बाड़मेर में हाउसिंग बोर्ड की पांच सौ करोड़ की योजना
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले को शीघ्र हाउसिंग बोर्ड की योजना का लाभ मिलेगा .इससे सेकड़ो लोगो को सस्ते घर नसीब होंगे ,गुरूवार को हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त नीरज के पवन ने आज बाड़मेर अपनी टीम के साथ आये तथा इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू से मुलाक़ात कर व्यापक चर्चा की .बाद में उन्हें बाड़मेर शहर के आसपास हाउसिंग बोर्ड के लिए जमीनों की लोकेसन देखि .नीरज के पवन ने बताया की आने वाले समय में बाड़मेर के लोगो को हाउसिंग बोर्ड की सौगात मिलेगी .इस योजना का प्रारूप पांच सौ करोड़ रुपये हें ,इस योजना से हर वर्ग के लोगो को लाभान्वित किया जाएगा .बाड़मेर में सेकड़ो मकान हाउसिंग बोर्ड में बनेंगे .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें