बाड़मेर राजस्व राज्य मंत्री चौधरी 23 तक बाड़मेर के दौरे पर
बाड़मेर,20 दिसंबर। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी 23 दिसंबर तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौधरी विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री गुरूवार को प्रातः 8 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे तारातरा पहुंचेंगे। जहां शहीद धर्माराम की मूर्ति के अनावरण समारोह मंे मुख्य अतिथि के रूप मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे तारातरा से रवाना होकर शाम 5 बजे बहमधाम आसोतरा मंे आयोजित प्रेम सभा मंे शामिल होंगे। बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के उपरांत 22 दिसंबर को स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ आमजन की समस्याएं सुनेंगे। शुक्रवार को बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को प्रातः 11 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 23 को
बाड़मेर, 20 दिसंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 23 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे रखी गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे महात्मा गांधी नरेगा के वर्ष 2018-19 की कार्य योजना एवं वित्तीय वर्ष 2017-18 के अतिरिक्त प्लान का अनुमोदन तथा प्रगति पर चर्चा होगी। इसके अलावा जिला परिषद एवं विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा होगी।
राजस्व अधिकारियांे की बैठक 23 को
बाड़मेर, 20 दिसंबर। राजस्व अधिकारियांे की बैठक शनिवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक के दौरान राजस्व संबंधित कार्याें एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न गतिविधियांे एवं कार्याें की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें