बुधवार, 20 दिसंबर 2017

बाड़मेर ग्यारवीं का आया चाँद नजर, झूम उठे मोमिनो के दिल



बाड़मेर ग्यारवीं का आया चाँद नजर, झूम उठे मोमिनो के दिल
बाड़मेर। आसमान से ग्यारवीं के चाँद का दीदार हुआ तो मोमिनो के चेहरे खुशी से चमक उठे और दिल खुश हो गया।

़बाड़मेर जामा मस्जिद के पेश इमाम जनाब लाल मोहम्मद साहब सिद्दीकी ने बताया कि ग्यारवीं का महीना मुस्लिम समाज के लिए बड़ी फजीलत रखता है, क्योंकि यह महीना बड़े पीर साहब हजरत शैख अब्दुल कादिर जीलानी की याद में मनाया जाता है। सिद्दीकी ने यह ऐलान किया कि बरोज मंगल शाम को ग्यारवीं का चाँद नजर आ गया लेहाजा बरोज बुध इस्लामी महीने ग्यारवी शरीफ की एक तारीख मानी जाएगी।

शाही इमाम ने कहा पूरी मुस्लिम दुनियां में यह ग्यारवीं का महीना बड़े पीर की याद में मनाया जाता है, लोग इस महीने में खैर खैरियात ओर गौसे पाक के नाम लंगर ओर शीरीनी तकसीम करते है और जलसे जुलूस का कार्यक्रम रख कर बड़े पीर साहब की जीवणी पर रोशनी डालते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें