गुरुवार, 3 मई 2012

स्वर्णनगरी के बहुआयामी विकास का संकल्प

स्वर्णनगरी के बहुआयामी विकास का संकल्प

जैसलमेर। जैसलमेर नगर विकास न्यास की अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर की अध्यक्षता में बुधवार को यहां डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक में यूआईटी का वर्ष 2012-13 के लिए 9 करोड़ 8 9 लाख का वार्षिक बजट पारित कर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भिजवाया गया। बैठक में जैसलमेर के बहुआयामी विकास में नगर विकास न्यास जैसलमेर की ज्यादा से ज्यादा भूमिका एवं भागीदारी सुनिश्चित करने और स्वर्ण नगरी के सौन्दर्य निखार तथा पर्यटन विकास के लिए सार्थक प्रयासों में जुटने का संकल्प लिया गया।

बैठक में नगर विकास न्यास के सचिव रमेशचन्द्र जैन्थ ने बैठक का संचालन करते हुए यूआईटी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। बैठक में लोक निर्माण विभाग व जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता, जोधपुर विद्युत वितरण नि. लि. के अधिशासी अभियन्ता, सहायक नगर नियोजक अनिल बैरवा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जैसलमेर के पर्यटन विकास में भागीदारी
अध्यक्षीय उद्बोधन में नगर विकास न्यास अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने बताया कि पर्यटन नगरी के रूप में जगविख्यात जैसलमेर के बुनियादी समग्र विकास, रचनात्मक गतिविधियों तथा कला-संस्कृति एवं पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्यकलापों के साथ यूआईटी अपनी सशक्त भागीदारी निभाएगा।

सोनार संरक्षण के लिए होगा प्रयास
तंवर ने कहा कि जैसलमेर के सोनार दुर्ग तथा स्थानीय धरोहरों के संरक्षण की गतिविधियों में भागीदारी निभाने के लिए सार्थक प्रयास किए जाएंगे वहीं जैसलमेर में विजय स्तंभ से हनुमान चौराहा तक की सड़क के डिवाईडर्स पर सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से पौधारोपण किया जाएगा।

पानी का प्रबन्ध होगा
इसी प्रकार शहर के अंबेडकर पार्क को विकसित करने, भीषण गर्मी को देखते हुए मनुष्यों व मवेशियों तथा पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने प्याऊ, खेड़ी एवं परिंडों की व्यवस्था भामाशाहों के माध्यम से कराने के प्रयास किए जाएंगे। इसमें बैंकों, निजी प्रतिष्ठानों और स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। यूआईटी अध्यक्ष तंवर ने पानी-बिजली एवं बुनियादी लोक सुविधाओं से संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे मातहतों पर अच्छी पकड़ रखें और क्षेत्र में अधिक से अधिक भ्रमण करते हुए जनता की समस्याओं का समय पर निराकरण करें।

अभिनव पुरस्कार योजना
यूआईटी की बैठक में अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने बताया कि स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यूआईटी अभिनव योजना का सूत्रपात करने जा रही है। इसमें कला, साहित्य, संगीत एवं अन्य विधाओं में विशेष हुनर का दिग्दर्शन कराने वाले स्थानीय निवासियों को 25 हजार रूपए का वार्षिक पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार यूआईटी के स्थापना दिवस पर प्रदान किया जाएगा। बैठक में वर्ष 2010, 11 एवं 2012 के पुरस्कारों के लिए 75 हजार रूपए की धनराशि का प्रावधान किया गया।

आवासीय कॉलोनी का सवें होगा
बैठक में जानकारी दी गई कि यूआईटी की रामगढ़ मार्ग स्थित आवासीय योजना में कॉलोनी निर्माण के लिए सर्वे कार्य जल्द ही आरंभ किया जाएगा। बैठक में आरयूआईडीपी से संबंधित गतिविधियों व योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में 20 जनवरी की बैठक में लिए गए निर्णयों की पुष्टि की गई। बैठक में यूआईटी भवन बनाने, संसाधनों के प्रबन्ध, बजट, अनुमानित आय एवं संशोधित आय, मदवार भावी गतिविधियों, शहर विकास के मुद्दों, सौन्दर्यीकरण आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने यूआईटी की गतिविधियों में बेहतरी लाने और भागीदारी बढ़ाने से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें