मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015

मुंबई/दादरी।दादरी इफैक्ट: महाराष्ट्र में Beef से भरी वैन को लगाई आग, दादरी में मीट शॉप्स बंद



मुंबई/दादरी।दादरी इफैक्ट: महाराष्ट्र में Beef से भरी वैन को लगाई आग, दादरी में मीट शॉप्स बंद


दादरी मामले को लेकर चल रहे विवाद के बीच महाराष्ट्र में बीफ की अफवाह पर एक वैन को आग के हवाले कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक यह वैन अहमदनगर से औरंगाबाद की ओर जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने गाड़ी को रोक लिया और आग लगा दी। लोगों की ड्राइवर से बहस भी हुई, लेकिन गाड़ी का ड्राइवर सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा। यह मामला रविवार का बताया जा रहा है।

बाद में मामले की जांच करने पर पुलिस ने पुष्टि करते हुए कहा कि गाड़ी में गोमांस भर कर ले जाया जा रहा था। इस गाड़ी में तकरीबन 100 किलोग्राम बीफ था। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीफ पूरी तरह से बैन है।

दादरी में मीट की दुकानें बंद

वहीं दादरी में अखलाक की हत्या के बाद से आसपास के इलाकों में मीट की दुकानें और होटल्स बंद हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि प्रशासन की ओर से इस तरह का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। इसके बावजूद दुकानें बंद रखी गई है, वहीं होटलों से अपने मेन्यू में मीट आइटम की हटा दिए हैं।

यूपी सरकार ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट

दादरी मामले में यूपी सरकार ने केंद्र को रिपोर्ट भेज दी है। केन्द्र ने गत एक अक्टूबर को राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में गोमांस होने का जिक्र नहीं किया गया है और न ही अखलाक की हत्या के स्पष्ट कारण ही दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गोमांस घर मे रखे होने की अफवाह के बाद अखलाक को भीड़ ने मार दिया और उनके पुत्र को गंभीर रुप से घायल कर दिया।रिपोर्ट में अखलाक की हत्या के लिए किसी समूह या व्यक्ति को दोषी नहीं बताया गया है, केवल यह कहा गया है कि मामले की जांच जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें