शनिवार, 28 जून 2014

बाड़मेर मेल के जरिये नाइजीरियन ने ठगे दस लाख ,हुआ गिरफ्तार

बाड़मेर मेल के जरिये नाइजीरियन ने ठगे दस लाख ,हुआ गिरफ्तार 

कहते हैं ना लालच बुरी बला हैं, विदेष से आये एक फर्जी मेल में 9.4 मिलियन डालर के इनाम के झांसे में आये बाड़मेर के व्यक्ति साढ़े 10 लाख रुपये गवा दिए।

ग्रामीण इलाको में भोले भाले लोगो को विदेष से संचालित ठगो के गिरोह द्वारा मेन नेटवर्किंग के जरिये करके लाॅटरी इनाम आदि निकलने का झांसा देकर लाखो रुपये धोखाधड़ी के जरिये हड़पने में सक्रिय एक बहुत बड़े अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का राजस्थान की बाड़मेर पुलिस ने भंडाफोड़ किया हैं। बाड़मेर पुलिस हेमन्त शर्मा के निर्देषन में गठित स्पेषल टीम द्वारा कड़ी मेहनत व प्रयास से इस गिरोह के नाजिरिया के रहने वाले विदेषी नागरिक रेमंड एम्वू को शुक्रवार को जयपुर से पकड़ कर बाड़मेर लाया गया हैं। उसे बाड़मेर कोतवाली में दर्ज एक मामले में स्वरुप राम सुथार को 9.4 मिलियन डाॅलर का इनाम निकलने की बात कहकर करीब साढ़े 10 लाख रुपये बैंक अकाऊंट में धोखाधड़ी से जमा करवा दिये थे।

"पुलिसवालों ने नंगाकर एक दूसरे से सेक्स करने के लिए कहा" -



मुंबई। मुंबई पुलिस के एक ही थाने में तैनात दस पुलिसवालों के खिलाफ अपहरण, यौन शोषण और हिरासत में एक युवक की हत्या का आरोप लगा है। इन सभी पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। हालांकि,अभी तक किसी भी पुलिसवाले को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अप्रेल में 25 वर्षीय एग्नेलो वालदरी नाम का युवक सेंट्रल मुंबई में वडाला रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइनों पर मृत पाया गया था। युवक को तीन दोस्तों के साथ एक चोरी के केस में तीन दिन पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने बुधवार देर रात पूरे पुलिसथाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
FIR Charges 10 Cops With Murder, Sexual Assault in mumbai
पुलिस ने उस वक्त दावा किया था कि वह जेल तोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। लेकिन उसके पिता और उसके साथ गिरफ्तार किए गए तीन दोस्तों का कहना है कि पुलिसवालों उसके मरते दम तक उसका यौन शोषण और अत्याचार किया। पुलिस ने शुरूआत में दावा किया था कि उनके पास वे सीसीटीवी फुटेज हैं जिसमें एग्नेलो जेल तोड़कर भाग रहा है। लेकिन जब उनसे वीडियो मांगा गया तो वे वीडियो नहीं दे पाए।

एग्नेलो के साथ गिरफ्तार किए गए युवकों का कहना है कि पुलिसवालों ने उन्हें नंगा कर कई घंटों तक पीटा और एक दूसरे के साथ सेक्स करने के दबाव बनाया। मुंबई हाईकोर्ट ने इस सप्ताह की शुरूआत में मामले को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था। पहले केस की जांच राज्य पुलिस कर रही थी। लेकिन एग्नेलो के साथ गिरफ्तार किए गए उसके दोस्तों और पिता ने पुलिस अधिकारियों के पक्षपाती होने की बात कही थी।

रमजान के लिए सजने लगी मस्जिदें, चांद का इंतजार

मजान के चांद का निष्कर्ष निकालने के लिए हिलाल कमेटी राजस्थान की बैठक शनिवार शाम 7:30 बजे होगी। शनिवार को चांद दिखाई दिया तो रमजान का पहला रोजा 29 जून को होगा।Dates to be tad sweeter for Ramzan Roza


इस्लाम धर्म के पवित्र माह रमजान की तैयारियां इन दिनों मुस्लिम समाज ने शुरू कर दी है। रमजान माह में इबादतों का दौर कुछ अधिक ही बढ़ जाता है। इबादतगाहों (मस्जिदों) की रंगाई पुताई का काम तेजी से चल रहा है।

दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने बताया कि, 28 जून को चांद दिखाई देने पर इसी दिन से रमजान माह शुरू हो जाएगा और पहला रोजा 29 जून को रखा जाएगा। चांद दिखाई नहीं देने पर पहला रोजा 30 जून का होगा।

रमजान माह में मुस्लिम समाज एक माह के रोजे रखते हैं। रोजे रखने के साथ-साथ इबादतों में भी इजाफा हो जाता है। ऎसी मान्यता है कि इस माह में कुरआन को लोहे महफूज से जमीन पर उतारा गया था इसलिए इस माह कुरआन पढ़ने का भी सवाब बढ़ जाता है।

घरों और मस्जिदों में दिन रात कुरआन की तिलावत होती है। वैसे तो मुस्लिम समाज के लोग पांच वक्त की नमाज पूरे साल अदा करते हैं लेकिन रमजान माह में विशेष नमाज (तराबीह) भी अदा की जाती है।

इस नमाज को कुरआन हाफिज अदा कराते हैं। रात में पढ़ी जाने वाली इस नमाज का बड़ा महत्व है।

अहमद बुखारी ने मुस्लिम समाज से अपील की है कि वो रमजान के माह में रोजे रखने के साथ-साथ खूब इबादत करें। इस माह में जितना हो सके टीवी, सिनेमा व अन्य मनोरंजन के साधन से बचें। उनके स्थान पर जब भी वक्त मिले कुरआन की तिलाबत करें। ये माह बड़ा मुबारक माह है। इस एक माह में जिदंगी भर के गुनाहों की माफी हो सकती है। -  

अमिताभ को पैसा देते हो, राजस्थान सरकार को क्यों नहीं?

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने राजस्थान सरकार के करोड़ों रूपए का बकाया टैक्स देने में आनाकानी करने को लेकर सीमेंट निर्माता कंपनी बिनानी सीमेंट को शुक्रवार को आड़े हाथों लिया।

न्यायाधीश विक्रमजीत सेन और न्यायाधीश शिवकीर्ति सिंह की अवकाशकालीन खंडपीठ ने कहा कि आप अमिताभ बच्चन से विज्ञापन कराने केलिए करोड़ों रूपए खर्च करते हैं, लेकिन राज्य सरकार का बकाया कर देने के लिए आपके पास पैसे नहीं हैं। खंडपीठ ने इस मामले में सीमेंट कंपनी के खिलाफ राज्य सरकार की कार्रवाई को वाजिब ठहराते हुए इस पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया।
supreme court questions binani cement for not paying sales taxes to rajasthan govt


न्यायाधीश सेन ने कहा कि अमिताभ बच्चन को एक बार विज्ञापन में शामिल करने पर आप कितनी रकम खर्च करते हैं। इसके लिए आप करोड़ों रूपए खर्च कर सकते हैं, लेकिन राज्य सरकार का बकाया कर देने के लिए आपके पास पैसा नहीं है। न्यायालय ने कहा कि ऎसी स्थिति में यदि राज्य सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो उसके पास और क्या उपाय है।

सीमेंट कंपनी ने 1 अरब 54 करोड़ रूपए के कर बकाये की वसूली के लिए भुगतान का तरीका बदलने का राज्य सरकार से आग्रह किया था, लेकिन सरकार ने इसे इनकार कर दिया। बाद में कंपनी ने राजस्थान उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन वहां से भी उसे राहत नहीं मिली थी। तत्पश्चात उसने शीर्ष अदालत का रूख किया था।

न्यायालय ने कहा कि यदि औद्योगिक कंपनियां सरकार को टैक्स नहीं देंगी तो सरकार कैसे चलेगी। औद्योगिक कंपनियों की जिम्मेदारी केवल रोजगार सृजन करना ही नहीं, बल्कि कर देकर सरकार चलाने में सहयोग करना भी है।

कोर्ट के इस रूख के बाद राजस्थान सरकार को उम्मीदर बंधी है कि उसे इतनी बड़ी बकाया रकम अब मिल सकती है। -  

बाड़मेर ३५ लाख की शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार

बाड़मेर ३५ लाख की शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार
पाटोदी. पुलिस की गिरफ्त में अवैध शराब से भरा ट्रेलर।
मेगा हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान बरामद की ट्रेलर में शराब, एक आरोपी फरार   बालोतरा



पचपदरा पुलिस ने शुक्रवार को फलौदी से रामजी की गोल जाने वाले मेगा हाइवे पर नेवाई सरहद में नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब से भरा ट्रेलर पकड़ा। ट्रेलर में भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए, वहीं एक शराब तस्कर फरार हो गया। पकड़ी गई हरियाणा निर्मित अवैध शराब की बाजार कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी जा रही है। उल्लेखनीय है कि पचपदरा पुलिस की एसएचओ महेश श्रीमाली के नेतृत्व में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है।

पचपदरा थानाधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि बाड़मेर एसपी हेमंत शर्मा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत मुखबिर से इत्तला मिलने पर नेवाई गांव सरहद में नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान वाहनों की तलाशी लेना शुरू किया। इस दरम्यान शेरगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रेलर नंबर पीबी 05 एल 9840 को रुकवाने की कोशिश की। ट्रेलर ड्राइवर ने नाकाबंदी से थोड़ा पहले ट्रेलर को रोका और भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने पीछा किया और दो तस्कर को गिरफ्तार किया, वहीं एक तस्कर भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए आरोपी पंजाब क हैं, उनमें ड्राइवर तरसीमसिंह पुत्र कुलदीपसिंह जट सिक्ख निवासी अमृतसर व कैप्टन सिंह पुत्र दिलीपसिंह जट सिक्ख निवासी पटाला को गिरफ्तार कर ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर पाटोदी चौकी ले जाकर खड़ा किया। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर में कुल 1555 कार्टन भरे थे, जिनकी बाजार कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्टन में इंपैफ्ट व्हिस्की, ड्राइजिन, रॉयल स्टेज व 5 हजार बीयर के कार्टन भरे थे।
सप्ताह में पुलिस की दूसरी कार्रवाई
इसी सप्ताह में पचपदरा पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब पकडऩे की सफलता हासिल की है। दोनों कार्रवाई पचपदरा एसएचओ महेश श्रीमाली के नेतृत्व में की गई है। जहां एक ओर शराब तस्कर पचपदरा थाने से लगने वाले विभिन्न मार्गों से भारी मात्रा में शराब गुजरात तस्करी के लिए लेकर जाने की फिराक में रहते हैं, वहीं दूसरी ओर सतर्क पुलिस उनके इरादों को पटखनी देने में कामयाब हो रही है।









शुक्रवार, 27 जून 2014

जैसलमेर को जवाहर कॉलोनी की सभापति अशोक तंवर ने दी सौगात।

जैसलमेर को जवाहर कॉलोनी की सभापति अशोक  तंवर ने दी  सौगात। 


जैसलमेर।शहर मे करीब दो वर्ष से अटकी भूखंड की लॉटरी प्रक्रिया से लोगो के आशियाने का सपना शुक्रवार को पूरा हुआ  कॉलोनी के लिए आवंटन स्थल के कुछ भूखंड कैचमेंट एरिया मे आने संबंधी शिकायतो को दूर करने के बाद नगरपरिषद ने लॉटरी निकालने का निर्णय लिया था । इसके साथ ही इसकी तारीख और आगे बढ़ने संबंधी अटकलो को भी विराम लग गया है। शुक्रवार  पूनम स्टेडियम में प्लाट की लॉटरी से  आवंटन निकला। 


आवासीय कॉलोनी मे कुल 42,8 55 आवेदन आए थे । लॉटरी प्रक्रिया के दौरान छह विडियो कैमरे लगाए गए  और जब तक प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी, ये सतत रूप से कार्य करते रहे , लॉटरी निकालने के लिए कांच के रोलिंग बॉक्स की व्यवस्था की गई  । इस दौरान आठ टीवी पंडाल मे लगाए गए , जिनमे लॉटरी प्रक्रिया का लाइव प्रसारण किया  । लॉटरी प्रक्रिया सुबह दस बजे से लेकर शाम तक चली । इस दौरान प्रशासन, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिको को भी बुलाया गया।   

बार-बार बदली तारीख


जैसलमेर मे जवाहरलाल नेहरू आवासीय कॉलोनी के भूखंडो की लॉटरी के लिए तीन बार तारीख निर्घारित की गई। लंबे इंतजार के बाद नगरपरिषद की ओर से गत 19 मई को प्रेस कांफ्रेस बुलाकर लॉटरी की तारीख 21 मई निर्घारित की गई। कुछ घंटे मे ही यह निर्णय बदल दिया गया और लॉटरी निकालने की तारीख 11 जून कर दी गई। इस संबंध मे यह जानकारी दी गई कि प्रस्तावित कॉलोनी के नक्शे में तकनीकी त्रुटियां होने से निर्धारित तिथि को लॉटरी निरस्त की गई है। इसके बाद नक्शे में तकनीकी त्रुटियां दूर कर आगामी 11 जून को लॉटरी की तारीख प्रस्तावित की गई। इसके बाद नगरपरिषद की ओर से 27 जून को आगामी तारीख दी गई। इस तारीख को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन भूखंड आवंटन कमेटी की बैठक के बाद यही निर्णय लिया गया कि इसी तिथि को लॉटरी निकाली जाएगी।


जैसलमेर के डेडानसर रोड पर बनने वाली इस कॉलोनी में कुल 1353 भूखंडो मे से 1097 भूखंड आवंटित होने है, जबकि 256 की नीलामी की जानी है। जवाहरलाल नेहरू कॉलोनी मे भूखंड की कीमत 150 रूपए वर्ग फुट रखी गई है। योजना को कुल चार सेक्टरो मे विभाजित किया गया है और छोटे-बड़े कुल 1097 आवासीय भूखंड लॉटरी के माध्यम से प्रस्तावित है। 30 गुणा 6 0 आकार के भूखंड सेक्टर ए मे 292, बी मे 128 , सी मे 228 व डी मे 96 सहित कुल 744 और 25 गुणा 50 आकार के सेक्टर एक मे 202 व सी मे 151 सहित कुल 353 भूखंड लॉटरी के माध्यम से दिए जाएंगे। इस तरह कुल 1097 भूखंड लॉटरी से दिए जाएंगे।


लॉटरी के माध्यम से भूखंडो के आवंटन के क्रम मे 20 हजार तक की मासिक आय वाले वर्ग मे 25 गुणा 50 वर्ग फीट वाले भूखंड की कीमत 1 लाख 8 7 हजार 500 रूपए व पंजीयन राशि 10 हजार रूपए तय किए गए हैं। इस वर्ग के लिए 353 भूखंड रहेंगे। इसी तरह 20 हजार से ऊपर 45 हजार मासिक आय तक वाले वर्ग मे 30 गुणा 6 0 वर्ग फीट भूखंड की कीमत 2 लाख 70 हजार रूपए व पंजीयन शुल्क 15 हजार रूपए तय किया गए हैं। इस वर्ग में 744 भूखंड रहेंगे।

किस वर्ग मे कितने आवेदन


1 - भूखंड की साइज 30 गुणा 60
अनुसूचित जन जाति 474
अनुसूचित जाति 1077
सामान्य 12972
नि:शक्त 220
सैनिक सामान्य वर्ग 1010
सैनिक अनुसूचित जाति 24
सैनिक अनुसूचित जनजाति 8
सरकारी कर्मचारी सामान्य 2409
सरकारी कर्मचारी अनुसूचित जाति 371
सरकारी कर्मचारी अनुसूचित जनजाति- 104
सरकारी कर्मचारी नि:शक्त 37
भूखंड की साइज 25 गुणा 50
अनुसूचित जन जाति 670
अनुसूचित जाति 2645
सामान्य 18935
नि:शक्त 340
सैनिक सामान्य वर्ग 28 8
सैनिक अनुसूचित जाति 9
सैनिक अनुसूचित जनजाति 6
सरकारी कर्मचारी सामान्य 1077
सरकारी कर्मचारी अनुसूचित जाति- 172
सरकारी कर्मचारी अनुसूचित जनजाति- 45
सरकारी कर्मचारी नि:शक्त 02

ऎसी है लॉटरी की तैयारी
कैमरो से कवरेज करने तथा लाइव प्रसारण की व्यवस्था
लॉटरी निकालने के दौरान पूनम स्टेडियम मे छह वीडियो कैमरे
लोगो की सुविधा के लिए छह स्क्रीन की सुविधा
केबल टीवी मे सीधे प्रसारण की सुविधा
लॉटरी बॉक्स मे भी निकलने वाले नंबरो पर एक कैमरे की नजर, ताकि निष्पक्षता को लेकर संशय नहीं हो।
लॉटरी निकालने का कार्य बच्चो के माध्यम से होगा
कॉच के बॉक्स मे लॉटरी के लिए रखी होगी पर्चियां

पूरी पारदर्शिता


भूखण्ड की लॉटरी प्रक्रिया की समूची तैयारियां कर ली गई थी है। प्रक्रिया मे पूरी तरह पारदर्शिता बरती गयी । पूनम स्टेडियम मे सुबह दस बजे से लॉटरी निकाली गयी , जैसलमेर की जनता को सौगात मिली। उनका इंतज़ार ख़त्म हुआ।  
-अशोक तंवर, नगरपरिषद सभापति, जैसलमेर -  

जज्बे को सलाम! 8 महीने की प्रेग्नेंट एथलिट ने लगाई 800 मीटर दौड़ -



कैलिफोर्निया। एथलिट अलिसिया मोनटानो के जज्बे को सलाम करना होगा। मोनटानो ने 34 सप्ताह की प्रेग्नेट होने के बावजूद 800 मीटर की दौड़ लगाकर लोगों को हैरान कर दिया। मोनटानो ने गुरूवार को यूएस ट्रैक एंड फिल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर 800 मीटर की दौड़ लगाई। पांच बार नेशनल चैम्पियन रह चुकी मोनटानों ने यह दौड़ 2 मिनट 32.13 सैकेंड में पूरी की। वह अपने सबसे नजदीकी प्रतियोगी से मात्र 24.38 सैकेंड पीछे रहीं। इससे पहले उसने 2010 मोनाको में 1 मिनट 57.34 सैकेंड में 800 मीटर की दूरी तय की थी। मोनटानो का कहना था कि वह दौड़ में पहले नंबर पर आना चाहती थी, लेकिन वह इस दौड़ में सबसे पीछे रही।
34 weeks pregnant athlete runs at US national championship race
मोनटानों ने कहा कि गर्भवती होने के बाद मैं लगातार दौड़ रही हूं। मुझे यह अच्छा लगता है। मेरे लिए यह अच्छा अनुभव रहा है। मैं दौड़ना चाहती थी और मैंने दौड़ लगाई। मेरा दिल और मेरी इच्छा जो करने के लिए कहती है वह मैं करती हूं। मैंने मेरे डॉक्टर से दौड़ने के लिए सलाह ली थी तो उन्होंने मुझे 34 सप्ताह दौड़ने के उत्साहित किया। मुझे यह डर था कि बाहर के लोग क्या कहेंगे कि एक आठ महीने की गर्भवती महिला दौड़ लगा रही है। लेकिन डॉक्टर की सलाह के बाद यह डर चला गया। मैंने देखा कि प्रेग्नेंसी के दौरान एक्सरसाइज करना मां और बच्चे दोनों के लिए ही अच्छा होता है।

28 वर्षीय कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की पूर्व स्टार ने जैसे ही दौड़ खत्म की, स्टेडियम में मौजूद लोगों ने उसके जज्बे को खड़े होकर सलाम किया। मोनटानो की प्रेग्नेंसी डयू डेट 13 अगस्त है।

नोहडी मुस्लिम युथ इंडिया के बाड़मेर जेसलमेर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नियुक्त



नोहडी मुस्लिम युथ इंडिया के बाड़मेर जेसलमेर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नियुक्त


बाड़मेर मुस्लिम युथ इंडिया राज॒स्थान स्टेट का बाड़मेर जेसलमेर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष पद पर अल्लाह बक्स को नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार अनीस चिश्ती भाई द्वारा की गयी हैं। और मुस्लिम समाज और प्रदेश के लिए हमेशा प्रयासरत रहूगा । अल्लाह बक्स नोहड़ी अध्यक्ष मुस्लिम युथ इंडिया राज॒स्थान स्टेट बाड़मेर जेसलमेर लोकसभा क्षेत्र के बनाये जाने का विभिन मुस्लिम संघठनो ने स्वागत किया ,वाही युवा वर्ग में अल्लाह बक्स की नियुक्ति से उत्साहित हैं।

स्मृति ईरानी ने किया अपने बारे में दिल दहलाने वाला खुलासा -

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने जीवन से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला खुलासा किया है। hrd minister smriti irani reveals a truth about her born


उन्होंने बताया कि जब उनका जन्म हुआ तो उनको बोझ समझकर कोई मार देना चाहता था।

उन्होंने कहा, "मैं पहली बार यह बात शेयर कर रही हूं कि जब मेंरा जन्म हुआ था तब किसी ने मेरी मां से कहा कि बेटी तो बोझ होती है और इसलिए उनको इसकी हत्या कर देनी चाहिए। लेकिन उनकी मां हिम्मती थीं, उन्होंने वैसा नहीं किया। इस कारण से मैं आज आप सबके सामने हूं।"

स्मृति ईरानी ने यह खुलासा तब किया जब एक छात्र ने बालिका भ्रूण हत्या पर उनका विचार जानना चाहा। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराध पर रोक लगाना जरूरी है। यह मसला उनकी सरकार की प्राथमिकताओं में भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि जब आप एक लड़की को शिक्षित करते हैं तो केवल आप एक महिला को शिक्षित नहीं करते हैं बल्कि एक परिवार को शिक्षित करते हैं, जो आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में सहायक होता है।

विभिन्न बोर्ड और कई राज्यों के पाठ्यक्रमों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शिक्षा में एकरूपता लाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ध्यान दिया जाएगा।

स्मृति ईरानी ने कहा कि देश में रोजगार की समस्या को दूर करने के लिए सरकार शिक्षा के साथ कौशल विकास को जोड़ने के प्रति वचनबद्ध है। इसके लिए सरकार पाठ्यक्रमों को और व्यवहारिक बनाएगी। - 

बनारस की छात्राओं ने बनाई एण्टी रेप जींस

बनारस। भारत भर में इन दिनों महिलाओं के रेप मामलों में बेतहाशा वृद्धि ने लोगों का दिन का चैन और रात की नींद उड़ा दी है। ऎसा लगने लगा जैसे कोई भी महिला कहीं भी सुरक्षित नहीं है चाहे घर हो या बाहर।women jeans will prevent rape assault


लेकिन अब इसका तोड़ निकाल लिया गया है। यह तरीका निकालने वाली कोई और नहीं बल्कि बनारस की रहने वाली दो युवा लड़कियां ही हैं।

दोनों लड़कियां इंजिनियरिंग छात्राएं हैं और इन्होंने एक ऎसा डिवाइस बनाया है जो दबने के बाद अपने नजदीकी पुलिस थाने में ऑटोमेटिक कॉल कर देगा।

इसके बाद पुलिस डिवाइस में फिट ट्रैकर की सहायता से उस महिला की पोजीशन को तुरंत ढूंढ़ निकालेगी।

यह एक इलेक्ट्रोनिक डिवाइस है जिसको जींस में फिट करना होगा। इसकी कीमत भी केवल 25 पैसे ही है जिसे आसानी से खरीदा जा सकता है।

21 वर्षिया दिक्षा पाठक और 23 वर्षिया अंजलि श्रीवास्तव ने बताया कि उनको यह आइडिया देश में दिन ब दिन बढ़ रही रेप की घटनाओं की वजह से आया।

सरकारी आंकड़े कहते हैं कि भारत में हर 22 मिनट में एक रेप की वारदात हो जाती है।

अमिताभ बच्चन ने अजमेर के छोरे को कराया मेडिकल टॉप!

अजमेर। देश की इस साल संपन्न हुई तीन प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में टॉप कर राजस्थान का नाम रोशन करने वाले मृदुल राठी ने अपनी सफलता का श्रेय "कौन बनेगा करोड़पति" गेम शो को दिया है। rajasthan son topped medical entrance through kbc

मृदुल ने हाल ही में संपन्न आल इंडिया एम्स प्रवेश परीक्षा में छठा, एआईपीएमटी में आठवां और आरपीएमटी में पहला स्थान प्राप्त किया है।

मृदुल के अनुसार एम्स में जनरल नॉलेज के सभी सवाल केबीसी के पिछले दो सीजन में पहले ही पूछे जा चुके हैं। 200 मार्क्स की इस प्रवेश परीक्षा में जनरल नॉलेज सेक्शन का वेटेज 20 मार्क्स होता है।

मृदुल का जनरल नॉलेज कमजोर होने की वजह से उनहोंने अपने पिता की सलाह पर लगातार केबीसी देखना शुरू किया था।

बताते चलें कि मृदुल के माता-पिता दोनों ही पेशे से डॉक्टर हैं। दोनों ही एम्स में दाखिले का अपना सपना पूरा नहीं कर पाए थे जिसे उनके बेटे ने आखिरकार पूरा कर दिखाया।

मृदुल का एक कार्डिएक सर्जन बनकर अपने शहर किशनगढ़ के लोगों की सेवा करना है। उनका मानना है कि शहर के लोगों को बेहतर स्वास्थय सुविधाओं के लिए बाहर की ओर रूख करना पड़ता है।

केर्न इंडिया ने मांगी लीज बढ़ाने की मंजूरी!



केर्न इंडिया ने राजस्थान के बाड़मेर ऑयल फील्ड के लीज की अवधि 10 साल तक बढ़ाने के लिए सरकार की मंजूरी मांगी है। केर्न इंडियाचाहती है कि ऑयल फील्ड की लीज 2030 तक बढ़ा दिया जाए।



सूत्रों के मुताबिक केर्न इंडिया ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हाइड्रोकार्बन (डीजीएच) से पिछले हफ्ते ही कहा था कि लीज की अवधि बढ़ाने का अधिकार उसके ज्वाइंट वेंचर में 30 फीसदी के हिस्सेदार ओएनजीसी के पास नहीं, बल्कि उसके पास है।




सूत्रों का ये भी कहना है कि ऑयल के बाद केर्न इंडिया राजस्थान में गैस कारोबार पर फोकस बढ़ाने वाली है। केर्न इंडिया ने राजस्थान फील्ड में गैस पाइपलाइन और गैस टर्मिनल के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है।

निखरेगा पर्यटन स्थल का स्वरूप

सब कुछ ठीक रहा तो कोलायत के घाटों पर सैलानी रंगीन रोशनी वाली लाइटों का नजारा देख सकेंगे। वहीं बीकानेर शहर में हैरिटेज रूट पर तांगा सफारी करते वक्त उनको हिचकौले भी नहीं खाने पड़ेंगे। पर्यटन विकास की दृष्टि से बीकानेर के स्वरूप को निखारने के लिए योजना बनाई गई है। केन्द्र सरकार की ओर से बनाए गए मेगा डेजर्ट सर्किट प्रोजेक्ट में बीकानेर जिले को भी शामिल किया गया है।
The format is pure tourist destination


इस प्रोजेक्ट में बीकानेर के साथ-साथ जोधपुर, जैसलमेर व बाड़मेर जिले को भी शामिल किया गया है। इसमें अकेले बीकानेर जिले के लिए साढ़े सात करोड़ के विकास कार्यो के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इन प्रस्तावों में लक्ष्मीनाथ मंदिर के लिए 90 लाख रूपए, कोलायत में 3 करोड़ 90 लाख, हैरिटेज वॉक के लिए दो करोड़, शिवबाड़ी मंदिर के लिए 15 लाख, नेशनल रिसर्च सेंटर के लिए 80 लाख, राजरतनबिहारी मंदिर के लिए 74 लाख तथा नागणेचीजी मंदिर के लिए 30 लाख रूपए की राशि के विकास कार्य का एस्टीमेट बनाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग के बीकानेर स्थित सहायक निदेशक कार्यालय की ओर से ये प्रस्ताव केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय को भिजवा दिए गए हैं। यदि यह योजना स्वीकृत हो जाती है तो इससे यहां के पर्यटन स्थलों की कायापलट हो जाएगी। - 

बाड़मेर सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध

बाड़मेर। बिजराड़ थाना क्षेत्र में भारत-पाक सीमा पर एक संदिग्ध युवक पकड़ा गया। सीमा सुरक्षा बल ने युवक को पुलिस को सुपुर्द किया। भारत-पाक सीमा पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा युवक गुरूवार को सीमा सुरक्षा बल की पकड़ में गया। उसने अपना नाम शौकीनखां निवासी बागपत उत्तरप्रदेश बताया। Suspect arrested at border


प्रारंभिक पूछताछ के बाद सीसुब ने युवक को बिजराड़ पुलिस को सुपुर्द किया। संयुक्त पूछताछ के लिए युवक को बाड़मेर लाया गया। सुरक्षा एजेन्सियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैकि वह बॉर्डर पर क्यों व कैसे पहुंचा। युवक की ओर से बताए गए निवास स्थान की तस्दीक करने का प्रयास किया जा रहा है। -

गेल की पाइपलाइन में ब्लास्ट, 11 की मौत

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में आज सुबह भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) की पाइपलाइन में विस्फोट की वजह से लगी आग से 11 लोगों की जलकर मौत हो गई है और 15 अन्य बुरी तरह से जल गए हैं।
11 feared killed in fire at gail


हैदराबाद से करीब 560 किलोमीटर दूर अमालपुरम मंडल के नगरम गांव में हुए इस हादसे की वजह से 50 घरों के जलने की भी रिपोर्ट है।
पाइपलाइन में गैस की सप्लाई रोक दी गई है और नगरम समेत आसपास के गांवों को खाली करा लिया गया था। फायरब्रिगेड की 8 गाडçयां मौके पर पहुंच गईं और ढाई घंटे के भीतर आगू पर काबू पा लिया गया। घायलों को काकीनाड़ा और अमलापुरम अस्पतालों में ले जाया गया है।
गेल और जिला प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पूर्वी गोदावरी जिले की कलेक्टर नीतू कुमारी ने इस हादसे में तीन लोगों के ही मरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, `आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और राहत कार्य जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।`
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति सांत्वना जताते हुए हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने भविष्य में ऎसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए कार्ययोजना बनाए जाने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री चिनारजप्पा को दुर्घटनास्थाल के लिए रवाना होने और हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है।
गेल के चेयरमैन बीसी त्रिपाठी ने बताया कि आग ओएनजीसी रिफाइनरी कैंपस के नजदीक स्थित कंपनी की 18 इंच की एक पाइपलाइन में लगी। उन्होंने कहा, `आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। फिलहाल हमारा ध्यान राहत एवं बचाव कार्य पर केंद्रित है।` - See more at: