मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015

बेंगलूरु।कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती से चलती गाड़ी में गैंगरेप



बेंगलूरु।कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती से चलती गाड़ी में गैंगरेप


कॉल सेंटर में काम करने वाली एक युवती के साथ चलती टैंपो ट्रेवलर में गैंगरेप की घटना सामने आई है। मडिवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। नगर पुलिस आयुक्त एन.एस. मेघरिक के अनुसार यह घटना शनिवार रात करीब 11:15 बजे होसूर रोड पर हुई। करीब 23 साल की पीडि़त युवती एक पार्टी से लौटने के बाद वहां सवारी का इंतजार कर रही थी।

उसी वक्त टैंपो ट्रेवलर में सवार तीन लोगों ने उसे लिफ्ट देने के बहाने जबर्दस्ती गाड़ी में खींच लिया और गाड़ी को डोमलूर की ओर ले गए। इसके बाद आरोपियों ने करीब दो घंटे तक चलती गाड़ी में युवती के साथ बलात्कार किया। बाद में रात करीब ढाई बजे वे उसे मडिवाला पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित स्वामी अय्यप्पा मंदिर के पास गाड़ी से फेंक कर फरार हो गए।

दुष्कर्म के बाद युवती को टैंपो ट्रेवलर से फेंकने के पहले आरोपियों ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और पुलिस से शिकायत नहीं करने की हिदायत दी। युवती की हालत बेहद खराब थी इसके बावजूद वह किसी तरह थाने पहुंची और पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने युवती को इलाज के लिए सेंट जोंस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से सोमवार रात उसे छुट्टी दे दी गई। अस्पताल ने युवती का इलाज करने की पुष्टि की है।

ग्वालियर की रहने वाली

बताया गया है कि मध्य प्रदेश में ग्वालियर की रहने वाली युवती ने बेंगलूरु में ही कॉलेज की पढ़ाई पूरी की और यहां पिछले दो साल से इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थित एक कॉल सेंटर में काम करती है। वह यहां अपनी छोटी बहन के साथ एक पीजी में रहती है। उसने पुलिस को बताया कि जिस समय उसे टैंपो ट्रेवलर में जबर्दस्ती खींचा गया, उसमें तीन लोग सवार थे और वे सभी नशे की हालत में थे। पुलिस के अनुसार युवती का कहना है कि एक आरोपी को वह पहचानती है।

पुलिस आयुक्त मेघरिक के मुताबिक मडिवाला पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में व्यापक अभियान छेड़ दिया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए चार विशेष दल बनाए गए हैं।

युवती से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के स्कैच भी तैयार किए हैं और उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने युवती के साथ काम करने वाले दो सहकर्मियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें