मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015

जालोर जिले में 25 चिकित्सकों का पदस्थापन,ग्राम सभाओं का आयोजन



जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को

जालोर 6 जुलाई- आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये 8 अक्टूम्बर गुरूवार को दोपहर 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग व सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 8 अक्टूम्बर गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा । उन्होने बताया कि शिविर में पूर्व आयोजित जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविरों में दर्ज एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।

----000-----

गुरूवार को 67 ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम सभाओं का आयोजन

जालोर 6 अक्टूम्बर - जिले में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत 67 ग्राम पंचायतों में 8 अक्टूम्बर गुरूवार को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा ।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत आयोजित होने वाले सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं जो 8 अक्टूम्बर को पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे तथा इनके पर्यवेक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला परिषद के परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) चम्पालाल जीनगर को राज्य स्तरीय पर्यवेक्षण नियुक्त किया गया हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 अक्टूम्बर, 2014 से 31 मार्च, 2015 तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो एवं इन्दिरा आवासों के समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य सम्पादन के लिए जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा प्रथम चरण में जालोर पंचायत समिति मे डूडसी, सिवणा, दीगांव, उण, बागरा, चूरा व नून में, सायला पंचायत समिति में तिलोडा, कोमता, आंवलोज, पांथेडी, मेंगलवा, खेतलावास, बावतरा, जीवाणा, वालेरा व बाकरा में, रानीवाडा पंचायत समिति में मालवाडा, सेवाडा, धामसीन, आजोदर, चाटवाडा, आखराड, मेडा व सुरजवाडा मंे, चितलवाना पंचायत समिति मे केरिया, सेंसावा, टांपी, भीमगुडा, संुथडी, डावल, जोरादर व ईटादा में, आहोर पंचायत समिति में भैंसवाडा, काम्बा, अजीतपुरा, निम्बला, चांदराई, रामा, नोरवा, भोरडा, बांकली व थांवला में, सांचैर पंचायत समिति में धमाणा, जाखला, दांता, हरियाली, चैरा, भादरूणा, पमाणा व पालडी सोलंकीयान में, भीनमाल पंचायत समिति में जुंजाणी, राउता, थोबाऊ, नरसाणा, लुणावास, नरता, लाखणी, दांतीवास व फागोतरा में तथा जसवन्तपुरा पंचायत समिति में धानसा, पूरण, थूर, तातोल, कलापुरा, पंसेरी व सावाीदर आदि कुल 67 ग्राम पंचायतों में रिकार्ड की जांच की जायेगी।

उन्होंने बताया कि दलों द्वारा चार दिन में रिकार्ड का भौतिक सत्यापन कर 8 अक्टूम्बर को आवंटित ग्राम पंचायतों के अनुसार ग्राम सभा में अंकेक्षण कार्य किया जाकर अंकेक्षण रिकार्ड को प्रपत्रा-8 मंे भरकर ग्राम सभा में ग्रामवासियों की उपस्थिति में पढकर सुनाया जायेगा तथा प्रपत्रा-9 में ग्राम सेवक द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्यवाही का विवरण दर्ज किया जायेगा एवं प्रपत्रा-10 मंे ग्राम प्रभारी अधिकारी रिकार्ड तैयार कर सूचना जिला स्तर पर उपलब्ध करवायेंगे।

सामाजिक अंकेक्षण के नोडल अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि जिला स्तर से समय पर रिकार्ड उपलब्ध करवाने के लिए ग्राम सेवकों, रोजगार सहायकों एवं कनिष्ठ लिपिकों सहित कार्यकारी विभागों को पाबन्द किया गया हैं।

---000---

जिले में 25 चिकित्सकों का पदस्थापन

जालोर 6 अक्टूम्बर - राज्य के चिकित्सा निदेशालय द्वारा जालोर जिले में 25 नवनियुक्त चिकित्सकों का पदस्थापन किया गया हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्रसिंह देवल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं निदेशालय राजस्थान द्वारा जालोर जिले में 25 नवनियुक्त चिकित्सकों का पदस्थापन किया गया हैं। नवनियुक्त चिकित्सकों के पदस्थापन से ग्रामीण क्षेत्रा में जनता को चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ मिलेगा तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रभावी माॅनिटरिंग हो सकेंगी।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें