मंगलवार, 6 अक्तूबर 2015

बसेड़ी (धौलपुर).दुष्कर्म में असफल आरोपी ने किया ऐसा काम, हर किसी का खौल उठा खून



बसेड़ी (धौलपुर).दुष्कर्म में असफल आरोपी ने किया ऐसा काम, हर किसी का खौल उठा खून


क्षेत्र के गांव खैमरी में मंगलवार दोपहर को अजमेर की खुली जेल से फरार एक आरोपित ने घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया। असफल रहने पर उसकी कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। आरोपित को भागते समय ग्रामीणों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।

थाना प्रभारी जगदीश भारद्वाज ने बताया कि गांव खैमरी में मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे 16 वर्षीया एक किशोरी अपनी भतीजी के साथ घर में अनाज साफ कर रही थी। इसी दौरान विष्णु उर्फ सतीश पुत्र नेकराम ठाकुर निवासी अतरसूमा घर में घुस आया।

घर में घुसते ही वह किशोरी को घसीट कर कमरे में ले गया। उसने किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया। सफल नहीं होने पर वहां पड़ी कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर हत्या कर दी।घर में बाहर बैठी चार वर्षीया बालिका भागकर खेतों पर काम कर रहे परिजनों के पास पहुंची और घटना के बारे में बताया।

परिजन घर पहुंचे तो कमरे में किशोरी का लहूलुहान शव पड़ा मिला। इसी दौरान भाग रहे आरोपित विष्णु को चीख पुकार सुनकर आए ग्रामीणों ने दबोच लिया।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने आरोपित को पुलिस को सौंप दिया, जिसे वह थाने ले गए। सीएचसी पर शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी रही।

बेंगलूरु।कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती से चलती गाड़ी में गैंगरेप



बेंगलूरु।कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती से चलती गाड़ी में गैंगरेप


कॉल सेंटर में काम करने वाली एक युवती के साथ चलती टैंपो ट्रेवलर में गैंगरेप की घटना सामने आई है। मडिवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। नगर पुलिस आयुक्त एन.एस. मेघरिक के अनुसार यह घटना शनिवार रात करीब 11:15 बजे होसूर रोड पर हुई। करीब 23 साल की पीडि़त युवती एक पार्टी से लौटने के बाद वहां सवारी का इंतजार कर रही थी।

उसी वक्त टैंपो ट्रेवलर में सवार तीन लोगों ने उसे लिफ्ट देने के बहाने जबर्दस्ती गाड़ी में खींच लिया और गाड़ी को डोमलूर की ओर ले गए। इसके बाद आरोपियों ने करीब दो घंटे तक चलती गाड़ी में युवती के साथ बलात्कार किया। बाद में रात करीब ढाई बजे वे उसे मडिवाला पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित स्वामी अय्यप्पा मंदिर के पास गाड़ी से फेंक कर फरार हो गए।

दुष्कर्म के बाद युवती को टैंपो ट्रेवलर से फेंकने के पहले आरोपियों ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और पुलिस से शिकायत नहीं करने की हिदायत दी। युवती की हालत बेहद खराब थी इसके बावजूद वह किसी तरह थाने पहुंची और पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने युवती को इलाज के लिए सेंट जोंस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से सोमवार रात उसे छुट्टी दे दी गई। अस्पताल ने युवती का इलाज करने की पुष्टि की है।

ग्वालियर की रहने वाली

बताया गया है कि मध्य प्रदेश में ग्वालियर की रहने वाली युवती ने बेंगलूरु में ही कॉलेज की पढ़ाई पूरी की और यहां पिछले दो साल से इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थित एक कॉल सेंटर में काम करती है। वह यहां अपनी छोटी बहन के साथ एक पीजी में रहती है। उसने पुलिस को बताया कि जिस समय उसे टैंपो ट्रेवलर में जबर्दस्ती खींचा गया, उसमें तीन लोग सवार थे और वे सभी नशे की हालत में थे। पुलिस के अनुसार युवती का कहना है कि एक आरोपी को वह पहचानती है।

पुलिस आयुक्त मेघरिक के मुताबिक मडिवाला पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में व्यापक अभियान छेड़ दिया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए चार विशेष दल बनाए गए हैं।

युवती से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के स्कैच भी तैयार किए हैं और उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने युवती के साथ काम करने वाले दो सहकर्मियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

मुंबई/दादरी।दादरी इफैक्ट: महाराष्ट्र में Beef से भरी वैन को लगाई आग, दादरी में मीट शॉप्स बंद



मुंबई/दादरी।दादरी इफैक्ट: महाराष्ट्र में Beef से भरी वैन को लगाई आग, दादरी में मीट शॉप्स बंद


दादरी मामले को लेकर चल रहे विवाद के बीच महाराष्ट्र में बीफ की अफवाह पर एक वैन को आग के हवाले कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक यह वैन अहमदनगर से औरंगाबाद की ओर जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने गाड़ी को रोक लिया और आग लगा दी। लोगों की ड्राइवर से बहस भी हुई, लेकिन गाड़ी का ड्राइवर सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा। यह मामला रविवार का बताया जा रहा है।

बाद में मामले की जांच करने पर पुलिस ने पुष्टि करते हुए कहा कि गाड़ी में गोमांस भर कर ले जाया जा रहा था। इस गाड़ी में तकरीबन 100 किलोग्राम बीफ था। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीफ पूरी तरह से बैन है।

दादरी में मीट की दुकानें बंद

वहीं दादरी में अखलाक की हत्या के बाद से आसपास के इलाकों में मीट की दुकानें और होटल्स बंद हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि प्रशासन की ओर से इस तरह का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। इसके बावजूद दुकानें बंद रखी गई है, वहीं होटलों से अपने मेन्यू में मीट आइटम की हटा दिए हैं।

यूपी सरकार ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट

दादरी मामले में यूपी सरकार ने केंद्र को रिपोर्ट भेज दी है। केन्द्र ने गत एक अक्टूबर को राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में गोमांस होने का जिक्र नहीं किया गया है और न ही अखलाक की हत्या के स्पष्ट कारण ही दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गोमांस घर मे रखे होने की अफवाह के बाद अखलाक को भीड़ ने मार दिया और उनके पुत्र को गंभीर रुप से घायल कर दिया।रिपोर्ट में अखलाक की हत्या के लिए किसी समूह या व्यक्ति को दोषी नहीं बताया गया है, केवल यह कहा गया है कि मामले की जांच जारी है।

गठवाड़ी (जमवारामगढ़)शराब की 19 भट्टियां तोड़ी, 5700 लीटर वाश नष्ट



गठवाड़ी (जमवारामगढ़)शराब की 19 भट्टियां तोड़ी, 5700 लीटर वाश नष्ट


जमवारामगढ़ थाना पुलिस व आबकारी दल ने भारी पुलिस जाप्ते के साथ जमवारामगढ़ पुलिस उप अधीक्षक के निर्देशन में की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को चार गांवों में हथकढ़ शराब की 19 भट्टियां तोड़कर 5700 लीटर वाश नष्ट की।

कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कम्प मच गया। कार्रवाई की भनक लगते ही लोग मौके से भाग गए।

जमवारामगढ़ थाना प्रभारी मेघचन्द मीणा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान निम्बी गांव में 10 हथकढ़ शराब की भट्टियां व 3000 लीटर वाश, बासना गांव में 5 भट्टियां व 1500 लीटर वाश व घटाझरी गांव में 4 भट्टियां व 1200 लीटर वाश नष्ट की गई।

इसके बाद रायसर के देवीतला गांव में कमलेश (22) पुत्र मूलचन्द मीणा के घर पर दबिश देकर 40 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की।

आबकारी दल ने आबकारी अधिनियम के तहत 3 मामले दर्ज किए हैं।

कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आबकारी बलरामसिंह शेखावत सहित भारी पुलिस जाप्ता मौजूद था।

इस सम्बंध में पुलिस उपअधीक्षक विजयसिंह मीणा ने कहा कि समय-समय पर थाना पुलिस व आबकारी दल द्वारा अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नई दिल्ली।कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज: 1 जनवरी से लागू होंगी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें

नई दिल्ली।कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज: 1 जनवरी से लागू होंगी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी 2016 से ही लागू होंगी। वित्त मंत्रालय की ओर से वित्त सचिव रतन वाटल ने विश्वास जताया कि सातवां वेतन आयोग इस मामले में अपनी सिफारिश देते समय राजकोषीय स्थिति को लेकर सरकार की चिंताओं के प्रति सचेत होगा।
गौर हो कि न्यायमूर्ति एके माथुर की अध्यक्षता वाले पे कमीशन को केंद्र सरकार के करीब 48 लाख कर्मचारियों तथा 55 लाख पेंशनभोगियों के नए वेतनमान, भत्तों और पेंशन की समीक्षा पर अपनी रिपोर्ट दिसंबर 2015 तक देनी है।
वित्त सचिव रतन वाटल ने कहा कि हमने वेतन आयोग को दीर्घकालिक सार्वजनिक व्यय के संदर्भ में अपनी चिंता से अवगत कराया है। मुझे भरोसा है कि आयोग के सदस्य और चेयरमैन इससे अवगत हैं और हमारी चिंताओं को लेकर संवेदनशील रहेंगे।
उन्होंने कहा कि आयोग दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट देगा, उसके बाद वित्त मंत्रालय में गठित होने वाला सचिवालय उसकी जांच करेगा। वाटल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में सरकारी खजाने पर इसका बहुत ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसका अगले वित्त वर्ष पर जरूर प्रभाव पड़ेगा।
जस्टिस ए के माथुर की अध्यक्षता में यूपीए सरकार ने फरवरी 2014 में अगले 18 महीने में अपनी सिफारिशें देने के लिए आयोग का गठन किया था। जिसका कार्यकाल अगस्त 2015 में अगले चार महीने 31 दिसंबर 2015 के लिए बढ़ा दिया गया।

जोधपुर पत्नी ने मां और मित्र संग मिलकर की पति की हत्या

जोधपुर पत्नी ने मां और मित्र संग मिलकर की पति की हत्या
चालीस दिन पूर्व ससुराल में संदिग्ध हालात में हुई युवक की मृत्यु के मामले में मृतक के पिता ने पुत्रवधू, उसकी मां और उसके एक अज्ञात मित्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बोरानाडा थाने में दी रिपोर्ट में बाड़मेर जिले के कनोडा निवासी हजारीमल सुथार पुत्र ईश्राराम सुथार ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र हाकम पाल रोड क्षेत्र स्थित सागर नगर में अपने ससुराल में रहता था।

26 अगस्त को उसकी मौत हो गई। ससुराल वालों ने बताया कि हाकम ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में उसके बड़े पुत्र सवाईराम ने बोरानाडा थाने में मर्ग दर्ज करवाया।

पुत्र की मौत के कुछ दिनों बाद उसे पुत्रवधू सहित ससुराल वालों पर शक हुआ। उसने अपने स्तर पर पड़ताल की, तो पता लगा कि उसके पुत्र ने आत्महत्या नहीं की है।

उसकी पत्नी सविता पुत्री रेवाराम, सास सीता पत्नी रेवाराम और सविता के अज्ञात मित्र ने मिलकर उसकी हत्या की है। इसके बाद सभी ने मिलकर उसे फंदे से लटका दिया। पुलिस ने इस्तगासे से मिली रिपोर्ट पर षडयंत्र रच हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

जालोर समाचार डायरी आज की ताज़ा खबरें

जालोर समाचार डायरी आज की ताज़ा खबरें 


अधिकारी लोकायुक्त से जुडे प्रकरणों में तथ्यात्मक रिपोर्ट भिजवायें- लोकायुक्त

लोकायुक्त कोठारी ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक



जालोर 6 अक्टूम्बर - राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी लोकायुक्त सचिवालय से जुडे सभी प्रकरणों में तथ्यात्मक रिपोर्ट निर्धारित समय में सचिवालय को भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि लम्बित प्रकरणों का तीव्र गति से समाधान किया जा सकें।

न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी मंगलवार कोे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि दोषी को दंड व निर्दोष को संरक्षण की मूल भावना के सभी अधिकारियों को अपनी कार्यकुशलता से लम्बित प्रकरणों में तत्परता बरतते हुए इनका समाधान करना होगा वही अधिकारी कार्य के दौरान अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनते हुए निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ कार्यो को अंजाम दे जिसके लिए उन्हें सरकार द्वारा यह महत्वूपर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। लोकायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे राजकीय कार्यो के दौरान शासन के प्रति जनता में विश्वास पैदा करने की दृष्टि से कर्म-योग की भावना से अपने कार्यो का निर्वहन करें।

बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने लोकायुक्त को आवश्वस्त किया कि जिले में लोकायुक्त सचिवालय से जुडे प्रकरणों में पूर्णतया तत्परता बरती जाकर कार्यो को अंजाम दिया जायेगा तथा भविष्य में किसी भी स्तर पर विलम्ब नही किया जायेगा। उन्होनें कहा कि जिला स्तर से लोकायुक्त सचिवालय से जुडे लम्बित प्रकरणों का किस प्रकार से निपटारा किया जाये इसके लिए अधिकारियों को जानकारी दी जायेगी ताकि प्रकरणों में अनावश्यक विलम्ब नही हो। उन्होंने बताया कि जिले में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत 8 हजार मामले दर्ज हुए जिनमे से 71 प्रतिशत का निस्तारण कर दिया गया वही जालोर की टीम सम्पर्क पोर्टल के तहत प्राप्त होने वाले सभी प्रकरणों में यथेष्ट तीव्रता बरतते हुए कार्य कर रही हैं।

बैठक के प्रारम्भ में लोकायुक्त सचिवालय के उप सचिव उमा शंकर शर्मा ने लोकायुक्त सचिवालय की कार्यप्रणाली से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि जिले के 14 प्रकरण बकाया थे जिसे से 10 का निपटारा हो चुका है तथा शेष चार प्रकरणों में भी सम्बन्धित अधिकारी अपनी रिपोर्ट भिजवायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड ने लोकायुक्त सचिवालय से किये जाने वाले अधिकाधिक पत्रा-व्यवहार को गंभीरता से लेने की आवश्यकता जताई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहाडसिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल एवं रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खाॅ सहित जिला स्तरीय अधिकारी तथा तहसीलदार व विकास अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000---

मीडियकर्मी लोगों को अधिकाधिक जागरूक करें- कोठारी
जालोर 6 अक्टूम्बर - लोकायुक्त एस.एस.कोठारी ने मंगलवार को सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मीडिया की पहुंच घर-घर तक हैं ऐसे में लोकायुक्त के अधिकार, कार्यक्षेत्रा व कार्यप्रणाली के बारे में लोगों को जागृत करने के लिए अपनी अधिकाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

लोकायुक्त न्यायमूर्ति ने कहा कि भ्रष्टाचार आज जीवन दर्शन के रूप में स्थापित हो रहा हैं तथा विकास का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना अनिवार्य हैं इसलिए मीडियकर्मी अपने संस्थानों के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। उन्होनें पत्राकारों द्वारा पूछे जाने पर कहा कि लोकायुक्त सचिवालय की अनुशंषा पर 381 अधिकारियों को चार्जशीट दी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले से कुल 13 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिसमें पंचायती राज विभाग की 4, राजस्व विभाग की 2, कृषि विभाग की 1, चिकित्सा विभाग की 2, जिला कलेक्टर कार्यालय की 1, शिक्षा विभाग की 2 व जालोर नगरपरिषद की 1 शिकायत शामिल हैं। पत्राकार वार्ता में प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मीडियाकर्मी उपस्थित थें।

---000---

जन चेतना दिवस का आयोजन

जालोर 6 अक्टूम्बर - समाज कल्याण सप्ताह अन्तर्गत मंगलवार को रानीवाडा में जन चेतना दिवस मनाया गया।

समाज कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को रानीवाडा उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित रघुनाथ विश्नोई मेमोरियल काॅलेज में जन चेतना दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश रामावत ने छात्रों को बाल विवाह आदि पर कानूनी जानकारी एवं बाल विवाह न करने एवं उसे रोकने की शपथ दिलवायी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिवीक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने छात्रो को इस उम्र में फैशन से दूर रहकर मेहनत करने की सीख दी, उन्होने कहा की छात्रा संयमित जीवन जीने की सलाह दी, छात्रों को क्रोध से दूर रहकर विनम्र व्यवहार की सलाह दी।

कार्यक्रम में प्रेम कुमारी ने छात्रा-छात्राओं को नशे एवं सामाजिक कुरूतियों से दूर रहने को कहा, उन्होने सुन्दर गीत के माध्यम से छात्रों को जीवन का सार बताया वही बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार विश्नोई ने कहा कि हमें सामाजिक कुरूतियों से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम में रोहित कुमार विश्नोई, भागीरथ विश्नोई, प्रधानाचार्य सत्येन्द्र ओबा ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर छात्रों ने बाल विवाह, मृत्युभोज, नशा पर भाषण, गीत, कविता की प्रस्तुति दी। छात्रों ने उपरोक्त विषय पर सुन्दर पोस्टर भी बनायें। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

---000---

जैसलमेर की आज की ताज़ा खबरे कचहरी परिसर से

जैसलमेर की आज की ताज़ा खबरे कचहरी परिसर से 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी ढंग से संचालन करें - सांसद चैधरी

स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी माॅनेटरिंग के साथ ही

समय पर आवंटित धनराषि का उपयोग करने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 06 अक्टूबर/जैसलमेर -बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के तहत भारत सरकार द्वारा जो धनराषि आवंटित की जाती हैं उसका स्वास्थ्य सेवाओं पर समय पर उपयोग सुनिष्चित होना चाहिए ताकि जिले के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का समय पर लाभ मिलें। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावी माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिए एवं साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में समय पर लक्ष्य आवंटित करने पर जोर दिया।

बाड़मेर-जैसलमेर सांसद चैधरी मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन एवं परिवार कल्याण की गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, पंचायत समिति के प्रधान अमरदीन, सांकडा प्रधान अमतुल्ला मेहर, सदस्य हिम्मताराम चैधरी, श्रीमती मनोरमा वैष्णव, राहुल जैन, उम्मेदराम इणखिया के साथ ही अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।



सांसद चैधरी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जननी सुरक्षा योजना, जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण में आवंटित लक्ष्य के अनुरूप समय पर उपलब्धी अर्जित करना सुनिष्चित करावें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बहुत ध्यान दे रही है एवं उसके लिए पर्याप्त मात्रा में धनराषि का आवंटन विभिन्न कार्यक्रमांे प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि आवंटित लक्ष्य के अनुरूप धनराषि खर्च नहीं होना गंभीर बात है एवं इसका सीधा नुकसान जनता को भुगतना पडता है इसलिए सभी कार्यक्रमों में धनराषि का उपयोग समय पर किया जाना सुनिष्चित करें।

सांसद चैधरी ने कहा कि आषा सहयोगिनी के चयन के लिए राज्य सरकार को इस जिले की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक योग्यता में छूट के लिए लिखा जावें । उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे 108 व 104 एम्बुलेस की प्रभावी माॅनिटरिंग करें एवं साथ ही मोहनगढ एवं झिनझिनियाली में जो 108 एम्बुलंेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है उसकी जगह वैकल्पिक व्यवस्था सुनिष्चित की जावें । उन्होंने विषेष रूप से षिषु एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं से जुडे कार्यक्रमों को ग्राम स्तर तक प्रभावी ढंग से संचालित करने निर्देष दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को टीकाकरण एवं मिषन इन्द्र धनुष के साथ ही मेडिकल सेवाओं के प्रति गंभीर रहने पर विषेष जोर दिया।

सांसद चैधरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे प्रत्येक कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिष्चित करें। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों को दी जाने वाली निर्बंध राषि एवं वार्षिक अनुदान राषि के खर्च की भी प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि अभी तक विभिन्न कार्यक्रमों में आषातीत उपलब्धि नहीं हुई है इसलिए आगामी बैठक में इसमें अवष्य ही उपलब्धि लावें ।

जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होवें इसके साथ उन्होंने दुर्गम क्षेत्र प्रोत्साहन राषि के लिए किये गए भुगतान की पूर्ण सूचना प्रस्तुत करें। उन्होंने स्कूली बच्चों को आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंट कार्यक्रम के तहत वितरित की गई गोलियों की भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्होंने आवंटित बजट के अनुरूप अब तक किये गए व्यय के प्रति असंतोष जताया एवं निर्देष दिए कि वे मासिक कार्ययोजना तैयार कर शत प्रतिषत बजट का उपयोग सुनिष्चित करें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन. आर. नायक ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं तिमाही उपलब्धि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।



संासद चैधरी ने राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान, मिड -डे -मील,

साक्षर भारत कार्यक्रम एवं सर्वषिक्षा अभियान की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की

षिक्षा के स्तर में सुधार लाने के साथ ही सुदृढीकरण के कार्यों की गुणवता बनायें रखें- सांसद चैधरी

जेसलमेर, 6 अक्टूबर /बाड़मेर- जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित रमसा एवं मिड-डे- मील की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान , सर्वषिक्षा अभियान, साक्षर भारत कार्यक्रम के साथ ही मिड-डे -मील पोषाहार कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसका प्रभावी संचालन करने के निर्देष दिए। बैठक में जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन , सांकडा प्रधान अमतुल्ला मेहर के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद चैधरी ने कहा कि रमसा के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भारत सरकार द्धारा जो धनराषि आवंटित की जाती हैं उसका सही सदुपयोग होना चाहिए एवं यह लगना चाहिए कि इस धनराषि के व्यय होने से जिले में षिक्षा के क्षे़त्र में सुधार हुआ है। उन्होंने षिक्षा विभाग के अधिकारियों द्धारा विद्यालय सृदृढीकरण कार्ययोजना वर्ष 2015-16 में जिन स्कूलों का चयन किया गया है उसके प्रति नाराजगी जताई एवं निर्देष दिए कि वे इस जिला स्तरीय निगरानी समिति के अनुमोदन के बाद ही विद्यालयों के सुदृढीकरण के लिए चयन करावें। उन्होंने रमसा से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि जो भी कार्ययोजना बनाई जावें उसके बारे में जिला कलक्टर से अनुमति लेने के बाद ही अनुमोदन के लिए भिजावाई जाए। उन्होंने रमसा के दौरान विद्यालयों मे जो भी निर्माण कार्य करवाये जाते है उसकी गुणवता बनाए रखने के लिए प्रभावी माॅनिटरिंग करने के साथ ही निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी से कराने की आवष्यकता जताई ।



सांसद चैधरी ने बैठक में रमसा के अन्तर्गत वार्षिक कार्ययोजना 2014-15 में आवंटित बजट एवं उसमें से व्यय की गई राषि की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिए कि जो भी धनराषि व्यय की जाती है उसका भौतिक सत्यापन भी करवाया जाए। उन्होंने जिला कलक्टर को रमसा में की जाने वाली गतिविधियों की प्रभावी माॅनिटरिंग करने को भी कहा। उन्होंने रमसा में राष्ट्रीय कार्ययोजना 2015-16 में आवंटित बजट एवं अब तक की गई गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की । उन्होंने सभी गतिविधियोें का संचालन षिक्षण व्यवस्था सुधार के लिए प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देष दिए।



सांसद चैधरी ने बैठक में सर्वषिक्षा कार्यक्रम एवं साक्षर भारत कार्यक्रम गतिविधियों की भी विस्तार से समीक्षा की एवं इसके प्रभावी माॅनिटरिंग के निर्देष दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत जिले मे प्रेरकों द्धारा संचालित लोक षिक्षा केन्दों का निरीक्षण करें। उन्होंने षिक्षा से जुडी सभी गतिविधियों में सहभागिता दर्ज कराने की बात कही।

सांसद चैधरी ने बैठक में मिड-डे-मिल पोषाहार कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की एवं इस योजना के माध्यम से बच्चों को दिए जा रहे पौष्टिक पोषाहार की गुणवता पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी विद्यालयों में पोषाहार की उपलब्धता रखने के साथ ही इसकी सधन निरीक्षण की व्यवस्था करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने रमसा के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे वार्षिक कार्ययोजना को इस समिति से अनुमोदित कराने के बाद ही इसको लागू करें। उन्होंने कहा कि षिक्षण व्यवस्थों का जिला स्तरीय अधिकारियों से औचक निरीक्षण भी करवाया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने मिड-डे-मील कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभान्वित बच्चों की जानकारी दी एवं बताया कि सभी विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में पोषाहार उपलब्ध है।



बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरि प्रकाष डिंडोर, प्रारंभिेक प्रताप सिंह कस्वां , रमसा के परियोजना अधिकारी दलपत सिंह, जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई उपस्थित थे।



पषुधन आरोग्य चल इकाई का तहसील वार षिविर कार्यक्रम निर्धारित
जैसलमेर, 06 अक्टूबर/ संयुक्त निदेषक पषुपालक डाॅ मलखान मीणा ने बताया कि बीमार पषुओं के उपचार के लिए पषुधन आरोग्य चल इकाई का माह अक्टूबर के लिए तहसीलवार कार्यक्रम जारी कर दिया है । जारी कार्यक्रम के अनुसार तहसील भणियाणा में 7 अक्टूबर को ग्राम पंचायत सरदारसिंह की ढाणी मे पषु चिकित्सा षिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार 8 अक्टूबर को ग्राम पंचायत पन्नासर, 9 अक्टूबर को बलाड, 12 को स्वामी जी की ढाणी, 14 को बांधेवा, 15 को रातडिया, 16 को झाबरा, 19 को बारठ का गांव, 20 को जालोडा, 22 को लूणां कल्ला , 23 को भैेसडा, 24 को भुर्जगढ, 26 को पदमपुरा, 27 को स्वामीजी की ढाणी , 28 को भुर्जगढ, 29 को पदमपुरा 30को बारठ का गांव, तथा 31 को ग्राम पंचायत रातडिया में पषुधन आरोग्य चल इकाई द्धारा पषु चिकित्सा षिविर रखे गये है।



सयुक्त निदेषक ने बताया कि तहसील पोकरण में 7 अक्टूबर को ग्राम पंचायत सनावडा, 8 को माधोपुरा, 9 को केलावा, 12 को अवाय, 13 को चिन्नू, 14 को बोडाना, 15 को भारेवाला, 16 को उजलां, 19 को चैक, 20 को सादा, 22 को टावरीवाला, 23 को जालूवाला, 24 को ओढाणिया , 26 को महेषों की ढाणी , 27 को छायण, 28 को चिन्नू, 29 को पांचे का तला, 30 को शक्ति नगर, तथा 31 को ग्राम पंचायत डिढाणिया मे पषुधन आरोग्य चल इकाई द्धारा पषु चिकित्सा षिविर रखे गए है।

इसी प्रकार तहसील फतेहगढ में 7 अक्टूबर को ग्राम पंचायत रिवडी, 8 को कपूरिया, 9 को कीता, 12 को रासला, 13 को चेलक, 14 को सितोडाई, 15 को रामा, 16 को देवडा , 19 को काठोडी , 20 को अडबाला, 22 को छतांगढ, 23 को बईया , 24 को तेजरावा, 26 को मोढा, 27 को कुंडा, 28 को तेजमालता, 29 को सांगड, 30 को अडबाला, तथा 31 अक्टूबर को ग्राम पंचायत कपूरिया में पषुधन आरोग्य चल इकाई द्धारा पषु चिकित्सा षिविर रखे गये है।

.अक्टूबर माह में 34 परिवार कल्याण नसबन्दी षिविर आयोजित होंगे
जैसलमेर, 06 अक्टूबर / जिले में परिवार कल्याण के लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए माह अक्टूबर में 34 परिवार कल्याण नसबन्दी षिविर रखे गए है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डाॅ. आर.पी.गर्ग ने एक आदेष जारी कर संबंधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देषित किया है कि वे अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सरपंचों एवं अन्य सरकारी कार्मिको का सहयोग लेकर अधिक से अधिक नसबन्दी केसेज करावे।

उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गर्ग द्वारा जारी षिविर कार्यक्रम के अनुसार 5 अक्टूबर को हाम्योपैथिक चिकित्सालय जैसलमेर में, 6 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम व पोकरण में , 7 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ तथा भणियाणा में, 8 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवा एवं सामुदायिक केन्द्र नाचना में नसबंदी षिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 9 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूनमनगर व सामुदायिक केन्द्र फलसूंड में , 10 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकडा मे, 12 अक्टूबर को सामुदायिक केन्द्र रामगढ, व प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र नोख में, 14 अक्टूबर को प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र फतेहगढ व रामदेवरा मे षिविर लगेंगे

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 अक्टूबर को प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र चांधन में, 16 अक्टूबर को सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र खुहडी और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाठी में, तथा 19 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में , 20 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीकोट व जालोडा , 23 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्नू में, 24 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र म्याजलार व लोहारकी में , 26 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम व नाचना में , 27 अक्टूबर को होम्यापैथिक जैसलमेर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भणियाणा में , 28 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ व फलसूंड में , 29 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगड व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकडा में , 30 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झिनझिनियाली में तथा 31 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में नसबंदी षिविरो का आयोजन रखा गया है।

---000---


महिलाओं का षिक्षित एवं जागरूक होना नितान्त आवष्यक - कविया
जैसलमेर, 05 अक्टूबर / अब वह समय आ गया है जिसमें महिलाओं का षिक्षित होना बहुत ही जरूरी है। यह विचार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने समाज कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित महिला कल्याण दिवस के अवसर पर अपने उदबोधन में व्यक्त किये। सहायक निदेषक ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्धारा संचालित योजनाओं जैसे पालनहारख् विधवा पुत्री विवाह योजना, बीपीएल चयनित परिवारों की पुत्री के विवाह हेतु संचालित सहयोग योजना की जानकारी प्रदान कर योजनाओं का लाभ लेने हेतु पात्र आवेदकों से आवेदन कराने की सलाह दी एवं योजनाओं का प्रचार करने को कहा। जिसमें कोई पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।

कविया ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में बाल विकास परियोजना अधिकारी शोभा चारण ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्धारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने श्रम विभाग की श्रमिकों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी से महिलाओं को अवगत कराया। कमठा मजदूर के लिए संचालित पुत्री विवाह योजना, मकान निर्माण योजना, छात्रवृति योजना, की जानकारी प्रदान कर प्रचार प्रसार करने को कहा। कार्यक्रम में कान्ता आर आचार्य, पुष्पा पुरोहित, महिला पर्यवेक्षक व आंगनवाडी कार्यकर्ता , सहायिका व आसा सहयोगिनी ने बढ चढ कर भाग लेकर
                             

जालोर जिले में 25 चिकित्सकों का पदस्थापन,ग्राम सभाओं का आयोजन



जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को

जालोर 6 जुलाई- आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये 8 अक्टूम्बर गुरूवार को दोपहर 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग व सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 8 अक्टूम्बर गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा । उन्होने बताया कि शिविर में पूर्व आयोजित जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविरों में दर्ज एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।

----000-----

गुरूवार को 67 ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम सभाओं का आयोजन

जालोर 6 अक्टूम्बर - जिले में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत 67 ग्राम पंचायतों में 8 अक्टूम्बर गुरूवार को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा ।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत आयोजित होने वाले सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं जो 8 अक्टूम्बर को पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे तथा इनके पर्यवेक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला परिषद के परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) चम्पालाल जीनगर को राज्य स्तरीय पर्यवेक्षण नियुक्त किया गया हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 अक्टूम्बर, 2014 से 31 मार्च, 2015 तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो एवं इन्दिरा आवासों के समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य सम्पादन के लिए जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा प्रथम चरण में जालोर पंचायत समिति मे डूडसी, सिवणा, दीगांव, उण, बागरा, चूरा व नून में, सायला पंचायत समिति में तिलोडा, कोमता, आंवलोज, पांथेडी, मेंगलवा, खेतलावास, बावतरा, जीवाणा, वालेरा व बाकरा में, रानीवाडा पंचायत समिति में मालवाडा, सेवाडा, धामसीन, आजोदर, चाटवाडा, आखराड, मेडा व सुरजवाडा मंे, चितलवाना पंचायत समिति मे केरिया, सेंसावा, टांपी, भीमगुडा, संुथडी, डावल, जोरादर व ईटादा में, आहोर पंचायत समिति में भैंसवाडा, काम्बा, अजीतपुरा, निम्बला, चांदराई, रामा, नोरवा, भोरडा, बांकली व थांवला में, सांचैर पंचायत समिति में धमाणा, जाखला, दांता, हरियाली, चैरा, भादरूणा, पमाणा व पालडी सोलंकीयान में, भीनमाल पंचायत समिति में जुंजाणी, राउता, थोबाऊ, नरसाणा, लुणावास, नरता, लाखणी, दांतीवास व फागोतरा में तथा जसवन्तपुरा पंचायत समिति में धानसा, पूरण, थूर, तातोल, कलापुरा, पंसेरी व सावाीदर आदि कुल 67 ग्राम पंचायतों में रिकार्ड की जांच की जायेगी।

उन्होंने बताया कि दलों द्वारा चार दिन में रिकार्ड का भौतिक सत्यापन कर 8 अक्टूम्बर को आवंटित ग्राम पंचायतों के अनुसार ग्राम सभा में अंकेक्षण कार्य किया जाकर अंकेक्षण रिकार्ड को प्रपत्रा-8 मंे भरकर ग्राम सभा में ग्रामवासियों की उपस्थिति में पढकर सुनाया जायेगा तथा प्रपत्रा-9 में ग्राम सेवक द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्यवाही का विवरण दर्ज किया जायेगा एवं प्रपत्रा-10 मंे ग्राम प्रभारी अधिकारी रिकार्ड तैयार कर सूचना जिला स्तर पर उपलब्ध करवायेंगे।

सामाजिक अंकेक्षण के नोडल अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि जिला स्तर से समय पर रिकार्ड उपलब्ध करवाने के लिए ग्राम सेवकों, रोजगार सहायकों एवं कनिष्ठ लिपिकों सहित कार्यकारी विभागों को पाबन्द किया गया हैं।

---000---

जिले में 25 चिकित्सकों का पदस्थापन

जालोर 6 अक्टूम्बर - राज्य के चिकित्सा निदेशालय द्वारा जालोर जिले में 25 नवनियुक्त चिकित्सकों का पदस्थापन किया गया हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्रसिंह देवल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं निदेशालय राजस्थान द्वारा जालोर जिले में 25 नवनियुक्त चिकित्सकों का पदस्थापन किया गया हैं। नवनियुक्त चिकित्सकों के पदस्थापन से ग्रामीण क्षेत्रा में जनता को चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ मिलेगा तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रभावी माॅनिटरिंग हो सकेंगी।

---000---