मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015

जैसलमेर की आज की ताज़ा खबरे कचहरी परिसर से

जैसलमेर की आज की ताज़ा खबरे कचहरी परिसर से 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी ढंग से संचालन करें - सांसद चैधरी

स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी माॅनेटरिंग के साथ ही

समय पर आवंटित धनराषि का उपयोग करने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 06 अक्टूबर/जैसलमेर -बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के तहत भारत सरकार द्वारा जो धनराषि आवंटित की जाती हैं उसका स्वास्थ्य सेवाओं पर समय पर उपयोग सुनिष्चित होना चाहिए ताकि जिले के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का समय पर लाभ मिलें। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावी माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिए एवं साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में समय पर लक्ष्य आवंटित करने पर जोर दिया।

बाड़मेर-जैसलमेर सांसद चैधरी मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन एवं परिवार कल्याण की गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, पंचायत समिति के प्रधान अमरदीन, सांकडा प्रधान अमतुल्ला मेहर, सदस्य हिम्मताराम चैधरी, श्रीमती मनोरमा वैष्णव, राहुल जैन, उम्मेदराम इणखिया के साथ ही अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।



सांसद चैधरी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जननी सुरक्षा योजना, जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण में आवंटित लक्ष्य के अनुरूप समय पर उपलब्धी अर्जित करना सुनिष्चित करावें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बहुत ध्यान दे रही है एवं उसके लिए पर्याप्त मात्रा में धनराषि का आवंटन विभिन्न कार्यक्रमांे प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि आवंटित लक्ष्य के अनुरूप धनराषि खर्च नहीं होना गंभीर बात है एवं इसका सीधा नुकसान जनता को भुगतना पडता है इसलिए सभी कार्यक्रमों में धनराषि का उपयोग समय पर किया जाना सुनिष्चित करें।

सांसद चैधरी ने कहा कि आषा सहयोगिनी के चयन के लिए राज्य सरकार को इस जिले की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक योग्यता में छूट के लिए लिखा जावें । उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे 108 व 104 एम्बुलेस की प्रभावी माॅनिटरिंग करें एवं साथ ही मोहनगढ एवं झिनझिनियाली में जो 108 एम्बुलंेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है उसकी जगह वैकल्पिक व्यवस्था सुनिष्चित की जावें । उन्होंने विषेष रूप से षिषु एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं से जुडे कार्यक्रमों को ग्राम स्तर तक प्रभावी ढंग से संचालित करने निर्देष दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को टीकाकरण एवं मिषन इन्द्र धनुष के साथ ही मेडिकल सेवाओं के प्रति गंभीर रहने पर विषेष जोर दिया।

सांसद चैधरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे प्रत्येक कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिष्चित करें। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों को दी जाने वाली निर्बंध राषि एवं वार्षिक अनुदान राषि के खर्च की भी प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि अभी तक विभिन्न कार्यक्रमों में आषातीत उपलब्धि नहीं हुई है इसलिए आगामी बैठक में इसमें अवष्य ही उपलब्धि लावें ।

जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होवें इसके साथ उन्होंने दुर्गम क्षेत्र प्रोत्साहन राषि के लिए किये गए भुगतान की पूर्ण सूचना प्रस्तुत करें। उन्होंने स्कूली बच्चों को आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंट कार्यक्रम के तहत वितरित की गई गोलियों की भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्होंने आवंटित बजट के अनुरूप अब तक किये गए व्यय के प्रति असंतोष जताया एवं निर्देष दिए कि वे मासिक कार्ययोजना तैयार कर शत प्रतिषत बजट का उपयोग सुनिष्चित करें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन. आर. नायक ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं तिमाही उपलब्धि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।



संासद चैधरी ने राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान, मिड -डे -मील,

साक्षर भारत कार्यक्रम एवं सर्वषिक्षा अभियान की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की

षिक्षा के स्तर में सुधार लाने के साथ ही सुदृढीकरण के कार्यों की गुणवता बनायें रखें- सांसद चैधरी

जेसलमेर, 6 अक्टूबर /बाड़मेर- जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित रमसा एवं मिड-डे- मील की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान , सर्वषिक्षा अभियान, साक्षर भारत कार्यक्रम के साथ ही मिड-डे -मील पोषाहार कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसका प्रभावी संचालन करने के निर्देष दिए। बैठक में जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन , सांकडा प्रधान अमतुल्ला मेहर के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद चैधरी ने कहा कि रमसा के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भारत सरकार द्धारा जो धनराषि आवंटित की जाती हैं उसका सही सदुपयोग होना चाहिए एवं यह लगना चाहिए कि इस धनराषि के व्यय होने से जिले में षिक्षा के क्षे़त्र में सुधार हुआ है। उन्होंने षिक्षा विभाग के अधिकारियों द्धारा विद्यालय सृदृढीकरण कार्ययोजना वर्ष 2015-16 में जिन स्कूलों का चयन किया गया है उसके प्रति नाराजगी जताई एवं निर्देष दिए कि वे इस जिला स्तरीय निगरानी समिति के अनुमोदन के बाद ही विद्यालयों के सुदृढीकरण के लिए चयन करावें। उन्होंने रमसा से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि जो भी कार्ययोजना बनाई जावें उसके बारे में जिला कलक्टर से अनुमति लेने के बाद ही अनुमोदन के लिए भिजावाई जाए। उन्होंने रमसा के दौरान विद्यालयों मे जो भी निर्माण कार्य करवाये जाते है उसकी गुणवता बनाए रखने के लिए प्रभावी माॅनिटरिंग करने के साथ ही निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी से कराने की आवष्यकता जताई ।



सांसद चैधरी ने बैठक में रमसा के अन्तर्गत वार्षिक कार्ययोजना 2014-15 में आवंटित बजट एवं उसमें से व्यय की गई राषि की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिए कि जो भी धनराषि व्यय की जाती है उसका भौतिक सत्यापन भी करवाया जाए। उन्होंने जिला कलक्टर को रमसा में की जाने वाली गतिविधियों की प्रभावी माॅनिटरिंग करने को भी कहा। उन्होंने रमसा में राष्ट्रीय कार्ययोजना 2015-16 में आवंटित बजट एवं अब तक की गई गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की । उन्होंने सभी गतिविधियोें का संचालन षिक्षण व्यवस्था सुधार के लिए प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देष दिए।



सांसद चैधरी ने बैठक में सर्वषिक्षा कार्यक्रम एवं साक्षर भारत कार्यक्रम गतिविधियों की भी विस्तार से समीक्षा की एवं इसके प्रभावी माॅनिटरिंग के निर्देष दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत जिले मे प्रेरकों द्धारा संचालित लोक षिक्षा केन्दों का निरीक्षण करें। उन्होंने षिक्षा से जुडी सभी गतिविधियों में सहभागिता दर्ज कराने की बात कही।

सांसद चैधरी ने बैठक में मिड-डे-मिल पोषाहार कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की एवं इस योजना के माध्यम से बच्चों को दिए जा रहे पौष्टिक पोषाहार की गुणवता पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी विद्यालयों में पोषाहार की उपलब्धता रखने के साथ ही इसकी सधन निरीक्षण की व्यवस्था करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने रमसा के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे वार्षिक कार्ययोजना को इस समिति से अनुमोदित कराने के बाद ही इसको लागू करें। उन्होंने कहा कि षिक्षण व्यवस्थों का जिला स्तरीय अधिकारियों से औचक निरीक्षण भी करवाया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने मिड-डे-मील कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभान्वित बच्चों की जानकारी दी एवं बताया कि सभी विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में पोषाहार उपलब्ध है।



बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरि प्रकाष डिंडोर, प्रारंभिेक प्रताप सिंह कस्वां , रमसा के परियोजना अधिकारी दलपत सिंह, जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई उपस्थित थे।



पषुधन आरोग्य चल इकाई का तहसील वार षिविर कार्यक्रम निर्धारित
जैसलमेर, 06 अक्टूबर/ संयुक्त निदेषक पषुपालक डाॅ मलखान मीणा ने बताया कि बीमार पषुओं के उपचार के लिए पषुधन आरोग्य चल इकाई का माह अक्टूबर के लिए तहसीलवार कार्यक्रम जारी कर दिया है । जारी कार्यक्रम के अनुसार तहसील भणियाणा में 7 अक्टूबर को ग्राम पंचायत सरदारसिंह की ढाणी मे पषु चिकित्सा षिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार 8 अक्टूबर को ग्राम पंचायत पन्नासर, 9 अक्टूबर को बलाड, 12 को स्वामी जी की ढाणी, 14 को बांधेवा, 15 को रातडिया, 16 को झाबरा, 19 को बारठ का गांव, 20 को जालोडा, 22 को लूणां कल्ला , 23 को भैेसडा, 24 को भुर्जगढ, 26 को पदमपुरा, 27 को स्वामीजी की ढाणी , 28 को भुर्जगढ, 29 को पदमपुरा 30को बारठ का गांव, तथा 31 को ग्राम पंचायत रातडिया में पषुधन आरोग्य चल इकाई द्धारा पषु चिकित्सा षिविर रखे गये है।



सयुक्त निदेषक ने बताया कि तहसील पोकरण में 7 अक्टूबर को ग्राम पंचायत सनावडा, 8 को माधोपुरा, 9 को केलावा, 12 को अवाय, 13 को चिन्नू, 14 को बोडाना, 15 को भारेवाला, 16 को उजलां, 19 को चैक, 20 को सादा, 22 को टावरीवाला, 23 को जालूवाला, 24 को ओढाणिया , 26 को महेषों की ढाणी , 27 को छायण, 28 को चिन्नू, 29 को पांचे का तला, 30 को शक्ति नगर, तथा 31 को ग्राम पंचायत डिढाणिया मे पषुधन आरोग्य चल इकाई द्धारा पषु चिकित्सा षिविर रखे गए है।

इसी प्रकार तहसील फतेहगढ में 7 अक्टूबर को ग्राम पंचायत रिवडी, 8 को कपूरिया, 9 को कीता, 12 को रासला, 13 को चेलक, 14 को सितोडाई, 15 को रामा, 16 को देवडा , 19 को काठोडी , 20 को अडबाला, 22 को छतांगढ, 23 को बईया , 24 को तेजरावा, 26 को मोढा, 27 को कुंडा, 28 को तेजमालता, 29 को सांगड, 30 को अडबाला, तथा 31 अक्टूबर को ग्राम पंचायत कपूरिया में पषुधन आरोग्य चल इकाई द्धारा पषु चिकित्सा षिविर रखे गये है।

.अक्टूबर माह में 34 परिवार कल्याण नसबन्दी षिविर आयोजित होंगे
जैसलमेर, 06 अक्टूबर / जिले में परिवार कल्याण के लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए माह अक्टूबर में 34 परिवार कल्याण नसबन्दी षिविर रखे गए है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डाॅ. आर.पी.गर्ग ने एक आदेष जारी कर संबंधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देषित किया है कि वे अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सरपंचों एवं अन्य सरकारी कार्मिको का सहयोग लेकर अधिक से अधिक नसबन्दी केसेज करावे।

उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गर्ग द्वारा जारी षिविर कार्यक्रम के अनुसार 5 अक्टूबर को हाम्योपैथिक चिकित्सालय जैसलमेर में, 6 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम व पोकरण में , 7 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ तथा भणियाणा में, 8 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवा एवं सामुदायिक केन्द्र नाचना में नसबंदी षिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 9 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूनमनगर व सामुदायिक केन्द्र फलसूंड में , 10 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकडा मे, 12 अक्टूबर को सामुदायिक केन्द्र रामगढ, व प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र नोख में, 14 अक्टूबर को प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र फतेहगढ व रामदेवरा मे षिविर लगेंगे

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 अक्टूबर को प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र चांधन में, 16 अक्टूबर को सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र खुहडी और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाठी में, तथा 19 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में , 20 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीकोट व जालोडा , 23 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्नू में, 24 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र म्याजलार व लोहारकी में , 26 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम व नाचना में , 27 अक्टूबर को होम्यापैथिक जैसलमेर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भणियाणा में , 28 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ व फलसूंड में , 29 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगड व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकडा में , 30 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झिनझिनियाली में तथा 31 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में नसबंदी षिविरो का आयोजन रखा गया है।

---000---


महिलाओं का षिक्षित एवं जागरूक होना नितान्त आवष्यक - कविया
जैसलमेर, 05 अक्टूबर / अब वह समय आ गया है जिसमें महिलाओं का षिक्षित होना बहुत ही जरूरी है। यह विचार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने समाज कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित महिला कल्याण दिवस के अवसर पर अपने उदबोधन में व्यक्त किये। सहायक निदेषक ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्धारा संचालित योजनाओं जैसे पालनहारख् विधवा पुत्री विवाह योजना, बीपीएल चयनित परिवारों की पुत्री के विवाह हेतु संचालित सहयोग योजना की जानकारी प्रदान कर योजनाओं का लाभ लेने हेतु पात्र आवेदकों से आवेदन कराने की सलाह दी एवं योजनाओं का प्रचार करने को कहा। जिसमें कोई पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।

कविया ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में बाल विकास परियोजना अधिकारी शोभा चारण ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्धारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने श्रम विभाग की श्रमिकों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी से महिलाओं को अवगत कराया। कमठा मजदूर के लिए संचालित पुत्री विवाह योजना, मकान निर्माण योजना, छात्रवृति योजना, की जानकारी प्रदान कर प्रचार प्रसार करने को कहा। कार्यक्रम में कान्ता आर आचार्य, पुष्पा पुरोहित, महिला पर्यवेक्षक व आंगनवाडी कार्यकर्ता , सहायिका व आसा सहयोगिनी ने बढ चढ कर भाग लेकर
                             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें