बुधवार, 2 मई 2012

108 एम्बुलेंस की चक्का जाम हड़ताल



108 एम्बुलेंस की चक्का जाम हड़ताल

गाडि़यों की खराब हालत एवं वेतन नहीं मिलने पर उठाया कदम

कार्मिको ने सीएमएचओ कार्यालय में खड़ी की 108 एम्बुलेंस गाडि़या

सीएमएचओ के मनमाने रवैये से परेशान 108 कंपनी के नुमाईंदे

4 महिने से रोक कर रखा हैं करीब 12 लाख का भुगतान

बाड़मेर।

आपातकालीन हालात में मरीजो को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाने के दावे करने वाली एम्बुलेस 108 ही इन दिनों बीमार चल रही हैं। कोई अपंग हो चुकी हैं तो किसी में आॅक्सीजन भी नहीं हैं। वहीं इन्हें चलाने वाले कार्मिक बिना भुगतान के दो माह से गुजारा चला रहे हैं। इन सब समस्याओं को लेकर बुधवार को 108 एम्बुलेस संचालको ने चक्का जाम हड़ताल करते हुए सभी गाडि़या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में खड़ी कर दी। कार्मिको के इस कदम से चिकित्सा महकमे के हाथ-पांव फुल गए और उन्होंने 108 एम्बुलेस कार्मिको से समझाईश कर काम पर लौटने की अपील की।

जानकारी के मुताबिक पिछले दो माह से 108 एम्बुलेस कार्मिको का भुगतान नहीं होने एवं गाडि़यों की खटारा हालत को लेकर कंपनी एवं सीएमएचओ से बार-बार मांग करने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से खफा कार्मिको ने बुधवार को शाम करीब 6 बजे जिले की करीब पांच-छः गाडि़या सीएमएचओ कार्यालय में लाकर खड़ी कर दी जबकि बाड़मेर शहर की गाड़ी खराब टायर के कारण लक्ष्मी सिनेमा के आगे टायर फटने से वहीं जाम हो गई। जबकि कुछ तो गाड़ी खराब होने के कारण पहले से ही खटारा हालात में ग्रामीण ईलाकों में पड़ी हैं। कार्मिको की मांग हैं कि खराब हालत में पड़ी गाडि़यों को तुरंत दुरूस्त कराया जाए और उनके वेतन का भुगतान शीघ्र जारी किया जाए। अन्यथा इस हड़ताल को आगे भी जारी रखा जाएगा।

जोखम भरा एम्बुलेस 108 का सफरः

दुर्घटनाओं एवं आपात स्थिति में मरीज की जान बचाने के लिए संचालित की जा रही एम्बुलेस 108 में सफर मरीजो के लिए जोखम भरा साबित हो सकता हैं। यह सब स्थिति गाडि़यों की बद से बदतर हालात के कारण पैदा हुई हैं। जानकारी के मुताबिक जिले में संचालित 14 एम्बुलेस 108 में से 9 गाडि़या खराब हालत हैं जिसमें से कईयों के टायर खराब हो चुके हैं तो कईयों में आॅक्सीजन ही नहीं हैं। कईयों की स्थिति धक्का गाड़ी की तरह हो गई हैं जो बिना धक्के शुरू नहीं हो सकती। ऐसे मंे इन गाडि़यो मंे सफर से मरीजों के साथ साथ एम्बुलेस 108 के कार्मिको को राहत तो मिले या ना मिले मगर जान जोखिम में जरूर रहती हैं।

12 लाख का भुगतान अटका

इस संबंध में एम्बुलेस 108 के प्रभारी सी.पी.व्यास से बात करने पर उन्होंने कहा कि सांझा रूप से चल रही इस एम्बुलेस 108 योजना में 80 फीसदी भुगतान कंपनी की ओर से किया जाता हैं जबकि शेष 20 प्रतिशत राशि जिला स्वास्थ्य कमेटी की ओर से दी जाती हैं। यह राशि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी की जानी होती हैं लेकिन गत चार माह से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिना वजह भुगतान रोककर कर बैठे हैें। व्यास के मुताबिक कंपनी की ओर से दी जाने वाली राशि अधिकांश तेल पर खर्च हो जाती हैं जबकि जो 20 प्रतिशत राशि होती हैं उससे कार्मिको के वेतन का भुगतान एवं गाडि़यों का मेनटेंस किया जाता है। लेकिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पिछले 4 माह से भुगतान नहीं करने के कारण यह स्थिति पैदा हो रही हैं।

हमारा कोई लेना-देना नहींःहुसैन

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अजमल हुसैन से पूरे मामले में बात करने पर उन्होंने बताया कि यह मामला कंपनी एवं उनके कार्मिको के बीच का हैं इसमें सीएमएचओ का कोई लेना देना नहीं हैं। वह अभी जयपुर में हैं और इस बारे मंे कुछ नहीं कह सकते हैं। जहां तक भुगतान की बात हैं वह सिर्फ कंपनी करती हैं।

व्यवस्था कर रहे हैंः चैहान

इस संबंध में एम्बुलेस 108 के संभाग प्रभारी रमेशसिंह चैहान से बात करने पर उन्होंने कहा कि कार्मिको का मुख्य मुद्दा उनके वेतन का भुगतान नहीं होना हैं। यह समस्या पूरे संभाग में आ रही हैं और इस राशि का भुगतान पिछले 4 माह से जिला स्वास्थ्य कमेटी द्वारा रोक रखा हैं। इसी के कारण यह समस्या पैदा हो रही हैं। हम कार्मिको से समझाईश कर रहे हैं कि वह काम पर लौट आए और कुछ राशि भी कार्मिको के लिए जारी कर दी गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें