बुधवार, 20 दिसंबर 2017

बाड़मेर अंग्रेजी के गुरु बने हैल्लो इग्लिष प्रीमियम एप्प के पोस्टर का किया विमोचन



बाड़मेर अंग्रेजी के गुरु बने हैल्लो इग्लिष प्रीमियम एप्प के पोस्टर का किया विमोचन



बाड़मेर 20 दिसम्बर।

राजस्थान सरकार द्वारा प्रचारित हेल्लो इंग्लिश प्रीमियम एप्प का आज बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के प्राचार्य पांचाराम चैधरी, छात्र संघ अध्यक्ष गजेंद्रसिंह गोरडिया, हैल्लो एप्प एम्बेसडर जोगराजसिंह बामणी, व्याख्याता उम्मेदसिंह चैधरी, नवल किषोर चैधरी, बिहारीलाल, नरेंद्रमल सुराणा, सरपंच संघ जिला प्रवक्ता हिंदूसिंह तामलोर, व्याख्याता दिलीप परमार, अंजू सुथार आदि ने पोस्टर का विमोचन किया।

इस दौरान प्राचार्य पांचाराम चैधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजी की बढ़ती महत्ती आवष्यकता के चलते हेल्लो इंग्लिश प्रीमियम एप्प लाभदायक साबित होगा। एंव छात्र-छात्राओं को इस एप्प को उपयोग करने की सलाह दी। जिससे विद्यार्थियों की अंग्रेजी में पकड़ बढ़ सके।

इस एप्प में 3 महीने में अच्छा अभ्यास करने वाले विद्यार्थी को राजस्थान सरकार द्वारा पुरस्कार रूप से मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। इंस संबंध में पूर्व में राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर से दो छात्र जोगराजसिंह बामणी एंव जोगेंद्र को जयपुर में उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी एंव आईएएस कमिश्नर आशुतोष पदनेकर ने सम्मानित भी किया हैं। इस अवसर पर सरपंच अनोपसिंह सोढा, जगमालाराम देवासी, लोकेन्द्रसिंह गोरडिया, बाबुलाल धनदे, व्याख्याता सम्पत जैन, खेतसिंह बूठ, जसराजसिंह बालासर, विक्रमसिंह चैथिया, जोगेंद्र, रमेश माली, अनोपसिंह ढोक , भगवानसिंह एंव सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित थे। यह जानकारी हैल्लो इंग्लिश एम्बेसडर जोगराजसिंह बामणी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें