रविवार को पचास टीमो ने घर घर एंटी लार्वा के तहत अभियान को अंजाम दिया।चिन्हित स्थानों पर विशेष निगरानी।।
बाड़मेर नगर परिषद् बाड़मेर के नक्कारेप्न के चलते स्वास्रि विभाग ने आज पचास टीमो के साथ पुरे शहर में एंटी लार्वा अभियान चला शहर वासियो को राहत दी।।मुख्य चिकित्स अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया की रविवार की स्वास्थ्य विभाग की पचास टीमो ने शहरी क्ष्वतर और कच्ची बस्तियों में एंटी लार्वा गतिविधि के तहत घर घर सर्वे कर दवाइयाँ वुत्रित की ।गली मोहयालों में फॉगिंग की।आज दूसरा चरण था एक सप्ताह पूर्व पहला चरण चलाया गया था।
बाड़मेर नगर परिषद् बाड़मेर के नक्कारेप्न के चलते स्वास्रि विभाग ने आज पचास टीमो के साथ पुरे शहर में एंटी लार्वा अभियान चला शहर वासियो को राहत दी।।मुख्य चिकित्स अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया की रविवार की स्वास्थ्य विभाग की पचास टीमो ने शहरी क्ष्वतर और कच्ची बस्तियों में एंटी लार्वा गतिविधि के तहत घर घर सर्वे कर दवाइयाँ वुत्रित की ।गली मोहयालों में फॉगिंग की।आज दूसरा चरण था एक सप्ताह पूर्व पहला चरण चलाया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें