12 घण्टे में ही पुलिस ने किया संगीन वारदात का पर्दाफाश,
घटना को अंजाम देने के लिए बिच्छु के काटने का बहाना बना इन्जेक्शन लगवाया
:
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने आज एक बड़ी घटना का पर्दाफास मात्र बारह घंटे मई कर आरोपी के षड़यंत्र का खुलासा किया जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि आज दिनांक 02.05.2012 को वक्त 01 ए.एम. पर श्री धनराज लटियाल जे.ई.एन. विधुत विभाग पोकरण ने रिर्पोट पेश कि की ळै छायण के कर्मचारी श्री भोमराज ने दिनांक 01.05.2012 को वक्त 9.30 पी.एम. पर मेरे को जरीये फोन बताया कि मै ळै पर कार्य कर रहा था कि एक गाडी में अज्ञात बदमाश आये तथा मेरे पर जानलेवा हमला कर दिया है जिससे मेै घायल हो गया हुं अब मै भोमसिंह के साथ पोकरण अस्पताल आ रहा हुं। ईतला पर मै अस्पताल पोकरण पहुचा वहां पर भोमाराम ने मेरे को बताया कि करीबन 9.30 पी.एम. पर वह डियुटी पर था तभी एक वाहन ळै के बाहर आकर रूका जिसमें से 3 अज्ञात बदमाश ळै के अन्दर घुस आये तथा ट्रांसफार्मर ले जाने का कहा मैने विरोध किया तो एक बदमाश ने मेरे पर लाठी से वार किया लाठी के वार को बचाने के लिए मैने हाथ आगे किया तो दुसरे बदमाश ने धारदार हथियार से मेरे को जाने से मारने के लिए वार किया जिससे मेरे बाये हाथ कि 3 अंगुलियां कट गई तथा खुन बहने लगा मै चिल्लाया तो भोमसिंह आया तब तक बदमाश वाहन में च़कर भाग गये वगैरा रिर्पोट पर मुकदमा दर्ज कर मामले को गम्भीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता बिश्नोई ने वृताकधिकारी वृत पोकरण विपिन शर्मा व रमेश कुमार शर्मा थानाधिकारी पोकरण को उक्त मुकदमे की गम्भीरता से जॉच करने के आदेश दिये गये जिस पर वृताधिकारी वृत पोकरण के नेतृत्व में थानाधिकारी पुलिस पोकरण रमेश कुमार शर्मा मय पुलिस टीम ने रात्रि में ही छायण पंहुच घटना का मौका मुआयना किया तथा नांकाबन्दी करवाकर आने जाने वाले संदिग्ध वाहनो की चैकिंग की गई। पिड़ीत भोमराज से घटना के बारे में पुछताछ की गई।
आज दिनांक सुबह होने पर ममता विश्नोई पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार विपिन शर्मा वृताधिकारी वृत पोकरण के नेतृत्व में रमेश कुमार शर्मा थानाधिकारी पोकरण मय हैड कानि0 खेतसिंह व जेठुसिंह एव ंकानि0 कमलसिंह, ओमप्रकाश व नारायणसिंह ने छायण पंहुच ळै पर घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। पिड़ीत के साथ काम करने वाले कर्मचारी भोमसिंह से पुछताछ की गई। छायण गांव में भी घटना के सम्बन्ध में आम लोगों से पुछताछ की गई। घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया घटनास्थल पर बनी सीमेंट की चौकी पर खुन के छींटे लगे हुवे थे तथा पास ही पिड़ीत के खुन से सने हुवे हाथ का निशान भी पाया गया। आस पास करीब 2025 फिट तक खुन के छींटे लगे हुवे थे। पुरे ळै का निरीक्षण किया गया तो घटनास्थल के कुछ ही फिट की दुरी पर एक खुन से सनी हुई कुल्हाडी मिली। छायण गांव में की गई पुछताछ से पता चला कि घटना से पुर्व पिड़ीत भोमराज गांव में ही मेडीकल दुकान से एक इंजेक्शन लेकर गांव में ही काम करने वाले प्राईवेट डाक्टर के पास गया था तथा स्वंय को बिच्छु काटने की बात बताकर डाक्टर से अगंुलियां सुन होने का निश्चेतना का इंजेक्शन लगवाया तथा वहां से सिधा ळै आ गया। घटनास्थल के बारिकी निरीक्षण व प्राप्त तथ्यों से पुलिस को प्रथम दृष्टया पिड़ीत स्वंय द्वारा ही अंगुलियां काटना व अज्ञात बदमाशो की बात को काल्पनिक बनाकर बनाना प्रतीत हुआ। जिस पर पिड़ीत भोमराज से दुबारा सघनता से पुछताछ की गई तो पिड़ीत ने बताया कि घरेलु तनाव व अफीम के नशा में विचलित होने के कारण उसने संवय ही कुल्हाडी से वार कर अपनी अगुलियां काटी है। अगुलियों को काटने से होने वाले दर्द से बचने के लिए उसने स्वंय ही इंजेक्शन खरीद कर डाक्टर को बिच्छु काटने की बात झुठ ही बताकर इंजेक्शन लगवाया तथा वापस ळै पर आकर तनाव में ही अपने बाये हाथ की 3 अगुलियां कुल्हाडी से स्वंय ने ही काट ली। फिर सहकर्मचारी भोमसिंह को फोन कर बुलाया तथा अपने उच्च अधिकारीयों व पुलिस को भ्रमित करने के लिए अज्ञात बदमाशो के आने व मारपीट करने की काल्पनिक बात बनाई।
घर में घूसकर मारपीट करने वाले गिरफतार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें