'पाकिस्तानी पत्नी' के लिए सुषमा की 'दरियादिली'!
नई दिल्लीः दुबई में रहने वाले एक भारतीय नागरिक ने अपनी पाकिस्तानी पत्नी के लिए मुंबई का वीजा लेने में परेशानी होने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संपर्क किया। इस शख्स ने ट्वीट करके विदेश मंत्री को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद सुषमा ने उसे मदद का भरोसा दिलाया।
पाकिस्तानी पत्नी के लए मांगा वीजा
दुबई में रहने वाले भारतीय नागरिक यासीन ने 26 अक्टूबर को ट्वीट कर सुषमा को बताया कि वह एक भारतीय नागरिक है और बेटे के मुंबई में इलाज के लिए उसकी पाकिस्तानी पत्नी को मेडिकल अटेंडेंट वीजा की जरूरत है। यासीन ने यह भी बताया कि उसने सितम्बर महीने में अपनी पत्नी के लिए मुंबई जाने का वीजा हासिल करने के लिए आवेदन किया था।
बच्चे के उपचार का मांगा ब्यौरा
यासीन के ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा ने कहा कि आपने अपनी पाकिस्तानी पत्नी के लिए वीजा का आवेदन कहां किया है? कृपया मुंबई में अपने बच्चे के उपचार का ब्यौरा भी दीजिए।' इसके अलावा विदेश मंत्री ने एक अन्य व्यक्ति को भी मदद का आश्वासन दिया, जिसने यूक्रेन का वीजा प्राप्त करने के लिए उनकी मदद मांगी थी। नमुदरी वेंकट राव नाम का यह शख्स यूक्रेन के अस्पताल में पिछले 10 दिन से भर्ती अपने पुत्र की देखरेख के लिए वहां जाना चाहता था। सुषमा ने वेंकट राव के ट्वीट के जवाब में कहा कि उनके कार्यालय की ओर से जल्द ही राव से संपर्क किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें