मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015

बसेड़ी (धौलपुर).दुष्कर्म में असफल आरोपी ने किया ऐसा काम, हर किसी का खौल उठा खून



बसेड़ी (धौलपुर).दुष्कर्म में असफल आरोपी ने किया ऐसा काम, हर किसी का खौल उठा खून


क्षेत्र के गांव खैमरी में मंगलवार दोपहर को अजमेर की खुली जेल से फरार एक आरोपित ने घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया। असफल रहने पर उसकी कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। आरोपित को भागते समय ग्रामीणों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।

थाना प्रभारी जगदीश भारद्वाज ने बताया कि गांव खैमरी में मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे 16 वर्षीया एक किशोरी अपनी भतीजी के साथ घर में अनाज साफ कर रही थी। इसी दौरान विष्णु उर्फ सतीश पुत्र नेकराम ठाकुर निवासी अतरसूमा घर में घुस आया।

घर में घुसते ही वह किशोरी को घसीट कर कमरे में ले गया। उसने किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया। सफल नहीं होने पर वहां पड़ी कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर हत्या कर दी।घर में बाहर बैठी चार वर्षीया बालिका भागकर खेतों पर काम कर रहे परिजनों के पास पहुंची और घटना के बारे में बताया।

परिजन घर पहुंचे तो कमरे में किशोरी का लहूलुहान शव पड़ा मिला। इसी दौरान भाग रहे आरोपित विष्णु को चीख पुकार सुनकर आए ग्रामीणों ने दबोच लिया।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने आरोपित को पुलिस को सौंप दिया, जिसे वह थाने ले गए। सीएचसी पर शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें