शुक्रवार, 11 जनवरी 2013

मरूप्रदेश के लोक संगीत का जादू विदेशियो के सिर चढ़कर बोल रहा है

विदेशी हुए लोकसंगीत के मुरीद

जैसलमेर। कलात्मक सुंदरता व बारीक नक्काशी के बूते विश्व पर्यटन मानचित्र पर विशिष्ट पहचान बना चुके मरूप्रदेश के लोक संगीत का जादू विदेशियो के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही नहीं, जुदा संस्कृति होने के बावजूद लोक संगीत इन मेहमानो के दिलो की गहराइयो मे उतरकर मन को झनकृत कर देता है। यही कारण है कि तबला, हारमोनियम, राजस्थानी नृत्य व सुरों की लय सीखने के लिए सात समंदर पार से सैलानी जैसलमेर आ रहे हैं। जैसलमेर के उस्ताद मोहन खां के पास विदेशों से आए कुछ युवक युवतियां वाद्य यंत्र बजाने के गुर सीख रहे हैं।

अफ्रीका से तीन युवक रैनी, अलिक्सेन्ड्रा व एरिक कॉफी को तबला वादन मे पारंगत होने की चाहत जैसलमेर खींच लाई है। उस्ताद मोहन खान से बुधवार को तबला वादन की शिक्षा लेना शुरू कर दिया। फ्रांसिसी महिला डोमिनिक को उस्ताद के सिखाने का लहजा इतना भाया कि वे उनके सानिध्य में पांच महीने तक रह कर उनसे राजस्थानी नृत्य के साथ हारमोनियम व संगीत के सुरों की शिक्षा लेंगी।

खान ने अपने चारों शिष्यों को शिक्षा देना शुरू कर दी है। अफ्रीकन मूल के अलिक्सेनड्रा ने बताया कि उन्हें यहां के तबला वादक की जानकारी इन्टरनेट से मिली तो वे यहां का पता लगाते हुए जैसलमेर पहुंचे है और तीन दिन तक जैसलमेर का दीदार करने के साथ तबला वादन सीखेंगे। उन्हें तबला बजाना अच्छा लगता है। फ्रांसिस महिला डोमिनिक ने बताया कि वे भारत की संस्कृति की कायल है और यहां की संस्कृति विरासत को बांधे रखने वाले सुर, संगीत व नृत्य को सीखने के लिए यहां आए है।

जैसलमेर संक्षिप्त प्रशासनिक समाचार ..आज की ताज़ा खबरें




अनुजा आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल
शनिवार को रामदेवरा आयेंगेकरेंगे जनसुनवाई
       जैसलमेर, 11 जनवरी/ राजस्थान अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल शनिवार, 12 जनवरी को सायं रामदेवरा आयेंगे। अनुजा आयोग के अध्यक्ष मेघवाल इसी दिन रामदेवरा में जनसुनवाई करेंगे। वे रात्रि विश्राम रामदेवरा में ही करेंगे। अनुजा आयोग के अध्यक्ष मेघवाल रविवार , 13 जनवरी को प्रातः बजे रामदेवरा से समदड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे।
---000---
बैंक शाखा मोहनगढ़ का शिलान्यास 15 जनवरी को
       जैसलमेर, 11 जनवरी/ दी जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की शाखा मोहनगढ़ भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम पोकरण विधायक शाले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरीमंगलवार को प्रातः 11 बजे मोहनगढ़ में रखा गया है। प्रबन्ध निदेशक बी एल मीणा ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष देवी सिंह भाटी करेंगे तथा जिला प्रमुख अब्दुला फकीर व पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
---000---
प्रशासन गांवों के संग अभियान- 2013
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष संचालित
       जैसलमेर, 11 जनवरी/प्रशासन गांवों के संग अभियान- 2013 के संबंध में राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग करनेअभियान के दौरान उत्पन्न समस्याओं और उसके निराकरण व मार्गदर्शन के लिए राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष संचालित है। यह नियंत्रण कक्ष 28 फरवरी 2013 तक संचालित रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष व फैक्स नम्बर 0141-5116094 है।
       यह राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक दो पारी में संचालित रहेगा। यह नियंत्रण कक्ष अभियान के दौरान राजकीय अवकाश में भी संचालित रहेगा।
---000---
जिला कलक्टर द्वारा जैसलमेर दो स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित
       जैसलमेर, 11 जनवरी/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जिले में कलेण्डर वर्ष 2013 के लिए दो स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं। जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार अक्षय तृतीया 13 मई व धनतेरस 1 नवम्बर 2013 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
---000---
पंचायती राज नियम के तहत नोटिस जारी किये जाने की अवधि एक माह के स्थान पर दिवस होगी
       जैसलमेर, 11 जनवरी/ प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के नियम 148 के तहत नोटिस जारी किये जाने की निर्धारित अवधि एक माह के स्थान पर 7 दिवस ही होगी।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी   ने  मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशनउपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर और नाचनाउपखण्ड अधिकारी/ तहसीलदार जैसलमेरपोकरणफतेहगढ और भणियाना को इसकी अधिसूचना की प्रति भेज कर निर्देशित किया है कि इसकी पालना करें।
---000---
श्रम विभाग के प्रतिनिधि 10 शिविरों में हाेंगे उपस्थित
       जैसलमेर, 11 जनवरी/ प्रशासन गांवों के संग अभियान में आयोजित होने वाले 10 शिविरो में श्रम विभाग के प्रतिनिधि भी  उपस्थित होेंगे। अतिरिक्त प्रभार श्रम कल्याण अधिकारी जैसलमेर ने बताया कि ग्राम पंचायत फतेहगढ़लंवारामगढ़भणियाणाआसकन्द्रा में आयोजित होने वाले शिविरों में श्रम निरीक्षक एच.के शर्मा व ग्राम पंचायत डाबला,मोहनगढ़खेतोलाई व नोख में आयोजित होने वाले शिविरों में श्रम निरीक्षक के साथ ही श्रम कल्याण अधिकारी पीतराम यादव भी उपस्थित रहेंेगे।
---000---
प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान
राजस्व विभाग की कार्यसूची में दो बिन्दु और जोड़े गये
       जैसलमेर, 11 जनवरी/ प्रशासन गांवों के संग अभियान 2013 के दौरान राजस्व विभाग की कार्य सूची में दो बिन्दु और जोडे़ गए हैं।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि राजस्थान भू राजस्व (ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि का अकृषि प्रयोजनार्थ संपरिवर्तन) नियम 2007 के नियम 9 में संशोधित कर खातेदारी भूमि पर आवासीय इकाई के लिए 2500 वर्ग मीटर तक संपरिवर्तन किये जाने की शक्तियां तहसीलदार को प्रदत्त की गई हैं। खातेदारी भूमि पर तहसीलदार आवासीय इकाई के लिए 2500 मीटर तक संपरिवर्तन/नियमितीकरण किये जाने में सक्षम/विहित प्राधिकारी है।
       इसी प्रकार ऎसी राजकीय भूमियां जिनका वास्तव में जोहड़पायतन या तालाब आदि के रूप में वर्षा जल संरक्षण के लिए उपयोग हो रहा हैतथा राजस्व रिकॉर्ड में अंकन नहीं है। ऎसी भूमियों के संबंध में अभियान के दौरान ग्राम पंचायत से प्रस्ताव प्राप्त होते हैं तो उन भूमियों का सर्वे कर लैण्ड रिकॉर्ड रूल्स के प्रावधानों के अनुसार राजस्व रिकॉर्ड में अंकन किया जाए। जिला कलक्टर ने राजस्व विभाग के जोड़े गए दो बिन्दुओं के संबंध में पत्र प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये।
---000---
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की
संचालित योजनाओं के आवेदन पत्र होंगे तैयार
स्वीकृति जारी करने के लिए अधिकृत किया अधिकारियों को
       जैसलमेर, 11 जनवरी/ प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओंजिनका सम्पादन इन शिविरों में किया जाना है की स्वीकृतियां मौके पर ही जारी कर लाभार्थी को आर्थिक सहायता पहुॅंचाई जायेगी।
       आयुक्त एव शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बताया कि आदेश के अनुसार शिविर में प्राप्त होने वाले पेंशन एवं अन्य आवेदनों की स्वीकृतियां जारी करने के लिए अभियान अवधि में सभी उपखण्ड अधिकारी/शिविर प्रभारी अधिकारी/विकास अधिकारी व विभाग के जिला पर्यवेक्षण एवं समाज कल्याण अधिकारी को समानान्तर शक्तियां प्रदान करने की स्वीकृति जारी करने के लिए अधिकृत कर दिया है।
       आयुक्त के आदेशानुसार अभियान में लग रहे वाले शिविरों में राजस्थान वृद्धावस्थाअपाहिजअपंगविधवा पेंशन योजनाइन्दिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजनाइन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजनानिशक्तजन पेंशन योजना एवं विशेष योग्यजन पेंशन के तहत आवेदन पत्रों की जॉंच कर स्वीकृति जारी की जायेगी। इसी प्रकार निःशक्त जनों के विवाह पर आर्थिक सहायता योजन के तहत आवेदन पत्रों की जॉंच एवं स्वीकृतिविशेष योग्यजन को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र भरवाए जाकर स्वीकृतियां जारी की जायेगी।
       शिविरों में विश्वास विशेष योग्यजन को स्वरोजगार के लिए सहायता प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र भरवाए जाकर स्वीकृति जारी की जायेगीपालनहार योजना के आवेदन पत्रों की जॉंच कर स्वीकृति जारी करनाबीपीएल परिवारों/विधवाओं की पुत्रियों के विवाह पर आर्थिक सहायता के लिए सहयोग योजना के तहत आवेदन पत्रों की जांच कर स्वीकृति जारी की जायेगी।
---000---
बीसूका की बैठक सोमवार को
       जैसलमेर, 11 जनवरी/ बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 14 जनवरी सोमवार को अपराह्न 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। इसी प्रकार 28 जनवरी सोमवार को भी अपराह्न 4 बजे बीसूका की बैठक होगी।
---000---
पेंशनर मेडिकल डायरियों होगी कम्प्युटराईज्ड
नई मेडिकल डायरी के लिए करें आवेदन
       जैसलमेर, 11 जनवरी/ जिले के समस्त सिविल/पारिवारिक पेंशनरों की कम्प्युटराईज्ड पेंशनर मेडिकल डायरियां बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने बताया कि जिन पेंशनरों द्वारा नई मेडिकल डायरी के लिए आवेदन नहीं किया गया है वे स्वयं अथवा डाक द्वारा आवेदन तत्काल प्रेषित करें।
       कोषाधिकारी बिस्सा ने बताया कि प्रार्थना पत्र के साथ दो संयुक्त /एकल रंगीन फोटो मय पीपीओ की छाया प्रति लगाकर भेजें। प्रार्थना पत्र पूर्ण भर कर प्रस्तुत करें अन्यथा नई मेडिकल डायरी बनाना सम्भव नहीं होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रस्तुत किये गये आवेदन पत्रों के पूर्ण नहीं होने से नई मेडिकल डायरियां बनना संभव नहीं हो रहा हैं जिसकी सूची मय कारण के कार्यालय कोषाधिकारी के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गई है।

जयपुर में कुत्ते ने खोली सेक्स रैकेट की पोल

जयपुर में कुत्ते ने खोली सेक्स रैकेट की पोल

जयपुर। राजस्थान की राजधानी में चोरी-छुपे चल रहे एक सेक्स रैकेट की पोल उसकी संचालक के पालतू कुत्ते के कारण खुल गई। रैकेट चलाने वाली रोशनी(परिवर्तित नाम) ने कुत्ते को वेश्यावृत्ति के अड्डे से लोगों को दूर रखने के लिए रखा हुआ था,लेकिन उसी की वजह से पुलिस गुरूवार को वहां पहुंची। वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़ हुआ और पीटा एक्ट के तहत चार महिलाओं सहित 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

झोटवाड़ा एसीपी नसीमउल्लाह खान के अनुसार गुरूवार शाम करीब साढ़े पांच बजे निवारू रोड स्थित गणेश वाटिका के एक मकान पर दबिश दी गई। जहां मकान मालकिन रोशनी (परिवर्तित नाम) वेश्यावृति करवाती हुई मिली। मौके से पुलिस ने रैगर मोहल्ला,झोटवाड़ा निवासी पिंकी (परिवर्तित नाम),गणेश वाटिका निवासी करिश्मा(परिवर्तित नाम)और पश्चिम बंगाल निवासी रजिया(परिवर्तित नाम) को गिरफ्तार किया है। इनके साथ पुलिस ने चेन्नई निवासी रंजन पुत्र मो. सागीर और बैताली नेपाल निवासी केसर बहादुर पुत्र कुल बहादुर को भी गिरफ्तार किया है।

ऎसे खुली सेक्स रैकेट की पोल

सेक्स रैकेट संचालिका गुड्डी देवी ने एक विदेशी नस्ल का बड़ा कुत्ता पाल रखा था। आस-पड़ोसियों को डराने के लिए कुत्ते को आगे कर देती थी,जिस कारण उसके घर के आस-पास कोई नहीं फटकता था। जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह गुड्डी देवी व उसके साथियों ने पड़ोसी रवींद्र सिंह के साथ कचरा फेंकने की बात को लेकर झगड़ा किया था,बाद में गुड्डी देवी ने अपना कुत्ता उसपर छोड़ दिया था। कुत्ते ने रवींद्र को काट लिया था। जिसके बाद गुड्डी देवी के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने जांच की तो वेश्यावृति की जानकारी भी सामने आई और दबिश देकर पीटा एक्ट की कार्रवाई की गई।

..और ऊपर से गुजर गई रेलगाड़ी

..और ऊपर से गुजर गई रेलगाड़ी

बालोतरा। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय..... गुरूवार को बालोतरा-समदड़ी रेलमार्ग पर कुछ ऎसा ही घटित हुआ। रेल पटरियों के नीचे बेसुध सोए एक शराबी के ऊपर से पूरी रेलगाड़ी गुजर गई, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई। जानकारी पर ड्राइवर ने रेलगाड़ी रोकी। बाद में उसे समदड़ी रेलवे पुलिस चौकी के सुर्पुद किया।

जानकारी अनुसार गुरूवार दोपहर बाड़मेर जोधपुर साधारण रेलगाड़ी बालोतरा से रवाना हुई। बालोतरा जानियाना रेलमार्ग के बीच बिठूजा के पास रेल चालक को पटरियों पर एक व्यक्ति सोया हुआ दिखा। तेज गति से भाग रही रेलगाड़ी को ब्रेक लगाकर रोकता तब तक रेलगाड़ी उसके ऊपर से गुजर चुकी थी। घबराए चालक ने रेलगाड़ी रोक उसकी तलाश शुरू की तो वह रेल पटरी पर बैठा मुस्कराता मिला। उसे किसी भी प्रकार की चोट तो दूर खरोंच तक नहीं लगी। रेलवे पुलिस ने उसे पकड़कर समदड़ी पुलिस थाना को सौंपा। इसकी पहचान खीमाराम मेघवाल 45 वर्ष मेघवाल बस्ती बालोतरा के रूप में हुई। उसने शराब पी रखी थी।

कुंभ में आसाराम के शिविर में तोड़फोड़

कुंभ में आसाराम के शिविर में तोड़फोड़
इलाहाबाद। कुंभ मेले में आसाराम बापू के प्रवचन के लिए लगाए गए शिविर में तोड़फोड़ की गई। दिल्ली गैंगरेप मामले पर की गई टिप्पणी पर चौतरफा विरोध झेलने वाले आसाराम बापू के कुंभ दौरे का कई संगठनों ने विरोध किया है।


इस शिविर में आसाराम के तीन दिन ठहरने व प्रवचन देने का कार्यक्रम था। शिविर के मुख्यद्वार में गुरूवार को आग लगा दी गई। पुलिस के अनुसार अभी यह पता नहीं लग पाया है कि हमलावर कौन थे। आसाराम का यहां 14 जनवरी को आने का कार्यक्रम है।


संन्यासी परिषद,अखिल भारतीय संत महासभा व अखिल भारत पुरोहित महासभा ने बयान जारी कर कहा है कि वे आसाराम के कुंभ दौरे का विरोध करेंगे।

सेना के 1,000 जवान भूख हड़ताल पर

सेना के 1,000 जवान भूख हड़ताल पर
नई दिल्ली। अपने दो साथियों की हत्या से राजपूताना राइफल्स के जवान काफी गुस्से में हैं। सूत्रों के मुताबिक करीब 1000 जवानों ने पिछले दो दिन से कुछ भी नहीं खाया है। ये चाहते हैं कि भारतीय जवानों की दरिंदगी से की गई हत्या का पाकिस्तान से बदला लिया जाए।

सूत्रों के मुताबिक कमांडिंग ऑफिसर जवानों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे भूख हड़ताल तोड़ने को तैयार नहीं है। मंगलवार को पुंछ के मेंढर में पाकिस्तान की बलूच रेजिमेंट के सैनिकों ने घात लगाकर हमला कर दो जवानों लांस नायक हेमराज और लांस नायक सुधाकर की गला रेतकर हत्या कर दी थी। पाकिस्तानी सैनिक एक जवान का सिर अपने साथ ले गए थे।

इस घटना के बाद से ही यूनिट के अन्य जवान काफी गुस्से में हैं। जैसे ही हेमराज और सुधाकर की बेरहमी से हत्या की खबर मिली,13 राजपूताना राइफल्स की पूरी टुकड़ी ने खाना-पीना छोड़ दिया। जवान अपने साथियों के साथ बरती गई दरिंदगी का बदला चाहते हैं। वे चाहते हैं कि एलओसी पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जाए।

पाकिस्तान ने सरहद बनाए हज़ार से अधिक बंकर ...फिर पाक सैनिको के भी काटो सिर


पाकिस्तान ने सरहद बनाए हज़ार से अधिक बंकर ...फिर पाक सैनिको के भी काटो सिर

चन्दन सिंह भाटी


बाड़मेर पाकिस्तान के सैनिको द्वारा भारतीय सीमा में घुस कर जिस कायरता से भारतीय सैनिको के सिर काटे उससे पूरा देश उदेलित हें ,पाकिस्तान अपनी इस कायराना हरकत की साफगोई में जिस कुटिलता से यह कह रहा हें की भारतीय सैनिको ने भारतीय सरहद में अधिक बंकर निर्माण कराये इस कारण बदला लेने की नियन से इस कृत्य को अंजाम दिया .इस हिसाब से भारतीय सेना को इस जैसे कृत्य को बहूत पहले अंजाम दे देना चाहिय था ,क्योंकि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के आंकड़े कहते हें पाकिस्तान ने ना केवल अपनी सरहद पर बल्कि नो मेन्स लेंड पर भी एक हज़ार से अधिक बंकरो का निर्माण अन्तराष्ट्रीय नियमो का उलंघन कर बने .रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो पर नज़र डाले पाकिस्तान सेना द्वारा भारत पकिस्तान की सरहद पर आठ सौ छियासी बंकरो का निर्माण अवेध रूप से कराया वहीं दो सौ मोर्चो का निर्माण ,तीन सौ अठानुवे तोवारो का निर्माण एक सौ त्यालिस अग्रीम चौकियो का निर्माण अवेध रूप से कराया ,भारतीय सेना ,सीमा सुरक्षा बल द्वारा समय समय पर पाकिस्तानी सेना और रेंजरो के बेथाको में इन निर्माणों का जमकर विरोध , मगर पाकिस्तानी सेना और रेंजरो ने भारत की आपति को अनदेखा किया ,भारतीय सेना को भी पाकिस्तान की कार्यवाही की तर्ज पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम देना चाहिए ,पश्चिमी राजस्थान से लगती लगभग ग्यारह सौ किलोमीटर लम्बी तारबंदी के आस पास सेकड़ो की तादाद में निर्माण कराया ,वहीं बाड़मेर जिले के मुनाबाव रेलवे स्टेशन के हिक सामने स्थित पाकिस्तान के जीरो लाइन प्ल्लेत्फर्म के पास पकिस्तान ने अवेध रूप से मोर्चा बना रखा हें ,और तो और पाकिस्तान ने तो भारत की छाती पर रेलवे प्लेटफार्म भी अवेध रूप से बनाया जिसका राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारतीय सेना और सुरक्षा बल द्वारा विरोध दर्ज कराया मगर पाकिस्तान की सेहत पर कोई असर नहीं पडा ,अब जबकि जम्मू में पाकिस्तान्बी सैनिको द्वारा भारतीय जवानो के सिर महज इसलिए कलम किये की भारतीय जवानो ने सरहद पर बंकरो का निर्माण कराया अब जबकि खुलासा हो चूका हें की पाकिस्तान ने भी पिछले पांच सालो में सरहद पर अवेध रूप से सुलह सौ से अधिक अवेध निर्माण कार्य कराये हें ,फिर भारतीय सेना पाकिस्तानी सैनिको के सर कलम क्यों नहीं करती .

गुरुवार, 10 जनवरी 2013

बाड़मेर में हाउसिंग बोर्ड की पांच सौ करोड़ की योजना

बाड़मेर में हाउसिंग बोर्ड की पांच सौ करोड़ की योजना


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले को शीघ्र हाउसिंग बोर्ड की योजना का लाभ मिलेगा .इससे सेकड़ो लोगो को सस्ते घर नसीब होंगे ,गुरूवार को हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त नीरज के पवन ने आज बाड़मेर अपनी टीम के साथ आये तथा इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू से मुलाक़ात कर व्यापक चर्चा की .बाद में उन्हें बाड़मेर शहर के आसपास हाउसिंग बोर्ड के लिए जमीनों की लोकेसन देखि .नीरज के पवन ने बताया की आने वाले समय में बाड़मेर के लोगो को हाउसिंग बोर्ड की सौगात मिलेगी .इस योजना का प्रारूप पांच सौ करोड़ रुपये हें ,इस योजना से हर वर्ग के लोगो को लाभान्वित किया जाएगा .बाड़मेर में सेकड़ो मकान हाउसिंग बोर्ड में बनेंगे .

ब्वायफ्रेंड समेत 7 ने करा नाबालिग से गैंगरेप

ब्वायफ्रेंड समेत 7 ने करा नाबालिग से गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में शादी का झांसा देकर प्रेमी समेत सात युवकों द्वारा एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। इस मामले में प्रेमी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़की को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस शेष दो आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने गुरूवार को बताया कि लड़की के परिजनों ने बुधवार शाम को सिविल लाईन सिविल लाइन पर तहरीर दी कि उनकी पुत्री के साथ सोनूपाल, प्रवीन, रवि, नितिन, आशू, सुनील और सुभाष ने सामूहिक बलात्कार किया। तहरीर के अनुसार शमा मुहल्ले में विनोदकुमार की 15 वष्ाीüय बेटी अपनी मां लक्ष्मी के साथ बाजार से अपने घार लौट रही थी। इसी बीच सोनू नामक युवक युवती से किसी व्यक्ति के मकान का पता पूछने लगा। युवती जब सोनू को मकान का पता बता रही थी कि इसी बीच सुभाष्ा नामक युवक भी वहां आ पहुंचा।

सोनू ने युवती का मुंह दबा लिया तथा उसे एक काले रंग की गाड़ी में डाल कर ले गए। कार मे आशू, नितिन सुभाष तथा हरिजन बैठे थे। यह लोग युवती को जानसठ पुल के आगे एक टयूबैल पर ले गए। जहां एक अज्ञात बंदूकधारी भी मौजूद था। सभी लोगों ने युवती के साथ बलात्कार किया। इस मामले मे पुलिसने नितिन, रवि, सुभाष्ा, आशू, सोनू को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सुनील और सुभाष की तलाश जारी है। गिरफ्तार सभी लड़के 12वीं कक्षा के छात्र हैं। इस बीच आरोपी छात्रों का कहना है कि सोनूपाल के लड़की के साथ आठ माह से प्रेम संबंध थे और लड़की ने इन लोगों को खुद फोन करके बुलाया था और लड़की की सहमति पर यह सब हुआ। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

देह व्यापार के अड्डे पर रंगेहाथ पकड़ाई दिल्ली की मॉडल

नागपुर। महल इलाके में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
देह व्यापार के अड्डे पर रंगेहाथ पकड़ाई दिल्ली की मॉडल
आरोप है कि ये तीनों महिलाएं दिल्ली से आई युवती से देह व्यवसाय करा रही थीं। सूत्रों की मानें तो युवती दिल्ली की मॉडेल है। वह नागपुर अपने रिश्तेदारों के घर आई थी। उसे बरगला कर इस काम में तीन महिलाओं ने लगा दिया।

कार्रवाई अपराध पुलिस शाखा के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने गोपनीय तरीके से की। नागपुर में घरेलू महिलाओं द्वारा देह व्यापार अड्डा चलाने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने बुधवार की शाम करीब 4.30 बजे राहतेकरवाडी दसरा रोड पर चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापा मारा। यह अड्डा रुमी अब्दुल्ला पठाण ,नसीमबानो लियास मेनन (35) और सीमा श्रावण काटेकर (39) चला रही थीं।

पुलिस ने अड्डे पर अपना पंटर भेजा। पंटर ने तीन हजार रुपए में सौदा तय किया। सौदा तय हो जाने पर पंटर ने जाल फैलाकर बैठे सामाजिक सुरक्षा दस्ते को सूचित कर दिया। दस्ते ने अड्डे पर छापा मारा।

पुलिसिया कार्रवाई के बाद 20 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में अपनी मौसी के पास रहती है। वह अनाथ है। उसकी मां उत्तर नागपुर की रहने वाली थी।

उसके सिर से माता-पिता का साया बचपन में ही उठ गया था। उसके मामा नागपुर में रहते हैं। वह उनसे मिलने नागपुर आते रहती थी।इस दौरान उसकी पहचान विनोबा भावे नगर निवासी सीमा काटेकर से हुई। सीमा ने उसे कई तरह के लालच दिया। दिल्ली में वह छोटे-छोटे काम करके थक चुकी थी। उसने सोचा कि वह अच्छी कमाई कर अपना जीवन संवार लेगी। इन तीनों महिलाओं ने दिल्ली की इस कथित मॉडेल युवती को यकीन दिलाया कि वह तीनों इस तरह के काम में लिप्त हैं लेकिन वे युवती को अकेले ही इस काम में लगा दिया। इसके लिए रुमी पठाण के घर को अड्डा बनाया गया। रुमी के पति के घर से बाहर जाने के बाद ये तीनों महिलाएं युवती से वहां देह व्यवसाय कराती थीं। सूत्रों ने बताया कि सीमा को इस काम में महारत हासिल है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि सीमा का देश के किन हिस्सों से संबंध जुड़ा है। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि उससे यह काम जबरन कराया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी रुमी, सीमा और नसीमबानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

पाकिस्तान में हिन्दू बच्ची से दुष्कर्म मामले में होगी डीएनए जांच

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में संसदीय समिति ने पांच साल की हिन्दू लड़की से दुष्कर्म मामले की डीएनए जांच कराने के आदेश दिए हैं। दुष्कर्म का आरोप एक मुस्लिम व्यक्ति पर है।

समाचार पत्र 'डॉन' में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मानवाधिकारों पर नेशनल असेम्बली की स्थाई समिति ने कथित दुष्कर्म मामले में धीमी जांच पर असंतोष जताते हुए सिंध प्रांत में मीरपुरखास जिले के पुलिस उपमहानिरीक्षक गुलाम हैदर को डीएनए जांच कराने के आदेश दिए।

आरोप है कि हिन्दू बच्ची के साथ सिंध में उमेरकोट के नजदीक एक गांव में 2 दिसम्बर, 2012 को दुष्कर्म किया गया।

नेशनल असेम्बली के सदस्य नवाब यूसुफ तलपर ने यह मामला सामने लाया, जिसे मानवाधिकारों पर सदन की स्थाई समिति के पास भेज दिया गया।

इस घटना के बाद सिंध के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन व रैलियां हुईं। विभिन्न रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि पुलिस कानून प्रक्रिया में खामियों का फायदा उठाकर आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक गुलाम हैदर का हालांकि कहना है कि 'दोषी का कबूलनामा रिकॉर्ड कर लिया गया है', लेकिन जांच में देरी हो रही है। इसकी वजह यह है कि रासायनिक जांचकर्ताओं की रिपोर्ट स्पष्ट नहीं है। डीएनए जांच से सभी भ्रम दूर हो जाएंगे।

समाचार पत्र के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

राजस्थान में बलात्कारी को फांसी की सजा

राजस्थान में बलात्कारी को फांसी की सजा

श्रीगंगानगर। नाबालिक से दुष्कर्म और हत्या के करीब 2 साल पुराने एक मामले में गुरूवार को राजस्थान में 27 वर्षीय आरोपी को फांसी की सजा सुना दी गई। श्रीगंगानगर की विशेष अपर-जिला न्यायालय ने आरोपी सोनू उर्फ सोहन लाल को फांसी की सजा का फैसला सुनाया।

जानकारी के अनुसार बलात्कार का यह मामला 17 मई 2010 का है। आरोपी सोनू ने एक नाबालिग से रेप कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया था और मामला अब तब से न्यायालय में विचाराधीन था। अपर जिला न्यायालय(महिला उत्पीड़न,दहेज प्रताड़ना) ने सुनवाई के बाद सोनू को दोषी पाया और गुरूवार को उसे फांसी की सजा सुना दी।

शहीद जवान के पेट में फिट किया जिंदा बम

शहीद जवान के पेट में फिट किया जिंदा बम

रांची। झारखंड में नक्सलियों ने घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हुए एक जवान के पेट को चीरकर उसमें एक बम रख दिया। पोस्टमार्टम के समय चिकित्सकों की नजर उस पर गई और उन्होंने अलार्म बजाया। बम को बाद में निष्क्रिय कर दिया गया।

ज्ञात हो कि गत मंगलवार को लातेहार जिले में नक्सलियों ने गश्त कर रहे सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 11 जवान शहीद हो गए थे। बुधवार को केवल चार बरामद किए गए थे।

एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि जब पोस्टमार्टम के लिए शवों को रांची के राजेंद्र इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस में ले जाया गया, तब चिकित्सकों ने सीआरपीएफ के एक जवान के पेट पर कटे का निशान पाया।

जवान के पेट के अंदर जब बम होने का संदेह हुआ तब चिकित्सकों ने पुलिस को बुलाया। इस पर बम निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया जिसने शव में बम होने की पुष्टि की। सोमवार को सुरक्षाकर्मियों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के नौ जवान शहीद हो गए थे। इनमें से पांच शव दो दिन से मिल नहीं रहे थे।

तलाशी अभियान में बुधवार को उनके शव मिले। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार इनमें दो के शव में विस्फोटक लगाए गए थे। एक शव को सरकाते ही उसमें विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में दो ग्रामीणों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। ये ग्रामीण शवों को हटाने में सुरक्षाकर्मियों की मदद कर रहे थे। सुरक्षकर्मियों को लगा कि शेष दो शवों में बम नहीं हैं।

नक्सलियों ने सीआरपीएफ के मददगार होने के संदेह में दो ग्रामीणों की भी हत्या कर दी थी। पुलिस ने कहा कि नक्सलियों ने झूठे संदेश भेजकर लातेहार के अमुआटीकर गांव के समीप सुरक्षा बलों को लालच के जाल में फंसाया था। इस कारण सोमवार को दोपहर बाद सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जो बुधवार शाम तक जारी रहा। उल्लेखनीय है कि झारखंड के 24 जिलों में से 18 में नक्सली सक्रिय हैं।

घर घर संपर्क किया कार्यकर्ताओ ने आम जन को साहित्य किया भेंट



स्वामी विवेकानंद की सार्धशती जयंती समारोह को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार

घर घर संपर्क किया कार्यकर्ताओ ने आम जन को साहित्य किया भेंट

बाड़मेर स्वामी विवेकानंद सार्द्धशती समारोह समिति के तत्वावधान में गुरूवार को स्वामी विवेकानंद की 150 वी जयंती समारोह को लेकर कार्यकर्ताओ ने व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए घर घर जनसंपर्क कर समारोह में आने का विधिवत न्यौता दिया ,समारोह समिति के नगर संयोजक महेश गुप्ता ने बताया की समारोह को लेकर आज जन संपर्क का आयोजन किया गया जिसमें सभी समिति के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंदजी की 150वीं जयंती के अवसर पर आगामी 12 जनवरी को शोभा यात्रा समारोह मनाये जाने को लेकर व्यापक जन संपर्क किया गया .। ट्रोली प्रमुख पूर सिंह राठोड के नेतृत्व में छुग सिंह गिराब ,कान सिंह उन्ड्खा ,दिनेश्पाल सिंह लखा ,विजय सिंह खारा ,प्रेम सिंह केलनोर ,जगदीश लंगेरा ,नरेन्द्र सिंह बिसुकला ,प्रेम सिंह लंगेरा ,मग सिंह लंगेरा ने शहर के चौहटन चौराहा ,गडरा चौराहा ,रैन बसेरा रोड ,नॅशनल हाई वे पन्द्र सहित लोगो से जन संपर्क कर लोगो को बारह जनवरी को निकलने वाली शोभा यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया तथा स्वामी विवेकानंद की तस्वीरे और कर पत्र तथा साहित्य का वितरण किया गया .

स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में जमकर धांधली ...पैसो की बंदरबांट

अशोक गहलोत 
स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में जमकर धांधली ...पैसो की बंदरबांट
मुख्यमंत्री ने दिए अतिरिक्त सचिव ग्रामीण विकास को दिए जांच के आदेश ,

बाड़मेर नगर परिषद् बाड़मेर में स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में चल रही धांधली की शिकायत ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जिला कलेक्टर बाड़मेर को की .इस आशय प् ज्ञापन सोमवार को जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ग्रुप के रमेश सिंह इन्दा ,दिनेश विश्नोई ,अशोक सारला सहित कई कार्यकर्ताओ ने दिया .ज्ञापन में लिखा हें कि नगर परिषद् बाड़मेर द्वारा राज्य सरकार की महत्ती स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में इसके प्रभारी अधिकारी भरी भरष्टाचार कर योजना को धरातल पर लाये बिना योजना का पैसा आपस में बाँट रहे हें ,गत पांच छह सालो से प्रभारी अधिकारी डी के सांखला की बालोतरा की स्वयं सेवी संस्था रेड्डी के साथ सेटिंग हो रखी हें ,इस योजना का समस्त कार्य इसी संस्था को दिया जाता हें ,इस संस्था के खिलाफ पालिका की बर्ड बैठक में भरष्टाचार का मामला उठाया गया जिसमे काम किये बगैर भुगतान उठाने के गंभीर आरोप थे .बोर्ड में मामला उठाने पर इसकी जांच की गई जांच में आरोप सही पाए गए थे जिस पर इस संस्था को ब्लेक लिस्टेड करने के निर्देश दिए थे मगर अधिकारियो की मिलीभगत के कारण इस संस्था को ब्लेक लिस्टेड नहीं किया ,अलबता इस संस्था को इस बार फिर मिली भगत से डूडा की बैठक जो मंगलवार को संपन हुई डूडा की बैठक रेड्डी संस्था के नाम प्रस्ताव पारितकर दिया . ,इस संस्था पर पूर्व में विभिन विभागों में भरष्टाचार के आरोप लगे हें ,डूडा के प्रभारी अधिकारी द्वारा नियमानुसार निविदा जारी कर संस्थाओ से प्रस्ताव मांगने की बजाये सीधे इसी संस्था को कोल के जरिये प्रस्ताव मांग डूडा की बैठक मेंजिला कलेक्टर से प्रस्ताव पारित करा लिए जाते हें . इस बार भी डी के सांखला के दबाव और मिलीभगत से रेड्डी संस्था का प्रस्ताव पारित किया गया .जिन संस्थाओ के आवेदन दिए गए थे उन्हें बैठक में बुलाया ही नहीं गया .पिछले पांच सालो में स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में बाड़मेर नगर पालिका में जो कार्य हुए उसकी विशेष जांच दल गठित कर जांच कराई जाए ,इस योजना में करदो रुपयों का घपला किया गया हें ,इस योजना ने आम जन को आज तक कोई फ़ायदा नहीं मिला .


इस योजना में धांधली की जांच के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से एडिसनल चीफ सेक्रेटरी रूरल डवलपमेंट एंड पंचायतराज डिपार्टमेंट को लिखा हें .आपसे निवेदन हें की तक चयनित संस्था को कोई कार्यादेश नहीं दिया जाए ,उन्होंने लिखा की इस अधिकारी की संस्था से मिलीभगत साफ़ दिखाती हें की इनके प्रभार में आने वाले जिलो का काम भी सीधे रेड्डी संस्था को दिए जा रहे हें ,

सिणधरी ब्लॉक के बच्चों ने लिया संकल्प जल प्रबन्धन का

ब्लॉक स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता सम्पन्न
सिणधरी ब्लॉक के बच्चों ने लिया संकल्प जल प्रबन्धन का
बाड़मेर- हमें खुशी है कि विजेतओं के साथ आप सभी बच्चों ने वर्षा जल बचाने एवं जल प्रबन्धन अपनाने का संकल्प लिया ये उद्गार थे सूचना, शिक्षा एवं संचार कार्यक्रम जोधपुर संभाग समन्वयक मुकेश द्विवेदी जो कि सिणधरी ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंे राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग एव ईयू-एसपीपी के वितीय सहयोग से ब्लॉक के बच्चों में जल प्रबन्धन की सोच विकसित करने के उद्देश्य से क्या कल के लिए जल बचाना जरूरी है विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के समापन समारोह में व्यक्त किये। द्विवेदी ने कहा कि ये बच्चे आगे जाकर समाज में अपनी जल प्रबन्धन को लेकर महती भूमिका निभाऐंगे। कार्यक्रम में संभाग सह समन्वयक सीपी व्यास ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वर्षा जल संग्रहण एवं उचित जल प्रबन्धन से ही मानव एवं अन्य जीवन जगत के अस्तित्व को बचाया जा सकता है क्योंकि नहीं बचेगा जल तो कैसे जिओगे कल। कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए संस्थान प्रतिनिधि नेमीचन्द ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 105 बच्चों ने भाग लिया सूचना शिक्षा एवं संचार कार्यक्रम के तहत जिलें में अलग-अलग ब्लॉक एवं ग्राम सतर पर जल प्रबन्धन पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, निबन्ध प्रतियोगिता के पश्चात सिणधरी ब्लॉक समन्वयक हरदेव ने कल विजेताओं के नाम की घोषणा एवं विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरण की बात कही। विद्यालय कार्यक्रम प्रभारी नानक राम कोली ने परीक्षा प्रभारी बाबूलाल जीनगर का व्यवस्थाओं के प्रबन्धन एवं निबन्ध प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विशेष आभार एवं संस्थान प्रतिनिधियों एवं बच्चों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

बाडमेर,प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारम्भ

बाडमेर,प्रशासन  गांवों के संग  अभियान का शुभारम्भ 

बाडमेर, 10 जनवरी। जिले में गुरूवार को प्रासन गांवों के संग अभियान 2013 का भाुभारम्भ किया गया। जिले की आठों पंचायत समितियों के पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित िविरों के दौरान अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाने के लिए बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। 

िव पंचायत समिति के राजबेरा ग्राम पंचायत पर आयोजित प्रासन गांवों के संग िविर का भाुभारम्भ जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने किया। इस अवसर पर श्रीमती कौर ने कहा कि सरकार की मां ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का उनके कार्य स्थल पर ही निपटारा करने की है, इसलिए प्रासन गांवों के संग अभियान चलाकर विभिन्न विभागों को उनके गांव में उनके बीच में लाया गया है ताकि उन्हें अपनी समस्याओं का निराकरण करने तथा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जिला मुख्यालय पर चक्कर नहीं लगाने पडे एवं उनके धन एवं समय की बचत हो सकें। इस अवसर पर उन्होने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न फ्लेगिप कार्यक्रमों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई तथा योजनाओं का लाभ उठानें को कहा। 

जिला कलेक्टर भानु प्रका एटूरू ने बाडमेर पंचायत समिति के आटी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित िविर का निरीक्षण किया तथा प्रगति की जानकारी ली। उन्होने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संवेदनाीलता के साथ सकि्रयता से कार्य करने के निर्दो दिए। उन्होने िविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनके द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देने के साथ साथ मौके पर ही उनसे योजनाओं के आवेदन लेने, तस्दीक करने तथा स्वीकृतियां जारी करने के निर्दो दिए। बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने ग्रामीणों से आव्हान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में िविरों में पहुंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण कराए तभी इस अभियान की सार्थकता साबित हो सकेगी। िविर के दौरान जिला कलेक्टर भानु प्रका एटूरू, बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने आबादी भूमि पट्टों तथा पोंन योजनाओं की स्वीकृतियों का वितरण किया। 

िविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनिता सिंह ने बताया कि आटी तथा जसाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित िविर में आबादी भूमि के 37 एवं सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत विभिन्न पोंनों की 66 व पालनहार योजना की 5 स्वीकृतियां वितरित की गई। उन्होने बताया कि इन िविरों में नामान्तरकरण के 14, कृशि भूमि विभाजन के 5, लोक अदालत का 1 प्रकरण निपटाया गया। वहीं राजस्व रेकर्ड की प्रतिलिपियां 59 तथा 1036 मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए। 

िविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी िव नखतदान बारहठ ने बताया कि राजबेरा में गुरूवार को आयोजित िविर में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत विधवा पोंन के 4, विकलांग पोंन के 4, पालनहार योजना के तहत 1, राश्ट्रीय वृद्घावस्था पोंन की 6 स्वीकृतियां जारी की गई। इसी प्रकार कृशि भूमि का आपसी सहमति से बंटवाडा के 2, विद्यालयों को भूमि आवंटन के 2, आबादी विस्तार के राजस्व गांव हनुमानपुरा और धनाणियों की ाणी का 11 प्रकरण निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि नामान्तरकरण तस्दीक के 26, भूमि समर्पण के 3, कब्रिस्तान हेतु भूमि आवंटन का 1 मामले का निपटाया गया। िविर के दौरान राजस्व रेकर्ड की नकले जारी करना 45, जाति प्रमाण पत्र 45, मूल निवास प्रमाण पत्र 90, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 15, नि:ाक्तता प्रमाण पत्र 5 जारी किये गये। 

आज के िविर 

बाडमेर, 10 जनवरी। प्रासन गांवों के संग अभियान 2013 के तहत भाुक्रवार को जिले की आठों पंचायत समितियों में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर िविर आयोजित किए जाएगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाुक्रवार 11 जनवरी को बाडमेर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत माहबार व मीठडा, बायतु पंचायत समिति में सवाउ मूलराज व सवाउ पदमसिंह, सिणधरी पंचायत समिति में डण्डाली व करना, चौहटन पंचायत समिति में केलनोर व मीठडाउ, िव पंचायत समिति में फोगेरा व कोटडा, सिवाना पंचायत समिति में कुसीप, बालोतरा पंचायत समिति में मांजीवाला व असाडा एवं धोरीमना पंचायत समिति में बेरीगांव व गांधव कला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रासन गांवों के संग िविर का आयोजन किया जाएगा। 

पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त 

बाडमेर, 10 जनवरी। जिले में प्रासन गांवों के संग अभियान 2013 के सफल एवं सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए पर्यवेक्षण किये जाने हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किए गए है। 

जिला कलेक्टर भानु प्रका एटूरू ने बताया कि प्रासन गांवों के संग अभियान के सफल एवं सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए जिला परिशद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लालाराम गुगरवाल एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया है। पर्यवेक्षक अधिकारियों को निर्दोित किया गया है कि वे ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित िविरों में समयसमय पर रेण्डम प्रणाली से िविरों का निरीक्षण करेंगे एवं निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसी प्रकार वर्तमान में उपखण्ड अधिकारी बायतु का पद रिक्त होने तथा जब तक उपखण्ड अधिकारी बायतु के पद पर किसी को पदस्थापित नहीं किया जाता है तब तक के लिए तहसीलदार बायतु महावीर जैन को प्रचायत समिति बायतु का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाकर निर्दो दिए गए है किवे अग्रिम आदो तक अपने कार्य के साथ साथ प्रासन गांवों के संग अभियान संबंधी कार्यो का सम्पादन करेंगे। 

खिलाडियों की चयन स्पर्धा 11 व 12 को 

बाडमेर, 10 जनवरी। भारतीय खेले प्राधिकरण द्वारा संचालित खेल छात्रावास जोधपुर में विभिन्न खेलों में प्रवो हेतु खिलाडियों की चयनित स्पर्धा बरकतुल्लाह खान स्टेडियम जोधपुर में 11 व 12 जनवरी को आयोािजत की जाएगी। उक्त जानकारी जिला खेल अधिकारी सोहनलाल चौधरी ने दी। 

अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल आज समदडी आएगें 

बाडमेर 10 जनवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल आज समदडी आएगें। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेघवाल 11 जनवरी को जयपुर से प्रस्थान कर सायं 4.00 बजे समदडी पहुंच जन सुनवाई करेंगे। वे 12 जनवरी को दोपहर 3.00 बजे समदडी से प्रस्थान कर सायं 6.00 बजे रामदेवरा जाएगें तथा 13 जनवरी को रामदेवरा से प्रातः 9.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे समदडी आएगें। वे 14 जनवरी को सिणेर, 15 को इन्द्राणा, 16 को धारणा एवं 17 जनवरी को पादरू में प्रासन गांवों के संग कार्यक्रम में िरकत करेंगे। इसके पचात वे 17 जनवरी बालोतरा से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 




0-

जैसलमेर संक्षिप्त खबरें प्रशासन की

जैसलमेर संक्षिप्त खबरें प्रशासन की  

 अल्पबचत कार्य करने के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित करने की तिथि 15 फरवरी तक
    जैसलमेर, 10 जनवरी/अल्पबचत संबंधित कार्य करने के इच्छुक जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए आवेदन-पत्र की तिथि 15 फरवरी, 2013 तक बढ़़ा दी गई। उन्होंने बताया कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने बताया कि पूर्व में जिन्होंने आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर दिये हैं उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
    कोषाधिकारी बिस्सा ने बताया कि इसके लिए इच्छुक व्यक्ति जैसलमेर का निवासी होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। महिला प्रधान अभिकर्ता के लिये शहरी क्षेत्र में 10 वीं पास तथा ग्रामीण क्षेत्र में 8 वीं पास होना चाहिए। पुरुष अभिकर्ता के लिए 12 वीं पास होना आवश्यक है। आवेदन-पत्र के साथ आचरण व चरित्र अच्छा होने का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदक किसी राज्य एवं केन्द्रीय कर्मचारी के निकटतम संंबंधी नहीं होना चाहिए। अन्य शर्ते एवं फार्म कोषाधिकारी ( अल्प बचत ) जैसलमेर कार्यालय से सायं से 6 बजेः तक प्राप्त कर सकते हैं।
--000--
ब्रहमसर प्रेरक की सेवाएँ समाप्त
          जैसलमेर, 10 जनवरी/प्रशासन गांवों के संग अभियान पूर्व तैयारी के लिये पंचायत प्रसार अधिकारी गिरधारीराम ने लोक शिक्षा केन्द्र ब्रहमसर का अवलोकन किया तो वह बंद पाया गया। इसके सम्बन्ध में सूचना जिला साक्षरता एवं सत्त शिक्षाधिकारी मोहनलाल बारूपाल को देने पर वे मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे। लोक शिक्षा केन्द्र पर अव्यवस्थाएँ पाए जाने पर प्रेरक प्रेमकुमार एवं श्रीमती पेपोंदेवी की सेवाएँ समाप्त की गयी।
                                                    --000--
           जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 15 जनवरी को छॉयण में सुनेंगे गौरव सैनिकों की समस्याएँ
   जैसलमेर, 10 जनवरी/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल खंगाराराम 15 जनवरी को छाँयण क्षेत्र का भ्रमण कर छांयण एवं आस-पास क्षेत्र के गौरव सैनिकों की समस्याए सुनेंगे एवं उनके समाधान की कार्यवाही करेगें।
                                                    --000--
पेंशन प्रकरण निस्तारण के लिए बैठक 21 जनवरी को
   जैसलमेर, 10 जनवरी/ सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन प्रकरण के शीघ्र निस्तारण के लिये जिले के समस्त कार्यालयाध्यक्ष/विभागोंध्याक्षों की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 21जनवरी को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई। कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने सभी संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे विभाग के बकाया पेंशन प्रकरणों की पूर्ण सूचना देकर उपस्थित होवें। बैठक में पेंशन विभाग जोधपुर के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
                                                    ---000---
’’ प्रशासन गांवों के संग अभियान -2013 ’’
शुक्रवार को चार ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर
      जैसलमेर, 10 जनवरी/ जिले में प्रशासन गांव के संग अभियान- 2013 के अन्तर्गत 11जनवरीशुक्रवार को चार ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर लगेंगे।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि 11 जनवरीशुक्रवार को ग्राम पंचायत बरमसररायमलासांगड व गोमट तथा 12 जनवरी शनिवार को ग्राम पंचायत काठोड़ीम्याजलारडांगरी एवं डेडाणिया में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित हाेंगे। उन्होंने इन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपने समस्याओं का निराकरण कराएं।       

जैसलमेर जिले में उत्साह के साथ ’’ प्रशासन गांवों के संग अभियान ’’ का आगाज




जैसलमेर जिले में उत्साह के साथ ’’ प्रशासन गांवों के संग  अभियान ’’ का आगाज
प्रभारी सचिव सुधांश पन्त ,जिला कलक्टर एवं विधायकों ने किया शिविर का अवलोकन
                     ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ शिविर में समाधान
   जैसलमेर, 10 जनवरी/ जैसलमेर जिले में गुरुवार , 10 जनवरी को ग्राम पंचायत अमरसागरतेजपालाफतेहगढ़़ एवं रामदेवरा में उत्साह के साथ ’’ प्रशासन गांवों के संग अभियान ’’ का आगाज हुआ। इस अभियान में ग्रामीणजनों ने बढ-़चढ कर हिस्सा लेकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाया।
   ग्रामपंचायत अमरसागर में प्रारंभ हुए शिविर में अभियान के प्रभारी सचिव एवं खान एवं पेट्रोलियम शासन सचिव सुधांश पंतजिला कलक्टर शुचि त्यागीपोकरण विधायक शाले मोहम्मदजैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटीनगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवरबीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम मालीपंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरीजैसलमेर सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी ने शिरकत की एवं शिविर में अधिकाधिक लोगों को राहत पहुंचाने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये।
   शिविरों को पूर्ण उपादेय बनाएं
   प्रभारी सचिव सुधांश पंत तथा जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने शिविर में लोगों की जनसमस्याओं के प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए एवं संबंधित अधिकारियों को उसके निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शिविर में अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का पूरा प्रयास करें ताकि इन शिविरों की सही उपादेयता सिद्ध हो सकें।
   स्थानीय विकास के लिए पुरजोर आग्रह
   प्रभारी सचिव पंत को पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्लासरपंच अमरसागर भोजराज माली के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने अमरसागर ग्रामपंचायत की आबादी प्रस्ताव बढ़ाने का आग्रह किया एवं इसके लिए शीघ्र ही कार्यवाही कराने की आवश्यकता जताई। इसके साथ ही अमरसागर तालाब का क्षेत्र जो अभी तक राजपरिवार के खुद काश्त में दर्ज हैउसके स्थान पर उसे सार्वजनिक तालाब घोषित करानेराजस्व भूमि पर बैठे लोगों को पट्टा जारी कराने की कार्यवाही कराने का आग्रह किया। प्रभारी सचिव पंत ने जिला कलक्टर त्यागी को इस प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
   अभियान ग्रामीणों के लिए वरदान
   पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीणों की जन समस्याओं के निपटाने के प्रति पूर्ण संवेदनशील हैइसी कारण इन अभियानों की शुरुआत की है। उन्होंने ग्रामीणों ने कहा कि वे इन शिविरों में राजस्व के साथ ही अन्य समस्याओं का निपटारा कराएं। उन्होंने कहा कि यह अच्छा अवसर है जहां पूरा प्रशासन उनके गांव में पहुंच कर एक ही छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारी अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
   जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने अमरसागर पंचायत में राजस्व भूमि पर बैठे लोगों को अवासीय पट्टा जारी करनेगोचर भूमि आरक्षित करनेतालाब के आगोर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने पर जोर दिया।
   जिला कलक्टर ने व्यापक लोक राहत के निर्देश दिए
   जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने भी धैर्य के साथ लोगों की समस्याओं को सुना एवं उन्हें राहत दिलाने का विश्वास दिलाया। उन्होंने शिविर में आपसी बंटवारेरास्तों के कटान  तथा  अन्य राजस्व सम्बन्धी कार्य निपटाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने पण्डाल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये काउन्टरों पर जाकर उनके द्वारा निपटाए गये कार्यो की विस्तार से जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि लोगों को राहत पहुँचाने की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखें।
   ग्राम्य सद्भावना से विकास में सहभागिता दें
   युआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवरपंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी ने ग्रामीणों से कहा कि वे प्रेम भावना के साथ अपनी समस्याएँ निपटाएं और किसी उलझन में न पड़ें। उन्होंने कहा कि ऎसे शिविरों से गरीब लोगों को पेंशन का बहुत बड़ा लाभ मिलता है इसलिये अधिक से अधिक पात्र लोगों की पेंशन स्वीकृत करें।
   अभियान पर्यवेक्षण अधिकारी एवं अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन एफ.आर. सोनी ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। अमरसागर सरपंच भोजराज माली ने अतिथियों का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाया एवं उसका निराकरण कराने का आग्रह किया। शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रमेशचंद जैन्थ ने राजस्व विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी।
   शिविर में समाजसेवी मेघराज माली के साथ ही किशनघाट में राजस्व भूमि पर बसे औड समाज के लोगों ने आवासीय पट्टा जारी करानेअमरसागर में बसे हुए पाक विस्थापित भील परिवारों ने भी पट्टा जारी कराने के सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए। इस संबंध में जिला कलक्टर त्यागी ने किशनघाट के पास बसे औड समाज के लोगों के लिये नया राजस्व गांव सृजित करवाने के प्रस्ताव लेने के निर्देश तहसीलदार को दिए।
   शिविर में विकास अधिकारी रमेशचन्द्र माथुर ने पंचायतीराज विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में ग्रामीण पुरुष व महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र पेश किए।
--000--
अमरसागर शिविर में मिले लोगों को आवासीय पट्टे एवं पेंशन स्वीकृति-पत्र
प्रभारी सचिव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रदान किए पट्टे
   जैसलमेर, 10 जनवरी/ ग्राम पंचायत अमरसागर में गुरुवार को प्रारंभ हुआ प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर ग्रामीणजनों के लिये राहतदायी सिद्ध हुआ। शिविर में बी.पी.एल.परिवार के लोगों ने आवासीय पट्टे प्राप्त कर जहां असली मालिकाना हक प्राप्त किया वहीं कई गरीब व्यक्तियों को पेंशन का लाभ भी मिला।
   शिविर में प्रभारी सचिव सुधांश पंत ने बी.पी.एल परिवार की श्रीमती पेपों देवीश्रीमती केशुदेवीश्रीमती भँवरी को निःशुल्क आवासीय पट्टे प्रदान किएवहीं श्रीमती खम्मादेवी,देराजरामतुलछाराम को पेंशन स्वीकृति-पत्र प्रदान किए।
   जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बीपीएल परिवार के मिश्रीलालठाकुरदास व श्यामसिंह को आवासीय पट्टे तथा श्रीमती गुजरदेवी श्रीमती जेठूदेवीश्रीमती सुगनीदेवी तथा श्रीमती अमकादेवी को पेंशन स्वीकृति-पत्र प्रदान किए।
   शिविर में पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने चुन्नीलाल एवं जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने गुमानाराम को आवासीय पट्टे जारी किए।
                                            --000--
ग्रामपंचायत अमरसागर में आयोजित शिविर में लोगों की समस्याओं का हुआ समाधान
मौके पर ही मिला पेंशन का लाभकई राजस्व के कार्य हुए
   जैसलमेर, 10 जनवरी/ ग्रामपंचायत अमरसागर में गुरुवार को आयोजित हुए शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण होने से उन्हें राहत मिली वहीं विभिन्न विभागों द्वारा भी मौके पर ही कई कार्य निपटाए गए।
   शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द जैन्थ ने बताया कि शिविर में तहसीलदार जैसलमेर जयसिंह द्वारा 71 नामान्तरकरण खोले गए। इसी प्रकार 2 गैर खातेदारों को मौके पर ही खातेदारी अधिकार प्रदान किए गए। शिविर में 27 पास-बुक जारी की गयीएक बंटवारा का मामला निपटाया गया तथा 92 मूलनिवास प्रमाण-पत्र एवं 27 जाति प्रमाण-पत्र जारी किए गए।
   विकास अधिकारी रमेशचन्द्र माथुर ने बताया कि शिविर में 77 पेंशन के आवेदन-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 68 पात्र लोगों के पेंशन स्वीकृति पत्र जारी किए गए। इसमें 54वृद्धावस्था, 7 विधवा एवं 7 निःशक्त पेंंशनधारी है। शिविर में आवासीय पट्टों के लिए 81 आवेदन-पत्र जारी हुए जिसमें से 26 आवासीय पट्टे मौके पर तैयार कर पात्र लोगों को प्रदान किए। इसी प्रकार 23 बीपीएल चयनित प्रमाण-पत्र, 110 जन्म प्रमाण-पत्र जारी किए गये एवं 12 डूप्लीकेट राशनकार्ड जारी किए गये।
   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद गोपाल पुरोहित ने बताया कि शिविर में 48 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई गई वहीं22 गंभीर बीमारी से रोगियों का चिह्निकरण किया गया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सक द्वारा 53 मरीजों की जांच कर उन्हें आयुर्वेद औषधि उपलब्ध कराई गई।
   सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि शिविर में पेंशन आवेदन-पत्र तैयार करवाए गए। इसके साथ ही एक रेल पास जारी किया गया एवं एक निःशक्त का चिन्हीकरण किया गया। सहायक रजिस्ट्रार शुद्धोधन उज्जवल ने बताया कि शिविर में 3 ऋण आवेदन-पत्र तैयार किए गये , 3 नए सदस्य बनाए गये, 3 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गये एवं वहींं नॉड्यूज जारी किए गए। विद्युत विभाग को ढीले तारों को ठीक करनेविद्युत सप्लाई दुरस्त करने के प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से का निस्तारण किया गया।
   शिविर में पश ुचिकित्सक द्वारा 84 पशुओं का उपचार किया गया व 219 पशुओं को डी.वरमिंग की दवा दी गई। जलदाय विभाग द्वारा 5 लिकेज पाईप ठीक किये गये एवं एक अंतिम छोर की ढांणी में पानी पहुंचाया गया।
                                     ---000---
                              बीड़ी/चूना पत्थर खदान श्रमिकों के लिए आधार कार्ड अब अनिवार्य
     जैसलमेर, 10 जनवरी/ भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बीड़ी/चूना पत्थर खदान श्रमिकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड बनवा लें।
     इस बारे में भारत सरकार के कल्याण आयुक्त ललनसिंह द्वारा जारी परिपत्र का हवाला देते हुए भारत सरकार श्रम कल्याण संगठन अंतर्गत जैसलमेर जिले के सोनू में संचालित लाईम स्टोन एण्ड डोलोमाईट आयुर्वेदिक चिकित्सालय के वैद्य प्रभारी डॉ.बी.के. चौहान ने यह जानकारी दी।
     डॉ.चौहान ने बताया कि केन्द्रीय श्रम मंत्रालय ने यह निर्णय लिया हैं कि बीड़ी/चूना पत्थर खदान श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ इन श्रमिकों व उनके आश्रितों को तभी मिल पाएगा जबकि उनके पास आधार कार्ड होगा।
     कल्याण आयुक्त ने उप कल्याण आयुक्त अहमदाबाद तथा सभी सम्बंधित अधिकारियोंमुख्य चिकित्सा अधिकारियोंचिकित्सा अधिकारियोंचिकित्सा अधिकारियों व वैद्य प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि बीड़ी/खदान श्रमिकों में आधार कार्ड तैयार करने के लिये अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें एवं डिस्पेंसरी/औषधालयों में उपलब्ध परिचय पत्र रजिस्टरों के आधार पर बीड़ी श्रमिकों एवं उनके आश्रितों के आधार कार्ड मांगे जाएं एवं उनकी एक फोटो प्रति चिकित्सालय/औषधालयों में संधारित की जाएंं एवं एक प्रति कल्याण आयुक्त के कार्यालय में योजनाओं के आवेदन-पत्रों के साथ लगाई जाए।
     उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 से तय किया गया है कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा बीड़ी/खदान श्रमिकों के हितार्थ चलाई जा रही समस्त योजनाओं का लाभ आधार कार्ड के आधार पर ही दिया जाएगा।
    विद्यार्थियों खाते भी खुलवाएं बैंक  में
     इसके अतिरिक्त कल्याण आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन छात्र व छात्राओं के खाते पोस्ट ऑफिस में हैंउसके स्थान पर राष्ट्रीयकृत बैंक में खुलवाने के लिये प्रोत्साहित करें क्योंकि भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय नई दिल्ली ने यह सुनिश्चित किया है कि अब समस्त योजना का भुगतान बैंक द्वारा किया जाएगा।

लड़कियों को बॉयज होस्टल भेजा जाता था

लड़कियों को बॉयज होस्टल भेजा जाता था

भोपाल। महिलाओं के खिलाफ सामने आ रहे नित नए अपराधों में एक और मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश में नबालिग लड़कियों के कल्याण के लिए कार्यरत एक एनजीओसजा के तौर पर बच्चियों को रहने के लिए लड़कों के हॉस्टल भेजता था। राज्य के सीहोर स्थित एनजीओ ब्राइट स्टार सोशियल सोसायटी में यह सजा महीनों से दी रही थी तथा इन लड़कियों में कई मानसिक रूप से कमजोर हैं।


भोपाल से सटे सिहोर जिले के मंडी क्षेत्र में मंगलवार को स्टेट कमिशन फॉर चाइल्ड राइट्स (एससीपीसीआर) की टीम ने छापा मारा। करीब-कारीब सारी लड़कियां इतनी आतंकित थीं कि वे बात करने की स्थिति में भी नहीं थीं। जब भी वे कोई गलती करतीं या सुविधाओं को लेकर अधिकारियों से शिकायत करतीं उन्हें सजा के तौर पर बॉयज होस्टल में रहने को भेजा जाता।


एक लड़की ने एससीपीसीआर की टीम को बताया कि सीनियर मैडम को जब भी लगता कि हमने कोई गलती की है और सजा देनी चाहिए,हमें लड़कों के हॉस्टल भेजा जाता। हमसे गंदे काम कराए जाते। अक्सर हमें पीटा जाता। एक और अक्षम लड़की से पूछताछ की गई तो एक भी शब्द बोले बिना वह रो पड़ी।


एससीपीसीआर टीम को एनजीओ की जांच में कई अनियमितताएं मिलीं। साथ ही रिकॉर्ड में 48 लड़कियां हॉस्टल में रह रही थीं जबकि टीम को 30 लड़कियां ही मिलीं। एनजीओ के सचिव अवनीश जाफरी ने टीम को बताया कि शेष 18 लड़कियां दिवाली की छुटि्टयों के बाद से ही नहीं लौटी हैं। टीम ने पाया कि सभी 30 लड़कियों को 11 बाय 11 फीट के एक कमरे में रखा गया था।


एक अखबार के अनुसार जिला प्रशासन ने एनजीओ द्वारा संचालित होस्टल का लाइसेंस निरस्त कर दिया था लेकिन इसके संचालकों संगीता व इरशाद जाफरी के खिलाफ मामूली कार्रवाई ही की गई। जिला कलेक्टर कविन्द्र कियावत के अनुसार एनजीओ को तीन दिन में होस्टल खाली करने को कहा गया है। कियावत ने लड़कियों के यौन शोषण की बात से इनकार किया है।


पूछताछ में अवनीश ने बताया कि 15 दिन पहले वह एक लड़की को बिस्तर गीला करने पर लड़कों के होस्टल ले गया था लेकिन वहां छोड़ कर नहीं आया।