रविवार, 25 अक्तूबर 2015

बालोतरा। त्रयोदशी को सड़ला मामाजी के मंदिर पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब


बालोतरा। त्रयोदशी को सड़ला मामाजी के मंदिर पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की मन्नते मांगी।

विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भक्त-भाविकों ने बढ़-चढकर भाग लेकर दिया

आस्था का परिचय, 151 कन्याओं को भोजन करवाकर भेंट-पूजा अर्पित की।

-सुर सरिता में रात भर गोते लगाते रहे श्रोता।



ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। ग्राम पंचायत लालाणा के सड़ला नाडा क्षेत्र स्थित डूंगरसिंह जी

मामाजी के मंदिर पर त्रियोदशी के अवसर पर भोपाजी भूराराम चौधरी के

सानिध्य में विभिन्न धार्मिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित मेले में

क्षेत्र सहित दूर-दराज के श्रद्धालुओं ने धूप-दीप कर आरती की तथा

पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। नवरात्रा के उपलक्ष में मंदिर

पर रविवार को विभिन्न संत-महात्माओं के सानिध्य में कन्या भोजन का

कार्यक्रम संपन्न हुआ।

समाजसेवी श्रद्धालु मांगीलाल चौधरी ने बताया कि मंदिर पर घट स्थापना से

विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। धार्मिक

अनुष्ठानों में लालाणा, कुंपावास, कीटनोद, आसोतरा, मांगला, टेडा, बामसीन,

सिलोर, जेठंतरी, पारलू सहित दूर-दराज गांवों के श्रद्धालुओं ने उत्साह के

साथ भाग लेकर श्रद्धा का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि मंदिर पर हर रोज

मामोजी की प्रतिमाओं की विशेष आंगी सजाई के साथ सुबह-शाम आरती कर प्रसादी

वितरित की गई। वहीं रात्रि में दो घंटे तक सत्संग का कार्यक्रम आयोजित

हुआ, जिसमें क्षेत्र के ख्यातिप्राप्त गायकों ने सुमधुर भजनों की

प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। श्रद्धालु मांगीलाल चौधरी

ने बताया कि मंदिर पर त्रयोदशी के दिन रविवार को मेले का आयोजन किया गया,

जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना मन्नतें मांगी। भोपाजी

भूराराम चौधरी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को धर्म का प्रचार करने की अपील

करने के साथ धर्म-पुण्य करने का आह्वान किया। इस अवसर आयोजित कन्या भोजन

कार्यक्रम में 151 बालिकाओं को भोजन करवाकर भेंट-पूजा अर्पित की।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के

तहत की गई व्यवस्थाओं में कोटवाल कानाराम, गणेशाराम देवासी, नारायणसिंह

सोनगरा, राजूगिरी, तिलोकराम चौधरी, धनराज भाटी, सवाईसिंह भाटी, शंभूसिंह

सोनगरा, भंवरसिंह चांपावत, मिठुसिंह भाटी ने सहयोग प्रदान किया।

भजनों की स्वरलहरियों पर झूमें श्रोतारू डूंगरसिंह मामाजी के मंदिर पर

शनिवार रात्रि में आयोजित भजन संध्या में गायकों ने सुमधुर भजनों की

प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भोर तक बांधे रखा। गायक कलाकार दूदाराम संत,

धनराज सुथार बामसीन, कालूराम बंजारा व हड़मानाराम काग ने गणपति वंदन,

गुरुमहिमा, हेली, फकीरी, विरहणी व प्रभाति सहित विभिन्न देवी-देवताओं के

जीवन पर आधारित भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांधा। इस अवसर पर

राजेंद्रकरण, सूर्यकरण, चंद्रकरण, चतराराम, फूसाराम चौधरी मांगला,

लालूराम देवासी, रूपाराम चौधरी, जोगाराम प्रजापत, मोहनराम सुथार, तेजसिंह

पुरोहित व हिम्मतसिंह जेठंतरी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें