..और ऊपर से गुजर गई रेलगाड़ी
बालोतरा। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय..... गुरूवार को बालोतरा-समदड़ी रेलमार्ग पर कुछ ऎसा ही घटित हुआ। रेल पटरियों के नीचे बेसुध सोए एक शराबी के ऊपर से पूरी रेलगाड़ी गुजर गई, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई। जानकारी पर ड्राइवर ने रेलगाड़ी रोकी। बाद में उसे समदड़ी रेलवे पुलिस चौकी के सुर्पुद किया।
जानकारी अनुसार गुरूवार दोपहर बाड़मेर जोधपुर साधारण रेलगाड़ी बालोतरा से रवाना हुई। बालोतरा जानियाना रेलमार्ग के बीच बिठूजा के पास रेल चालक को पटरियों पर एक व्यक्ति सोया हुआ दिखा। तेज गति से भाग रही रेलगाड़ी को ब्रेक लगाकर रोकता तब तक रेलगाड़ी उसके ऊपर से गुजर चुकी थी। घबराए चालक ने रेलगाड़ी रोक उसकी तलाश शुरू की तो वह रेल पटरी पर बैठा मुस्कराता मिला। उसे किसी भी प्रकार की चोट तो दूर खरोंच तक नहीं लगी। रेलवे पुलिस ने उसे पकड़कर समदड़ी पुलिस थाना को सौंपा। इसकी पहचान खीमाराम मेघवाल 45 वर्ष मेघवाल बस्ती बालोतरा के रूप में हुई। उसने शराब पी रखी थी।
बालोतरा। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय..... गुरूवार को बालोतरा-समदड़ी रेलमार्ग पर कुछ ऎसा ही घटित हुआ। रेल पटरियों के नीचे बेसुध सोए एक शराबी के ऊपर से पूरी रेलगाड़ी गुजर गई, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई। जानकारी पर ड्राइवर ने रेलगाड़ी रोकी। बाद में उसे समदड़ी रेलवे पुलिस चौकी के सुर्पुद किया।
जानकारी अनुसार गुरूवार दोपहर बाड़मेर जोधपुर साधारण रेलगाड़ी बालोतरा से रवाना हुई। बालोतरा जानियाना रेलमार्ग के बीच बिठूजा के पास रेल चालक को पटरियों पर एक व्यक्ति सोया हुआ दिखा। तेज गति से भाग रही रेलगाड़ी को ब्रेक लगाकर रोकता तब तक रेलगाड़ी उसके ऊपर से गुजर चुकी थी। घबराए चालक ने रेलगाड़ी रोक उसकी तलाश शुरू की तो वह रेल पटरी पर बैठा मुस्कराता मिला। उसे किसी भी प्रकार की चोट तो दूर खरोंच तक नहीं लगी। रेलवे पुलिस ने उसे पकड़कर समदड़ी पुलिस थाना को सौंपा। इसकी पहचान खीमाराम मेघवाल 45 वर्ष मेघवाल बस्ती बालोतरा के रूप में हुई। उसने शराब पी रखी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें