बुधवार, 20 दिसंबर 2017

अजमेर संभागीय आयुक्त ने की मुख्यमंत्री जन संवाद के प्रकरणों की समीक्षा

अजमेर संभागीय आयुक्त ने की मुख्यमंत्री जन संवाद के प्रकरणों की समीक्षा

अजमेर, 20 दिसम्बर। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री जन संवाद में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की तथा उनके निस्तारण के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

    संभागीय आयुक्त श्री मीना ने कहा कि प्रार्थी को प्रकरण में हुई प्रगति के बारे में नियमित सूचना उपलब्ध करवायी जाए। इससे प्रार्थी को संतुष्ट करने में आसानी रहेगी। प्रार्थी के द्वारा संबंधित अधिकारी से प्रकरण के निस्तारण के संबंध में जानकारी मांगने पर संवेदनशीलता के साथ सूचना देनी चाहिए। प्रकरणों के निस्तारण में समस्त विभागों का सहयोग रहता है। इन्हें आपसी समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्तर से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को उच्च स्तर पर समय-समय पर सम्पर्क करना आवश्यक है। व्यापक जनहित से जुड़े मुद्दो को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रार्थी को राहत देने का प्रयास किया जाए। विकास कार्यों को जमीनी स्तर पर शीघ्र आरम्भ करने से आमजन में विश्वास बढ़ेगा। निविदा प्रक्रियाधीन कार्याें को शीघ्रता से आगे बढ़ाकर समय पर कार्यादेश जारी किए जाए। इसके पश्चात संवेदक को समय पर कार्य आरम्भ कर पूर्ण करने के लिए पाबंद किया जाए। इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जानी आवश्यक है।

    इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस टीना डाबी, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाशचंद शर्मा, मुख्यमंत्री जन संवाद के प्रभारी श्री किशोर कुमार, नगर निगम उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री हेमन्त स्वरूप माथुर उपस्थित थे।

 

संभागीय उपभोक्ता जागृति सम्मेलन गुरूवार को

अजमेर, 20 दिसम्बर। संभागीय उपभोक्ता जागृति सम्मेलन का आयोजन जिला परिषद के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में गुरूवार 21 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे किया जाएगा। इसमें संभाग के जिला रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारीगण की उपस्थिति के साथ-साथ उपभोक्ताओं से जुडे विभाग, जिला उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लि., उपभोक्ता क्लब, उपभोक्ता स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि, विधिक मापविज्ञान, खाद्य सुरक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, तेल कम्पनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें