एक की मृत्यु,दो गंभीर घायल
बालोतरा। क्षेत्र के खेड़ तिलवाड़ा मार्ग पर बुधवार शाम दो मोटर साइकिलो में हुई भिड़ंत से एक युवक की मृत्यु हो गई। वहीं दो जने गंभीर घायल हो गए। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उपचार के लिए जोधपुर रैफर किया गया। क्षेत्र के खेड़ तिलवाड़ा सड़क मार्ग पर बुधवार शाम दो मोटर साइकिलों में भिडंत होने से इन पर सवार युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े।
घटना की जानकारी पर 108 एम्बुलैंस के पायलट महेन्द्र माली व ईएमटी दिनेश एवं इस मार्ग से गुजर रहे जिला परिषद सदस्य मूसे खां खालत,सेशन जज के निजी सहायक मोहम्मद आमीन ने एम्बुलैंस व अपने निजी वाहन से घायलों को तत्काल राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने मालाराम पुत्र फूसाराम निवासी निवासी सणतरा को मृत घोषित किया। अन्य घायल मदन पुत्र धनाराम निवासी जागसा व सुरेश पुत्र पारस निवासी धारणा का प्राथमिक उपचार कर उपचार के लिए जोधपुर रैफर किया।
बालोतरा। क्षेत्र के खेड़ तिलवाड़ा मार्ग पर बुधवार शाम दो मोटर साइकिलो में हुई भिड़ंत से एक युवक की मृत्यु हो गई। वहीं दो जने गंभीर घायल हो गए। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उपचार के लिए जोधपुर रैफर किया गया। क्षेत्र के खेड़ तिलवाड़ा सड़क मार्ग पर बुधवार शाम दो मोटर साइकिलों में भिडंत होने से इन पर सवार युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े।
घटना की जानकारी पर 108 एम्बुलैंस के पायलट महेन्द्र माली व ईएमटी दिनेश एवं इस मार्ग से गुजर रहे जिला परिषद सदस्य मूसे खां खालत,सेशन जज के निजी सहायक मोहम्मद आमीन ने एम्बुलैंस व अपने निजी वाहन से घायलों को तत्काल राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने मालाराम पुत्र फूसाराम निवासी निवासी सणतरा को मृत घोषित किया। अन्य घायल मदन पुत्र धनाराम निवासी जागसा व सुरेश पुत्र पारस निवासी धारणा का प्राथमिक उपचार कर उपचार के लिए जोधपुर रैफर किया।
टांके में गिरने से एक की मौत
हीरा की ढाणी गिड़ा थाना क्षेत्र के दानपुरा में बुधवार को टांके पर पानी भरने गए एक युवक की पैर फिसलने के साथ टांके में डूबने से मौत हो गई। गिड़ा थानाधिकारी मनोज मूढ़ ने बताया कि जेठाराम जाट ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका पुत्र भोमाराम (30) टांके पर सुबह पानी भरने गया। उस दौरान उसका पैर फिसलने से वह टांके में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
हीरा की ढाणी गिड़ा थाना क्षेत्र के दानपुरा में बुधवार को टांके पर पानी भरने गए एक युवक की पैर फिसलने के साथ टांके में डूबने से मौत हो गई। गिड़ा थानाधिकारी मनोज मूढ़ ने बताया कि जेठाराम जाट ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका पुत्र भोमाराम (30) टांके पर सुबह पानी भरने गया। उस दौरान उसका पैर फिसलने से वह टांके में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें