मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015

जोधपुर पत्नी ने मां और मित्र संग मिलकर की पति की हत्या

जोधपुर पत्नी ने मां और मित्र संग मिलकर की पति की हत्या
चालीस दिन पूर्व ससुराल में संदिग्ध हालात में हुई युवक की मृत्यु के मामले में मृतक के पिता ने पुत्रवधू, उसकी मां और उसके एक अज्ञात मित्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बोरानाडा थाने में दी रिपोर्ट में बाड़मेर जिले के कनोडा निवासी हजारीमल सुथार पुत्र ईश्राराम सुथार ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र हाकम पाल रोड क्षेत्र स्थित सागर नगर में अपने ससुराल में रहता था।

26 अगस्त को उसकी मौत हो गई। ससुराल वालों ने बताया कि हाकम ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में उसके बड़े पुत्र सवाईराम ने बोरानाडा थाने में मर्ग दर्ज करवाया।

पुत्र की मौत के कुछ दिनों बाद उसे पुत्रवधू सहित ससुराल वालों पर शक हुआ। उसने अपने स्तर पर पड़ताल की, तो पता लगा कि उसके पुत्र ने आत्महत्या नहीं की है।

उसकी पत्नी सविता पुत्री रेवाराम, सास सीता पत्नी रेवाराम और सविता के अज्ञात मित्र ने मिलकर उसकी हत्या की है। इसके बाद सभी ने मिलकर उसे फंदे से लटका दिया। पुलिस ने इस्तगासे से मिली रिपोर्ट पर षडयंत्र रच हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें