गूगल की ट्रांस्लेट सेवा का इस्तेमाल अब अपने जीमेल में भी कर सकते हैं। गूगल के सबसे चर्चित प्रॉडक्ट जीमेल के अधिकारिक ब्लॉग पर की गई ताजा पोस्ट के मुताबिक जीमेल ने ईमेल के भीतर ही संदेश ट्रांस्लेट करने की नई सेवा शुरु कर दी है।
ब्लॉग पर की गई पोस्ट में कहा गया है कि आप हमेशा ये सोचते रहे हैं कि आपका कम्यूनिकेशन डिवाइस आपको मिले संदेश को आपकी भाषा में आसानी से ट्रांस्लेट कर दे। अब वो दिन नजदीक है जब ऐसा हो पाएगा। जब हमने जीमेल लैब्स में आटोमैटिक मैसेज ट्रांस्लेटर लांच किया था तो हम यह जानने के लिए उत्सुक थे कि यह कैसे काम करेगा।
शुरुआती फीडबैक में ही हमें बताया गया कि यह एक जबरदस्त एप्लीकेशन साबित होगा। लोग चाहते थे कि विदेशों से मिलने वाले न्यूज लैटर या संदेश उन्हें अपनी भाषा में मिले।
अब हमे लगता है कि मैसेज ट्रांस्लेट करने की एप्लीकेशन को जीमेल लैब से निकालकर जीमेल का ही हिस्सा बना दिया जाए और लोग इसका इस्तेमाल करना शुरु कर दें।
तो अब जीमेल में संदेश आपकी पसंदीदा भाषा में ट्रांस्लेट करने की सुविधा लांच कर दी गई है। यदि अब आपको किसी अन्य भाषा में कोई संदेश मिले तो बस मैसेज के ऊपर ट्रांस्लेट बटन दबाकर आप उसे आसानी से अपनी भाषा में पढ़ सकते हैं।
गूगल जीमेल को अब अनुवाद भी कर सकते है। अति महत्तवपूर्ण जानकारी देने हेतु भाटी साहब आपका बहुत-बहुत साधुवाद।
जवाब देंहटाएं