ब्लॉक स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता सम्पन्न
सिणधरी ब्लॉक के बच्चों ने लिया संकल्प जल प्रबन्धन का
बाड़मेर- हमें खुशी है कि विजेतओं के साथ आप सभी बच्चों ने वर्षा जल बचाने एवं जल प्रबन्धन अपनाने का संकल्प लिया ये उद्गार थे सूचना, शिक्षा एवं संचार कार्यक्रम जोधपुर संभाग समन्वयक मुकेश द्विवेदी जो कि सिणधरी ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंे राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग एव ईयू-एसपीपी के वितीय सहयोग से ब्लॉक के बच्चों में जल प्रबन्धन की सोच विकसित करने के उद्देश्य से क्या कल के लिए जल बचाना जरूरी है विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के समापन समारोह में व्यक्त किये। द्विवेदी ने कहा कि ये बच्चे आगे जाकर समाज में अपनी जल प्रबन्धन को लेकर महती भूमिका निभाऐंगे। कार्यक्रम में संभाग सह समन्वयक सीपी व्यास ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वर्षा जल संग्रहण एवं उचित जल प्रबन्धन से ही मानव एवं अन्य जीवन जगत के अस्तित्व को बचाया जा सकता है क्योंकि नहीं बचेगा जल तो कैसे जिओगे कल। कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए संस्थान प्रतिनिधि नेमीचन्द ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 105 बच्चों ने भाग लिया सूचना शिक्षा एवं संचार कार्यक्रम के तहत जिलें में अलग-अलग ब्लॉक एवं ग्राम सतर पर जल प्रबन्धन पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, निबन्ध प्रतियोगिता के पश्चात सिणधरी ब्लॉक समन्वयक हरदेव ने कल विजेताओं के नाम की घोषणा एवं विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरण की बात कही। विद्यालय कार्यक्रम प्रभारी नानक राम कोली ने परीक्षा प्रभारी बाबूलाल जीनगर का व्यवस्थाओं के प्रबन्धन एवं निबन्ध प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विशेष आभार एवं संस्थान प्रतिनिधियों एवं बच्चों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें