शुक्रवार, 11 जनवरी 2013

जयपुर में कुत्ते ने खोली सेक्स रैकेट की पोल

जयपुर में कुत्ते ने खोली सेक्स रैकेट की पोल

जयपुर। राजस्थान की राजधानी में चोरी-छुपे चल रहे एक सेक्स रैकेट की पोल उसकी संचालक के पालतू कुत्ते के कारण खुल गई। रैकेट चलाने वाली रोशनी(परिवर्तित नाम) ने कुत्ते को वेश्यावृत्ति के अड्डे से लोगों को दूर रखने के लिए रखा हुआ था,लेकिन उसी की वजह से पुलिस गुरूवार को वहां पहुंची। वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़ हुआ और पीटा एक्ट के तहत चार महिलाओं सहित 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

झोटवाड़ा एसीपी नसीमउल्लाह खान के अनुसार गुरूवार शाम करीब साढ़े पांच बजे निवारू रोड स्थित गणेश वाटिका के एक मकान पर दबिश दी गई। जहां मकान मालकिन रोशनी (परिवर्तित नाम) वेश्यावृति करवाती हुई मिली। मौके से पुलिस ने रैगर मोहल्ला,झोटवाड़ा निवासी पिंकी (परिवर्तित नाम),गणेश वाटिका निवासी करिश्मा(परिवर्तित नाम)और पश्चिम बंगाल निवासी रजिया(परिवर्तित नाम) को गिरफ्तार किया है। इनके साथ पुलिस ने चेन्नई निवासी रंजन पुत्र मो. सागीर और बैताली नेपाल निवासी केसर बहादुर पुत्र कुल बहादुर को भी गिरफ्तार किया है।

ऎसे खुली सेक्स रैकेट की पोल

सेक्स रैकेट संचालिका गुड्डी देवी ने एक विदेशी नस्ल का बड़ा कुत्ता पाल रखा था। आस-पड़ोसियों को डराने के लिए कुत्ते को आगे कर देती थी,जिस कारण उसके घर के आस-पास कोई नहीं फटकता था। जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह गुड्डी देवी व उसके साथियों ने पड़ोसी रवींद्र सिंह के साथ कचरा फेंकने की बात को लेकर झगड़ा किया था,बाद में गुड्डी देवी ने अपना कुत्ता उसपर छोड़ दिया था। कुत्ते ने रवींद्र को काट लिया था। जिसके बाद गुड्डी देवी के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने जांच की तो वेश्यावृति की जानकारी भी सामने आई और दबिश देकर पीटा एक्ट की कार्रवाई की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें