बुधवार, 24 अगस्त 2011

तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई...

तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई...

जैसलमेर । फ्रांस मे पढ़ने वाले स्कूली छात्र महीन, फनी, ऎथर, रिचल यूं तो ऎशो आराम मे पले हैं, लेकिन उनका मन लगता है केवल जैसलमेर मे कच्ची बस्तियो मे पढ़ने वाले बच्चो के बीच। दोनो देशो के इन विद्यार्थियो मे कोई समानता नहीं है, चाहे पढ़ने का तरीका हो या सोचने का तरीका या फिर परिवेश, किसी भी रूप से ये एक समान नहीं लगते, इसके बावजूद अलग-अलग देशो के इन बच्चों के बीच काफी लगाव हो गया है। गैरमुल्क व कोई रिश्ता नहीं होने के बावजूद उनके बीच मानवीय रिश्ता कायम हो गया है। भावनाओ व जज्बातो के बीच बने इन रिश्ते ने सरहदो की दूरियां मिटा दी है, वहीं दिलो की गहराइयो मे रिश्तो की मिठास को और गहरा कर दिया है।

यूं जगा अपनापन



फ्रांस की 45 वष्ाीüया महिला लीला सिड व ब्राजील की 31 वर्षीया सामाजिक कार्यकर्ता फ्लाविया जैसलमेर के माहौल का अध्ययन करने और यहां की कला व संस्कृति को जानने यहां सैलानी के तौर पर पहुंची थीं, लेकिन यहां गफूर भट्टा क्षेत्र मे गरीब व पिछड़े वर्ग के बच्चो की स्थिति देख उनका ह्वदय द्रवित हो गया। फ्रांस के कुछ विद्यार्थियो को उनसे इस बात की जानकारी मिली तो वे भी यहां पहंुचे। उनके प्रयास से फ्रांस मे पढ़ने वाले विद्यार्थियो की यहां आवक शुरू हो गई और फिर लगातार मेलजोल के कारण यह रिश्ता आज अटूट हो चुका है। हैरत की बात तो यह है कि दोनो ही देशो के विद्यार्थियो मे भाष्ाा की असमानता भी उनके मानवीय रिश्ते मे बाधक नहीं बन पाई।

अंतरात्मा की आवाज


इन फ्र्रांसिसी विद्यार्थियो की संवदेनशीलता का अनुमान केवल इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे हाथो के इशारो व चेहरे के भावो से वे कच्ची बस्ती मे रहने वाले इन बच्चो के माता-पिता को सफाई के महत्व से भी अवगत करवाते हंै। अलग-अलग देश व उम्र होने के बावजूद कच्ची ब्ास्ती के विद्यार्थियो के साथ ये फ्रांसिसी विद्यार्थी इतना घुलमिल गए हैं कि एकबारगी उन्हे अपने व पराए का अंतर ही ध्यान नहीं रहता।

इन फ्रांसिसी विद्यार्थियो का कहना है कि अंतरात्मा की आवाज सुनकर ही वे हजारो किमी दूर पराए देश की कच्ची बस्ती मे गरीब तबके के विद्यार्थियो के पास आते हंै, खेलते-कूदते हैं और उनके लिए कुछ करना चाहते हैं। इससे उन्हे आत्मिक सुख की अनुभूति होती है।

स्वावलंबन की झलक

यही नहीं करीब 40 डिग्री तापमान पर तपती मरूभूमि मे झुलसाने वाली उमस के बीच जहां स्थानीय लोगों के भी पसीने छूटते हैं, वहां ये फ्रांसिसी विद्यार्थी यहां मजदूरी करने वाले श्रमिको को देख उनका सहयोग करने मे भी जुट जाते हैं। फ्रांस के इन विद्यार्थियो की उम्र तो करीब 14 से 20 साल है, लेकिन प्रचार-प्रसार से दूर इन विद्यार्थियों का मकसद भीषण गर्मी मे मेहनत कर परिश्रम का अनुभव लेना भी है।


गौरतलब है कि करीब साल भर पहले विनसेंट व उसके साथी पश्चिम की चमक-दमक से दूर जैसलमेर की एक छितराई हुई बस्ती मे "मजदूरी" करने यहां पहुंचे थे, अब फावड़े, गेती व तगारी को अपना साथी बनाने वाले इन विद्यार्थियो ने अपना मकसद आम आदमी मे स्वावलंबन व मेहनत की आदत विकसित करना ही बनाया है। इसी तरह ये फ्रांसिसी विद्यार्थी भी जहां परिश्रम की जरूरत होती है, वहां पहुंच जाते हंै "मजदूरी" करने।

नए साथियों से ज्यादा खुशी


बच्चों को कॉपी-किताब बांट कर कुछ देर के लिए खुश किया जा सकता है, लेकिन गरीब व पिछड़े वर्ग के बच्चों को जितनी खुशी नए साथियों को पाकर मिल रही है, वह अनूठी है। फ्रांसिसी विद्यार्थी भी अपने नए साथी पाकर खुश हैं।

-लीला, सामाजिक कार्यकर्ता
सपना जैसा

अपने देश से इतनी दूर आने के बाद नए दोस्त पाकर हम काफी उत्साहित हैं। सचमुच यह सपने जैसा लग रहा है। अगर हमारी भाषा और परिवेश को छोड़ दिया जाए, तो यहां के बच्चों और हममें कोई अंतर नहीं है।
-फनी, फ्रांसिसी विद्यार्थी
आत्मीय जुड़ाव

फिर दूषित पानी का बहाव

फिर दूषित पानी का बहाव
 
बालोतरा। प्रदूषित पानी के बहाव मे तेजी से डोली गोदावास मार्ग फिर जलमग्न हो गया है। इस मार्ग पर करीब आधा किमी की दूरी तक दो फीट पानी का बहाव बताया जा रहा है। कई जगह चैनल से ओवरफ्लो होकर पानी राष्ट्रीय राजमार्ग की पटरियों के समीप जमा हो रहा है। डोली सरहद में दर्जनों खेतों में खड़ी सैकड़ों बीघा जमीन में उगी फसलें रासायनिक पानी में डूब चुकी है। किसानों की तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदूषित पानी का खेतों में प्रवेश रूक नहीं रहा है। जलमग्न फसलों के गलने के अंदेशे से किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

जोधपुर जिले के कारखानों से निकलने वाला रासायनिक व सीवरेज का गंदा पानी पिछले दो वर्ष से ज्यादा समय से डोली में तबाही की वजह बना हुआ है। बीते दिनों गंदे पानी से लबालब कच्चे एनीकट के ढहने के बाद पानी जब रेबारियों की बस्ती में घुसा तो प्रशासन ने चैनल निर्माण का कार्य शुरू करवाया। इससे पानी डायवर्ट होकर उत्तर की ओर स्थित खेतो में बह रहा है। प्रशासन द्वारा जेसीबी से खुदवाए गए खाईनुमा चैनल से ओवरफ्लो होकर पानी का तेज बहाव खेतों को जलमग्न कर रहा है।

डोली सरहद में दर्जनों खेतों में लहलहा रही फसलें पानी में डूबी हुई है। गत वर्ष फसलों को हुए नुकसान का दर्द यहां के लोग भूल ही नहीं पाए थे कि अब प्रदूषित पानी ने फिर वही हालात बना दिए हैं। खेतों से बहते पानी व लगातार जल भराव के कारण फसलों के गलकर चौपट होने का अंदेशा किसानों के लिए चिंता की वजह बन गया हैं। बुवाई पर हजारों रूपए खर्च कर खून पसीना बहाने वाले किसान नुकसान के अंदेशे से चिंतित है।

गोदावास मार्ग जलमग्न


बहाव में आई तेजी के बाद डोली से गोदावास की ओर जाने वाली सड़क आधा किमी तक पानी में डूब गई है। जलमग्न सड़क पर करीब दो फीट पानी का बहाव बताया जा रहा है।

अब अराबा का रूख

तेजी से बहता प्रदूषित पानी चैनल व खेतों मे से होकर अराबा की तरफ बढ़ रहा है। अराबा बस स्टैंड से दो सौ मीटर दूर तक प्रदूषित पानी मंगलवार दोपहर तक पहुंच चुका था। बहाव में लगातार तेजी के चलते नुकसान की आशंका से अराबा गांव के लोग चिंतित नजर आए। भारतीय किसान संघ के तहसील उपाध्यक्ष किशनसिंह अराबा के अनुसार प्रशासन व सरकार ने बेशर्मी की चादर ओढ़ ली है।

रेबारी बस्ती में समस्या बरकरार

डोली गांव की रेबारी बस्ती में हालात अब भी सामान्य नहीं हो पाए हैं। बस्ती की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है। ढाणी तक पहुंचने के लिए लोगों को उजड़ रास्तों से खेतों से होकर आवागमन करना पड़ रहा है।
अब आर-पार की लड़ाई का वक्त

दो वर्ष से ज्यादा समय से चल रही प्रदूषित पानी की समस्या अब बेकाबू हो गई है। गले तक धाप चुके लोगों के सामने सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने के अलावा कोई चारा शेष नहीं है।- किशनसिंह अराबा, जिला उपाध्यक्ष, भारतीय किसान संघ

इक्कीस लाख की अवैध शराब बरामद

इक्कीस लाख की अवैध शराब बरामद

बाड़मेर। आबकारी विभाग ने 21 लाख रूपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया। शराब एक ट्रक में भरकर हरियाणा से बाड़मेर लाई जा रही थी। आबकारी ने ट्रक भी जब्त कर लिया।आबकारी ने बताया कि मुखबिर की इतला पर निम्बला फांटा के पास मौखाब रोड पर सोमवार रात नाकाबंदी की गई। आबकारी निरीक्षक शिवकुमार चौधरी व प्रहराधिकारी दईदानसिंह भाटी के नेतृत्व में की गई नाकाबंदी के दौरान मौखाब की ओर से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रूकवाकर उसकी तलाशी ली गई।


तलाशी के दौरान ट्रक में 730 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब मिली। शराब की कीमत करीब इक्कीस लाख रूपए आंकी गई। आबकारी दल द्वारा ट्रक को जब्त कर शराब बरामद की गई और ट्रक चालक (ट्रक मालिक भी) हेमाराम पुत्र देराजराम निवासी धारासर चौहटन को गिरफ्तार किया गया। प्रांरभिक पूछताछ में हेमाराम ने बताया कि वह हरियाणा के हिसार से शराब लाया है और यह डिलीवरी बाड़मेर में दी जानी थी। उसे खिलाफ आबकारी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

सीमेण्ट के खाली कट्टों के नीचे शराब


अवैध शराब को सीमेण्ट के खाली कट्टों के नीचे छिपाकर लाया जा रहा था। आबकारी दल को ट्रक में काफी संख्या में खाली कट्टे मिले। गौरतलब है कि शराब तस्करों द्वारा पूर्व में प्याज से भरे कट्टों, चावल की भूसी इत्यादि के नीचे शराब छुपाकर लाने के मामले पकड़ में आए हैं।

आबकारी दल पर हुआ हमला

आबकारी निरीक्षक शिवकुमार चौधरी ने बताया कि शराब से भरे हुए ट्रक को छुड़ाने के लिए कुछ लोग वाहनों ने सवार होकर आए और हमलावर होकर ट्रक छुड़ाने का प्रयास किया। आबकारी दल द्वारा ट्रक के आगे व पीछे वाहन लगाकर काफी मशक्कत के बाद ट्रक को बाड़मेर लाया जा सका। चौधरी ने फिल्मी स्टाइल में ट्रक का घेराव कर उसे छीनने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि रात दस बजे आबकारी द्वारा कार्यवाही शुरू की गई, जो सुबह चार बजे ट्रक के बाड़मेर पहुंचने के साथ अंजाम तक पहुंची।

पति थानेदार, पत्नी इंस्पेक्टर फिर भी घर में चोरी



जयपुर। अपराधी कितने बेखौफ हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लग सकता है कि थानेदार व इंस्पेक्टर दंपती के घर चोर घुसे और नकदी, जेवरात सहित सारा कीमती सामान ले गए। चोर करीब तीन घंटे तक घर में रहे।



वारदात श्रीरामनगर-बी निवारू रोड निवासी महावीर सिंह यादव के मकान में हुई। वे भीलवाड़ा के बिजौलियां थाने के प्रभारी हैं। उनकी पत्नी सुशीला मीणा भी इंस्पेक्टर हैं तथा आरपीए में तैनात हैं। 20 अगस्त को सुशीला अपने बेटे व ससुर मिलापचंद के साथ पति से मिलने भीलवाड़ा गई थी। 22 अगस्त की रात को वापस आई तो मकान के मुख्य दरवाजे पर कुंदी लगी हुई थी लेकिन ताला नहीं था। अंदर जाकर देखा तो सारे कमरों के ताले टूटे हुए थे। सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोर अलमारी व दराजों से सोने के 4 टॉप्स, 2 जोड़ी झुमके, 2 अंगूठियां, जंतर, मंगलसूत्र पांच हजार रुपए की नकदी, कपड़े व घरेलू सामान ले गए। इस संबंध में मिलापचंद ने झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है।



पड़ोसी ने सुनी थी आवाज



घर मे चोरी की सूचना के बाद मंगलवार को बिजौलिया से महावीर प्रसाद भी आ गए। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को जब परिवार वाले तथा पत्नी बिजौलिया के लिए रवाना हुए थे तब पड़ोसी को इस बारे में बोलकर गए थे कि वे दो दिन में आएंगे। मकान सूना है। ध्यान रखना। पड़ोसी ने बताया कि 20 अगस्त की रात को उनके मकान में हल्की हल्की आवाज आ रही थी। इस पर रात को मकान के बाहर जाकर देखा भी लेकिन अंदर किसी तरह की हलचल नहीं दिखाई दी तो वापस आकर सो गए।



कायदे-कानून से खुद ही बेखबर



पति-पत्नी पुलिस में जिम्मेदार जगह पर तैनात हैं लेकिन दोनों में से किसी ने भी घर को सूना छोड़ते समय निकटतम पुलिस थाने में सूचना तक नहीं दी। आमजन को भले ही पुलिस यह कहती हो कि मकान सूना छोड़ो तो पड़ोसी और गश्त अधिकारी को या संबंधित थाने को सूचना दो लेकिन खुद पुलिस इंस्पेक्टर ये सूचना देना भूल गए।

विधानसभा में अन्ना की गूंज,बहिष्कार

विधानसभा में अन्ना की गूंज,बहिष्कार


जयपुर। भ्रष्टाचार और जन लोकपाल के लिए अन्ना हजारे की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन को लेकर मंगलवार को राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में प्रतिपक्ष के सदस्यों ने सदन की कार्रवाई से बहिर्गमन किया। बाद में सदन की कार्रवाई शोकाभिव्यक्ति के बाद शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी है।


सदन की कार्रवाई शुरू होते ही प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे ने कहा कि पूरा देश भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलनरत है और जनता सड़क पर आ चुकी है। भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए अन्ना आज आठ दिन से अनशन पर हैं। उनकी तबीयत बिगड़ रही है। आईबी की रिपोर्ट भी है कि देश और राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है। सदन में इस पर चर्चा होनी चाहिए।

राजे के बयान के बाद भी अध्यक्ष ने पूर्व में निर्घारित कार्यक्रम के तहत सदन की कार्रवाई जारी रखी, तो प्रतिपक्ष के सदस्य राजेंद्र राठौड़, कालीचरण सराफ, अमराराम, राव राजेंद्र सिंह सहित सभी सदस्यों ने कार्रवाई रोक कर चर्चा की मांग की। बात नहीं सुने जाने पर प्रतिपक्ष ने सदन की कार्रवाई का बहिर्गमन किया।

इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री शांति धारिवाल, मंत्री जितेंद्र सिंह सहित अन्य मंत्रियों ने राजस्थान नगरीय पथ विक्रेता विधेयक, किराया नियंत्रण संशोधन विधेयक, राजस्थान राज्य वित्तीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंध संशोधन विधेयक के अलावा आधा दर्जन विश्वविद्यालयों को स्वीकृति के लिए अध्यादेश सदन में रखे। बाद में सदन में पूर्व राज्यपाल पीसी अलेक्जेंडर, पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू, भजनलाल, तकीउद्दीन, सहित एक दर्जन प्रमुख लोगों और मुंबई बम विस्फोट कांड, मथुरा व कालका एक्सप्रेस में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा


जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
|| जय गणेश ||

एक दंत दयावंत चार भुजा धारी
माथे सिंदूर सोहे मूसे की सवारी
|| जय गणेश ||

अन्धन को आँख देत कोढिन को काया
बांझत को पुत्र देत निर्धन को माया
|| जय गणेश ||

हार चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा
लड्डूअन का भोग लगे संत करे सेवा
|| जय गणेश ||

दीनन की लाज राखो, शम्भु पुत्र वारी
मनोरथ को पूरा करो, जय बलिहारी
|| जय गणेश ||

मंगलवार, 23 अगस्त 2011

झुकी सरकार: बातचीत पर राजी, टीम अन्‍ना का बिल भी हो सकता है पेश

नई दिल्‍ली. अन्‍ना हजारे के अनशन के आठवें दिन सरकार में काफी हलचल रही। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को टीम अन्‍ना से बातचीत के लिए प्रणब मुखर्जी को वार्ताकार नियु‍क्‍त किया। टीम अन्‍ना की ओर से किरण बेदी, अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण को बातचीत के लिए चुना गया।

इससे पहले दिन भर बैठकों का दौर जारी रहा। प्रधानमंत्री ने अपने वरिष्‍ठ सहयोगियों प्रणब मुखर्जी और एके एंटनी से भी अन्‍ना के आंदोलन को शांत करने के तौर तरीकों पर चर्चा की। बुधवार दोपहर उन्‍होंने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है।

बातचीत की पहल काफी पहले से हो रही थी। मंगलवार दोपहर में टीम अन्‍ना ने पहली बार माना था कि पर्दे के पर्दे के पीछे सरकार से बात चल रही है। अन्‍ना हजारे के आंदोलन में सहयोगी स्‍वामी अग्निवेश ने कहा कि सरकार से अनौपचारिक बातचीत चल रही है और वह चाहती है कि मामले का हल निकले। तमाम मंत्री हमारे संपर्क में हैं। पर आंदोलन अनिश्चित काल तक जारी रहेगा। इसके कुछ ही देर बाद स्‍पष्‍ट हुआ कि सरकार ने अपनी ओर से केंद्रीय वित्‍त मंत्री प्रणब मुखर्जी को वार्ताकार नियुक्‍त करते हुए टीम अन्‍ना को वार्ताकार नियुक्‍त करने के लिए कहा है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल और सलमान खुर्शीद के बीच करीब आधे घंटे बातचीत हुई। इस बातचीत की मध्‍यस्‍थता कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित ने की। इस बैठक के बाद खुर्शीद ने बयान दिया कि बातचीत अन्‍ना का आंदोलन समझने के लिए थी।
इससे पहले अलग-अलग कई बैठकें हुईं। प्रधानमंत्री और राहुल गांधी ने दो बार बैठक की। कपिल सिब्‍बल ने भय्यू महाराज से अलग से बातचीत की। अन्‍ना के अनशन के आठवें दिन, मंगलवार को सरकार में पूरी हलचल रही और किसी तरह गतिरोध तोड़ने की कोशिश लगातार चलती रही।

दिल्‍ली की हर हलचल की जानकारी अमेरिका में सोनिया गांधी को भी दी जा रही है। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया ऑपरेशन के बाद अमेरिका में स्‍वास्‍थ्‍य लाभ कर रही हैं। खबर है कि वह अगले हफ्ते भारत लौट सकती हैं।

बाडमेर, आज की ताजा खबर. 23/08



बैंको से सामाजिक क्षेत्रा

को प्राथमिकता के निर्देश

बाडमेर, 23 अगस्त। बैंकों से केवल वाण्जियिक दृष्टिकोण अपनाकर व्यवसाय करने की बजाय सामाजिक क्षेत्रा में भी अपने दायित्वों के पालन पर जोर देते हुए जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने उन्हें समाज के विभिन्न वर्गो के कल्याण के लिए कार्य करने के निर्देश दिए है। वे मंगलवार दोपहर में कलेक्टर सभागार में जिला स्तरीय बैंकिग समीक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर जिला कलेक्टर गोयल ने कहा कि अधिकांश बैंकों की सरकार द्वारा प्रेरित योजनाओं में उपलब्धि असन्तोष जनक है तथा वे आवंटित लक्ष्यों को हासिल करने में बहुत पीछे रह गये है। उन्होने कहा कि विभिन्न बैकों को सरकार प्रेरित योजनाओं में ऋण या अनुदान वितरण के लक्ष्य वितीय वर्ष के प्रारम्भ मे ही आवंटित कर दिये जाते है तथा समय समय पर उन्हें विभिन्न योजनाओं के आवेदन प्रेषित किये जाते है लेकिन बैंके उन्हें निर्धारित समय पर ऋण वितरण की बजाय वितीय वर्ष की समाप्ति पर सेवा क्षेत्रा नहीं होने के बहाने लक्ष्य अर्जित नहीं होना बताती है जो कि अपने आप में गम्भीर है। उन्होने जिले की स्थानीय जमाओं के अनुरूप साठ प्रतिशत ऋण स्थानीय क्षेत्रा में ही वितरित करने को बैंकों को प्राथमिकता देने को कहा। जिला कलेक्टर ने बैंकों से उनके साख जमा अनुपात को बढाने के निर्देश दिए तथा क्षेत्रा विशेष में प्राप्त जमाओं के अनुरूप वहीं पर ऋण वितरण की हिदायत दी ताकि ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सम्बल मिल सकें।

गोयल ने स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना में ऋण वितरण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होनेें बैंको की उदासीनता पर चिन्ता जताते हुए इसमें तत्परता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमन्त्राी रोजगार सृजन योजना के लक्ष्यों तथा अर्जित उपलब्धियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए धीमी प्रगति वाले बैको को आवटित लक्ष्य हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वर्ण जयन्ती ग्रामीण स्वरोजगार योजना में स्वयं सहायता समूह को एस बी आई, बी.ओ.बी. जयपुर थार ग्रामीण ऑचलिक बैक द्वारा ऋण वितरण में उदासीनता दिखाने पर इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बैंकों की ऋण वितरण नीति में खामी बताते हुए इसे स्वयं सहायता समूहों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए उन्हें प्राथमिकता देने को कहा। उन्होने कहा कि इससे जिले की ग्रामीण अर्थ व्यवस्था के सुदृढीकरण में मदद मिलेगी जिससे बैंकों की सूक्ष्य ऋण की नीति भी कारगर होगी।

इससे पूर्व अग्रणी बैंक अधिकारी पी.पी. माथुर ने बैठक का एजेन्डा प्रस्तुत किया। वहीं नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक एम.सी. रैगर सहित सभी बैंको के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।




-2-




जिला कलेक्टर की स्वामी का गांव में रात्रि चौपाल आज

होगा समस्याओं का हाथो हाथ निस्तारण

बाडमेर, 23 अगस्त। जिला कलेक्टर गौरव गोयल द्वारा शिव तहसील के स्वामी का गांव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 24 अगस्त को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।

जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंंिधत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्रा के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पशु पालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवश्यक रूप से उपस्थित होंगे।

उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पशु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोषाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी।

-0-




विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम

विधायक पदमाराम मेघवाल की अनुशंषा पर

दस लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी

बाडमेर, 23 अगस्त। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल की अनुशंषा पर विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत दस लाख सताईस हजार रूपये के दस कार्यो की वित्तीय स्वीकृति एवं प्रथम किश्त कीे राशि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल द्वारा अनुशंषित एवं संबंधित कार्यकारी एजेन्सी से प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर लीलसर ग्राम पंचायत में शेरपुरा ओपनवेल से काकडों की ढाणी व नरणोणी सउओं की स्कूल तक पाईप लाईन, बाछडाउ ग्राम पंचायत में पभाणियों की ढाणी भीलों की ढाणी लाखासर, किरते का तला से पूनमाराम जाणी की ढाणी व सोडियार से मेगवालों की ढाणी पाईप लाईन, सांवा ग्राम पंचायत में नजीर की बस्ती सांवा में सार्वजनिक शौचालय, सेडवा ग्राम पंचायत में अस्पताल के पास सेडवा में सार्वजनिक प्याउ निर्माण, नेतराड ग्राम पंचायत में सेवरों का तला से अणदाणियों की ढाणी तक पाईप लाईन, श्रीरामवाला ग्राम पंचायत में पावडों का तला से राप्रावि पोटलियों की ढाणी स्कूल तक पाईप लाईन तथा पोकरासर ग्राम पंचायत में लखार फांटा से थोरियों की ढाणी पाईप लाईन के कार्यो हेतु कुल दस लाख सताईस हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

-0-

-3-

महिला सहायता समिति की बैठक कल

बाडमेर, 23 अगस्त। जिला स्तरीय महिला सहायता समिति की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्याता में गुरूवार को दोपहर एक बजे आयोजित की जाएगी।

उप निदेशक श्रीमती इन्दु चौपडा ने बताया कि जिला प्रमुख के चैम्बर में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में गत बैठक के कार्यवाही विवरण की पालना, आगामी माह के प्रस्तावित कार्यक्रम , प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण कार्यक्रम सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन

कार्यक्रम के साक्षात्कार 24 से

बाडमेर, 23 अगस्त । प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 15 दिसम्बर, 2010 तक आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के साक्षात्कार 24 से 26 अगस्त तक जिला कलेक्टर कार्यालय के कांफ्रेन्स हॉल में प्रातः 11.00 बजे आयोजित किए जाएगें।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ओ.पी. गोस्वामी ने बताया कि 24 अगस्त को बाडमेर शहर, बालोतरा शहर व ग्रामीण, पंचायत समिति सिवाना व बायतु, 25 को पंचायत समिति चौहटन व शिव तथा 26 अगस्त को पंचायत समिति धोरीमना व सिणधरी के अभ्यार्थियों के साक्षात्कार लिये जाएगें।

-0-

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 25 को

बाडमेर, 23 अगस्त। राजस्थान वित्त निगम शाखा बालोतरा द्वारा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 25 अगस्त को प्रातः 10 बजे से राजस्थान वित्त निगम रीकों कार्यालय के पास बालोतरा में किया जाएगा।

शाखा प्रभारी एल.डी. पुरोहित ने बताया कि शिविर में निगम की विभिन्न ऋण योजनाओें जैसे होटल व्यवसाय, अस्पताल व्यवसाय, शैक्षणिक संस्थान, उद्योग, गुड बॉरोवर योजनाओं आदि मे बारे में जानकारी दी जाकर मौके पर ही ऋण पत्रावलियां तैयार कराई जाएगी। शिविर में उद्योग विभाग एवं रीको के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

-0-


समायोजन नहीं कराने पर चार कार्यक्रम अधिकारियांे का वेतन रोका


समायोजन नहीं कराने पर चार कार्यक्रम अधिकारियांे का वेतन रोका

राज्य सरकार ने संबंधित पंचायत समिति के सहायक अभियंता, लेखाकार, लेखा सहायक, कनिष्ठ अभियंता एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक का अगस्त माह से वेतन आहरित नहीं करने के निर्देष दिए।
बाड़मेर, 23 अगस्त। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2009-10 एवं 2010-11 मंे करोड़ांे की राषि समायोजित नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने कार्यक्रम अधिकारी पंचायत समिति षिव, सिवाना, सिणधरी, बाड़मेर का अगस्त माह से वेतन रोकने के निर्देष दिए है। इसके अलावा इन पंचायत समितियांे के सहायक अभियंता, लेखाकार, लेखा सहायक, कनिष्ठ अभियंता एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक का अगस्त माह से वेतन आहरित नहीं करने के निर्देष दिए गए है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत समायोजन नहीं करने पर षिव पंचायत समिति के कार्यक्रम अधिकारी टीकमाराम चौधरी, बाड़मेर के कार्यक्रम अधिकारी भोपालसिंह जोधा, सिणधरी के बुजेष श्रीवास्तव, सिवाना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अभिलाषा का वेतन रोकने के निर्देष दिए है। छह अगस्त को हुई राज्य स्तरीय बैठक के अनुसार षिव पंचायत समिति मंे वर्ष 2009-10 मंे 199.38 लाख एवं वर्ष 2010-11 मंे 748.33 लाख का समायोजन बाकी हैै। इसे गंभीर एवं वित्तीय अनियमितता मानते हुए जब तक उक्त समायोजन होकर वितीय वर्ष 2009-10 के लिए 20 लाख एवं 2011-12 के लिए एक करोड़ से कम नहीं हो जाती तब तक कार्यक्रम अधिकारी  सहायक अभियंता, लेखाकार, लेखा सहायक, कनिष्ठ अभियंता एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक का अगस्त माह से वेतन आहरित नहीं करने के निर्देष दिए गए है। इसी तरह 31 जुलाई 2011 तक जारी ई मस्टररोल के अनुरूप वेज लिस्ट जनरेट करने को कहा गया है। बाड़मेर पंचायत समिति मंे वर्ष 2009-10 मंे 799.68 लाख एवं वर्ष 2010-11 मंे 1889.76 लाख का समायोजन बाकी हैै। सिणधरी पंचायत समिति मंे वर्ष 2009-10 मंे 102.55 लाख एवं वर्ष 2010-11 मंे 1457.94 लाख का समायोजन बाकी हैै। सिवाना पंचायत समिति मंे वर्ष 2009-10 मंे 198.64 लाख एवं वर्ष 2010-11 मंे 717.32 लाख का समायोजन बाकी हैै। इसको गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने उक्त समायोजन कराने के निर्देष दिए है। जिला कार्यक्रम समन्वयक के मुताबिक इन अधिकारियांे को प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक को प्रत्येक माह के अंत मंे रोकड.बही एवं बैंक स्टेटमेंट के साथ बुलाने के साथ इसका परस्पर मिलान करने के निर्देष दिए गए है। प्रत्येक माह की रोकड़ पुस्तिका की एमआईएस मैनेजर की सहायता से एमआईएस पफीडिंग करवाकर इसका प्रमाण पत्र रोकड़ पुस्तिका मंे लगाना होगा। यदि किसी माह मंे ग्राम पंचायत मंे सामग्री मद पर कोई व्यय नहीं हुआ है तो उसे भी रोकड़ बही मंे माह की अंतिम दिनांक को यह लेख किया जाए कि इस माह मंे ग्राम पंचायत ने कोई व्यय नहीं किया है। ताकि पीछे की तारीखांे मंे कोई व्यवहार नहीं किया जा सके। इसी तरह सिवाना मंे 2032,षिव मंे 1066,बाड़मेर मंे 1525 एवं  सिणधरी मंे 492 मस्टररोलांे की वेज लिस्ट जनरेट करवाने एवं पंचायत समिति स्तर पर किए जाने वाले व्यय की भुगतान की तिथि को ही एमआईएस फीडिंग करवाने के निर्देष दिए गए है।