गुरुवार, 10 जनवरी 2013

जैसलमेर संक्षिप्त खबरें प्रशासन की

जैसलमेर संक्षिप्त खबरें प्रशासन की  

 अल्पबचत कार्य करने के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित करने की तिथि 15 फरवरी तक
    जैसलमेर, 10 जनवरी/अल्पबचत संबंधित कार्य करने के इच्छुक जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए आवेदन-पत्र की तिथि 15 फरवरी, 2013 तक बढ़़ा दी गई। उन्होंने बताया कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने बताया कि पूर्व में जिन्होंने आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर दिये हैं उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
    कोषाधिकारी बिस्सा ने बताया कि इसके लिए इच्छुक व्यक्ति जैसलमेर का निवासी होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। महिला प्रधान अभिकर्ता के लिये शहरी क्षेत्र में 10 वीं पास तथा ग्रामीण क्षेत्र में 8 वीं पास होना चाहिए। पुरुष अभिकर्ता के लिए 12 वीं पास होना आवश्यक है। आवेदन-पत्र के साथ आचरण व चरित्र अच्छा होने का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदक किसी राज्य एवं केन्द्रीय कर्मचारी के निकटतम संंबंधी नहीं होना चाहिए। अन्य शर्ते एवं फार्म कोषाधिकारी ( अल्प बचत ) जैसलमेर कार्यालय से सायं से 6 बजेः तक प्राप्त कर सकते हैं।
--000--
ब्रहमसर प्रेरक की सेवाएँ समाप्त
          जैसलमेर, 10 जनवरी/प्रशासन गांवों के संग अभियान पूर्व तैयारी के लिये पंचायत प्रसार अधिकारी गिरधारीराम ने लोक शिक्षा केन्द्र ब्रहमसर का अवलोकन किया तो वह बंद पाया गया। इसके सम्बन्ध में सूचना जिला साक्षरता एवं सत्त शिक्षाधिकारी मोहनलाल बारूपाल को देने पर वे मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे। लोक शिक्षा केन्द्र पर अव्यवस्थाएँ पाए जाने पर प्रेरक प्रेमकुमार एवं श्रीमती पेपोंदेवी की सेवाएँ समाप्त की गयी।
                                                    --000--
           जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 15 जनवरी को छॉयण में सुनेंगे गौरव सैनिकों की समस्याएँ
   जैसलमेर, 10 जनवरी/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल खंगाराराम 15 जनवरी को छाँयण क्षेत्र का भ्रमण कर छांयण एवं आस-पास क्षेत्र के गौरव सैनिकों की समस्याए सुनेंगे एवं उनके समाधान की कार्यवाही करेगें।
                                                    --000--
पेंशन प्रकरण निस्तारण के लिए बैठक 21 जनवरी को
   जैसलमेर, 10 जनवरी/ सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन प्रकरण के शीघ्र निस्तारण के लिये जिले के समस्त कार्यालयाध्यक्ष/विभागोंध्याक्षों की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 21जनवरी को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई। कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने सभी संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे विभाग के बकाया पेंशन प्रकरणों की पूर्ण सूचना देकर उपस्थित होवें। बैठक में पेंशन विभाग जोधपुर के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
                                                    ---000---
’’ प्रशासन गांवों के संग अभियान -2013 ’’
शुक्रवार को चार ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर
      जैसलमेर, 10 जनवरी/ जिले में प्रशासन गांव के संग अभियान- 2013 के अन्तर्गत 11जनवरीशुक्रवार को चार ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर लगेंगे।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि 11 जनवरीशुक्रवार को ग्राम पंचायत बरमसररायमलासांगड व गोमट तथा 12 जनवरी शनिवार को ग्राम पंचायत काठोड़ीम्याजलारडांगरी एवं डेडाणिया में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित हाेंगे। उन्होंने इन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपने समस्याओं का निराकरण कराएं।       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें