रविवार, 18 अक्तूबर 2015

डीएनपी से निकलेगा बाड़मेर का पूरा एरिया, सीएम ने दी मंजूरी



डीएनपी से निकलेगा बाड़मेर का पूरा एरिया, सीएम ने दी मंजूरी



मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को राज्य वन्यजीव मंडल की बैठक में डेजर्ट नेशनल पार्क सेंचुरी (डीएनपी) के पुनर्सीमांकन की मंजूरी दे दी है। वन्यजीव मंडल के प्रस्ताव के मुताबिक अब बाड़मेर का पूरा 1400 वर्ग किमी का एरिया डीएनपी से बाहर हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने गोडावण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि गोडावण बचेगा तो डीएनपी भी रणथंभौर नेशनल पार्क की तरह विकसित हो सकेगा। वन्यजीव मंडल ने इस दिशा में भी प्रस्ताव बना रखा है जिसमें जैसलमेर के 11 गांवों को कोर एरिया घोषित किया जाएगा। इन गांवों में खातेदारी जमीनों को अवाप्त भी करना पड़ेगा।

मशहूर गजलकार मुनव्वर राना ने लौटाया साहित्य अकादमी अवॉर्ड



लखनऊ।मशहूर गजलकार मुनव्वर राना ने लौटाया साहित्य अकादमी अवॉर्ड


ऊर्दू के मशहूर गजलकार मुनव्वर राना ने भी साहित्य अकादमी पुरस्कार के साथ रविवार को मिले एक लाख रूपए भी लौटा दिए।

राना ने दिल्ली में एक खबरिया चैनल पर चल रहे विचार विमर्श में अकादमी का सम्मान और एक लाख रूपए का चेक लौटाने की घोषणा की।

62 साल के राना ने कहा कि वह अकादमी सम्मान और चेक सरकार को वापस कर देंगे। साथ ही कहा कि सरकार से भविष्य में कोई भी सम्मान सा पुरस्कार नहीं लेंगे।

राना ने कहा कि उनका सम्मान लौटाना राजनीति से प्रेरित नहीं है। वह इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम घसीटे जाने से आहत हैं। उन्होंने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं लिहाजा सभी को उनका सम्मान करना चाहिए, लेकिन कुछ राज नेता इस विवाद में उनकी छवि धूमिल करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि 10 अक्तूबर को उनका पाकिस्तान जाने का कार्यक्रम था। कुछ लोग उन पर ऊंगली नहीं उठाएं इसलिए उन्होंनें जाना रद्द कर दिया। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले मुनव्वर राना ने कहा कि कुछ लोगों ने साहित्य अकादमी सम्मान मिलने पर आरोप लगाया था कि वह चूकि कांग्रेस से जुड़े हैं इसलिए उन्हें यह दिया गया है।उन्होंनें कहा कि यदि उनके दिए चेक को सरकार लेना स्वीकार नहीं करती है तो उस राशि का इस्तेमाल किसी अच्छे काम में किया जाएगा। उन्हें 2014 में साहित्य अकादमी सम्मान दिया गया था।

कानोड़ रामलीला । पांचवे दिन हुआ भरत मिलाप,लोगो ने कहा भाई हो तो भरत जैसा



कानोड़ रामलीला । पांचवे दिन हुआ भरत मिलाप,लोगो ने कहा भाई हो तो भरत जैसा



जगदीश सैन पनावड़ा

बायतु । क्षेत्र के कानोड़ कस्बे में मंगलवार से शुरू हुई रामलीला का नागणेचिया रामायण मण्डल नागाणा के कलाकारों द्वारा मंचन किया जा रहा हैं । इस मण्डल में छगन दमामी नसीब दीवाना बायतु नारायण महाराज गजेन्द्र कुमार नरपत कैलाश फिरोज आदि कलाकारों द्वारा भगवान राम के जीवन चरित्र पर जीवन्त रामलीला का मंचन किया जा रहा हैं ।

पांचवे दिन भगवान राम के वनवास जाने के बाद लंका के क्षेत्र में प्रवेश होने पर लंकापति रावण की राक्षसी बहन द्वारा भगवान राम से विवाह करने की जिद्द और राम द्वारा आदेश मिलने पर रावण की बहन का लक्ष्मण द्वारा नाक कान काटना, रावण की बहन का अपने भाईयो को नाक कान काटने की घटना बताना जिस पर रावण के भाईयोँ द्वारा भगवान् राम से युद्ध करना, भरत का अपने ननिहाल से अयोध्या लौटना और राम लक्ष्मण सीता की खबर पूछना कैकेयी द्वारा पूरी घटना की जानकारी देना, अयोध्या के राजा दशरथ का शिकार करने जाना और शरयु नदी पर श्रवण अपने माता पिता की कावड़ लेकर विश्राम करना,नदी से पानी भरते समय दशरथ के बाण से श्रवण के प्राण निकलना,श्रवण के बूढ़े माता पिता का श्रवण के वियोग में तड़फ तड़फ कर मरते हुए दशरथ को श्राफ देना, जैसे हम पुत्र वियोग में मरे वैसे ही दशरथ तू भी मरेगा,और दशरथ का राम के प्रति प्यार से पुत्र वियोग में प्राण त्यागना,भरत को कैकेयी द्वारा अयोध्या का राज्याभिषेक करने की बात करना भरत का राम से मिलने वनवास में भटकना, भरत का वन में भटकते भटकते भगवान राम लक्ष्मण सीता का मिलाप आदि मंचन को श्रोताओं ने खूब सराहा। राम भरत मिलाप संवाद आकर्षण का केंद्र रहा। राम के वनगमन एवं भरत का तड़फ तड़फ कर भगवान राम को मिलने के लिए वन में जाना आदि दृश्यों का मंचन हुआ। भरत मिलाप में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भरत मिलान करवाया गया खूब दान पूण्य दिया गया ।इस राम लीला को देखने आसपास के गाँवो से भारी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं ।

बाड़मेर दिसंबर में मिलेंगे कार्ड,स्वास्थ्य बीमा योजना सर्वे जारी

बाड़मेर  दिसंबर में मिलेंगे कार्ड,स्वास्थ्य बीमा योजना सर्वे जारी



बाड़मेर जिले मंे स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जानकारी जुटाई जा रही है।
बाड़मेर, 18 अक्टूबर। स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने के लिए राज्य सरकार हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जानकारी एकत्रित की जा रही है। सर्वे के दौरान प्राप्त की जाने वाली जानकारियांे को स्वास्थ्य विभाग के सर्वर पर अपलोड किया जाएगा। दिसंबर माह मंे सर्वे के आधार पर बीमारियांे से पीडि़त लोगांे को कार्ड जारी किए जाएंगे।
जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे स्वास्थ्य बीमा संबंधित सर्वे का कार्य 1 अक्टूबर से प्रारंभ किया गया था। सर्वे संबंधित कार्य आशा सहयोगिनियांे एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर रहे हैं। यह प्रत्येक घर मंे जाकर लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे है। सर्वे के दौरान 46 तरह की बीमारियों के लक्षणों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। जिला कलक्टर ने बताया कि यह जानकारी एक प्रपत्र मंे दर्ज की जा रही है। इसे स्वास्थ्य विभाग के सर्वर पर अपलोड किया जाएगा। इन बीमारियों में मधुमेह से लेकर एनीमिया और मोतियाबिंद तक लगभग सभी तरह की बीमारियां शामिल हैं। सर्वे का कार्य 20 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके उपरांत सर्वे के आधार पर बीमारियों से पीडि़त लोगों को कार्ड दिए जाएंगे, जिसमें संबंधित व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी होगी।
उन्हांेने बताया कि दिसंबर माह मंे स्वास्थ्य बीमा संबंधित कार्ड वितरित करने के लिए जिले मंे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रांे पर शिविरांे का आयोजन होगा। जिस ग्राम पंचायत मंे स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है, उसमंे संबंधित अटल सेवा केन्द्र पर शिविरांे का आयोजन किया जाएगा।
राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर शुरूआतः राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर 13 दिसंबर से प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जाएगी और इसके तहत बीमारियों से पीडि़त लोगों को गंभीर बीमारी की स्थिति में तीन लाख रुपए तक और सामान्य बीमारी की स्थिति में तीस हजार रुपए तक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
राजस्थान तीसरा राज्यः स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं न्यू इण्डिया एश्योरेन्स कम्पनी के बीच अनुबन्ध (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जा चुके है। महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु के बाद अब राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने वाला तीसरा राज्य बन गया है। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश मंे साढ़े 4 करोड़ से अधिक लोग गुणवत्तापूर्ण कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
निजी संस्थानांे मंे मिलेगा इलाज का मौकाः राज्य सरकार के इस अभिनव प्रयास से गरीब लोगों को भी उन निजी चिकित्सा संस्थानों में इलाज कराने का मौका मिल सकेगा। दिसंबर माह से शुरू हो रही इस योजना में सरकार ने सुनिश्चित किया है कि प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य संबंधी ऐसे लाभ मिल सकें, जो महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु जैसे देश के अन्य राज्यों में भी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत नहीं मिल रहे हैं। इस योजना में प्रतिवर्ष 370 करोड़ रुपये व्यय कर एक करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा।


अल्पसंख्यक छात्रवृति आवेदन की तिथि बढाई
बाड़मेर, 18 अक्टूबर। केन्द्र सरकार की ओर से अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति वर्ष 2015-16 के फ्रेश एवं नवीनीकरण आवेदन पत्र आॅनलाइन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढा दी गई है। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने दी।

अशोक उद्यान के बाहर विधुत ट्रांसफार्मर में लगी आग ..

अशोक उद्यान के बाहर विधुत ट्रांसफार्मर में लगी आग ..

जोधपुर। प्रसिद्ध भ्रमणिय स्थल अशोक उद्यान के बाहर लगे विधुत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण विधुत विस्फोट माना जा रहा है। ट्रांसफार्मर में लगी आग से किसी प्रकार की जन हानी तो नही है।

जैसलमेर 32.54 करोड़ से 4 हजार घर होंगे रोशन

32.54 करोड़ से 4 हजार घर होंगे रोशन

जैसलमेर दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत जैसलमेर में हाल ही में 32.54 करोड़ का बजट मिला है। बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के निजी प्रवक्ता अरूण पुरोहित ने बताया कि सांसद के अथक प्रयासों से बाड़मेर व जैसलमेर जिलों में इस योजना के तहत केन्द्र सरकार ने बजट जारी कर दिया है। जैसलमेर को मिले इस बजट से आगामी दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों के 4 हजार गांव रोशन होंगे।
पुरोहित ने बताया कि सांसद चौधरी ने दिल्ली में रहकर इसके लिए प्रयास किए और शुरूआती चरण में ही जैसलमेर और बाड़मेर को बजट दिलवा दिया है। उन्होंने बताया कि कर्नल चौधरी का प्रयास है कि आगामी दिनों में इसी योजना का शेष बजट भी जल्द ही जारी हो ताकि दोनों जिलों के गांव गांव ढाणी ढाणी बिजली से जुड़ सके। पुरोहित ने बताया कि डिस्कॉम के अनुसार इस बजट के तहत जैसलमेर जिले के 62 गांव व 200 ढाणियों तक बिजली पहुंचाई जाएगी। निजी प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा एक अन्य योजना में शहरी क्षेत्रों के लिए बजट लाने के लिए कर्नल चौधरी प्रयासरत हैं और जल्द ही शहरों को भी उसका लाभ मिलेगा

रविवार को पचास टीमो ने घर घर एंटी लार्वा के तहत अभियान को अंजाम दिया।चिन्हित स्थानों पर विशेष निगरानी।।

रविवार को पचास टीमो ने घर घर एंटी लार्वा के तहत अभियान को अंजाम दिया।चिन्हित स्थानों पर विशेष निगरानी।।

बाड़मेर नगर परिषद् बाड़मेर के नक्कारेप्न के चलते स्वास्रि विभाग ने आज पचास टीमो के साथ पुरे शहर में एंटी लार्वा अभियान चला शहर वासियो को राहत दी।।मुख्य चिकित्स अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया की रविवार की स्वास्थ्य विभाग की पचास टीमो ने शहरी क्ष्वतर और कच्ची बस्तियों में एंटी लार्वा गतिविधि के तहत घर घर सर्वे कर दवाइयाँ वुत्रित की ।गली मोहयालों में फॉगिंग की।आज दूसरा चरण था एक सप्ताह पूर्व पहला चरण चलाया गया था।

पाकिस्तान सीमा में घुसे 27 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार

पाकिस्तान सीमा में घुसे 27 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार
पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसी ने 27 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है। इन मछुआरों को पाकिस्तानी जल क्षेत्र में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पाकिस्तान रेडियो की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि अवैध रूप से मछली पकड़ने के आरोप में मछुआरों की नौकाएं भी जब्त कर ली गई हैं।

सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक़ भारतीय मछुआरे दक्षिणी सिंध प्रांत के तट पर पाक जल क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे। इसी के चलते 27 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया गया है। मछुआरों को अरब सागर में दक्षिणी सिंध प्रांत के बादिन जिले के तटवर्ती क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री विजिट।।जनप्रतिनिधि किस मुंह से अपना रिपोर्ट कार्ड देंगे।दो साल से खाली हाथ।

मुख्यमंत्री विजिट।।जनप्रतिनिधि किस मुंह से अपना रिपोर्ट कार्ड देंगे।दो साल से खाली हाथ। 


बाड़मेर राज्य की मुखिया वसुंधरा राजे तीन दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर आ रही हैं।इस यात्रा में सिवाय मीटिंग के कोई कार्यक्रम नही हैं ।क्योंकि कोई विशेष योजना बाड़मेर के लिए कोई जन प्रतिनिधि स्वीकृत ही नही करा पाये।विशेष योजना की बात छोड़ भी दे तो इन दो सालो में सिवाय शिव विधायक को छोड़ को विधयाक अपेक्षाओं पर खरा नही उतरा।बाड़मेर की जनता को आज भी मुलभुत सुविधाओ के लिए तरसना पड़ रहा हैं।यह बाड़मेर की जनता का दुर्भाग्य हे की आज़ादी के 68 सैप बाद भी उन्हें बिजली पानी सड़क शिक्षा और स्यास्थ्य जैसी सुविधाए हासिल करने के लिए संघर्षा करना पड़ रहा हैं। बात विधायको की बाड़मेर में कांग्रेस विधायक हे उनकी बात इस मंच पर न करे बेहतर होगा।सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल से शुरू करे।।हमीर सिंह सिवाना से छीनी कॉलेज वापस लाये ।यही एक मात्र सफलता हैं।आम जन के लिए कोई हितार्थ कार्य शून्य।।चोहटन विधायक तरुण कागा जिनके पास सबसे बेहतर कार्य का मौका था।चाहे विस्थापितों का मामला हो या बाखासर में पोर्ट निर्माण।या हस्तशिल्पियों के लिए बिक्री केंद्र।।एक भी काम नही।।बी दी ओ और अन्य स्थानंतर्नो से ऊपर उठे ही नही।।।चोह्टन के खाते में एक भी काम नही।।पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ।।इनके खाते में राजस्व मंत्री बनाना सबसे बड़ी सफलता ।मगर पेयजल की रुकी तीन बड़ी स्कीमो को पैसा नही दिला पाये।रिफायनरी को पचपदरा में लगाने की पैरवी तक नही की।बालोतरा का उद्योग धंधा चोपट हो गया व्यपरितो को उनकी तरफ से को मदद आश्वाशन नही। पालिका और पंचायत चुनाव हारे अलग से।।उपलब्धि शून्य।।गुडा विधायक लादूराम विश्नोई जो कभी वसुंधरा राजे के बेहद करीबी सलाहकार रहे।मगर अपन पहले विधायकी कार्यकाल में एक भी काम नही करा पाये काम तो दूर क्षेत्र में ही नही जाते।जबकि नर्मदा जैसी बड़ी योजना का लाभ गुडा धोरीमन्ना को दिला सकते थे।जीरा मंडी की स्थापना भी करवा सकते थे नही करवा पाये।।उपलब्धि शून्य।।बायतु विधायक कैलाश चौधरी।युवा और तेज़ तरार विधायक।किसान मोर्चा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष।किसानो के लिए एक भी योजना नही ।बायतु में कोई विकास नही।।बालोतरा गृह मुख्यालय होने से आम जन के काम नही।।ट्रांसफर में दखल अच्छा रहा।विकास के नाम उनके खाते में कोई ख़ास उपलब्धि नही।जबकि बायतु में पेट्रो केमिकल यूनिवर्सिटी की पैरवी वो कर सकते थे।।विधायको में शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह इन सबसे कुछ बेहतर रहे।रामसर तक नर्मदा योजना का विस्तार ।शिव में 1 7ग्राम पंचायतो में विशेष पैकेज केतहत सफको का निर्माण।।आर ओ प्लांट की स्थापना।बाड़मेर लिफ्ट केनाल का बजट रिवाइज बसिया क्षेत्र में सेना की अवाप्ति और बाड़मेर जिले से डी इन पी को हटाने की उपलब्धि हे उनके खाते में।इन सभी विधायको के विधायक कोष की राशि के उपयोग दुरूपयोग की बात बेमानी हैं।बीजेपी के एक वरिष्ट नेता की बात माने तो कोष की राशि का दुरूपयोग ही हुआ जरूरतमन्द को इसका लाभ नही मिला।।क्षेत्रीय सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की खाते में कोई विशेष उपलब्धि नज़र नही आई।कांग्रेस में रहते रिफायनरी को लेकर हीरो बने मगर बीजेपी आने के बाद उन्होंबे रिफायनरी और किसानो की पैरवी नही की।।।साथ ही डोडा पोस्ट जैसे गंभीर मुद्दे पर भी उन्होंने ग्रामीणों साथ नही दिया।।अधिकारितो के साथ द्वेषपूर्व व्यव्हार चर्चा का विषय रहा हमेशा।।अब जब मुख्यमंत्री बाड़मेर आ रही हैं।मुख्यमंत्री विधायको ऐ रिपोर्ट कार्ड तलब करने वाली हैं।बाड़मेर की जनता को इन जन प्रतिनिधियों को अच्छे से समझ चुकी हैं।मुख्यमंत्री भी इनके कार्यो को नजदीक से अच्छे से देख लेगी तो उन्हें भी तसली हो जायेगी की इन दो सालो में बाड़मेर की जनता को विकास के नाम पर कैसे ठगा इनके नुमाइंदों ने।।बाड़मेर की किस्मत कुछ ठीक थी की अधिकारी ठीक ठाक आ गए जिन्होंने सरकारी योजनाओ की क्रियान्विति से आम जन को उद्देलित होने नही दिया।बीजेपी के नेता अब भी नही सुधर रहे ।अभी मुख्यंत्री के दौरे से पहले हो रही बैठको में जन विकास पर नही किन किन अधिकारियो को बाड़मेर से रवाना करना हे पे चर्चाए हित्ती हैं।जिले में बेहतर कार्य करने वाले कुछ अधिकारी इनके निशाने पर हैं ।मगर बाड़मेर की सही और वास्तविक स्थति की रिपोएट मुख्मंत्री तक पहुँच चुकी हैं।ऐसे में मेडम अपने दौरे में इन जान प्रतिनिधियों की क्लास किस तरह लेगी देखने वाली बात हैं।BNT@@$@