मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015

जालोर समाचार डायरी आज की ताज़ा खबरें

जालोर समाचार डायरी आज की ताज़ा खबरें 


अधिकारी लोकायुक्त से जुडे प्रकरणों में तथ्यात्मक रिपोर्ट भिजवायें- लोकायुक्त

लोकायुक्त कोठारी ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक



जालोर 6 अक्टूम्बर - राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी लोकायुक्त सचिवालय से जुडे सभी प्रकरणों में तथ्यात्मक रिपोर्ट निर्धारित समय में सचिवालय को भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि लम्बित प्रकरणों का तीव्र गति से समाधान किया जा सकें।

न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी मंगलवार कोे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि दोषी को दंड व निर्दोष को संरक्षण की मूल भावना के सभी अधिकारियों को अपनी कार्यकुशलता से लम्बित प्रकरणों में तत्परता बरतते हुए इनका समाधान करना होगा वही अधिकारी कार्य के दौरान अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनते हुए निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ कार्यो को अंजाम दे जिसके लिए उन्हें सरकार द्वारा यह महत्वूपर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। लोकायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे राजकीय कार्यो के दौरान शासन के प्रति जनता में विश्वास पैदा करने की दृष्टि से कर्म-योग की भावना से अपने कार्यो का निर्वहन करें।

बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने लोकायुक्त को आवश्वस्त किया कि जिले में लोकायुक्त सचिवालय से जुडे प्रकरणों में पूर्णतया तत्परता बरती जाकर कार्यो को अंजाम दिया जायेगा तथा भविष्य में किसी भी स्तर पर विलम्ब नही किया जायेगा। उन्होनें कहा कि जिला स्तर से लोकायुक्त सचिवालय से जुडे लम्बित प्रकरणों का किस प्रकार से निपटारा किया जाये इसके लिए अधिकारियों को जानकारी दी जायेगी ताकि प्रकरणों में अनावश्यक विलम्ब नही हो। उन्होंने बताया कि जिले में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत 8 हजार मामले दर्ज हुए जिनमे से 71 प्रतिशत का निस्तारण कर दिया गया वही जालोर की टीम सम्पर्क पोर्टल के तहत प्राप्त होने वाले सभी प्रकरणों में यथेष्ट तीव्रता बरतते हुए कार्य कर रही हैं।

बैठक के प्रारम्भ में लोकायुक्त सचिवालय के उप सचिव उमा शंकर शर्मा ने लोकायुक्त सचिवालय की कार्यप्रणाली से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि जिले के 14 प्रकरण बकाया थे जिसे से 10 का निपटारा हो चुका है तथा शेष चार प्रकरणों में भी सम्बन्धित अधिकारी अपनी रिपोर्ट भिजवायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड ने लोकायुक्त सचिवालय से किये जाने वाले अधिकाधिक पत्रा-व्यवहार को गंभीरता से लेने की आवश्यकता जताई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहाडसिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल एवं रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खाॅ सहित जिला स्तरीय अधिकारी तथा तहसीलदार व विकास अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000---

मीडियकर्मी लोगों को अधिकाधिक जागरूक करें- कोठारी
जालोर 6 अक्टूम्बर - लोकायुक्त एस.एस.कोठारी ने मंगलवार को सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मीडिया की पहुंच घर-घर तक हैं ऐसे में लोकायुक्त के अधिकार, कार्यक्षेत्रा व कार्यप्रणाली के बारे में लोगों को जागृत करने के लिए अपनी अधिकाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

लोकायुक्त न्यायमूर्ति ने कहा कि भ्रष्टाचार आज जीवन दर्शन के रूप में स्थापित हो रहा हैं तथा विकास का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना अनिवार्य हैं इसलिए मीडियकर्मी अपने संस्थानों के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। उन्होनें पत्राकारों द्वारा पूछे जाने पर कहा कि लोकायुक्त सचिवालय की अनुशंषा पर 381 अधिकारियों को चार्जशीट दी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले से कुल 13 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिसमें पंचायती राज विभाग की 4, राजस्व विभाग की 2, कृषि विभाग की 1, चिकित्सा विभाग की 2, जिला कलेक्टर कार्यालय की 1, शिक्षा विभाग की 2 व जालोर नगरपरिषद की 1 शिकायत शामिल हैं। पत्राकार वार्ता में प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मीडियाकर्मी उपस्थित थें।

---000---

जन चेतना दिवस का आयोजन

जालोर 6 अक्टूम्बर - समाज कल्याण सप्ताह अन्तर्गत मंगलवार को रानीवाडा में जन चेतना दिवस मनाया गया।

समाज कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को रानीवाडा उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित रघुनाथ विश्नोई मेमोरियल काॅलेज में जन चेतना दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश रामावत ने छात्रों को बाल विवाह आदि पर कानूनी जानकारी एवं बाल विवाह न करने एवं उसे रोकने की शपथ दिलवायी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिवीक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने छात्रो को इस उम्र में फैशन से दूर रहकर मेहनत करने की सीख दी, उन्होने कहा की छात्रा संयमित जीवन जीने की सलाह दी, छात्रों को क्रोध से दूर रहकर विनम्र व्यवहार की सलाह दी।

कार्यक्रम में प्रेम कुमारी ने छात्रा-छात्राओं को नशे एवं सामाजिक कुरूतियों से दूर रहने को कहा, उन्होने सुन्दर गीत के माध्यम से छात्रों को जीवन का सार बताया वही बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार विश्नोई ने कहा कि हमें सामाजिक कुरूतियों से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम में रोहित कुमार विश्नोई, भागीरथ विश्नोई, प्रधानाचार्य सत्येन्द्र ओबा ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर छात्रों ने बाल विवाह, मृत्युभोज, नशा पर भाषण, गीत, कविता की प्रस्तुति दी। छात्रों ने उपरोक्त विषय पर सुन्दर पोस्टर भी बनायें। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें