मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015

गठवाड़ी (जमवारामगढ़)शराब की 19 भट्टियां तोड़ी, 5700 लीटर वाश नष्ट



गठवाड़ी (जमवारामगढ़)शराब की 19 भट्टियां तोड़ी, 5700 लीटर वाश नष्ट


जमवारामगढ़ थाना पुलिस व आबकारी दल ने भारी पुलिस जाप्ते के साथ जमवारामगढ़ पुलिस उप अधीक्षक के निर्देशन में की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को चार गांवों में हथकढ़ शराब की 19 भट्टियां तोड़कर 5700 लीटर वाश नष्ट की।

कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कम्प मच गया। कार्रवाई की भनक लगते ही लोग मौके से भाग गए।

जमवारामगढ़ थाना प्रभारी मेघचन्द मीणा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान निम्बी गांव में 10 हथकढ़ शराब की भट्टियां व 3000 लीटर वाश, बासना गांव में 5 भट्टियां व 1500 लीटर वाश व घटाझरी गांव में 4 भट्टियां व 1200 लीटर वाश नष्ट की गई।

इसके बाद रायसर के देवीतला गांव में कमलेश (22) पुत्र मूलचन्द मीणा के घर पर दबिश देकर 40 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की।

आबकारी दल ने आबकारी अधिनियम के तहत 3 मामले दर्ज किए हैं।

कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आबकारी बलरामसिंह शेखावत सहित भारी पुलिस जाप्ता मौजूद था।

इस सम्बंध में पुलिस उपअधीक्षक विजयसिंह मीणा ने कहा कि समय-समय पर थाना पुलिस व आबकारी दल द्वारा अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें