शुक्रवार, 4 नवंबर 2016

अजमेर जिला कलक्टर ने टांटोटी में की रात्रि चैपाल टांटोटी में झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्ध चलेगा अभियान



अजमेर जिला कलक्टर ने टांटोटी में की रात्रि चैपाल

टांटोटी में झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्ध चलेगा अभियान


अजमेर, 4 नवम्बर। टांटोटी क्षेत्रा में झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थय से खिलवाड़ को रोकने के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लाॅक चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी के संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही की जाएगी। इस दल के माध्यम से क्षेत्रा में चिकित्सा करने वाले समस्त झोलाछाप व्यक्तियों पर छापेमारी की जाएगी तथा उनके चिकित्सकीय प्रमाण पत्रों की गहनता से जांच की जाएगी। अधिकृत योग्यता के बिना चिकित्सा करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलक्टर गौरव गोयल ने सरवाड़ पंचायत समिति के टांटोटी में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की मांग पर झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रात्रि चैपाल में उन्होंने निर्देशित किया कि टांटोटी के लगभग 125 ग्रामीणों द्वारा पट्टे के लिए किए गए आवेदनों की जांच करके पट्टे बनाए जाए तथा उनका स्थानीय विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम के माध्यम से वितरित करवाए जाए। रात्रि चैपाल में विधायक शत्राुघ्न गौतम ने भी राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत देने की बात कही गई।

रात्रि चैपाल में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को टांटोटी में स्वीकृत सीसी रोड के कार्यों को आरम्भ करने के निर्देश प्रदान किए गए। टांटोटी ग्राम में पेयजल सप्लाई में काम आने वाली मोटर की क्षमता दुगुनी करने के लिए कहा गया। महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से निर्मित होने वाले ग्रामीण गौरव पथ का कार्य शीघ्रता से जनप्रतिनिधियों के साथ समन्व्य से करने के लिए कहा गया। रात्रि चैपाल में 10 सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्तकर्ताओं की पेंशन संबंधीसमस्याओं को निस्तारण किया गया। साथ ही इस दौरान प्राप्त 7 नए पेंशन आवेदनों को स्वीकृत कर उनके पेंशन आदेश मौके पर वितरित किए गए। इसी प्रकार 70 श्रमिक कार्ड वितरित किए गए एवं 30 नए आवेदन प्राप्त किए गए।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी घनश्याम शर्मा एवं विकास अधिकारी श्री रामानन्द चतुर्वेदी सहित समस्त अधिकारी उपस्थित थे।




संभागीय आयुक्त ने किया पंचायत शिविरों का निरीक्षण

अजमेर, 4 नवम्बर। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने आज मसूदा पंचायत समिति के सथाना तथा शिखरानी में आयेजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में किए जा रहे ग्रामीणों को राहत प्रदान करने के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील होकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करें।

उन्होनंे कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को पंचायत शिविरों के माध्यम से राहत प्रदान की जा रही है। दोनों शिविरों में लगभग 150 श्रमिक कार्ड वितरित किए गए। इससे श्रमिकों को उनके बच्चे के जन्म से लेकर पढ़ाई तथा शादी तक समय-समय पर सहायता उपलब्ध हो सकेगी। श्रमिक कार्ड के माध्यम से मिलने वाली अधिकाधिक सुविधाओं का लाभ आमजन को लेना चाहिए। शिविरों में लगभग 80 म्यूटेशन खोलकर आमजन के राजस्व संबंधी कार्यों को अंजाम दिया गया। इससे सिद्ध होता है कि सरकार हमेशा आमजन के साथ है तथा उनके कार्यों को करने के लिए कृतसंकल्पित हैं।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें