मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

बाड़मेर क्रूड ऑयल चोरी प्रकरण में एक गिरफ्तार*

बाड़मेर क्रूड ऑयल चोरी प्रकरण में एक गिरफ्तार*


जयपुर 19 दिसम्बर ।श्री दिनेश एम.एन., महानिरीक्षक पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, राजस्थान, जयपुर ने बताया कि एसओजी द्वारा विगत महिनों से बाढ़मेर क्रूड ऑयल चोरी प्रकरण की जॉच की जा रही है। प्रकरण में टैंकर चालक व मालिक द्वारा केयर्न व वेदान्ता कम्पनियों में अनुबंध पर लगे हुए टैंकरों से क्रूड ऑयल चोरी करके आगे खरीददारो को बेच देते थे। उक्त प्रकरण में वांछित मुख्य अभियुक्तों को एस.ओ.जी द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
एस.ओ.जी के पुलिस निरीक्षक मनोज गुप्ता द्वारा आज प्रकरण में चोरी के क्रूड ऑयल के खरीददार फरार अभियुक्त रमेष शर्मा पुत्र रामकिषोर जाति ब्राहम्ण उम्र 45 साल निवासी देवा की ढाणी, गॉव बिदारा, थाना शाहपुरा, जयपुर हाल निवासी बृजबाडी नांगल, जयपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह मुख्य अभियुक्त पांचाराम, धौलाराम, भूरसिंह व गौतम सिंह राजपुरोहित से क्रूड ऑयल खरीद कर जयपुर व अजमेर, किषनगढ़ स्थित फैक्ट्रियों में सप्लाई करता था। प्रकरण में अन्य खरीददारों की तलाष जारी है। 
अभियुक्त को न्यायालय में पेष कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर गहन पूछताछ व अनुसंधान किया जावेगा। 
                                   ----------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें