ओम माथुर आएंगे, खुशहाल राजस्थान बनाएंगे' जैसे स्लोगन लिखे गए हैं।



गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से राजस्थान सीएम को लेकर भाजपा में आं​तरिक कलह मची हुई है। इन पोस्टरों के सार्वजनिक होने के बाद इस पर अब मुहर भी लगती नजर आ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें