गुरुवार, 3 मई 2012

मरीज ने लेडी डाक्‍टर का किया यौन शोषण, वीडियो बना कर रुपये ऐंठे

नयी दिल्‍ली . रोहिणी इलाके की एक नामी लेडी डेंटिस्ट का अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल कर लाखों रुपए की वसूली करने व उसका यौन शोषण करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। लेडी डॉक्टर का आरोप है कि उनके साथ यह हरकत करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनका एक पुराना मरीज है। उसने नशीली चॉकलेट खिलाकर उनकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली। इसके बाद उसने वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट पर सार्वजनिक करने की धमकी दी। यह सिलसिला पिछले डेढ़ वर्षों से चलता रहा और इस बीच पीडि़ता आरोपी को दो लाख रुपए से ज्यादा की रकम भी दे चुकी है। आखिरकार, हार कर उसने पुलिस की मदद ली। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी की तलाश कर रही है। 

जानकारी के अनुसार रोहिणी सेक्टर नौ में रहने वाला एक डेंटिस्ट दंपती रोहिणी सेक्टर आठ में डेंटल क्लीनिक चलाता है। पति-पत्नी अलग-अलग शिफ्ट में मरीज देखते हैं। पीडि़त लेडी डॉक्टर रिचा (बदला हुआ नाम) ने रोहिणी नॉर्थ थाना पुलिस को शिकायत दी कि उनके क्लीनिक पर नितिन शर्मा नामक एक मरीज आ रहा था। डेढ़ महीने के दौरान वह करीब 3-4 बार क्लीनिक आया। वह इलाज के साथ-साथ अक्सर अपनी पारिवारिक समस्याएं भी उसे बताता रहता था। धीरे-धीरे उसकी नितिन से अच्छी दोस्ती हो गई। रिचा का कहना है कि दोस्ती का फायदा उठाकर नितिन ने उसे चॉकलेट में मिलाकर नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वह बेसुध हो गई। होश में आने के बाद रिचा को नितिन के असली रूप के बारे में पता चला।

उसके मुताबिक नितिन ने उसे बताया कि उसके पास उसकी आपत्तिजनक अवस्था की फोटो है। जब रिचा ने उसे फोटो देने को कहा तो वह सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से फोटो सार्वजनिक करने की बात कहकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। अपनी शिकायत में रिचा ने बताया कि समाज मे बदनामी के डर से वह काफी भयभीत हो गईं। इसका फायदा उठाते हुए नितिन ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। यही नहीं, फोटो व वीडियो की सीडी वापस लेने के लिए शुरुआत में रिचा ने नितिन को एक लाख रुपए दिए, लेकिन रुपए लेने के बावजूद भी उसने आपत्तिजनक सामग्री वापस नहीं लौटाई। इस तरह धीरे-धीरे नितिन ने महिला डॉक्टर से दो लाख रुपए से भी अधिक की रकम एठ ली।

नितिन ने कुछ समय बाद उनके क्लीनिक के पास ही एक वेब डिजाइनर की दुकान खोल ली और आसपास के लोगों में उसे बदनाम करने लगा। रिचा के मुताबिक इसी वर्ष 10 मार्च को नितिन ने उसे अपने घर सीडी वापस लौटाने के लिए बुलाया, लेकिन घर में पहले से मौजूद उसके कुछ रिश्तेदारों ने सीडी लौटाने के बजाए उसकी जमकर पिटाई की। शोरगुल के बीच किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी तो मामला थाने तक पहुंचा।

रिचा का कहना है कि मामला थाने तक पहुंचने पर उन्हें समाज में बदनामी का डर सताने लगा। वहीं, दूसरी ओर नितिन ने पुलिस को मामले की जानकारी देने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। लिहाजा, वह चुप रही। रिचा का कहना है कि नितिन से पीछा छुड़ाने के लिए आरोपी के जीजा से भी संपर्क किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद, रिचा ने जब अपनी आपबीती एक परिचित को सुनाई तो उसने पुलिस की शरण में जाने की बात कही। अंतत: रोहिणी नार्थ थाना पुलिस ने इस बाबत मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें