बाड़मेर में बोले सेना प्रमुख, कहा- भेड़चाल के चलते कश्मीरी युवा हो रहे है पत्थरबाजी की घटनाओ में शमिल
बाड़मेर: कश्मीरी युवा भेड़चाल के चलते पत्थरबाजी की घटनाओ में शामिल हो रहे है. युवाओ को पत्थरबाजी का असल मकसद पता नहीं है गुमराह युवा जो एक बार पत्थरबाजी में शामिल हुआ या उसके बाद पत्थरबाजी में शामिल नहीं हुआ ऐसे 4000 युवाओ पर कश्मीर सरकार केस वापिस ले रही है, ये बात भारतीय थल सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बाड़मेर में शहीद धर्माराम की मूर्ती अनावरण समारोह के दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में कही.
शहीद धर्माराम की मूर्ती अनावरण समारोह में शिरकत करने आए सेना प्रमुख ने मिडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम की वजह से मुझे इस कार्यक्रम में शिरकत करने का मौका मिला है शहीद धर्माराम ने बड़ी काबिलता से प्रशिक्षण पूरा किया. धर्माराम ने कई आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में अपनी काबिलियत का परिचय दिया. शहीद धर्माराम ने बड़ी निडरता से पुलगांव में लश्कर के डिस्ट्रिक कमाण्डर को ढेर करते हुए वीर गति को प्राप्त किया.
शहीद धर्माराम पर पूरे देश को गर्व है सेना प्रमुख ने कहा कि शहीद धर्माराम के परिवार सरकार के प्रयास के चलते सारी सुविधाएं मिल गयी है. शहीद के बच्चो को अच्छी शिक्षा मिले और उसका छोटा सा बच्चा मिल्ट्री स्कूल में भर्ती होकर सेना में अपनी सेवाएं दे. और अपने पिता की तरह नाम रोशन करे पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से बढ़ती हरकतों पर सेना प्रमुख ने कहा की हमे उनसे डरने की जरूरत नहीं है. अगर वो किसी प्रकार की कोई तैयारी कर रहे है तो हम भी पूरी तरह से तैयार है सेनिको की सेवानिवृति की उम्र बढ़ाने के सवाल पर सेना प्रमुख ने कहा की अभी छोटे स्तर पर ये मांग उठ रही है अगर मांग बढ़ेगी तो इस पर जरूर विचार किया जाएगा.