रविवार, 18 अक्टूबर 2015

जैसलमेर 32.54 करोड़ से 4 हजार घर होंगे रोशन

32.54 करोड़ से 4 हजार घर होंगे रोशन

जैसलमेर दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत जैसलमेर में हाल ही में 32.54 करोड़ का बजट मिला है। बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के निजी प्रवक्ता अरूण पुरोहित ने बताया कि सांसद के अथक प्रयासों से बाड़मेर व जैसलमेर जिलों में इस योजना के तहत केन्द्र सरकार ने बजट जारी कर दिया है। जैसलमेर को मिले इस बजट से आगामी दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों के 4 हजार गांव रोशन होंगे।
पुरोहित ने बताया कि सांसद चौधरी ने दिल्ली में रहकर इसके लिए प्रयास किए और शुरूआती चरण में ही जैसलमेर और बाड़मेर को बजट दिलवा दिया है। उन्होंने बताया कि कर्नल चौधरी का प्रयास है कि आगामी दिनों में इसी योजना का शेष बजट भी जल्द ही जारी हो ताकि दोनों जिलों के गांव गांव ढाणी ढाणी बिजली से जुड़ सके। पुरोहित ने बताया कि डिस्कॉम के अनुसार इस बजट के तहत जैसलमेर जिले के 62 गांव व 200 ढाणियों तक बिजली पहुंचाई जाएगी। निजी प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा एक अन्य योजना में शहरी क्षेत्रों के लिए बजट लाने के लिए कर्नल चौधरी प्रयासरत हैं और जल्द ही शहरों को भी उसका लाभ मिलेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें