-
समदड़ी पुलिस पर हत्या के मामले को दुर्घटना का रूप देने के प्रयास का आरोप
ओम प्रकाश सोनी
बालोतरा। वृत के समदड़ी पुलिस पर हत्या के मामले को दुर्घटना का रूप देने
का प्रयास करने के संगीन आरोप का मामला सामने आया है। मामला कांकराला
गांव का है। कांकराला गांव के निवासी लक्ष्मणसिंह की 13 अक्टुम्बर को
कांकराला-खारवा सड़क मार्ग पर संदिग्ध हालात में घायल मिलने के बाद ईलाज
के लिये जोधपुर रैफर करने के दोरान मोत हो गई थी। मृतक के भाई मांगुसिंह
ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने इस्तगासा पेश कर समदड़ी पुलिस पर हत्या
के मामले को दुर्घटना का रूप देने का आरोप लगाते हुये लक्ष्मणसिंह की मोत
मुकदमा हत्या के जुर्म में दर्ज करने की मांग की है। मांगुसिंह ने बताया
कि समदडी पुलिस को उसी दिन लक्ष्मणसिंह की हत्या होने के बाबत रिपोर्ट दी
गई थी पर पुलिस ने गमजदा मृतक के परिजनो को अंधेरे में रखकर दुर्घटना में
मोत होना बताकर कागजो पर हस्ताक्षर करवा लिये गये। मृतक के भाई ने बताया
कि मोके पर भी किसी प्रकार की दुर्घटना होने के लक्षण नही है। साथ ही
मृतक के शव पर भी सिर के अलावा कही पर चोटो के कोई निशान नही थे। मृतक के
परिजनो ने पुलिस अधिक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर आरोपियो के
खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग की है।
समदड़ी पुलिस पर हत्या के मामले को दुर्घटना का रूप देने के प्रयास का आरोप
ओम प्रकाश सोनी
बालोतरा। वृत के समदड़ी पुलिस पर हत्या के मामले को दुर्घटना का रूप देने
का प्रयास करने के संगीन आरोप का मामला सामने आया है। मामला कांकराला
गांव का है। कांकराला गांव के निवासी लक्ष्मणसिंह की 13 अक्टुम्बर को
कांकराला-खारवा सड़क मार्ग पर संदिग्ध हालात में घायल मिलने के बाद ईलाज
के लिये जोधपुर रैफर करने के दोरान मोत हो गई थी। मृतक के भाई मांगुसिंह
ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने इस्तगासा पेश कर समदड़ी पुलिस पर हत्या
के मामले को दुर्घटना का रूप देने का आरोप लगाते हुये लक्ष्मणसिंह की मोत
मुकदमा हत्या के जुर्म में दर्ज करने की मांग की है। मांगुसिंह ने बताया
कि समदडी पुलिस को उसी दिन लक्ष्मणसिंह की हत्या होने के बाबत रिपोर्ट दी
गई थी पर पुलिस ने गमजदा मृतक के परिजनो को अंधेरे में रखकर दुर्घटना में
मोत होना बताकर कागजो पर हस्ताक्षर करवा लिये गये। मृतक के भाई ने बताया
कि मोके पर भी किसी प्रकार की दुर्घटना होने के लक्षण नही है। साथ ही
मृतक के शव पर भी सिर के अलावा कही पर चोटो के कोई निशान नही थे। मृतक के
परिजनो ने पुलिस अधिक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर आरोपियो के
खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें