शनिवार, 5 नवंबर 2016

17 साल के लड़के ने 10 साल की लड़की के साथ की दरिंदगी, फिर.....

17 साल के लड़के ने 10 साल की लड़की के साथ की दरिंदगी, फिर.....

17 साल के लड़के ने 10 साल की लड़की के साथ की दरिंदगी, फिर.....
रामपुर बुशहर: रामपुर थाना के तहत बहाली पंचायत के नेहरा में 10 वर्ष की नाबालिग बच्ची से एक नाबालिग लड़के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने उक्त लड़के को गिरफ्तार कर लिया है तथा पूछताछ की जारी है। उक्त लड़का जमा दो का छात्र बताया जा रहा है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला जिला के रामपुर थाना के तहत बाहली पंचायत के नेहरा गाव में 10 वर्ष की नाबालिग बच्ची से जमा दो में पढऩे वाले 17 वर्षीय नाबालिग लड़के ने गऊशाला में बुधवार को कथित रूप से दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की अपने 5 वर्षीय भाई के साथ गांव में ही सार्वजनिक नल से पानी लाने गई थी। उक्त लड़के की गऊशाला भी सार्वजनिक नल के साथ ही होने के कारण मौका पाकर वह उसे गऊशाला में ले गया तथा उसके साथ यह दरिंदगी कर डाली।



शिकायत में बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया है कि उक्त छात्र ने दुष्कर्म के बाद बच्ची को गऊशाला में ही बंद कर के रखा था। इस बात का पता चलते ही परिजनों ने बच्ची को गऊशाला से बाहर निकाला। वहीं रामपुर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छात्र को हिरासत में ले लिया है। पुलिस छात्र और बच्ची की सही उम्र का पता लगाने के लिए पंचायत रिकार्ड से भी मिलान करने का प्रयास कर रही है।

बलात्कार आरोपी को दी भयानक मौत, गुप्तांग काटकर शव को पेड़ पर लटकाया

बलात्कार आरोपी को दी भयानक मौत, गुप्तांग काटकर शव को पेड़ पर लटकाया

बलात्कार आरोपी को दी भयानक मौत, गुप्तांग काटकर शव को पेड़ पर लटकाया
बाराबंकी: बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के मंझियावा गांव से भयानक मर्डर होने का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल यहां के रहने वाले बलात्कार आरोपी मुकेश रावत का गुप्तांग काटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद युवक के शव को पेड़ पर लटका दिया गया। मृत युवक के घर वालों ने खुलासा किया है कि जिस लड़की पर बलात्कार का आरोप लगा है उसका मुकेश के साथ अफेयर था।




गांववासियों के अनुसार जिस लड़की पर बलात्कार का आरोप लगा था उससे मिलता रहता था। दोनों के बीच करीब एकत साल से चक्कर चल रहा था। कुछ दिनों पहले लजड़की की शादी कहीं ओर करवा दी गई जब वह ससुराल से वापस घर आई तो मुकेश उस से मिलने के लिए आया था। 29 सितंबर को जब वह मिले तो लड़की के परिवार वालों ने उन्हें एक साथ देख लिया। लड़की ने बचने के लिए मुकेश पर बलात्कार का आरोप लगा दिया और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। जिसके बाद 30 सितंबर को लड़की परिवार वालों ने मुकेश की बहरमी से हत्या कर उसका शव पेड़ से लटतका दिया।




परिजनों का आरोप है कि मुकेश की हत्‍या से पहले उसके साथ मार पीट की गई। इतना ही नहीं, हत्‍यारों ने मुकेश के नाखून भी कुचल दिए और गुप्तांग भी काट दिया। इसके बाद मुकेश के शव को पेड़ से लटका दिया गया। जिस लड़की ने मुकेश पर बलात्‍कार का आरोप लगाया था उसके परिजन फरार हैं। लड़की के घर पर ताला लटका हुआ है। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

17 साल की लड़की ने ठुकराया प्यार, ताे युवक ने मां के सामने दी बेरहम माैत!

17 साल की लड़की ने ठुकराया प्यार, ताे युवक ने मां के सामने दी बेरहम माैत!

17 साल की लड़की ने ठुकराया प्यार, ताे युवक ने मां के सामने दी बेरहम माैत!
रायपुरः छत्तीसगढ़ के बोरियाकलां में एक 17 साल की लड़की की हत्या का मामला सामने अाया है। हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उसने लड़की को प्रपोज किया था, लेकिन उसके मना करने से नाराज होकर उसे मार डाला। आरोपी पहले से शादीशुदा है और मर्डर के बाद से फरार है।




क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, मृतका धनेश्वरी धृतलहरे 11वीं की स्टूडेंट थी। गुरुवार सुबह 6 बजे के करीब लड़की शौच के बाद घर लौट रही थी। तभी शादीशुदा लालाराम वर्मा ने चाकुओं से उस पर अनगिनत वार कर दिए। उसने लड़की की पीठ, सीने और कई जगह चाकू मारा। घटना की चश्मदीद मृतका की मां है।




परिजनाें ने पुलिस पर लगाया अाराेप

बताया जा रहा है कि युवक द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत लड़की के परिजनों ने पुलिस से पहले भी की थी। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। एक्शन ले लेती तो शायद यह घटना नहीं होता। पुलिस अब युवक की तलाश में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इलाके में उपजे तनाव को कंट्रोल में रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

'पाकिस्तानी पत्नी' के लिए सुषमा की 'दरियादिली'!

'पाकिस्तानी पत्नी' के लिए सुषमा की 'दरियादिली'!


नई दिल्लीः दुबई में रहने वाले एक भारतीय नागरिक ने अपनी पाकिस्तानी पत्नी के लिए मुंबई का वीजा लेने में परेशानी होने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संपर्क किया। इस शख्स ने ट्वीट करके विदेश मंत्री को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद सुषमा ने उसे मदद का भरोसा दिलाया।


'पाकिस्तानी पत्नी' के लिए सुषमा की 'दरियादिली'!

पाकिस्तानी पत्नी के लए मांगा वीजा

दुबई में रहने वाले भारतीय नागरिक यासीन ने 26 अक्टूबर को ट्वीट कर सुषमा को बताया कि वह एक भारतीय नागरिक है और बेटे के मुंबई में इलाज के लिए उसकी पाकिस्तानी पत्नी को मेडिकल अटेंडेंट वीजा की जरूरत है। यासीन ने यह भी बताया कि उसने सितम्बर महीने में अपनी पत्नी के लिए मुंबई जाने का वीजा हासिल करने के लिए आवेदन किया था।




बच्चे के उपचार का मांगा ब्यौरा

यासीन के ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा ने कहा कि आपने अपनी पाकिस्तानी पत्नी के लिए वीजा का आवेदन कहां किया है? कृपया मुंबई में अपने बच्चे के उपचार का ब्यौरा भी दीजिए।' इसके अलावा विदेश मंत्री ने एक अन्य व्यक्ति को भी मदद का आश्वासन दिया, जिसने यूक्रेन का वीजा प्राप्त करने के लिए उनकी मदद मांगी थी। नमुदरी वेंकट राव नाम का यह शख्स यूक्रेन के अस्पताल में पिछले 10 दिन से भर्ती अपने पुत्र की देखरेख के लिए वहां जाना चाहता था। सुषमा ने वेंकट राव के ट्वीट के जवाब में कहा कि उनके कार्यालय की ओर से जल्द ही राव से संपर्क किया जाएगा।

मानवता शर्मसारः खाेया मोबाइल ढूंढने के लिए तांत्रिक ने दे दी 4 साल की बच्ची की बलि!

मानवता शर्मसारः खाेया मोबाइल ढूंढने के लिए तांत्रिक ने दे दी 4 साल की बच्ची की बलि!
मानवता शर्मसारः खाेया मोबाइल ढूंढने के लिए तांत्रिक ने दे दी 4 साल की बच्ची की बलि!

नई दिल्लीः देश में अंधविश्वास की नई सीमाएं तोड़ता एक दर्दनाक मामला सामने आया है। असम में एक चार साल की आदिवासी लड़की की केवल इसलिए बलि चढ़ा दी गई, क्योंकि चार लोगों का मानना था कि इससे उनका एक खोया मोबाइल फ़ोन वापस आ जाएगा। ये भयानक घटना आदिवासियों की मेजॉरिटी वाले चराईद्यो ज़िले के रत्नपुर गांव में हुई। यहां एक भूत भगाने वाले तांत्रिक पर आरोप है कि उसने इस लड़की को न केवल टॉर्चर किया, बल्कि भगवान को लुभाने के लिए उसके हाथों को भी काट दिया।




अंधविश्वास में दी बलि

इस बलि की आज्ञा चार आरोपियों में से एक आरोपी हनुमान भुमीज ने दी थी। इस अंधभक्त को विश्वास था कि चार साल की इस लड़की की बलि चढ़ाने के बाद उसकी बेटी का खोया मोबाइल उसे वापस मिल जाएगा। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब 24 अक्टूबर को लापता हुई 4 साल की सुनु गोदबा की लाश मिली।




खास पूजा को दिया गया अंजाम

पुलिस को शक था कि शरीर से जिस तरह से अंगों को अलग किया गया है, वह पूरी तरह से एक बलि का ही उदाहरण है। शक तब यकीन में बदला, जब उन्हें पता चला कि हनुमान भुमिज के घर एक खास पूजा को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इस कांड काे अंजाम देने के अाराेप में आरीफउद्दीन अली और हनुमान भुमीज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गब्बर सिंह और आरीफ के भाई जलालुद्दीन की तलाश अभी जारी है।

पंजाब में पहली बार हुई एेसी शादी,पढ़ कर अाप भी करेंगे लड़की को Appreciate

पंजाब में पहली बार हुई एेसी शादी,पढ़ कर अाप भी करेंगे लड़की को Appreciate


रूपनगर : जिला जेल में बंद एक हवालाती का जिला व सत्र न्यायाधीश बलविन्द्र सिंह संधू के निर्देशों पर पूरे रीति-रिवाजों के साथ विवाह करवाया गया।

जानकारी के अनुसार युवक बलविन्द्र पाल (26 ) पुत्र हुसन लाल निवासी गांव बिलगा नीलों वाली पट्टी जिला जालंधर को 23-9-2016 को एक लूटपाट के मामले में गिरफ्तार करने के बाद रूपनगर जेल लाया गया था।

उक्त हवालाती की शादी अाज केदिन तय थी इसलिए हवालाती ने जिला व सैशन जज की अदालत में 25 अक्तूबर को अपनी जमानत के लिए एक याचिका दायर की थी लेकिन जिला व सत्र न्यायाधीश द्वारा उक्त हवालाती को जमानत देने की बजाए 1 नवम्बर को जिला जेल अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि उसकी शादी की व्यवस्था जेल में ही कर दी जाए।

वर्णनीय है कि विवाह के दौरान वर व वधु पक्ष से सिर्फ 5-5 अतिथि ही शादी में शामिल हो सकते थे। इस दौरान पूरे धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार उक्त हवालाती का विवाह नीरू पुत्री अमरचंद निवासी ऊना के साथ सम्पन्न हुआ।



शादी समारोह के बाद बलविन्द्रपाल तथा नीरू ने गुरुद्वारा साहिब से लावां लेने के बाद बाहर आकर बरामदे में एक दूसरे को नाई । इस अवसर पर लड़के के पिता हुसन लाल ने कहा कि उन्होंने लड़के की शादी की तिथि लगभग चार माह पूर्व तय परंतु एक लूयपाट मामले में उसका नाम अा गया । उन्होंने बताया कि उनका लड़का ऊना में डी.एडीक्शन सैंटर चलाता था और लड़की नीरू बतौर टीचर ऊना में सरकारी नौकरी कर रही है।



जानकारी के अनुसार जिला जेल में शादी का आयोजन जिला व सत्र न्यायाधीश बी.एस. संधू के निर्देशों पर जिला जेल प्रशासन द्वारा किया गया, जिसकी देखरेख जिला जेल सुपरिंटेंडेंट गुरपाल सिंह सरोआ स्वयं कर रहे थे। इस अवसर पर पता चला है कि इस प्रकार की शादी पहले पंजाब की किसी भी जेल में नहीं हुई है। इस अवसर पर जेल के एक कर्मचारी ने बताया कि वह 31 वर्ष से जिला जेल की डयूटी करते आ रहे हैं लेकिन उन्होंने पहली बार जिला जेल में किसी जोड़े की शादी देखी है।

शुक्रवार, 4 नवंबर 2016

अजमेर जिला कलक्टर ने टांटोटी में की रात्रि चैपाल टांटोटी में झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्ध चलेगा अभियान



अजमेर जिला कलक्टर ने टांटोटी में की रात्रि चैपाल

टांटोटी में झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्ध चलेगा अभियान


अजमेर, 4 नवम्बर। टांटोटी क्षेत्रा में झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थय से खिलवाड़ को रोकने के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लाॅक चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी के संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही की जाएगी। इस दल के माध्यम से क्षेत्रा में चिकित्सा करने वाले समस्त झोलाछाप व्यक्तियों पर छापेमारी की जाएगी तथा उनके चिकित्सकीय प्रमाण पत्रों की गहनता से जांच की जाएगी। अधिकृत योग्यता के बिना चिकित्सा करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलक्टर गौरव गोयल ने सरवाड़ पंचायत समिति के टांटोटी में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की मांग पर झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रात्रि चैपाल में उन्होंने निर्देशित किया कि टांटोटी के लगभग 125 ग्रामीणों द्वारा पट्टे के लिए किए गए आवेदनों की जांच करके पट्टे बनाए जाए तथा उनका स्थानीय विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम के माध्यम से वितरित करवाए जाए। रात्रि चैपाल में विधायक शत्राुघ्न गौतम ने भी राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत देने की बात कही गई।

रात्रि चैपाल में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को टांटोटी में स्वीकृत सीसी रोड के कार्यों को आरम्भ करने के निर्देश प्रदान किए गए। टांटोटी ग्राम में पेयजल सप्लाई में काम आने वाली मोटर की क्षमता दुगुनी करने के लिए कहा गया। महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से निर्मित होने वाले ग्रामीण गौरव पथ का कार्य शीघ्रता से जनप्रतिनिधियों के साथ समन्व्य से करने के लिए कहा गया। रात्रि चैपाल में 10 सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्तकर्ताओं की पेंशन संबंधीसमस्याओं को निस्तारण किया गया। साथ ही इस दौरान प्राप्त 7 नए पेंशन आवेदनों को स्वीकृत कर उनके पेंशन आदेश मौके पर वितरित किए गए। इसी प्रकार 70 श्रमिक कार्ड वितरित किए गए एवं 30 नए आवेदन प्राप्त किए गए।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी घनश्याम शर्मा एवं विकास अधिकारी श्री रामानन्द चतुर्वेदी सहित समस्त अधिकारी उपस्थित थे।




संभागीय आयुक्त ने किया पंचायत शिविरों का निरीक्षण

अजमेर, 4 नवम्बर। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने आज मसूदा पंचायत समिति के सथाना तथा शिखरानी में आयेजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में किए जा रहे ग्रामीणों को राहत प्रदान करने के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील होकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करें।

उन्होनंे कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को पंचायत शिविरों के माध्यम से राहत प्रदान की जा रही है। दोनों शिविरों में लगभग 150 श्रमिक कार्ड वितरित किए गए। इससे श्रमिकों को उनके बच्चे के जन्म से लेकर पढ़ाई तथा शादी तक समय-समय पर सहायता उपलब्ध हो सकेगी। श्रमिक कार्ड के माध्यम से मिलने वाली अधिकाधिक सुविधाओं का लाभ आमजन को लेना चाहिए। शिविरों में लगभग 80 म्यूटेशन खोलकर आमजन के राजस्व संबंधी कार्यों को अंजाम दिया गया। इससे सिद्ध होता है कि सरकार हमेशा आमजन के साथ है तथा उनके कार्यों को करने के लिए कृतसंकल्पित हैं।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर, संभागीय आयुक्त लाहौटी ने किया शिविरांे का निरीक्षण



बाड़मेर, संभागीय आयुक्त लाहौटी ने किया शिविरांे का निरीक्षण
बाड़मेर, 04 नवंबर। संभागीय आयुक्त रतन लाहौटी ने शुक्रवार को चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र मंे आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का आयोजन किया। उन्हांेने अधिकारियांे को अधिकाधिक लोगांे को समस्याआंे का शिविरांे मंे निस्तारण करने के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त रतन लाहौटी ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला के साथ आकोड़ा एवं उपरला ग्राम पंचायत मंे चल रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का अवलोकन किया। संभागीय आयुक्त लाहौटी ने उपखंड कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय का अवलोकन किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका एवं विकास अधिकारी भगाराम चौधरी ने कार्यालय गतिविधियांे एवं विकास योजनाआंे के बारे मंे जानकारी ली। इधर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने शुक्रवार को पाटोदी मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट,प्रधान रशीदा बानो, विकास अधिकारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिसे करती थी बेपनाह प्यार, लूटा खुद का घर, उसी ने मारकर गाड़ दिया

जिसे करती थी बेपनाह प्यार, लूटा खुद का घर, उसी ने मारकर गाड़ दिया


शाहजहांपुर.यूपी के शाहजहांपुर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हथौड़े से मारकर हत्‍या कर दी। इसके बाद उसे गांव के ही एक खेत में दफना दिया। युवक ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने पहले तो शादी का झांसा देकर प्रेमिका को अपने प्‍यार के जाल में फंसाया। उसके बाद उसने लड़की को अपने घर से लाखों रुपए लूट कर लाने को कहा। रुपए हाथ लगते ही उसने दोस्त की मदद से उसकी हथौड़े से मारकर हत्या दी। पुलिस जेसीबी मशीन से खेत में खुदाई कर शव की तलाश में जुटी है। साढ़े चार लाख रुपए लेकर घर से गायब...

- शाहजहांपुर के सिंधौली थाना क्षेत्र के रहने वाले रामप्रसाद की बेटी सोनी (18) का गांव के ही रहने वाले एक दूसरे समुदाय के युवक तस्लीम से प्रेम संबंध था।

- पिता रामप्रसाद का कहना है कि कुछ दिन पहले गांव के लोगों से ही पता चला था कि बेटी का तस्लीम से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

- लङकी के पिता ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात जब वह सुबह सोकर उठा तो, बेटी कमरे में नहीं थी।

- इसके बाद पूरे घर में बेटी की तलाश की, तब करीब साढ़े चार लाख रुपए घर से गायब मिले।

- शक होने पर उन्‍होंने पड़ोसियों से पूछताछ की तो तस्लीम भी घर से गायब था।

- मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने पिता की तहरीर मिलते ही युवक को ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया।

पैसों की लालच में प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

- पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रेमी तस्लीम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

- उसने बताया कि सोनी से पैसों की लालच में प्यार का नाटक किया था।

- शादी करने का झांसा देकर उसको घर से लाखों रुपए चुराकर भागने को कहा, जिसमें सोनी की मंजूरी थी।

- इसके बाद दोस्त छोटू गुप्ता की मदद से उसको पुवायां ले गए और वहां पहुंचकर पैसे हाथ लगते ही दोनों ने सोनी की हत्या कर दी।

- हत्या के बाद शव को गांव के ही रहने वाले जुल्फिकार के खेत में दफना दिया।

क्या कहती है पुलिस

- सीओ पुवायां अरूण कुमार ने बताया कि शादी का झांसा देकर लड़की की हथौड़े से मारकर हत्या की गई है।

- जेसीबी मशीन से तीन दिन से खेतों में खुदाई करके शव की तलाश की जा रही है।

- आरोपी के बार-बार बयान बदलने पर भी उसकी निशानदेही से एक लाख 86 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं।

- इसके साथ ही आरोपी के फरार दोस्त की तलाश भी की जा रही है।

कॉल आने पर घर से निकली थी युवती, नेपाल के होटल में मिली न्‍यूड डेडबॉडी

कॉल आने पर घर से निकली थी युवती, नेपाल के होटल में मिली न्‍यूड डेडबॉडी
कॉल आने पर घर से निकली थी युवती, नेपाल के होटल में मिली न्‍यूड डेडबॉडी

महाराजगंज. नेपाल के एक होटल में यूपी के महाराजगंज की एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई। होटल के कमरे में युवती की न्‍यूड डेडबॉडी मिली है। बुधवार की सुबह वह मोबाइल पर कॉल आने के बाद घर से स्‍कूटी लेकर निकली थी। पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा है। पति-पत्‍नी बताकर लिया था होटल में कमरा...

- नेपाल में भैरहवा थाना के पुलिस इंस्पेक्टर धर्मराज भंडारी ने बताया कि होटल गोरखा प्रिंस के एक कमरे में युवती की हत्या हुई।

- उस कमरे को रेखा सिन्हा और राजेश सिन्हा के नाम पर पति-पत्नी बताकर बुक कराया गया था।

- पता बिहार का दिया गया था, लेकिन हत्या के बाद जांच में नाम-पता सब फर्जी निकला।

- युवती के हैंडबैग से मिले सामान और डॉक्‍यूमेंट्स के आधार पर जांच शुरू हुई, तो युवती की शिनाख्त महाराजगंज में रहने वाली प्रीति मिश्रा के रूप में हुई।

व्‍हाटसएप पर फोटो वायरल होने पर हुई पहचान

- गुरुवार को युवती का फोटो व्‍हाटसएप पर वायरल होने के बाद परिजन को जानकारी मिली।

- परिवारवालों ने बताया कि बुधवार की सुबह वह मोबाइल पर किसी का कॉल आने के बाद स्कूटी लेकर घर से निकली थी।

- उसके बाद से वोो वापस लौट कर नहीं आई। उनका कहना है कि लड़की नेपाल कैसे गई, इसके बारे में उन्‍हें कुछ नहीं पता।

- पिता के मौत के बाद घर की जिम्‍मेदारी प्रीति पर ही थी।

गला रेतकर हुई हत्‍या,शरीर पर नही थे एक भी कपड़े

- नेपाल में भैरहवा थाना के एसओ पद्माकर राय ने बताया कि युवती के शरीर पर कोई भी कपड़े मौजूद नहीं थे।

- उसके गले पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया है।

- उसके साथ आया युवक फरार है और स्‍कूटी भी गायब है। उस युवक की तलाश की जा रही है।

- पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही बाकी बातें साफ होंगी कि युवती के साथ क्‍या हुआ है।

प्रेमी से घंटों बात करती थी महिला, पति ने बच्चों के सामने ही किया ये हाल

प्रेमी से घंटों बात करती थी महिला, पति ने बच्चों के सामने ही किया ये हाल



महाराजगंज. नेपाल के एक होटल में यूपी के महाराजगंज की एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई। होटल के कमरे में युवती की न्‍यूड डेडबॉडी मिली है। बुधवार की सुबह वह मोबाइल पर कॉल आने के बाद घर से स्‍कूटी लेकर निकली थी। पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा है। पति-पत्‍नी बताकर लिया था होटल में कमरा...
प्रेमी से घंटों बात करती थी महिला, पति ने बच्चों के सामने ही किया ये हाल
- नेपाल में भैरहवा थाना के पुलिस इंस्पेक्टर धर्मराज भंडारी ने बताया कि होटल गोरखा प्रिंस के एक कमरे में युवती की हत्या हुई।

- उस कमरे को रेखा सिन्हा और राजेश सिन्हा के नाम पर पति-पत्नी बताकर बुक कराया गया था।

- पता बिहार का दिया गया था, लेकिन हत्या के बाद जांच में नाम-पता सब फर्जी निकला।

- युवती के हैंडबैग से मिले सामान और डॉक्‍यूमेंट्स के आधार पर जांच शुरू हुई, तो युवती की शिनाख्त महाराजगंज में रहने वाली प्रीति मिश्रा के रूप में हुई।

व्‍हाटसएप पर फोटो वायरल होने पर हुई पहचान

- गुरुवार को युवती का फोटो व्‍हाटसएप पर वायरल होने के बाद परिजन को जानकारी मिली।

- परिवारवालों ने बताया कि बुधवार की सुबह वह मोबाइल पर किसी का कॉल आने के बाद स्कूटी लेकर घर से निकली थी।

- उसके बाद से वोो वापस लौट कर नहीं आई। उनका कहना है कि लड़की नेपाल कैसे गई, इसके बारे में उन्‍हें कुछ नहीं पता।

- पिता के मौत के बाद घर की जिम्‍मेदारी प्रीति पर ही थी।

गला रेतकर हुई हत्‍या,शरीर पर नही थे एक भी कपड़े

- नेपाल में भैरहवा थाना के एसओ पद्माकर राय ने बताया कि युवती के शरीर पर कोई भी कपड़े मौजूद नहीं थे।

- उसके गले पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया है।

- उसके साथ आया युवक फरार है और स्‍कूटी भी गायब है। उस युवक की तलाश की जा रही है।

- पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही बाकी बातें साफ होंगी कि युवती के साथ क्‍या हुआ है।

प्रेमी से घंटों बात करती थी महिला, पति ने बच्चों के सामने ही किया ये हाल

प्रेमी से घंटों बात करती थी महिला, पति ने बच्चों के सामने ही किया ये हाल
प्रेमी से घंटों बात करती थी महिला, पति ने बच्चों के सामने ही किया ये हाल

इंदौर/ शाजापुर।शाजापुर के पोलायकला की रहने वाली महिला की उसके पति ने बच्चों के सामने ही दराते से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद पति ने थाने में सरेंडर कर दिया। हत्या के पीछे पति ने महिला के एक युवक से अवैध संबंधों के चलते विवाद होना बताया है। घंटों प्रेमी से करती थी मोबाइल पर बात, थाने जाकर बोला मैंने पत्नी को मार दिया है...




- जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय दीपिका का पति नीलेश से विवाद हो गया।

- विवाद इतना बढ़ा कि पति ने घर में पड़ा दराता (फसल काटने का औजार) उठाकर पत्नी की गर्दन पर वार कर दिया।

- एक ही वार में महिला की तड़पते हुए मौत हो गई। वारदात के समय दोनों बच्चे भी वहीं पर थे।

- इसके बाद नीलेश थाने पहुंचा और घटना की जानकारी देते हुए खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

ये बताई हत्या के पीछे की कहानी

- नीलेश ने हत्या के पीछे जो कारण बताया वो भी बेहद चौंकाने वाला था।

- नीलेश के मुताबिक दीपिका के पास के गांव अरनियाकलां निवासी किसी लड़के से अवैध संबंध थे।

- वो अपने प्रेमी से फोन पर घंटों बात किया करती थी। इसी को लेकर उसके परिवार में आए दिन विवाद होते थे।

- वारदात के पहले भी नीलेश ने दीपिका को अपने प्रेमी से फोन पर बात करते रंगेहाथ पकड़ लिया था।

दो मासूमों के सामने हो गई मां की मौत

- इसके बाद दोनों में विवाद हुआ और नीलेश ने दोनों मासूम बच्चों के सामने ही पत्नी की हत्या कर दी।

- इसके बाद आरोपी थाने पहुंच गया और कहा कि मैंने पत्नी को मार दिया है।

- वारदात के समय परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी है।

प्रेमी के साथ बिताई दिवाली की रात और बना डाला पति के मर्डर का प्लान

प्रेमी के साथ बिताई दिवाली की रात और बना डाला पति के मर्डर का प्लान
प्रेमी के साथ बिताई दिवाली की रात और बना डाला पति के मर्डर का प्लान

पांचू-बीकानेर।दिवाली के दिन जहां लोग अपने घर-परिवार के लोगों के साथ खुशियां मना रहे थे, उसी समय एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति के मर्डर की प्लानिंग कर रही थी। दोनों ने मगंलवार को साजिश को अंजाम पर भी पहुंचा दिया। दो दिन बाद ही उनका राज खुल गया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ये है पूरा मामला...

- मंगलवार की रात नागौर में पांचौड़ी थाना क्षेत्र के चारणीसरा गांव निवासी कुशालाराम जाट की पांचू थाना क्षेत्र में कटार से गोदकर हत्या कर दी गई थी।

- पुलिस को उसका शव चंदोलाई नाड़ी ओरण में कच्ची सड़क पर पड़ा मिला था।

- पुलिस पूछताछ में सामने आया कि कुशालाराम की पत्नी नेनू और उसके भाई के साले संतोष जाट के नाजायज संबंध थे।

- वे दोनों कुशालाराम को मारना चाहते थे।

- दोनों ने दिवाली वाले दिन मिलकर योजना बनाई और संतोष ने कुशालाराम पर कटार से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

- वारदात के बाद शव चंदोलाई नाड़ी की ओरण में फेंका और अपने गांव भोजास चला गया।

- पुलिस ने संतोष को बुधवार की रात और नेनू को गुरुवार को गिरफ्तार किया।

दोनों के बीच ये था अवैध संबंधों का राज

- संतोष को कोर्ट में पेश कर पांच दिन का रिमांड लिया है। नेनू को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

- सीओ नोखा बनवारीलाल मीणा ने बताया कि भोजास निवासी नेनू के करीब तीन साल से संतोष से संबंध थे।

- दो-ढाई साल पहले उसका गौना चारणीसरा निवासी कुशालाराम के साथ कर दिया गया।

- गौने के बाद भी नेनू और संतोष मिलते रहे और दोनों ने कुशालाराम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

- कुशालाराम सूरत में लकड़ी का काम करता था और दिवाली पर अपने घर आया हुआ था।

- वह अपने गांव से बाइक पर सवार होकर पत्नी नेनू को लेने भोजास गांव जा रहा था।

- रास्ते में संतोष ने कुशालाराम से संपर्क किया और सारूंडा गांव में उससे मुलाकात की।

- वह कुशालाराम को भुंडेल गांव में किसी से रुपए लेने के बहाने अपने साथ ले गया।

- भूंडेल से वापस लौटते समय अंधेरा होने पर बांसी गांव की रोही में चंदोलाई नाड़ी के पास संतोष ने बाइक रुकवाई और कुशालाराम की पीठ में कटार घोंप दी।

- कुशालाराम नीचे गिर गया तो उस पर कटार से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

- वारदात के बाद संतोष ने बाइक सारूंडा गांव की रोही में खड़ी की और भोजास में खोजो की ढाणी अपने घर चला गया था।

- गौरतलब है कि कुशालाराम के बुधवार को भोजास जाने की जानकारी उसकी पत्नी नेनू ने ही प्रेमी संतोष को दी थी।

ऐसे खुला राज

- पुलिस को आशंका थी कि कुशालाराम की हत्या में किसी रिश्तेदार या उसके परिचित का हाथ हो सकता है।

- पुलिस ने उसके ससुराल भोजास में लोगों से पूछताछ की और जानकारी बटोरी।

- पत्नी नेनू के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस बुधवार को खोजो की ढाणी भी गई और संतोष के बारे में भी पूछताछ और खोजबीन की।

- सुराग हाथ लगते गए और पुलिस का शक यकीन में बदल गया।

- पुलिस संतोष को थाने ले आई और उसने पूछताछ में नेनू के साथ मिलकर कुशालाराम की हत्या करना स्वीकार कर लिया।

- उसके बाद पुलिस ने नेनू को भी गिरफ्तार किया।

चूरू: गोद के बेटे ने पार की हैवानियत की हदें, वृद्धा के साथ इसने जो किया वो कोई बेटा ना करें

चूरू: गोद के बेटे ने पार की हैवानियत की हदें, वृद्धा के साथ इसने जो किया वो कोई बेटा ना करें


चूरू. दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव गोगटिया चारणान निवासी लालचंद ने चलकोई बणीरोतान निवासी अपनी बुआ की हत्या का आरोप लगाकर चार जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।




  
पुलिस के मुताबिक इस्तगासा रिपोर्ट में बताया कि उसकी बुआ जैता देवी (70) के कोई संतान नहीं थी। उनके पास काफी जमीन जायदाद थी। करीब दो वर्ष पहले उन्होंने अपने जेठ के लड़के ओमप्रकाश को गोद लिया था। दत्तक पुत्र ने जैता देवी व उसके पति मोहनराम को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके चलते वृद्ध दंपती खेत में झोपड़ी बनाकर रहने लगे।

ओमप्रकाश ने बुआ की संपत्ति व धन पर कब्जा जमाना चाहा। षडय़ंत्र पूर्वक अपनी पत्नी गीता देवी, पुत्र रामचंद्र व मुकेश के साथ मिलकर वृद्धा की हत्या कर शव को कुंड में डाल दिया। इसी प्रकरण में लालचंद ने गत 13 सितंबर को वृद्धा की मरग रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी कर रहे हैं।

डीएम ने अपने ड्राइवर को दिया अनोखा रिटायरमेंट गिफ्ट, खुद कार चलाकर ऑफिस तक छोड़ा

डीएम ने अपने ड्राइवर को दिया अनोखा रिटायरमेंट गिफ्ट, खुद कार चलाकर ऑफिस तक छोड़ा


हम अपने आसपास कई घटनाएं देखते है, जिसमें लोग अपने पावर का धौंस दिखाने से पीछे नहीं हटते और अपने पावर का गलत इस्तेमाल भी करते हैं। जिसमें कई तरह के लोग जैसे सरकारी अधिकारी, कोई बड़ा व्यवसायी, किसी अधिकारी का अंगरक्षक और ना जाने कितने लोग हो। लेकिन उन्हीं लोगों में से कुछ ऐसे भी हैं जो अपना अलग पहचान रखते हैं। साथ ही अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं।


डीएम ने अपने ड्राइवर को दिया अनोखा रिटायरमेंट गिफ्ट, खुद कार चलाकर ऑफिस तक छोड़ा




ऐसा ही एक नजारा महाराष्ट्र के अकोला में देखने को मिला। जब एक डीएम ने अपने ड्राइवर को अनोखा रिटायरमेंट गिफ्ट देने का फैसला किया। आप इस तस्वीर को देखकर पहली नजर में यही समझेंगे कि इस गाड़ी को किसी दूल्हे के लिए सजाया गया है। लेकिन फोटो की सच्चाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

तस्वीर को गौर से देखें सफेद ड्रेस में ड्राइवर पीछे वाली सीट पर बैठा है और कार को सूट -बूट पहने एक आदमी चला रहा है। इतना ही नहीं ड्राइवर के लिए कार का दरवाजा भी खोला जाता है।









एनडीटीवी की रिपोर्ट की माने तो कहानी कुछ इस तरह है कि महाराष्ट्र के अकोला के डीएम जी श्रीकांत ने अपने ड्राइवर को रिटायरमेंट का यूनिक गिफ्ट देने का फैसला किया था। सबसे पहले तो कलेक्टर ने अपनी लाल बत्ती वाली गाड़ी को फूलों से सजवाया। उसके बाद कार की पीछे वाली सीट पर ड्राइवर को बैठाया फिर खुद कार चलाकर ऑफिस तक पहुंचाया। इसके बाद दफ्तर में विदाई समारोह भी आयोजित की गई।




गौरतलब है कि 58 साल के दिगंबर ने जिले के 18 कलेक्टरों के लिए गाड़ी चलाई है। और 4 नवंबर उनके काम का आखिरी दिन था।

बाड़मेर।इस युवक को प्यार करना पड़ा भारी!



बाड़मेर।इस युवक को प्यार करना पड़ा भारी!
इस युवक को प्यार करना पड़ा भारी!

जिले के सवाऊ पदम सिंह गांव में गुरुवार को एक मनचले युवक की पिटाई कर उसके बाल काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मारुड़ी गांव का एक युवक सवाऊ पदम सिंह गांव में घूम रहा था। संदिग्धावस्था में घूम रहे युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और बादमें उसके बाल काट दिए। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

पिटाई करते हुए ग्रामीण उसे गांव के चौराहे तक ले आए। फिर उसके परिवार वालों को बुलाया गया। देर शाम गांव के मौजिज लोगों की उपस्थिति में ग्रामीणों ने उसे परिजनों को सौंप दिया। सवाऊ पदमसिंह गांव के ग्रामीणों ने युवक पर 11 हजार रुपए का दंड लगाया। जो कबूतरों को बाजरी और गायों को गुड देने पर खर्च किए जाएंगे। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया।

अलवर।चरित्र के संदेह में हैवान बना पति, बकरे की तरह काट डाले पत्नी के अंग, ऐसे खुलासा



अलवर।चरित्र के संदेह में हैवान बना पति, बकरे की तरह काट डाले पत्नी के अंग, ऐसे खुलासा
चरित्र के संदेह में हैवान बना पति, बकरे की तरह काट डाले पत्नी के अंग, ऐसे खुलासा

दीपावली के दिन से लगातार अलवर शहर में जगह-जगह मानव अंग मिलने का आखिरकार पुलिस ने शुक्रवार अलसुबह राजफाश कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने वाले शहर के सक्कापाड़ी मोहल्ला निवासी योगेश ऊर्फ चूचू को पुलिस ने हिसार से उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने खुद की पत्नी की मिट्टी के तेल से जला कर हत्या करने के बाद चाकू से उसके हाथ-पैर काटे, गर्दन अलग की और धड़ का मांस व अन्य अंग अलग किए।




इन अंगों को अलग-अलग पॉलीथिन में डालकर खुद की मोपेड से शहर के विभिन्न नौ जगहों पर फेंक दिए, जो पुलिस को पांच दिन में मिले। इतना ही नहीं, उसने पत्नी के अंगों को ठीक उसी तरह से काटा जिस तरह से बकरे को काटा जाता है। चूचू ने आसपास के बाजार में बकरे काटते हुए देखे थे। उसी तरह पत्नी के शरीर से खाल उतारने के बाद अंगों को काटना स्वीकार किया है। अब पुलिस ने योगेश को उसकी बहन के घर हिसार से गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा खुद पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने किया है। पुलिस अधीक्षक ने इस गुत्थी को सुलझाने में लगी टीम को दो-दो हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की। फिलहाल मृतक महिला के पीहर पक्ष पटना में परिजनों को सूचना दी है। उसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।




30 अक्टूबर को हुआ था झगड़ा

आरोपित योगेश ने पुलिस को बताया कि 30 अक्टूबर को पत्नी आरती (25) से झगड़ा हुआ था। पत्नी सुन्दर थी, जिसके चरित्र पर उसे शक था। इस कारण पत्नी से पीछा छुड़ाने की सोची। उसी दिन रात्रि को करीब पौने आठ बजे मिट्टी का तेल डाल पत्नी को आग लगा दी, जिससे कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। इसके बारे में बहन काला को जानकारी दी, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। फिर वह वापस घर आया। खुद की करीब चार साल की बेटी को चाय व बिस्किट खिला कर सुला दिया। इसके बाद महिला के अंग काट दिए।

पहले दिन आरती का दायां पैर फेंका

आरोपित योगेश ने बताया कि उसने सब्जी काटने वाले चाकू को पैना कर पत्नी के दोनों हाथों के जोड़ों से खाल काटी। फिर हाथ मरोड़कर अलग कर दिए। इसी तरह पैर काटे, फिर गर्दन काटी। गर्दन को पन्नी में डाला। पहले आरती का दायां पैर पन्नी में डाल कर कबूतर पार्क के निकट फेंका। उसके बाद दूसरा पैर पन्नी में डाल कर स्कीम एक में डाल दिया। फिर दोनों हाथों को चावण्डपाडी में डालकर आया। गर्दन को कम्पनी बाग के निकट नाली में डाला।




फिर छाती व पेट की चमड़ी को चाकू से उतार कर एक पन्नी में डाले। पेट व छाती के अन्दर के गुर्दे व आंत दूसरी पन्नी में डाले। इनको फ्रिज में रखा। इसके बाद अन्नकूट वाली रात को सुबह करीब पांच बजे तीन अंगों को पन्ननियों को राम मार्केट अलवर वाली गली में डाल कर आ गया। इसके बाद धड़ को चावल के कट्टे में डालकर रंगभरियों की गली में एक दुकान के पास फेंक आया।




वैश्यावृति से भी जुड़ा रहा आरोपित

पुलिस ने बताया कि योगेश वैश्यावृत्ति के धंधे से भी पहले जुड़ा रहा है। फिलहाल रंग पेंट का कार्य करता था। जब योगेश से अलग से बात की तो उसने बताया कि चार साल की बेटी को बचाए रखने के लिए यह कर दिया।




ये होंगे पुरस्कृत

पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने कहा कि पूरी टीम को दो-दो हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें बनवारी लाल, सुखराम, सुरेन्द्र, अमर सिंह, धनसी, घनश्याम व मूलचन्द सहित कई सदस्य शामिल हैं।




कड़ी से कड़ी जोड़ किया खुलासा

पुलिस ने जहां-जहां मानव अंग मिले, वहां टीम बनाकर घर-घर का सर्वे कराया। सर्वे में सक्कापाड़ी निवासी योगेश घर पर मिला। उससे पत्नी के बारे में पूछा। बताया कि पत्नी पौछा लगाने के काम पर गई है। दोबारा आए तो योगेश घर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उस पर नजर रख इस मामले का खुलासा कर दिया।




सभी का सहयोग सराहनीय

इस पूरे घटनाक्रम में सबका सहयोग सराहनीय रहा। आमजन ने भी धैर्य रखा। पुलिस महानिरीक्षक स्तर से मॉनिटरिंग से काफी मदद मिली। इसका परिणाम भी जल्दी मिल गया। इस मामले में अभी और पूछताछ होना बाकी है। घर से एफएसएल जांच होगी। डीएनए टेस्ट से भी पहचान की जा सकती है।

राहुल प्रकाश, पुलिस अधीक्षक, अलवर

डूंगरपुर/आसपुर.एक ही परिवार के लोगों को बेकाबू बस ने रौंदा, एक की मौत



डूंगरपुर/आसपुर.एक ही परिवार के लोगों को बेकाबू बस ने रौंदा, एक की मौत


जिलेे के आसपुर थाना क्षेत्र के मुंगेड गांव में शुक्रवार सुबह एक बेकाबू निजी बस ने सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक बालक की मौत हो गई। जबकि एक बालिका तथा महिला घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया।




प्राप्त जानकारी के अनुसार मृलत: गुजरात के वादी परिवार के लोग शुक्रवार सुबह मुंगेड़ गांव के अटल सेवा केंद्र के निकट आसपुर जाने को लेकर बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान आसपुर से साबला की ओर जा रही एक बेकाबू बस ने सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।






घायलों की चीख-पुकार सुन मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल गुंवालिया जिला महिसागर गुजरात निवासी एक वर्षीय बालक कल्पेश पुत्र सोमा भाई वादी की आसपुर चिकित्सालय ले जाते मार्ग में मौत हो गई।





इस हादसे में राधा बेन (30) पत्नी चंदु भाई वादी तथा मनीषा (4) पुत्री नरेश वादी घायल हो गए। आसपुर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को सागवाड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। आसपुर पुलिस ने मिनी बस को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। आसपुर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई एवं पोस्टमार्टम के बाद मृत बालक का शव परिजनों को सौंपा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लढाणा।महाराष्ट्र: आश्रम में होता था आदिवासी लड़कियों का यौन शोषण, बच्ची के प्रेग्नेंसी से हुआ खुलासा



लढाणा।महाराष्ट्र: आश्रम में होता था आदिवासी लड़कियों का यौन शोषण, बच्ची के प्रेग्नेंसी से हुआ खुलासा

महाराष्ट्र: आश्रम में होता था आदिवासी लड़कियों का यौन शोषण, बच्ची के प्रेग्नेंसी से हुआ खुलासामहाराष्ट्र के बुलढाणा में एक आदिवासी आश्रम में लड़कियों के यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई है। बताया जा रहा है कि 12-14 उम्र की 12 में से तीन लड़कियां गर्भवती हैं। गिरफ्तार 11 लोगों में से सात आरोपी स्कूल के ही शिक्षक हैं, जबकि चार आरोपी स्कूल स्टॉफ से जुड़े हैं।




13 साल की लड़की हुई प्रेग्नेंट

दरअसल मामले का खुलासा तब हुआ जब, आश्रम स्कूल में रह रही एक 13 साल की लड़की दिवाली की छुट्टी पर अपने घर गई थी। पेट दर्द होने पर जब उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने परिजनों को लड़की के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी। पीडि़त लड़की ने बताया कि आश्रम में रह रही कई लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया गया है।




स्कूल प्रशासन से की थी शिकायत

गौरतलब है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में संस्था के अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक और कुछ कर्मचारी शामिल हैं। वहीं बच्चियों के साथ यौन शोषण का मुख्य आरोपी कर्मचारी इत्तू सिंह पवार अभी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। छात्राओं ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार स्कूल प्रबंधन और महिला शिक्षकों से यौन शोषण की शिकायत की थी। मगर छात्राओं की इस गंभीर शिकायत को स्कूल प्रबंधन ने दरकिनार कर दिया था।




पंकजा मुंडे और फड़णवीस से मांगा इस्तीफा

उधर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि बोर्डिंग स्कूल की लड़कियों के साथ रेप की घटना शर्मनाक है। कुछ के प्रेग्नेंट होने की भी खबर है। महिला और बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे और मुख्यमंत्री फड़णवीस को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि सरकार को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

जोधपुर पहले मुंह छुपाता रहा, फिर पत्नी व मां से मिल फूट-फूट कर रोया जासूसी का आरोपी शोएब



जोधपुर पहले मुंह छुपाता रहा, फिर पत्नी व मां से मिल फूट-फूट कर रोया जासूसी का आरोपी शोएबपहले मुंह छुपाता रहा, फिर पत्नी व मां से मिल फूट-फूट कर रोया जासूसी का आरोपी शोएब, देखें वीडियो
सामरिक महत्व की सूचनाएं पाकिस्तान तक पहुंचाने में दिल्ली के पाक उच्चायोग में वीजा सेक्शन अधिकारी महमूद अख्तर की मदद करने के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम, प्रकरण में शामिल शोएब को लेकर गुरूवार रात जोधपुर पहुंची। कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर पहुंची टीम आरोपियों के साथ होटल में ही रुकी। शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर आरोपी शोएब व रमजान को खाण्डा फलसा थाने ले आई।

सुबह लोकल पुलिस अधिकारियों व इंटेलीजेंस एजेंसी के अधिकारियों की टीम शोएब के जटियों का मोहल्ला स्थित निवास स्थान पहुंची, जहां उसके घर की तलाशी ली गई। इस दौरान शोएब के घर काफी सारे लोग थे, जिन्हें इंटेलीजेंस की टीम ने बाहर निकाला। यहां शोएब की ताई पुलिस कर्मियों से हाथ जोड़ कर गुहार लगाती रही कि उसे शोएब से मिलने दिया जाए, लेकिन उसे इजाजत नहीं मिली। वहीं थाने में बैठे शोएब से उसकी मां व बहन मिलने पहुंचे। यहां अपनी मां व बहन को देख शोएब फूट-फूट कर रो दिया।

कुछ क्षण की मुलाकात में बात तो ज्यादा नहीं हो पाई, लेकिन रो रो कर जैसे उन्होंने आपस में सारी बात कर ली। शोएब अपनी पत्नी से मिल कर भी जोर जोर से रोया। इससे पहले सुबह जब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम शोएब को पुलिस थाने लाई तो शोएब मीडिया से अपना मुंह छुपाता हुआ दिखा। फिलहाल तलाशी के बाद क्या जानकारी हासिल हुई है, पुलिस ने अब तक नहीं बताया है। शोएब के पुलिस थाने पहुंचने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सब की नजरों में कौतूहल साफ दिखाई दे रहा था। पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ दिया।


गौरतलब है कि इससे पहले जासूसी के बाकी आरोपियों को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम उनके निवास स्थान पर ले जाकर तस्दीक कर चुकी है। जासूसी के आरोपियों में जोधपुर का शोएब, नागौर के सुभाष जांगिड़ व मौलाना रमजान शामिल हैं