जैसलमेर आज की अपराध की खबरे
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में पुलिस चौकी रामदेवरा में पुलिस चौकी प्रभारी नवलसिंह सउनि मय हैड कानि0 खेतसिंह एवं कानि0 जगमालसिंह के द्वारा कस्बा रामदेवरा में सार्वजनिक स्थान पर एक को लाभ दूसरे को हानि के उदेश्य से जुआ खेलते हुए रमेश पुत्र रामदेव ब्राहमण नि0 पोकरण को गिरफतार किया गया।
अवैध रूप से धारदार हथियार रखने वाला पुलिस के हत्थे चडा
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की पुलिस थाना सांकडा के हल्खा क्षैत्र में दौराने गस्त पुलिस थाना सांकडा के थानाधिकारी गंगाराम उनि मय खुशालचंद द्वारा गॉव भैसडा में सवाईसिंह पुत्र कानसिंह जाति राजपुत निवासी भैसडा को अपने कब्जा में धारदार हथियार तलवार रखने पर गिरफतार किया गया।
जान से मारने की नियत से हमला करने वाला हमलावर गिरफतार
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की सजनदान पुत्र लालदान जाति चारण निवासी भाखराणी पुलिस थाना सांगड़ जिला जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिन के करीब 1.00 बजे हमारे खेत के पास एनरफोन कम्पनी के पंखो एवं लोकेशन का रोड़ का काम चल रहा था । तब मैं दुर्गदान,मालदान, हुकमदान रोड़ को देखने गए खेत मे रोड़ नही निकल रही थी। इस रोड़ का ठेका प्रभूदान के पास था। हम ज्योही रोड़ के पास पहूचे तो पहले से खड़े भाखराणी गॉव के करीबन 1012 निवासियों ने मिलकर षडयंत्र रचकर जान से खत्म करने की नीति से कुल्हाड़ी, लाठियां, सरियां लेकर गाड़ीया के पास भंवरदान के खेत मे बैठे थे। जैसे ही हम खेत मे गये हम पर हमला किया। जिससे हमारे साथ के लोगो को काफी चोटे आई तथा घायलो को पीएचसी देवीकोट पहुॅचाया, डाक्टर साहब ने प्र्राथमिक उपचार कर बाद मे सरकारी अस्पताल जैसलमेर रेफर किया। वगैरा पर उक्त प्रकरण पुलिस थाना सांगड़ जिला जैसलमेर मे दर्ज होकर तफ्तीश श्री गिरधरसिह स.उ.नि. प्रभारी चौकी देवीकोट द्घारा शुरू की गई। उक्त हमलावरों में देशलदान पुत्र भानदान जाति चारण उम्र 30 साल नि0 भाखरानी शामिल था, जिस पर जुर्म साबित होने पर पुलिस थाना सांगड के थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदरा निपु मय सउनि गिरधरसिंह एवं जाब्ता द्वारा कल दिनांक 02.05.2012 को वक्त 7 पीएम पर देशलदान को गिरफतार किया गया। शेष हमलावरो की तलाश जारी है। --